बहराइच: एनटीए और नीट यूजी के परिणाम की हो सीबीआई जांच, दोषियों पर हों कार्रवाई, ABVP ने किया प्रदर्शन
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को सुबह महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित होकर नीट परीक्षा में हुई अनियमितता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नीट-यूजी 2024 के आयोजन के दौरान गड़बड़ियां तथा परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया व परीक्षा परिणाम पर उठ रहे प्रश्नों के समाधान के लिए सीबीआई जांच मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
अभाविप के प्रदेश सह मंत्री आदर्श शुक्ला ने कहा कि इस परीक्षा के आयोजन के दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में गड़बड़ियां सामने आई थी तथा अलग-अलग स्थान पर साल्वर पकड़े गए साथ कुछ स्थानों पर प्रश्न पत्र बांटने आदि में गड़बड़ी मिली विद्यार्थी परिषद नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों की उचित मांगो के साथ है।
छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नीट यूजी की परीक्षा परिणाम के संदर्भ में अभ्यर्थियों के बीच में गड़बड़ी का संदेह है। इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करवाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। नीट के परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर होने से इस वर्ष परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर पहले भी यूजीसी नेट आदि की परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में सवाल खड़े हुए थे नीट परीक्षा के आयोजन में जो गड़बड़ियां हुई है उसके लिए पूरे विषय से संबंध ब्यूरोक्रेसी जिम्मेदार है। इस मौके पर जिला संयोजक मयंक अग्रवाल, जिला सह संयोजक आशुतोष मिश्रा, आयुष श्रीवास्तव,आराध्य धर द्विवेदी, राज श्रीवास्तव, प्रखर सिंह,रोशनी शेख, अनामिका, अमित यादव, शिवम गौड़, यश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Jun 10 2024, 18:23