बहराइच: वन क्षेत्राधिकारी धर्मापुर रेंज पर गिरी गाज, शासन ने किया निलंबित, जानें वजह*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच- बीते सप्ताह एक नेपाली शिकारी को पकड़ने और फिर उसे छोड़ने के मामले ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी। वन क्षेत्र में बने पांच वन चौकियों को नेपालियों ने जला दिया। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे। डीएफओ ने मामले की जांच रिपोर्ट दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर को भेजी है।
अभी इस मामले से रेंज ऑफिसर को छुटकारा नहीं मिला था। उधर पहले से चल रही जांच में शासन की ओर से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (डब्लूटीआई) के सदस्यों को हथियार के साथ जंगल भ्रमण पर कोई रोक नहीं लगाई।
जिसकी जांच दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर ने की। फील्ड डायरेक्टर ने जांच रिपोर्ट प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फारेस्ट एंड एचओडी सुधीर कुमार शर्मा को दी। जिस पर शासन ने क्षेत्रीय वन अधिकारी मोबिन आरिफ को निलंबित कर दुधवा नेशनल पार्क में मुख्य वन संरक्षक कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।
तत्कालीन सांसद भी कर चुके हैं शिकायत
वन क्षेत्राधिकारी धर्मापुर रेंज मोबिन आरिफ पर तैनाती के बाद से ही कई आरोप लगे। क्षेत्र के लोगों को फर्जी परेशान करने और कच्चे मार्ग निर्माण समेत कई समस्याएं तत्कालीन सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने की थी। लेकिन इस पर भी रेंजर ने कोई ध्यान नहीं दिया था।
Jun 08 2024, 19:46