ग्रामीण बैंक ने बड़े-बकाएदारो के ट्रैक्टर खींच किए सीज
फरुर्खाबाद । आर्यावर्त बैंक की शाखा ताजपुर दवारा बड़े बकायेदारो पर खड़ी कार्रवाई करते हुए बकायेदारो अरविंद सिंह पुत्र अच्छेलाल निवासी ग्राम महोई फरुर्खाबाद दवारा ट्रैक्टर लोन का बकाया रुपए 594000 कई नोटिस भेजने के बाद भी जमा करने पर मंगलवार को बैंक द्वारा ट्रैक्टर को सीज कर तहसील भेज दिया गया ।
इस दौरान बैंक की ओर से शाखा प्रबंधक नितिन सिंह ऋण अधिकारी मनीष कुमार जायसवाल श्री शुभम जैन बताई सिंह की ओर से अपनी नवीन दीक्षित द्वारा बताया गया कि लोकधन को दुरुपयोग समय अदायागी न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश प्रशासन दवारा दिया गया है। दूसरा ट्रैक्टर आर्यावर्त बैंक की शाखा शमशाबाद दवारा बकायेदार बड़े पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बकायेदार खुशीराम पुत्र अंगद निवासी ग्राम नगला देवी दास पहाड़पुर फरुर्खाबाद दवारा लोन का बकाया रुपए 800000/कई नोटिस भेजने के बाद भी
न जमा करने पर मंगलवार को बैंक दवारा ट्रैक्टर कोशिश कर तहसील भेज दिया गया है ।
इसी मौके पर बैंक की ओर से क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी अभिनव राकेश शाखा प्रबंधक अंकित सिंह व तहसील के नायब तहसीलदार अनवर हुसैन अमीन जगदीश शंकर तिवारी व रामपाल मौजूद रहे एलबीनायब तहसीलदार ने बताया गया कि सरकारी धन का सासमय ना जमा करने वाले विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश प्रशासन दवारा दी गई है ।
Jun 11 2024, 20:20