*बहराइच के नव सृजित वार्ड पंडित दीनदयाल उपाध्याय और सरस्वती नगर में बिछेगा सड़कों का जाल, निर्माण को हरी झंडी*
बहराइच- नगर पालिका परिषद बहराइच के नव सृजित वार्ड पंडित दीन दयाल उपाध्याय और सरस्वती नगर में अभी तक सड़क निर्माण नहीं हुआ है। लेकिन शासन की ओर से सड़क निर्माण की हरी झंडी दी गई है। जिस पर सभी मोहल्ले में सड़क की माप हो गई है। जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।
बहराइच नगर पालिका के नव सृजित वार्ड पंडित दीन दयाल उपाध्याय और सरस्वती नगर में सड़कें नहीं बनी है। जिसके चलते लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं नाली न होने से जल निकासी की भी कोई सुविधा नहीं है। इसकी रिपोर्ट बनाकर अधिशाषी अधिकारी प्रमिता सिंह ने शासन को भेजी थी। शासन ने आचार संहिता हटते ही दोनों वार्ड में सड़क निर्माण कार्य को झंडी दे दी है। ऐसे में दोनों वार्ड के सभी मोहल्लों में सड़कों का निर्माण होगा। सड़क निर्माण से 40 हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। ईओ ने बताया कि दोनों वार्ड के गली और मोहल्लों में लगभग 20 से अधिक सड़क बनेंगी। जिस पर एक करोड़ से अधिक का बजट खर्च हो सकता है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए अवर अभियंता प्रदीप शुक्ला की ओर से दोनों वार्ड से सभासद आशीष सिंह और राजीव सिंह की मौजूदगी में सड़क की माप की गई है।
नाली के साथ सड़क का होगा निर्माण
ईओ प्रमिता सिंह ने बताया कि सरस्वती नगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में सड़क के साथ नाली का निर्माण होगा। जिससे दोनों मोहल्ले के लोगों को जल निकासी की समस्या से भी निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि एक से दो सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जायेगा।
Jun 15 2024, 18:57