पटना की लापता ज्योति का अभी तक नही चला पता, पुलिस अबतक नहीं लगा पाई कोई भी सुराग


पटना : बिहार से आए दिन बच्चो के लापता होने की खबरें सुर्खिया बनती रहती है।लगभग हर थाना क्षेत्रों में बच्चो के गायब होने की सूचना थानों में दर्ज होती रहती है लेकिन पुलिस बच्चो को खोज निकालने में गम्भीरता नही दिखाती है।
एक ऐसा ही मामला बिहार की राजधानी पटना से आयी है। जहां समस्तीपुर जिले की रहनेवाली ज्योति पटनासिटी में अपने परिवार के यहां रहकर पढ़ाई किया करती थी। लेकिन पिछले 2 जून से ज्योति घर से निकली बो जो अभी तक घर वापस नही लौटी। परिजन अब अनहोनी की आशंका से परेशान है।
मामला चौक थाना क्षेत्र के दुंदी बाजार की है। जहां 2 जून की रात करीब 8:30 बजे ज्योति कुमारी उम्र लगभग 14 वर्ष लापता हो गयी। वही परिजनो ने काफी खोजबीन किया लेकिन ज्योति कुमारी का कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं ज्योति कुमारी की गुमशुदगी की सूचना स्थानीय चौक थाना को दिया गया जिस मामले की प्राथमिकी 3 जून को दर्ज किया गया।
बताया जाता है कि ज्योति कुमारी बिहार के समस्तीपुर जिला थाना पटोरी के क्षेत्र की रहने वाली है जो पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र के दुंदी बाजार इलाके में अपने परिवार के यहां रहकर पढ़ाई किया करती थी ।लेकिन 2 जून की रात अचानक वह 8:30 बजे घर से निकली तो वापस लौटकर नहीं आई।परिजनों ने काफी खोजबीन की और ज्योति कुमारी की मां को इसकी सूचना दी गई।
वही लापता ज्योति कुमारी की मां ने चौक थाना में पहुंचकर अपनी बेटी ज्योति के लापता होने की सूचना दर्ज कराई।लेकिन इस मामले में पुलिस ज्योति को अभी तक खोज पाने में असमर्थ है जिससे परिजन काफी परेशान है।
Jun 14 2024, 20:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k