बहराइच: 10 माह से बाल पुष्टाहार विभाग की सीडीपीओ को नहीं मिला वेतन, जानें वजह
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के 14 विकास खंड में तैनात सीडीपीओ को 10 माह से वेतन नहीं मिला है। जिससे इनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होती होती जा रही है। विभाग के मुताबिक सरकार की ओर से रिनीवल पत्र न आने से वेतन नहीं मिल पा रहा है। प्रतिवर्ष इनका रिनीवल किया जाता है, लेकिन इस वर्ष अभी तक रिनीवल का कागज ही नहीं आया है।
जिले के बाल पुष्टाहार विभाग में सीपीडीओ की तैनाती संविदा पर हुई थी। सभी ब्लॉक में तैनात एक एक सीडीपीओ का प्रतिवर्ष रिनीवल पत्र भरा जाता है। लेकिन बीते सत्र में सरकार की ओर से रिनीवल के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। जिसके चलते सभी विकास खंड में तैनात सीडीपीओ को वर्ष 2023 के अगस्त माह से वेतन नहीं मिल रहा है। ऐसे में इनके नौकरी पर खतरा उत्पन्न होने लगा है।
वहीं लगभग 10 माह से वेतन न मिलने के चलते इनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब होती जा रही है। एक सीडीपीओ ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर की ओर से भी वेतन दिलाने के लिए कोई रुचि नहीं ली जा रही है।
ऐसे में वह सभी काफी परेशान हैं। सभी का कहना है कि अन्य विभागों में समय से वेतन आ जाता है, लेकिन विभागीय उदासीनता से बाल पुष्टाहार विभाग की सीडीपीओ को वेतन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में 10 माह से वह सही कैसे अपना खर्च चला रही हैं, यह वह सभी ही जान रही हैं।
पत्र न आने से रुका है वेतन
बाल पुष्टाहार विभाग में तैनात सीडीपीओ का प्रतिवर्ष रिनीवल होता है। लेकिन बीते सत्र में पत्र नहीं आया। जिसके चलते रिनीवल नहीं हो सका है और लगभग 10 माह से वेतन रुका है। इसके लिए पत्र लिखा जा रहा है.., राज कपूर जिला कार्यक्रम अधिकारी।
Jun 06 2024, 19:44