/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz शिक्षा का मंदिर है विद्यालय जहा युवाओं का भविष्य होता है तैयार , इसको न बनाए लूट खसोट का अड्डा :डीएम Balrampur
शिक्षा का मंदिर है विद्यालय जहा युवाओं का भविष्य होता है तैयार , इसको न बनाए लूट खसोट का अड्डा :डीएम

बलरामपुर।भू माफिया , वन माफिया एवं खनन माफिया के बाद शिक्षा माफिया डीएम श्री अरविंद सिंह के रडार पर हैं। जनपद में शिक्षा व्यवस्था को साफ सुथरा रखने ,प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने , ड्रेस , किताब आदि के नाम पर अभिभावकों की गाढ़ी कमाई को लूटने से रोकने के लिए डीएम श्रीसिंह की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में संपन्न हुई।बैठक में जनपद के सभी मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक उपस्थित रहें।

बैठक में डीएम श्री सिंह ने बताया की कोई भी प्राइवेट विद्यालय मनमाने ढंग से स्कूल फीस में वृद्धि नही कर सकता है। यूपी फीस रेगुलेशन एक्ट 2018 के तहत जिला शुल्क नियामक समिति की अनुमति के बाद की स्कूल प्रबंधक फीस वृद्धि कर सकते है। फीस वृद्धि के लिए स्कूल प्रबंधक को जिला शुल्क नियामक समिति के समक्ष 02 माह पहले आवेदन करना होगा । शुल्क वृद्धि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के अनुसार होगी तथा 5 प्रतिशत से ज्यादा नही होगी।

जनपद में यूपी फीस रेगुलेशन एक्ट 2018 के बारे में अधिकतर विद्यालयों के स्कूल प्रबंधक को नही पता होने के कारण किसी भी प्रबंधक द्वारा यह कानून लागू होने के बाद शुल्क नियामक समिति के समक्ष फीस वृद्धि के लिए आवेदन नही किया गया तथा मनमाने ढंग से फीस बढ़ाया जा रहा था , जिस पर डीएम श्रीसिंह के सख्त रवैया के रोक लगेगी।

उन्होंने कहा की यूपी फीस रेगुलेशन एक्ट 2018 के तहत जिला शुल्क नियामक समिति की अनुमति के बिना फीस वृद्धि करने वाले स्कूल प्रबंधकों के विरुद्ध कानून के दायरे में करवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया की स्कूल द्वारा 05 वर्ष में बाद ही स्कूल की ड्रेस चेंज कर सकते है तथा छात्रों को किसी विशेष जगह से किताब , ड्रेस आदि खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकते। स्कूल प्रबंधन प्रति वर्ष पाठ्य पुस्तकें नही बदल सकते जिससे अभिभावको पर बेवजह बोझ पड़े।

डीएम श्री सिंह ने कहा की स्कूल प्रबंधक लाभ कमाने के लिए अभिभावकों की जेब पर डाका न डाले तथा स्वच्छ तरीके के लाभ कमाए।

उन्होंने कहा की स्कूल प्रबंधकों की भी बाते सुनी जाएगी। इसके लिए स्कूल प्रबंधकों की एक 06 सदस्यीय समिति गठित की जाएगी।

डीएम श्रीसिंह ने कहा की स्कूल शिक्षा का मंदिर होते हैं , जहा युवाओं का भविष्य तैयार होता है।

स्कूल में छात्रों को अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए। बेवजह अभिभावकों की जेब पर डाका न डाला जाए।

इस अवसर पर एसडीएम संजीव कुमार , डीआईओएस गोविंद राम , बीएसए कल्पना देवी , अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी , समस्त स्कूल प्रबंधक व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

जम्मू के रियासी जिले में हुई दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए डीएम अरविन्द सिंह का सराहनीय प्रयास

बलरामपुर । जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने 09 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जनपद में श्रद्धालुओं से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मृतक रूबी पुत्री स्व0 राम अछैबर एवं अनुराग पुत्र राजित राम के वैध वारिसान को जम्मू-कश्मीर सरकार से 10-10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दिलाने के लिए जिला प्रशासन रियासी को मृतकों के वैध वारिसान का नाम व बैंक विवरण भेज दिया है।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि हम लगातार जम्मू एवं रियासी जिला प्रशासन के सम्पर्क में हैं तथा जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा दुर्घटना के प्रभावितों के परिजनों को घोषित आर्थिक सहायता दिलाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट रियासी से वार्ता करके मृतकों के वैध वारिसान का विवरण भेज दिया गया है तथा देर शाम तक परिजनो के बैंक खाते में धनराशि आ जाएगी। इसके अलावा दुर्घटना में घायलों को जम्मू-कश्मीर सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि रेडक्रास के सहयोग से मृतकों के शवों को लाने का प्रबन्ध किया जा रहा है। जनपद से भेजे गए दोनों अधिकारी मंगलवार की सुबह जम्मू पहुच चुके हैं तथा जिला प्रशासन जम्मू एवं रियासी से समन्वय स्थापित करते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत सम्बन्धों एवं प्रयासों से दुर्घटना में घायलों को उच्च कोटि की मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दुर्घटना में घायल कुछ व्यक्तियों को आज देर शाम तक डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा।

गोरक्ष पीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 53 वां जन्मदिन विश्व हिंदू महासंघ ने रक्तदान कर मनाया

बलरामपुर विश्व हिंदू महासंघ ने पूरे प्रदेश में 10 जून को रक्तदान दिवस के रूप में मना कर जहां साप्ताहिक क्रम में बलरामपुर जिला चिकित्सालय में 22 रक्तदानियों ने रक्तदान देकर लोगों के सामने एक मिसाल पेश किया वहीं विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने फीता काटकर इस आयोजन का शुभारंभ किया।

श्री प्रजापति ने कहा कि आज वह अवसर आ गया है जब सभी भाइयों को एक होकर समाज के प्रति अपना अपना योगदान देना जरूरी हो गया है समाज में अपनी-अपनी सेना बनाने की जरूरत नहीं है सभी मिलकर आतंकवाद से लडे|

रक्त दानियों में संजय सिंह सर्वेश द्विवेदी अमित कुमार सिंह जगदंबा पांडे जिला महामंत्री जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाठक मंडल प्रभारी सुंदर बाबू सिंह आयुष केसरवानी निशांत केसरवानी संस्कार केसरवानी पुष्पा केसरवानी शैली केसरवानी शशि केसरवानी क्षितिज केसरवानी शशांक केसरवानी नमन शर्मा खुशी शर्मा शैलेंद्र शर्मा ऋषभ अग्रवाल प्रशांत अग्रवाल प्रहलाद गुप्ता हिमांशु मनी दीक्षित उक्त आयोजन में मातृशक्ति प्रकोष्ठ की प्रदेश महामंत्री रेखा श्रीवास्तव मातृ शक्ति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुनीता तिवारी विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री भानु प्रताप सिंह प्रीतम सिंधी प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक तुलसीपुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयसिंह प्रदेश सोशल मीडिया के प्रदीप शुक्ला धर्माचार्य प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पंडित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी सहित दर्जनों सहयोगी उपस्थित रहे ।

अंत में डॉक्टर आकांक्षा शुक्ला को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

जेठ के बड़े तीसरे मंगलवार को श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भंडारे का आनंद लिया

बलरामपुर ।जेठ के तीसरे बड़े मंगलवार को तमाम जगह भंडारे का आयोजन किया गया इतनी गर्मी के बावजूद भी श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पर भंडारे का आनंद लिया कहीं भंडारे में पूरी सब्जी खीर तो कहीं छोले चावल कही हलुआ लड्डू ठंडा पानी आइसक्रीम आदि का जहां बच्चों ने जमकर आनंद लिया वहीं श्रद्धालुओं ने भी जगह-जगह पर जाकर हनुमत दर्शन के बाद झक्कर भोजन किया इस अवसर पर हनुमानगढ़ वीर विनय चौराहा तुलसीपुर हनुमत स्तंभ देवीपाटन उतरौला के हनुमान मंदिर सहित तमाम मंदिरों में लोग सुबह-सुबह 6 से 8:30 तक भारी भीड़ देखने को मिली।

पूजा अर्चन के बाद लोग भंडारे में शामिल होने लगे वही वही देहात क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के बगल रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट यदुनंदन मिश्रा ( ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संरक्षक बलरामपुर) ने अखिल भारतीय चाणक्य परिषद व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन शाखा बलरामपुर के बैनर तले सुंदरकांड वृहद भंडारे का आयोजन भी किया जिस्म भी सैकड़ो लोग शामिल हुए‌

पीठाधीश्वर पूज्य योगी आदित्यनाथ के 53वे जन्मदिन पर विश्व हिंदू महासंघ ने वृद्ध आश्रम में फल बाटकर व पानी पिलाकर वृद्धो की सेवा की

बलरामपुर ।विश्व हिंदू महासंघ द्वारा ग्राम आबर में स्थापित वृद्ध आश्रम में फल बिस्किट व पानी पिलाकर वृद्धो की सेवा कर पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया माननीय योगी जी का जन्मदिन मनाया गया |हिंदू स्वाभिमान सप्ताह के क्रम में आज जहां गरीब दिन दुखियों वृद्धा आश्रम पहुंचकर अनाथों की सेवा तथा फल बिस्किट खिलाकर सेवा की गई।

इस अवसर पर दिस हिंदू महासंघ के मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष दंगा शर्मा कौशिक जिलाध्यक्ष बलरामपुर चौधरी विजय सिंह जिला महामंत्री जगदंबा प्रसाद दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष जैसी नंदलाल जैस्वाल तुलसीपुर ब्लॉक अध्यक्ष नाम बाबू चोरसिया ब्लॉक मंत्री काली दिन राम कुमार ग्राम सभा अध्यक्ष हापुड़ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राजेंद्र वर्मा उजागर वर्मा सहित दर्ज मित्र वहीं हिंदू स्वाभिमान सप्ताह के अंतर्गत 10 जून को बलरामपुर संयुक्त अस्पताल में रक्तदान का बृहद आयोजन किया गया जाएगा।

जिसका उद्घाटन शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर के पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी द्वारा किया जाएगा जिसमें विश्व हिंदू महासंघ के सदस्यों के अलावा यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया शाखा तुलसीपुर द्वारा रक्तदान में पूर्ण सहयोग किया जाएगा तथा आम जनता के दर्जनों युवाओं ने अपना नाम रक्तदान के लिए दिया है इसी क्रम में 11 जून को हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का कार्यक्रम होगा |जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयसिंह ने धर्म प्रेमी हिंदू जनों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की है उक्त कार्यक्रम ग्राम बहादुरपुर निकट रिलायंस पेट्रोल पंप ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला संरक्षक यदुनंदन मिश्रा के घर पर रखा गया है जिसमें हरि इच्छा तक भंडारा भी चलेगा।

पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के 53 वें जन्मदिन पर विश्व हिंदू महासंघ मना रहा विविध कार्यक्रम

बलरामपुर- विश्व हिंदू महासंघ द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का जन्मोत्सव 5 जून से 11 जून तक हिंदू स्वाभिमान सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के आह्वान पर विभिन्न कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है। इस क्रम में आज वृक्षारोपण दिवस के रूप में पूरे उत्तर प्रदेश में महासंघ के कार्यकर्ताओं द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया।

महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी गंगा शर्मा कौशिक के कुशल नेतृत्व में जनपद बलरामपुर जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह के सानिध्य में शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर गौशाला में पीठाधीश्वर योगी मिथलेश नाथ के आशीर्वाद स्वरूप सेवा चारा पानी गोबर सफाई आदि के साथ शाखा तुलसीपुर में विश्व हिंदू महासंघ जिला धर्माचार्य प्रकोष्ठ के पंडित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज नगर अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरी राधेश्याम चौरसिया नंदलाल जायसवाल गौ सेवा में शामिल रहे वही वृक्षारोपण के कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह ने अपने परिसर में आवला अमरुद सहजन का पौधा लगाकर योगी जी के 53 में जन्मदिन पर अपनी ओर से शुभकामनाएं व बधाई दी है।

बता दें कि पीठाधीश्वर पूज्य योगी आदित्यनाथ का जन्म देव भूमि उत्तराखंड जनपद पौड़ी गढ़वाल के ग्राम पंचूर में 5 जून 1972 को हुआ उनकी माता सावित्री देवी व पिता आनंद सिंह बिष्ट ने अपने पुत्र का नाम अजय मोहन सिंह बिष्ट रखा था। धार्मिक प्रवेश में पले बढ़े राम जन्मभूमि आंदोलन से प्रेरित विद्यार्थी अजय सिंह ने अपना घर परिवार त्याग दिया और गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर के महंत श्री अवैद्यनाथ जी ने 22 वर्षीय अजय सिंह बिष्ट को 15 फरवरी 1994 को दीक्षाभिषेक कर उत्तराधिकारी के रूप में आदित्यनाथ बना दिया।

12 सितंबर 2014 को आध्यात्मिक पिता अवैद्यनाथ जी के कैलाशवासी होने पर 14 सितंबर 2014 को मात्र 26 वर्ष की आयु में आदित्यनाथ गोरक्ष पीठाधीश्वर हो गए। मात्र 26 वर्ष की आयु में महाराज जी 1998 में पहली बार गोरखपुर से सांसद चुने गए हिंदू उत्पीड़न से व्यथित महाराज जी ने 2002 में हिंदू युवा वाहिनी का संगठन किया। संरक्षक के रूप में भारत व मित्र राष्ट्र नेपाल का कार्य देखते रहे और नेपाल बॉर्डर पर माओवादियों के बढ़ते प्रभाव को रोका।

इसके बाद श्री योगी ने विश्व हिंदू महासंघ की नींव रखी जो आज पूरे विश्व में लगभग हर जगह सक्रिय है इसके बाद पांचवीं बार सांसद रहते हुए 45 वर्षीय महाराज जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में 19 मार्च 2017 को शपथ ग्रहण किया और 25 मार्च 2023 को पुन: मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की कुर्सी पर विराजमान हुए।
नैतिकता के आधार पर डीपी सिंह बैस ने जिला मीडिया प्रभारी एंव जिला संयोजक मीडिया विभाग पद से दिया त्यागपत्र
माननीय नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई!!

बलरामपुर।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एंव जिला संयोजक मीडिया विभाग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक निष्ठावान कार्यकर्ता होने के कारण मैं सभी देशवासियों को और एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्रावस्ती लोकसभा सीट हार जाने पर मैं बहुत आहत भी हूँ।  हार के कारणों की व्यक्तिगत समीक्षा में मैंने यही पाया कि पहली बार भाजपा प्रत्याशी को जीतने के लिए जो प्रयास संगठन के द्वारा किए जाने चाहिए थे उनमें कमी रह गई। बल्कि पार्टी के अंदर भितरघात के भी कुछ प्रयास किए गए जिसके कारण बीजेपी को श्रावस्ती लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा जिससे मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत आहत हूँ।

मैं पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व पूर्ण निष्ठा और इमानदारी से निभाता चला रहा हूं इसके पूर्व भाजयुमो के बलरामपुर नगर अध्यक्ष,गोण्डा/बलरामपुर संयुक्त जनपद के जिलामंत्री,दो बार जिला महामंत्री, सदस्य प्रदेश कार्यसमिति,लोक आपसभा, विधानसभा संचालन समिति,छात्रसंघ महामंत्री,और 1990 में भाजपा में आने के पूर्व दर्जनों सामाजिक एंव अन्य संगठनों के जिला पदाधिकारी का कुशलता पूर्वक निर्वाहन कर चुका हूं हजारों आन्दोलनों का नेतृत्व कर चुका हूं।

1990 से भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता रहा हूँ। 35 वर्षों के  राजनीतिक जीवन में मैने भी भारतीय जनता पार्टी के संघर्ष के दिनों से लेकर उसे शिखर तक पहुंचाने का गिलहरी प्रयास किया। 1990 के दशक से लेकर 2022 में हुए विधानसभा चुनाव तक मुझे पार्टी कोई ना कोई दायित्व देती रही जिसे मैं सफलतापूर्वक निर्वहन भी करता रहा।

पार्टी की इतनी लंबी सेवा करने के बाद मुझे यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में संगठन ने मुझे किसी भी जिम्मेदारी से दूर रखा। इस कारण भी मैं काफी आहत हूं। मैं व्यक्तिगत तौर पर भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता होने के नाते यह प्रयास लगातार करता रहा कि किसी तरह श्रावस्ती लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत हो।

लेकिन चुनाव के दौरान कोई जिम्मेदारी न दिए जाने से भी मुझे और मेरी निष्ठा को धक्का लगा है। बीजेपी का बलरामपुर जिला संगठन मनमानी तौर पर पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहा था जिसका मैंने पार्टी के विभिन्न फोरम पर विरोध भी किया और शिकायत भी की। इसका खामियाजा मुझे इस रूप में मिला कि मुझे चुनाव में कोई जिम्मेदारी नहीं सौपी गई।

हालांकि मैं व्यक्तिगत तौर पर श्रावस्ती लोकसभा चुनाव से भाजपा प्रत्याशी की जीत को लेकर प्रयास करता रहा और यही कारण है की पार्टी की हार होने से मुझे गहरा सदमा लगा है। मैं एक निष्ठावान कार्यकर्ता होने की नाते जिला मीडिया प्रभारी के पद से त्यागपत्र दे रहा हूं। लेकिन बीजेपी के एक कार्यकर्ता के रूप में में निष्ठा पूर्वक कार्यकर्ता रहूंगा एंव स्वतन्त्रता से जनता कार्यकत्ताओं की लड़ाई लड सकेंगे।

योगी आदित्यनाथ के 53 में जन्मोत्सव पर पूरे उत्तर प्रदेश में 5 जून से 11 जून तक विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के आवाहन पर

बलरामपुर । इसी क्रम में बलरामपुर जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 7 जून को शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर के गौशाला में गौ सेवा की गई जिसमें शक्तिपीठ देवी पाटन पीठाधीश्वर योगी मिथलेश नाथ चौधरी विजय सिंह धर्माचार्य प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पंडित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी तुलसीपुर आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज नगर तुलसीपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह नंदलाल जायसवाल राधेश्याम चौरसिया उर्फ पप्पू चौरसिया बृजेंद्र सिंह सेवादार अरुण गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

ज्ञातव हो कि योगी जी के 53 वे जन्मोत्सव पर 5 जून से 11 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों में दीपोत्सव केसरिया तिलक आरती गऊ सेवा वृक्षारोपण साधु संतों का सम्मान गरीब दीन दुखियों की मदद सहभोज 10 जून को बृहद रक्तदान संयुक्त अस्पताल बलरामपुर सुबह 10:00 बजे से 11 जून को हनुमान चालीसा कार्यक्रम किया जाएगा तुलसीपुर नगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह ने सभी सदस्यों पदाधिकारी व आमजन से कार्यक्रम में बढ़-चढ कर हिस्सा लेने का आवाहन किया है।

पान मसाला व तम्बाकू की एक ही परिसर/दुकान से बिक्री नहीं किए जाने संबंधी अधिसूचना को रदद किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

बलरामपुर । तुलसीपुर - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में पान मसाला व तम्बाकू की एक ही परिसर/दुकान से बिक्री नहीं किए जाने संबंधी अधिसूचना को रदद किए जाने की मांग को लेकर व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र तहसीलदार प्रथमेश कुमार को सौंपा।

महामंत्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि विगत दिनों आयुक्त खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन द्वारा जारी आदेश में समस्त जिलाधिकारियों को इस मामले में कार्यवाही किए जाने को कहा गया है।केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आज सभी नगर,कस्बा,ज़िला मण्डल व महानगर इकाइयों द्वारा मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा गया है।

पत्र में मांग की गई है कि प्रत्येक गांव,गली,कस्बों,नुक्कड व चौराहों पर पान मसाला की दुकाने है जिससे गरीबों का जीविका चलती है ऐसे में इस प्रकार के आदेश का पालन करना उन गरीब व छोटे व्यापारियों के लिए कतई संभव ही नहीं है।इस प्रकार के कानून से अधिकारियों द्वारा उनको परेशान किया जाएगा तथा भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलेगा इसलिए इस तरह के आदेश को निरस्त किए जाने की मांग की गई है।अध्यक्ष राम जी आर्य,प्रभारी श्याम बिहारी अग्रहरि,युवा अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,सरदार बबलू सिंह,ओम प्रकाश चौरसिया,स्वामी नाथ सोनी आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थी कराए ऑनलाइन आवेदन

बलरामपुर ।जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मांगलिक तिथियों पर किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये इच्छुक व्यक्ति आवश्यक प्रपत्रों यथा कन्या-वर का उम्र प्रमाण-पत्र (आधार कार्ड) जिसमें विवाह तिथि को कन्या की उम्र 18 वर्ष व वर की उम्र 21 वर्ष से कम न हो, आय प्रमाण-पत्र, (तहसील द्वारा निर्गत 02 लाख तक मान्य), जाति प्रमाण-पत्र (तहसील द्वारा निर्गत केवल पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु), कन्या का बैंक पासबुक की प्रति, कन्या-वर का नवीनतम् पासपोर्ट साइज फोटो आदि सहित विभागीय वेबसाइट cmsvy.upsdc.gov.in पर किसी भी जनसुविधा / लोकवाणी केन्द्र से सम्पर्क स्थापित कर आनलाइन आवेदन कराकर योजना का लाभ उठाये। सामूहिक विवाह कार्यक्रम जुलाई, 2024 के मांगलिक तिथियों पर प्रस्तावित है।