*रोजगार संगम एकीकृत पोर्टल का हुआ शुभारंभ*
बहराइच- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं के उज्जवल भविष्य को सवारने के लिए तथा उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के उदद्देश्य से रोजगार संगम एकीकृत पोर्टल प्रारंभ किया गया है, जिससे अब युवाओं को अपनी योग्यतानुसार रोजगार मिलना और भी आसान हो जायेगा तथा नियोजकों को भी अपनी आवश्यकतानुसार कर्मचारी मिलने में आसानी होगी। रोजगार संगम पोर्टल पर जनपद के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों यथा डिग्री कालेज तथा सरकारी व गैर सरकारी आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक को भी जोड़ा जा रहा है। जिससे शिक्षण संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रमों के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा पास आउट अभ्यर्थियों की कैरियर काउन्सलिंग की जायेगी तथा तथा रोजगार मेलों के माध्यम से उन्हें रोज़गार भी उपलब्ध कराया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विकसित किये गये रोज़गार संगम पोर्टल का लाभ प्राप्त करने हेतु सभी इच्छुक बेरोज़गार अभ्यर्थियों एवं नियोजकों एवं संस्थानों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। रोज़गार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की विशेषता यह होगी कि इच्छुक बेरोज़गारों को देश के साथ-साथ विदेशों में भी सेवा देने का अवसर मिल सकेगा। श्री कुमार ने बताया कि इच्छुक बेरोज़गार अभ्यर्थी, नियोजक एवं संस्थान पंजीकरण हेतु जिला सेवायोजन अधिकारी, बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Jun 09 2024, 13:43