*कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर में उधार दिए गए पैसे वापस मांगने पर विवाद, मामला दर्ज*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर में उधार दिए गए पैसे वापस मांगने पर विवाद हो गया। इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ग्राम किशुनपुर निवासी गुड्डू उर्फ बिपिन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज कराया है।
पुलिस में जर्ज शिकायत के मुताबिक गांव के सुनील कुमार व उनके पुत्र हरिओम ने उनसे 2 लाख उधार लिए थे जो वापस नहीं कर रहे हैं। दो माह पूर्व गांव के लोगों के मध्य उन लोगों ने शीघ्र ही पैसा वापस करने का वादा किया था, परंतु अब पैसा देने से मना कर रहे हैं। बीते सोमवार को जब अपना पैसा वापस मांगा तो उनलोगों ने गंदी गंदी गालियां दी और मारने को दौड़े तथा जान से मारने की धमकी दी।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Jun 01 2024, 17:34