बिना किसी डिग्री के धड़ल्ले से चला रहे झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लीनिक, स्वास्थ्य विभाग बेखबर
पचपेड़वा/बलरामपुर। सी एच सी क्षेत्र पचपेड़वा अंतर्गत विजयनगर शिवपुर गांव में बिना लाइसेंस के क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है। गौरतलव हो कि विजय नगर शिवपुर गांव में एक तथाकथित मनीष तिवारी के नाम से संचालन हो रहा है यह क्लीनिक एक झोलाछाप डाक्टर मनीष तिवारी के नाम से संचालित है।
डॉक्टर मनीष तिवारी के पास ना तो कोई डिग्री है और ना ही कोई अनुभव परंतु यहां बाकायदा क्लिनिक में मेडिकल स्टोर सहित पूरा नर्सिंग होम का स्ट्रक्चर खड़ा है। मनीष तिवारी के नाम पर भारी संख्या में मरीज़ यहां जुट जाते हैं, यहां आकर लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। यहां अल्ट्रासाउंड और अन्य जांच भी लिखे जाते हैं। मरीज का इलाज होता है। जबकि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन व मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं है। बताते चलें की शिवपुर गाव में व इसके आसपास लगभग दर्जनो नर्सिंग होम व क्लिनिक का संचालन है।
पचपेड़वा में नवजात शिशु बेचने का मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बीते महीनो में रहा है इसके बावजूद इस पर अंकुश नहीं लग रहा है। और नीम हकीम खतरे जान साबित हो रहे हैं।मनीष तिवारी के नाम से सी एच सी पचपेड़वा में क्लीनिक चलाते हैं, डॉक्टर जिसे धरती का दूसरा भगवान कहा जाता है लेकिन यहां पर डाक्टर के नाम पर मात्र धन उगाही को पेशा बनाकर मानवता को शर्मसार कर रहे हैं जब इस संबंध में हमारे संवाददाता ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन कर जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने फोन नही उठाया इसलिए उनका पक्ष नहीं मिल सका।





बलरामपुर।आर्दश नगरपालिका परिषद के सभागार में जलकर कर्मचारियों एंव सफाई कर्मियों की बैठक अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने लेते हुए अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में मानसून के पूर्व नालों की सफाई तथा नगर की व्यापक स्तर पर सफाई के निर्देश दिये गये।कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया कि छोटे बड़े मिलाकर 41 नालों में 37 नालों की सफाई किये जा चुके हैं चार पर कार्य प्रगति पर है।
Jun 14 2024, 15:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.3k