/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz गांव कसिया पश्चिम में पाईप लाईन बिछाने वाले ठेकेदार की बहुत बड़ी मनमानी Prayagraj
गांव कसिया पश्चिम में पाईप लाईन बिछाने वाले ठेकेदार की बहुत बड़ी मनमानी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कौशांबी । जिला कौशांबी में सिराथू तहसील के अंतर्गत पाईप लाईन बिछाने को लेकर गांव कसिया पश्चिम में रास्ते को पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है । जहां ठेकेदारों की पूरी तरह से मनमानी देखने को मिल रही है। गांव के सभी वृद्धा अवस्था और छोटे छोटे बच्चो को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जहां ग्रामीणों ने ठेकेदार की मनमानी को पत्रकारों से बताया तो पत्रकारों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो पाईप लाइन बिछाने को लेकर मकड़ी की जाल तरह गद्दा खोद कर ठेकेदार मनमानी कर रहा है।जब पत्रकार ने ठेकेदार से मुलाकात कर इस सम्बन्ध में बात किया जितना गढ्ढा आप खुदवा रहे हो,रोज रोज पाईप को डाल कर गढ्ढा को ढक दीजिए ताकि किसी को भी आने जाने में परेशानी ना हो तो इतना कहते ही ठेकेदार ने पत्रकार से गाली गलौज करने लगा और जब पत्रकार ने दबंग ठेकेदार की गाली देने का वीडियो बनाने के लिए अपने जेब से मोबाइल निकाला तो ठेकेदार ने पत्रकार का मोबाइल छीन कर पटक दिया जिससे पत्रकार का मोबाइल फूट गया तथा ठेकेदार ने पत्रकार को धमकी देते हुए कहा कि जाओ जहां जाना हो काम अपने मन से ही करूंगा तेरे कहने या अधिकारी के कहने से नहीं करूंगा।

ऐसे ही लोग भाजपा सरकार की छवि को धूमिल कर रहे है । जिसके चलते विकास नहीं हो पा रहा है और बदनाम भाजपा सरकार को कर रहे है। आखिर ऐसे दबंग ठेकेदार पर कब होगी कार्यवाही दबंग ठेकेदार गाव के रास्ता को ध्वस्त कर दिया है।अगर अधिकारी गांव में घूम कर देखे और जनता से वार्तालाप करे काम कैसा हो रहा है तो दबंग ठेकेदार के कारनामों की पोल खुल जाएगी। काम ढ़ीला होने की वजह सेआम नागरिक को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है कसिया पश्चिम की जनता में काफी आक्रोश है।

जुलूस के रूप में वार्ड में भ्रमण किया गया

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के पश्चात वार्ड 89 दारागंज बक्सी खुर्द में, भाजपा कार्यालय लवकुश केसरी के आवास से ,धूमधाम के साथ पार्षद अनुपमा पांडेय एवं भाजपा संघ विचार परिवार के लोगों के द्वारा जुलूस के रूप में वार्ड में भ्रमण किया गया। जुलूस मध्य दारागंज स्थित पंडित धर्मराज पांडेय चौराहे पर पहुंचा।

वहां गोलू चौरसिया, दिलीप मिश्रा, पवन यादव, मिथिलेश निषाद के द्वारा लोगों को ठंडा शरबत पिलाया गया ।जगह पर शरबत और लड्डू से कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया। अंत में भाजपा कार्यालय पर जमकर आतिशबाजी की गई ।और इस अवसर पर भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रयागराज महानगर के संयोजक तीर्थराज पांडेय बच्चा भैया एवं लव कुश केसरी के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और सभी मंत्रियों को संगम नगरी से बधाई और शुभकामना दी गई। इस अवसर पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उज्जैन के महापौर के नेतृत्व में मध्य प्रदेश शासन से आये हुए कार्यदायी संस्थाओं के महाकुम्भ की तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। कुम्भ मेलाधिकारी ने महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के सम्बंध में विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।उज्जैन सिंहस्थ महाकुम्भ-2028 की तैयारियों के सम्बंध में उज्जैन के महापौरमुकेश टटवाल के नेतृत्व में तीन दिवसीय भ्रमण पर आयीं हुई मध्य प्रदेश शासन की कार्यदायी संस्थाओं से सम्बंधित अधिकारियों की टीम के साथ कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद एवं अपर मेलाधिकारीगणों के साथ-साथ कार्यदायी संस्थाओं के विभागों के अधिकारियों के साथ सोमवार को सर्किट हाउस के सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कुम्भ-2019 के सफल आयोजन एवं 2025 में आयोजित होने वाले महाकुम्भ से सम्बंधित कराये जा रहे कार्यों के बारे में अनुभव साझा किए गए।

बैठक में पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से वर्ष 2019 में आयोजित हुए दिव्य एवं भव्य तथा सफल कुम्भ के आयोजन एवं 2025 में आयोजित होने वाले महाकुम्भ की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। बैठक में कुम्भ मेलाधिकारी ने 2025 में आयोजित होने वाले महाकुम्भ में यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल, सेतु निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों, सिंचाई विभाग द्वारा बनाये जा रहे घाटों, एयरपोर्ट कनेक्टीविटी, रोड कनेक्टीविटी, शहर के सौन्दर्यीकरण, ग्रीन वेल्ट, बनाये जा रहे विभिन्न कॉरिडोर, पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे मंदिरों का जीर्णोद्धार एवं पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने हेतु कराये जा रहे ।

विभिन्न कार्यों, मेला क्षेत्र में साइनेज लगाये जाने, टूरिस्ट सुविधाओं का उन्नयन, स्वास्थ्य सुविधाओं के उच्चीकरण, तीर्थयात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हेतु किए जाने वाले कार्यों, स्टेशनों का उच्चीकरण एवं सौन्दर्यीकरण, पीडब्लूडी के द्वारा सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं चैड़ीकरण के कार्यों, विद्युत विभाग के द्वारा कराये जा रहे कार्यों, महाकुम्भ मेला-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे स्थायी कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए थर्ड पार्टी, पीएमआईएस पोर्टल के माध्यम से परियोजनाओं की निगरानी की व्यवस्था, मेला क्षेत्र में विभिन्न विभागों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों से सम्बंधित बनाये जाने वाले ले-आउट प्लान की महत्ता, सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, अग्निशमन सहित अन्य कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की।

बैठक में उज्जैन के महापौर ने मध्य प्रदेश से आये हुए कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को सूक्ष्मता से जानकारी प्राप्त करते हुए उज्जैन में 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुम्भ के सफल आयोजन हेतु योजना के अनुसार तैयारी करने के लिए कहा। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद, अपर मेलाधिकारी विवेक चतुवेर्दी, उपजिलाधिकारी विवेक शुक्ला सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगणों के अलावा मध्य प्रदेश से आये हुए अधिकारीगण उपस्थित रहे।

भारतीय कुर्मी महासभा ने कराया 66वां अमृत भोज का बहिष्कार

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। ग्राम सभा पिपरिया नेवादा कौशांबी में भारतीय कुर्मी महासभा एवं ग्रुप आॅफ यूनिटी के सामंजस्य से परम श्रद्धेय सोनू पटेल के निधन के पश्चात उनके बेटा राहुल पटेल व साहिल पटेल ने मृत्यु भोज का बहिष्कार का श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन कराया कार्यक्रम में भारतीय पूर्वी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राम किशोर पटेल एवं मंडल उपाध्यक्ष डॉ अनिरुद्ध सिंह पटेल एवं जिला महासचिव से सोम सिंह पटेल एवं ग्रुप आॅफ यूनिटी की पूरी टीम ने मृत्यु भोज का बहिष्कार कराया।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल ने कहा की मृत्यु भोज एक पशुवत भोजन है। यह सैकड़ों साल से सड़ी गली थोपी गई परंपरा है। जिसका निर्वहन हमारा समाज करता चला रहा है। लेकिन अब भारतीय कुर्मी महासभा ने पाखंडवादी व्यवस्था के खिलाफ मुहिम चलाई है कि ऐसे अंधविश्वास पाखंडवादी व्यवस्था को समाज से जल्द से जल्द दूर किया जाए और तेरा ही जैसे कार्यक्रम में जितने रुपए खर्च होते हैं उस पैसे को बचाकर अपने आने वाले पीढ़ी को बेहतर शिक्षा की ओर अग्रसर करिए। या घर के जरूरी कार्य करें ।

रामकिशोर पटेल ने कहा कि जिस तरीके से ग्रुप आॅफ कंट्री समाज में निकट पाखंडवादी व्यवस्था को दूर करने में सहयोग कर रही है आशा एवं विश्वास के साथ उम्मीद है कि अब समाज से जल्द से जल्द पाखंडवादी व्यवस्था समाप्त होगी।कार्यक्रम में सभी व्यवस्थाओं ने अपने-अपने विचार रखें कार्यक्रम का शानदार कुशल संचालन ग्रुप आॅफ यूनिटी के विनय कुमार पटेल ने किया ।

नदी में नहाने गये युवक की पानी में डूबने से हुई मौत

विश्वनाथ प्रताप सिंह भीरपुर , प्रयागराज।कौंधियारा के देवरा स्थित टोंस नदी में नहाने गये एक युवक की डूबने से हुई मौत । रौहा गाँव निवासी करन भारतीया उम्र 20 वर्ष अपने दोस्तों के साथ पटपर नदी नहाने गया था। नहाते समय उसके साथी का पैर फिसल गया और वो पानी में डूबने लगा साथी को डूबते देख करन उसे बचाने गया और पानी की तेज धारा के चलते करन नदी में समा गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस शव को ढूंढने में लगी है। गोताखार घंटो मसक्कत करने के बाद शव को बरामद किया मौके पर पहुंचे परिजन का रो रो के बुरा हाल है। कुछ दिन पहले देवरा स्थित पाटलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी के साथ अभद्रता तथा मारपीट की गई थी जिसको लेकर गाँव के लोगो ने थानाध्यक्ष कौंधियारा को लिखित शिकायत दे कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की थी। लेकिन अभी तक आरोपी फरार है। भीषण गर्मी के चलते पटपर स्थित टौंस नदी में हजारों की संख्या में लोग प्रयागराज , मध्य प्रदेश से नहाने आते है।

माँस ,मदिरा के साथ पिकनिक मानते है। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता के के मिश्रा ने लोगो की सुरक्षा के दृष्टिगत कई बार थानाध्यक्ष से अपील किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। भीषण गर्मी के दौरान बिना सुरक्षा के पटपर टौंस नदी में हजारों की संख्या में भीड़ जमा होती है। आये दिन लोगो की बाइक चोरी होती है। मंदिर के पास लोग माँस ,शराब का सेवन करते है। सब कुछ जानते हुये भी प्रशासन मौन है।

संकल्प सिंह बने भाकियू के जिला महासचिव

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले कौंदी में एक बैठक की गयी। जिसके मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश महासचिव डॉ बीके सिंह की उपस्थिति में प्रयागराज के भाकियू के जिला महासचिव की जिम्मेदारी संकल्प सिंह उर्फ सिब्बू को प्रमाण पत्र देखकर सौंपी गयी। किसानों के बीच मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश का किसान आज भी समस्या से घिरा हुआ है। सरकारें उनके साथ अन्याय कर रही हैं।

हमारा संगठन किसानों के साथ रात दिन की लड़ाई लड़ रहा है । उन्होंने कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज से दिल्ली तक यमुना और किसान बचाओ यात्रा प्रारंभ की गई है। किसानों की मांग बज्र की पहाड़ियों पर कई बार संघर्ष किया गया। जिस पर बिल्डर और खनन माफिया के कब्जे भी थे। यूनियन के लोगों ने उनके खिलाफ आवाज उठाई और बज्र की सभी पहाड़ियों का खनन बंद करा दिया। प्रयागराज के जिला महासचिव का प्रमाण पत्र लेते हुए संकल्प सिंह ने कहा कि हमें यूनियन से जो जिम्मेदारी मिली है उसका ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। किसानों के साथ कंधा में कंधा मिलाकर चलने का संकल्प भी लिया। इस दौरान पंकज सिंह जिला अध्यक्ष के साथ हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

पत्रकारिता सच्चाई का आईना है और पत्रकार वतन का तीसरा सिपाही है जिला मंत्री राजेश तिवारी

Sb न्यूज से ब्यूरो चीफ- विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री ने यह अभिव्यक्ति वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी दुर्गा प्रसाद मिश्र से कोरांव बाजार में मिलने पर कही।ज्ञातव्य कराते चले वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी दुर्गा प्रसाद मिश्र जी कोरांव के मिश्रपुर ग्राम पंचायत के स्थायी निवासी हैं।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि वरिष्ठ पत्रकार मिश्र जी के पत्रकारिता की पैनी कलम सच्चाई का आईना दिखा जाती है जो भी पाठक जन इनकी खबरों को पढ़ता है वह मिश्र जी का कायल हो जाता है क्योंकि वरिष्ठ पत्रकार मिश्र जी अपने खबरों में उच्चकोटि के शब्दों का प्रासंगिक मिश्रण से खबरों को अद्भुत एवं रोचक बना डालते हैं।

जिला मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी मिश्र जी से उनका अभिन्नात्मक मैत्रिक सम्बन्ध है और साथ ही साथ जिला मंत्री श्री मिश्र जी को अपने बड़े भाई के रूप में समझते हैं।जिला मंत्री ने यह भी वर्णित किया कि पत्रकारिता सच्चाई का आईना है और पत्रकार वतन का तीसरा सिपाही है क्योंकि क्षेत्र व देश-विदेश की खबरों को प्रकाशित कर सच्चाई का दर्पण दिखाते हुए सभी को न्याय के प्रति अग्रसरित करता है और साथ ही साथ शासन-प्रशासन से न्याय के प्रति जागरूकता का मार्ग प्रशस्त करता हैं।इस मैत्रिक सम्बन्ध वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला, आचार्य पं०प्रकाश चन्द्र तिवारी एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

प्रयागराज से हजारों किसान हरिद्वार राष्ट्रीय चिंतन शिविर में लेंगे हिस्सा

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । 12 जून को भारतीय किसान यूनियन भानू मण्डल प्रयागराज के हजारो किसान हरिद्वार राष्ट्रीय चिंतन शिविर में लेंगे हिस्सा ।

मण्डल अध्यक्ष राम बाबू सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह प्रदेश महासचिव डॉक्टर वीके सिंह ,जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह प्रयागराज मंडल मीडिया प्रभारी कृष्ण राज सिंह महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुमन अवस्थी मंडल महा सचिव अंकुश शुक्ला किसान क्रांति दल जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह एवं जिÞला प्रतापगढ़, जौनपुर, कौशांबी, प्रयागराज के समस्त जिÞला के अध्यक्षों के नेतृत्व में 13, 14,& 15 जून को होने वाले हरिद्वार राष्ट्रीय अधिवेशन 2024 जिसमे हजारों की संख्या में प्रयागराज मण्डल से किसानों ने हिस्सा लेने का निर्णय लिया है।

राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनय सिंह के आदेशानुसार अपने अपने जनपदों की समस्त तहसील अध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों की सूची , कार्यक्रमों की प्रेस न्यूज कॉपी, मासिक सदस्यता का विवरण , राष्ट्रीय चिंतन शिविर में लेके उपस्थित हों एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी संगठन की कमान सम्भाली प्रदेश विधिक सलाहकार जिÞला अध्यक्ष प्रयागराज जिÞला अध्यक्ष प्रतापगढ़ जिÞला प्रभारी जौनपुर जिÞला कौशांबी (चायल) जिÞला मीडिया प्रभारी हजारों किसानों के साथ सूबेदारगंज स्टेशन 12 जून को शाम 5 बजे एकत्रित होंगे ।

स्टाम्प पेपर पर ना हिन्दू विवाह होता है ना खत्म होता है :इलाहाबाद हाइकोर्ट

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने माना है कि दो हिंदुओं के बीच विवाह केवल हिंदू विवाह अधिनियम द्वारा मान्यता प्राप्त तरीकों से ही भंग किया जा सकता है और इसे स्टांप पेपर पर निष्पादित घोषणा द्वारा भंग नहीं किया जा सकता है।

न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की पीठ ने एक पति द्वारा दायर आपराधिक पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की, जिसमें पारिवारिक अदालत के आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें उसे रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया गया था। सीआरपीसी की धारा 125 के तहत दायर याचिका में प्रतिवादी पत्नी को 2200/- प्रति माह भरण-पोषण के रूप में।

मूलतः, फैमिली कोर्ट के आदेश की इस आधार पर आलोचना की गई थी कि पत्नी द्वारा सीआरपीसी की धारा 125 के तहत आवेदन दाखिल करने से लगभग 14 साल पहले, दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से स्टॉम्प पर तलाक ले लिया था ।यह भी तर्क दिया गया कि उनकी पत्नी ने 14 साल की इस अवधि के दौरान अपने भरण-पोषण के स्रोत का खुलासा नहीं किया की बह अपना भरण पोषण कैसे कर रही थी

आपसी सहमति से निष्पादित कथित तलाक समझौते की प्रति पर गौर करते हुए, अदालत ने कहा कि इसे विपरीत पक्ष (पत्नी) द्वारा रुपये के 10 रुपये के स्टांप पेपर पर एकतरफा लिखा गया था। और कई अन्य व्यक्तियों ने विपरीत पक्ष द्वारा लिखित और हस्ताक्षरित इस एकतरफा घोषणा पर अपने हस्ताक्षर किए हैं।

यह देखते हुए कि एक हिंदू विवाह को 10 रुपये के स्टांप पेपर पर निष्पादित एकतरफा घोषणा द्वारा भंग नहीं किया जा सकता है। चूँकि यह हिंदू विवाह द्वारा कानून द्वारा मान्यता प्राप्त विघटन का एक तरीका नहीं है ।न्यायालय ने निष्कर्ष निकाला कि पार्टियों के बीच विवाह कानून के तहत भंग नहीं हुआ था और वह संशोधनवादी की कानूनी रूप से विवाहित पत्नी है

सीआरपीसी की धारा 125 को लागू करने में 14 साल की देरी की याचिका के संबंध में, कोर्ट ने कहा कि फैमिली कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि यह प्रावधान गुजारा भत्ता मांगने के लिए किसी विशेष अवधि की सीमा निर्धारित नहीं करता है

अदालत ने आगे कहा कि वर्तमान मामले में, हालांकि पत्नी ने शुरुआत में 2011 में भरण-पोषण के लिए आवेदन दायर किया था, पत्नी के अनुसार लेकिन उसके तुरंत बाद उसके भाई के निधन से मामले को आगे बढ़ाने की उसकी क्षमता में बाधा उत्पन्न हुई, जिससे उसे काफी दुख हुआ और उसे कानूनी कार्यवाही जारी रखने से रोका गया

पत्नी के अपने पति (संशोधनवादी) से अलग रहने के कृत्य के संबंध में, न्यायालय ने इस तथ्य को ध्यान में रखा कि चूंकि पति किसी अन्य महिला के साथ रह रहा था, विपरीत पक्ष-पत्नी के साथ विवाह विच्छेद के बिना, इसने पर्याप्त कारण को जन्म दिया पत्नी के लिए संशोधनवादी से अलग रहना

जब संशोधनवादी और विरोधी पक्ष के बीच विवाह कानून द्वारा ज्ञात किसी भी तरीके से भंग नहीं किया गया है, तो यह कायम रहता है और प्रतिवादी ने दूसरी महिला से शादी की है और उससे तीन बच्चे पैदा किए हैं, यह उचित कारण है विपरीत पक्ष को संशोधनवादी से अलग रहने का ,'' न्यायालय ने टिप्पणी की।

न्यायालय ने कहा कि अन्यथा भी, सीआरपीसी की धारा 125 के तहत एक आवेदन पत्नी द्वारा अपनी शादी के विघटन के बाद भी दायर किया जा सकता है। जैसा कि स्वपन कुमार बनर्जी बनाम पश्चिम बंगाल राज्य (2020) के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने माना है।

उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, न्यायालय ने फैमिली कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें पुनरीक्षणकर्ता को रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया गया था। प्रतिवादी पत्नी को भरण-पोषण के रूप में 2200/- प्रति माह। देगा इसके साथ ही पति की पुनरीक्षण याचिका खारिज कर दी गई।

थाना थरवई पुलिस टीम द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के अंतर्गत सहायक पुलिस थरवई चंद्रपाल सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना थरवई अरविंद कुमार गौतम के कुशल नेतृत्व में थाना थरवई पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-09.06.2024 को मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कक्ष सं0-04 इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बंधित वारण्ट केस नं0-759/18 धारा-138 एन0आई0 एक्ट से सम्बंधित वारण्टी अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र अवधेश निवासी जगदेवपुर बरेठी थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जगदेवपुर बरेठी के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरण-

सुनील कुमार पुत्र अवधेश निवासी जगदेवपुर बरेठी थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 32 वर्ष ।

सम्बंधित वारण्ट का विवरण-

केस नं0-759/18 धारा-138 एन0आई0 एक्ट मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कक्ष सं0-04 इलाहाबाद ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1. उ0नि0 संदीप कुमार यादव, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. उ0नि0 दीपक कुमार सिंह, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।

3. का0 राकेश यादव, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।