/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz रक्तदानियों को डीएम ने प्रशंसा प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित Balrampur
Balrampur

Jun 14 2024, 15:21

रक्तदानियों को डीएम ने प्रशंसा प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

बलरामपुर । आज विश्व रक्तदाता दिवस पर डीएम अरविंद सिंह द्वारा बलरामपुर चीनी मिल में अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदानियो का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा की रक्तदान बहुत ही बड़ा पुण्य का कार्य तथा महादान है। रक्तदान करने से बहुत जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है । उन्होंने कहा की रक्तदान करने से शरीर पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ता , बल्कि सेहत और अच्छी होती है, सभी रक्तदान को आगे आए तथा नियमित रक्तदान करे जिससे कई लोगो की जान बचाया जा सके।इस अवसर पर चीनी मिल के अधिकारी व रक्तदान करने आए रक्तदानी उपस्थित रहें ।

Balrampur

Jun 14 2024, 14:06

बिना किसी डिग्री के धड़ल्ले से चला रहे झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लीनिक, स्वास्थ्य विभाग बेखबर

पचपेड़वा/बलरामपुर। सी एच सी क्षेत्र पचपेड़वा अंतर्गत विजयनगर शिवपुर गांव में बिना लाइसेंस के क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है। गौरतलव हो कि विजय नगर शिवपुर गांव में एक तथाकथित मनीष तिवारी के नाम से संचालन हो रहा है यह क्लीनिक एक झोलाछाप डाक्टर मनीष तिवारी के नाम से संचालित है।

डॉक्टर मनीष तिवारी के पास ना तो कोई डिग्री है और ना ही कोई अनुभव परंतु यहां बाकायदा क्लिनिक में मेडिकल स्टोर सहित पूरा नर्सिंग होम का स्ट्रक्चर खड़ा है। मनीष तिवारी के नाम पर भारी संख्या में मरीज़ यहां जुट जाते हैं, यहां आकर लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। यहां अल्ट्रासाउंड और अन्य जांच भी लिखे जाते हैं। मरीज का इलाज होता है। जबकि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन व मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं है। बताते चलें की शिवपुर गाव में व इसके आसपास लगभग दर्जनो नर्सिंग होम व क्लिनिक का संचालन है।

पचपेड़वा में नवजात शिशु बेचने का मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बीते महीनो में रहा है इसके बावजूद इस पर अंकुश नहीं लग रहा है। और नीम हकीम खतरे जान साबित हो रहे हैं।मनीष तिवारी के नाम से सी एच सी पचपेड़वा में क्लीनिक चलाते हैं, डॉक्टर जिसे धरती का दूसरा भगवान कहा जाता है लेकिन यहां पर डाक्टर के नाम पर मात्र धन उगाही को पेशा बनाकर मानवता को शर्मसार कर रहे हैं जब इस संबंध में हमारे संवाददाता ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन कर जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने फोन नही उठाया इसलिए उनका पक्ष नहीं मिल सका।

Balrampur

Jun 13 2024, 17:55

दिव्यांग पेंशनरों का राशनकार्ड / फैमिली आई०डी० अनिवार्य है: जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी

बलरामपुर । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजनान्तर्गत दिव्यांग पेंशनरों का राशनकार्ड / फैमिली आई०डी० अनिवार्य है। जिनका राशन कार्ड बना है उनका कार्ड संख्या ही फेमिली आई०डी० है तथा जिनका फैमिली आई०डी० नहीं बना है वेबसाइड https.//familyid.up.gov.in पर अपना फैमिली आई०डी० जनसेवा केन्द्र/साइबर कैफे से फैमिली आई०डी० जनरेट कराकर राशन कार्ड / फैमिली आई०डी० संख्या कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन कक्ष-05 बलरामपुर मे अपडेट / उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि लाभार्थी का फैमिली आई०डी० विभागीय पोर्टल पर अपडेट किया जा सके। वगैर राशनकार्ड / फैमिली आई०डी० के दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों का अग्रिम किश्त की धनराशि नहीं भेजी जायेगी।

Balrampur

Jun 13 2024, 17:54

निःशुल्क विद्युत चालित चॉक प्राप्त करने का सुनहरा अवसर"

बलरामपुर । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा विगत वर्षों की भांति वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी मिट्टी के बर्तन, खिलौने, मूर्तियां आदि को बनाकर जीवनोपार्जन करने वाले प्रजापति (कुम्हार) समाज के परम्परागत करीगरों को भविष्य में आधुनिकता से जोडने के उद्देश्य के साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु निःशुल्क विद्युत चालित चॉक उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है, जिसमें प्रजापति (कुम्हार) समाज के 18 वर्ष से 55 वर्ष तक के परम्परागत कारीगर जो स्वरोजगार में रूचि रखते हैं ऐसे शिक्षित बेरोजगार महिला/पुरुष अभ्यर्थियों को उ०प्र० सरकार द्वारा निःशुल्क विद्युत चालित चॉक उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गयी है।

इस योजनान्र्तगत निःशुल्क विद्युत चॉलित चाक प्राप्त करने हेतु प्रजापति (कुम्हार) समाज के इच्छुक व्यक्ति योजना के ई-पोर्टल www.upmatikalaboard.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के साथ सभी आवश्यक प्रपत्रों (नवीनतम फोटो, आधार, शैक्षिक योग्यता, आय/जाति/निवास प्रमाण-पत्र) के साथ दिनांक 25.06.2024 तक "जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट-रानी धर्मशाला, नौशहरा, जनपद-बलरामपुर" में जमा कर सकते है, जिसका चयन जिला स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु मो0नं0 9580503170, 9839920756 पर संपर्क कर सकते हैं।

Balrampur

Jun 13 2024, 17:53

मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग में अनुभवी एवं योग्य विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता-जिला समाज कल्याण अधिकारी’

बलरामपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र एवं छात्राओं हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग में अनुभवी एवं योग्य विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता है। इस हेतु सरकारी एवं गैर सरकारी विषय विशेषज्ञों से आवेदन पत्र आमांत्रित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों एवं शिक्षण अनुभव एवं शिक्षण अनुभव प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, बलरामपुर या अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग कार्यालय, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में किसी भी कार्य दिवस में पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकते है। आवेदन की अन्तिम तिथि 25 जून, 2024 होगी। योग्य एवं अनुभवी विशेषज्ञों को जिला स्तरीय समिति द्वारा इनपैनल किया जायेगा तथा विशेषज्ञों को शासनादेश के अनुसार भुगतान भी किया जायेगा। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कोर्स को-आर्डिनेटर के मो0नं0-9655359557 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Balrampur

Jun 13 2024, 17:52

"एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण के लिए सहायता योजना"

बलरामपुर । उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद (ओ०डी०ओ०पी०) कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद हेतु चिन्हित उत्पाद-खाद्य प्रसंस्करण (दाल) के समग्र विकास हेतु वित्त पोषण में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से उक्त चिन्हित ओ०डी०ओ०पी० उत्पाद की विभिन्न विधाओं में कार्यरत अथवा कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्तर प्रदेश शासन ने ऋण की सुविधा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से "एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना" संचालित की गयी है।

इस योजनान्तर्गत चिन्हित ओ०डी०ओ०पी० उत्पाद खाद्य प्रसंस्करण दाल के क्षेत्र में उद्योग/सेवा/व्यवसाय की इकाई स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण धनराशि उपलब्ध कराया जायेगा तथा योजनान्तर्गत 25.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की इकाईयों हेतु कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अधिकतम रू० 6.25 लाख, जो भी कम हो, मार्जिन मनी के रूप में देय होगा। 25 लाख से अधिक और 50 लाख तक की परियोजना पर कुल परियोजना लागत का 20 प्रतिशत या अधिकतम रू0 6.25, जो भी अधिक हो, मार्जिन मनी के रूप में देय होगा।

50 लाख से अधिक और 150 लाख तक की परियोजना पर कुल परियोजना लागत का 10 प्रतिशत या अधिकतम रु० 10 लाख, जो भी अधिक हो, मार्जिन मनी के रूप में देय होगा। इसी प्रकार 150 लाख से अधिक की परियोजना लागत का 10 प्रतिशत या अधिकतम रू० 20 लाख, जो भी कम हो मार्जिन मनी सहायता के रूप में देय होगी। लाभार्थी की परियोजना के सफलतापूर्वक संचालित रहने तथा किसी प्रकार का डिफॉल्ट न होने की दशा में 02 वर्ष के पश्चात मार्जिन मनी को अनुदान के रूप में समायोजित कर दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष या अधिक है, वह उद्योग/सेवा एवं व्यवसाय करने हेतु अपने ऋण आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से विभाग की वेबसाइट http://msme.up.gov.in/ पर ऑनलाइन कर सकते है। शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नहीं है।

उक्त योजनान्तर्गत विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में समय पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, उतरौला रोड, धर्मपुर, बलरामपुर में सम्पर्क किया जा सकता है अथवा कार्यालय के सहायक प्रबन्धक (मो० नं0 9125703354 एवं 82870079940) से सम्पर्क किया जा सकता है।

Balrampur

Jun 13 2024, 16:45

डीएम ने संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचकर दुर्घटना में घायलों का जाना हाल-चाल, हर संभव मदद एवं उच्च कोटि के उपचार का दिया भरोसा

बलरामपुर। 09 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जनपद में श्रद्धालुओं से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मृतक श्रद्धालुओं रूबी पुत्री स्व0 राम अछैबर एवं अनुराग पुत्र रजित राम का पार्थिव शरीर बुधवार देर शाम उनक पैतृक गांवों में पहुंच गया तथा जिला प्रशासन की निगरानी में परिजनों द्वारा शवों का अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

वहीं इस दुर्घटना में घायल 06 श्रद्धालु जिन्हें संयुक्त चिकित्सायल में डेडीकेटेड वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां पर घायल श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है। घायलों का हाल-चाल लेने के लिए जिलाधिकारी अरविन्द सिंह संयुक्त चिकित्सालय पंहुचे और घायलों तथा उनके परिजनों से बात कर उनका कुशल-क्षेम पूछा। घायलों ने अस्पताल में दी जा रही मेडिकल सुविधा पर गहरा संतोष व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जिला प्रशासन पीड़ित परिजनों के साथ खड़ा है, भविष्य में भी हर प्रकार की मदद के लिए तत्पर रहेगें। उन्होंने मौके पर उपस्थित सीएमओ व सीएमएस संयुक्त चिकित्सालय को सख्त निर्देश दिये कि वे यह सुनिश्चित करें कि घायलों के इलाज में किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही न होने पाये तथा व्यक्तिगत रूचि लेकर घायल श्रद्धालुओं को बेहतरीन मेडिकल सुविधा मुहैया करायें। उन्होंने सीएमओ व सीएमएस से संयुक्त चिकित्सालय को निर्देशित किया कि आवश्यकता पड़ने पर विशेषज्ञ डाक्टरों को भी लखनऊ से बुलवाने का प्रबन्ध करें। उन्होंने श्रद्धालुओं एवं उनके परिजनों को आवश्वस्त किया कि जरूरत पड़ी तो उच्च कोटि के उपचार के लिए दिल्ली या लखनऊ भेजने का प्रबन्ध वे स्वयं कराएगें .

अस्पताल में घायल श्रद्धालुओं का कुशल-क्षेम जानने बाद जिलाधिकारी मृतक श्रद्धालु रूबी के पैतृक गांव ग्राम कान्दभारी पहुंचे तथा मृतका रूबी की मां, भाई एवं परिजनों को भावनात्मक रूप से सान्त्वना देते हुए ढांढस बंधाया। उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने मृतका की मां से कहा कि धैर्य रखें तथा हिम्मत से काम लें। जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का प्रयास किया गया है और आगे भी इसके लिए हर स्तर पर प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से वे मृतक श्रद्धालुओं एव उनके परिजनों के लिए सदैव उपलब्ध रहेगें।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व प्रदीप कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी मुकेश रस्तोगी, एसडीएम सदर राजेन्द्र बहादुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Balrampur

Jun 13 2024, 12:53

त्यौहार पर एवं मानसून के पूर्व सफाई पर लापरवाही क्षम्य नहीं: नगर पालिका अध्यक्ष
बलरामपुर।आर्दश नगरपालिका परिषद के सभागार में जलकर कर्मचारियों एंव सफाई कर्मियों की बैठक अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने लेते हुए अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में मानसून के पूर्व नालों की सफाई तथा नगर की व्यापक स्तर पर सफाई के निर्देश दिये गये।कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया कि छोटे बड़े मिलाकर 41 नालों में 37 नालों की सफाई किये जा चुके हैं चार पर कार्य प्रगति पर है।

बकरीद को दृष्टिगत रखते हुए एक दिन पूर्व ईदगाह एंव मस्जिदों की सफाई करा दी जायेगी और बकरीद के दिन प्रातः सफाई कराई जायेगी।सभी ईदगाहों पर वजू बनाने के लिए टोंटी वाले टैंकरों को लगाया जायेगा। कब्रिस्तान पर सफाई चूना एंव पेयजल स्टाल लगाये जायेगे जलकल के कर्मचारियों ने बताया कि प्रात:चार बजे से रात्रि दस बजे तक पानी की सप्लाई दी जायेगी । नालों पर अधिक्रमण हटाकर वालों को खोलवाकर जल निकासी के कटाई से पालन करने के निर्देश दिए गये।

Balrampur

Jun 12 2024, 18:36

ग्राम विकास अधिकारी एंव प्रधान की मिली भगत से गरीब को नहीं मिला आवास


बलरामपुर। विकास खंड तुलसीपुर के ग्राम परसिया कलां की सीता पति ने आवास हेतु सन्दर्भ संख्या 40018224002096 पर दिनांक 12 फरवरी 2024 को पुनः आवेदन किया प्रधान विरोधी है इस लिए ग्राम विकास अधिकारी कच्चा ईंट पर लोगों के दीवार के सहारे टीन रखकर जीवन यापन कर रहा है। बार बार अगल-बगल के मकान का फोटो खींच कर आवास निरस्त करा देते हैं। भाजपा नेता डीपी सिंह बैस ने पीडी ग्राम्य विकास अभिकरण एंव खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर को संज्ञान लेते हुए फर्जी रिपोर्ट देकर आवास निरस्त कराने की कार्यवाही की जांच कर कठोर कार्रवाई करने की बात की है।


Balrampur

Jun 12 2024, 16:56

डीएम ने संभावित बाढ़ से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत तटबंधों पर कराये जा रहे बाढ़ निरोधात्मक कार्यों का किया औचक निरीक्षण


बलरामपुर तुलसीपुर।डीएम अरविंद सिंह ने बुधवार को बाढ़खण्ड द्वारा संभावित बाढ़ से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत राप्ती नदी के विभिन्न तटबंधों पर कराये जा रहे कटानरोधी कार्यों एवं तैयारियों का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

निरीक्षण में उन्होंने तहसील सदर में ग्राम नसीबगंज तटबंध, ग्राम करमहना तथा तहसील तुलसीपुर में ग्राम मझौवा में तटबंध के सुरक्षात्मक एवं कटान निरोधात्मक कार्यों को देखा। बाढ़ खण्ड द्वारा सभी साइट्स पर काटन निरोधक कार्य जैसे जिओ ट्यूब,जिओ बैग्स, परक्युपाइन एवं बोल्डर पिचिंग का कार्य होता पाया गया।

निरीक्षण के दौरान ग्राम करमहना तथा ग्राम मझौवा में कटान निरोधक कार्य के तहत लगाई गई परक्यूपाइन्स में नट बोल्ट नहीं पाए जाने पर डीएम श्री सिंह द्वारा गहरी नाराजगी जताते हुए संबंधित अभियंता को कड़ी फटकार लगाई गई तथा संबंधित ठेकेदार की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिशाषी अभियंता बाढ़ खण्ड को तीन दिन की मोहलत देते हुए कड़ी चेतावनी दी है और निर्देशित किया कि दी गई समय सीमा के अन्दर सभी कार्यस्थलों पर लगाई गई परक्यूपाइन्स में नट-बोल्ट लगवाकर उसकी लिखित रिपोर्ट उन्हें फोटोग्राफ्स के साथ दी जाय। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि बाढ़ बचाव एवं राहत कार्यो में किसी भी स्तर पर मानक व गुणवत्ता का विचलन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि पुनः निरीक्षण के दौरान यदि कार्यों की गुणवत्ता मानक रूप नहीं पाई जाती है तो संबंधित अभियंता के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जाएगा एफआईआर भी दर्ज करायी जाएगी।

डीएम श्री सिंह ने कहा की बारिश का सीजन चालू होने से पहले सभी तटबंधों के सुरक्षात्मक एवं काटन निरोधात्मक कार्यों को पूरी क्षमता के साथ प्रत्येक दशा में आगामी 20 जून तक हर हाल में पूर्ण करें। उन्होंने कहा की सभी कार्यों की गुणवत्ता के मानक का विशेष ध्यान रखा जाए तथा सभी साइट्स पर कराये गये कार्यों की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किया जाएं।

उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को निर्देश दिया कि जनपद के सभी 17 तटबंधों के कटान बिंदुओं को चिन्हित करते हुए सभी सुरक्षात्मक कार्यों को बारिश से पहले पूर्ण करा ले , सभी तटबंधों पर झाड़ी-झांखड़ियो को हटवा दिया जाए, विशेष अभियान चलाकर तटबंधों के रैट होल्स को भरवाते हुए मरम्मत का कार्य प्रत्येक दशा में बारिश से पहले पूर्ण कर लिया जाए।
  
इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर , एसडीएम तुलसीपुर अभय सिंह, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जेके लाल, आपदा विशेषज अरुण कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।