/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *शॉर्ट सर्किट से परचून की दुकान में लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जला दुकान समान, करीब 10 लाख का नुकसान* Farrukhabad1
*शॉर्ट सर्किट से परचून की दुकान में लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जला दुकान समान, करीब 10 लाख का नुकसान*

फर्रुखाबाद- थाना कादरीगेट क्षेत्र में शहर के नरकसा रोड पर राहुल राठौर की जरनल स्टोर की दुकान है। रात करीब 10 बजे राहुल राठौर दुकान बंद करके घर चला। तभी रात लगभग रात साढ़े 11 बजे शॉर्ट सर्किट से जरनल स्टोर की दुकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने दुकान से आग की लपटें निकलते देखकर दुकान मालिक को सूचना दी। इसके बाद दुकान मालिक मौके पर पहुंचा तो जरनल स्टोर की दुकान धू-धू कर जल रही थी। 

सूचना कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुँच गयी। स्थानीय लोगों ने व फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पड़ोसी दुकान मालिक के मामा के पुत्र ने बताया कि बुआ के पुत्र की जरनल स्टोर की दुकान थी। शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, लगभग 10 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। 

थाना कादरीगेट थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे। देखने वालों की भीड़ लगी रही। पड़ोसी दुकानदार संजय मिश्रा और कन्हैया ने आग की आशंका से अपनी दुकानो से समान निकालकर बाहर कर लिया। उनकी कोई हानि नही हुई है ।

आयोग के गाइडलाइन की डीएम ने अधिकारियों को दी जानकारी

फर्रुखाबाद l निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के निर्देशानुसार जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह द्वारा मतगणना प्रशिक्षण में पोस्टल बैलेट सिस्टम की जानकारी एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को मतगणना को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

भीषण गर्मी से हर कोई बेहाल,पारा पहुंचा 44 पार,पंखे व कूलर हो रहे फेल

अमृतपुर फर्रुखाबाद। इन दिनों गर्मी पिछले सालों का रिकॉर्ड तोड़ रही है।इन दिनों फर्रुखाबाद में गर्मी अपने रिकार्ड स्तर पर है।पिछले सात दिन से गर्मी ने हर किसी को परेशान कर रखा है और हर कोई बेहाल है।बुधवार को जहां रिकार्ड तापमान रहा।

वहीं गुरुवार को तापमान में हल्की गिरावट रही।शुक्रवार को पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया।उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया।घर के बाहर हो या फिर अंदर, कहीं भी राहत मिलती नहीं दिखी।गर्म हवा और उमस ने लोगों को बेचैन कर दिया है।

मई के आखिरी सप्ताह में गर्मी ने आम जनजीवन के साथ पशु-पक्षियों को बेहाल कर दिया है।गुरुवार को सुबह बदल छाए रहे, लेकिन हवा में गर्माहट रही, जिससे उमस ने पसीने से तरबतर किया।इस कारण शुक्रवार सुबह से ही लोगों को गर्मी ने बेहाल कर दिया।बाइक से चलने वाले लोगों को गर्म हवाओं के थपेड़े झेलने पड़ रहे है।कामकाजी लोग गर्मी के कारण घर से समय से पहले निकले और कार्यस्थल पहुंचने के बाद वहां से शाम को ही बाहर निकले।

मौसम विभाग नें भी अलर्ट जारी कर रखा है।पंखे व कूलर हवा तो दे रहे हैं।पर गर्मी के कारण इससे राहत नहीं मिल रही है।उमस से लोग परेशान हैं।आसमान में बादल छाने से फौरी राहत मिली।शुक्रवार के दिन 2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है।जिसने शरीर को झुलसा दिया है।एक भी पल राहत नहीं मिल पा रही है। सड़कों और बाजारों में सन्नाटा दिखाई दे रहा है।तो हर तरफ गर्मी का ही प्रकोप दिखाई दे रहा है।

इतनी गर्मी पड़ रही है कि रात के समय लोगों को नींद भी नहीं आ रही है। एसी और कूलर फेल होते हुए दिखाई दे रहे है।हर कोई गर्मी से बेहाल नजर आ रहा है।गर्मी के प्रकोप के कारण हर किसी के पसीना छूट रहा है।

एफएसडीए के विशेष सर्विलांस महाअभियान में 20 नमूने लिए गए

फर्रुखाबाद l राज्य एवं भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण के मध्य सम्पादित एमओयू के 2023-24 के वर्क प्लान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश के अनुपालन में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही (अप्रैल 2024 से जून 2024 तक) में जनपद के विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 200 सर्विलांस नमूनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

शुक्रवार को सम्पूर्ण जनपद में 20 सर्विलांस नमूने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व/पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र, विमल कुमार एवं आशीष कुमार वर्मा द्वारा संग्रहित किये गये हैं जिन्हे मुख्यालय द्वारा निर्धारित प्रयोगशाला में जाँच के लिए भेजा जा रहा है।

नमूने डिस्ट्रीब्यूटरों, थोक विक्रेताओं एवं फुटकर विक्रेताओं से संग्रहित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि आइसक्रीम के 8, फ्रोजन डेजर्ट 8, आइस कैंडी,आइसलॉलीज 4 नमूने सर्व लॉस टीम द्वारा लिए गए l

पाइप चोरी करते हुए मजदूर को अधिशासी अभियंता ने पकड़ा नहीं लिखी रिपोर्ट

फर्रूखाबाद l पुलिस लाइन तीन तालाब पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है l एक लेबर पाइप चोरी कर बेंचने के लिए ले जा रहा था जिसे अधिशासी अभियंता ने पकड़ लिया l




ई रिक्शा से लोहे के पाइप को ले जा रहा था बेचने के लिए ले जा रहा था l इससे पहले भी कुंटलों की तादाद में यह सरिया पाइप की चोरी कर चुका है l अधिशासी अभियंता ने बताया झारखंड के रहने वाले लेबर अनिल को चोरी करते हुए पकड़ लिया है l लेवर 12 फूट लोहे के पाइप को कबाड़ की दुकान पर ले जा रहा था तभी उसको पकड़ लिया गया है l पुलिस ने कोई भी कंप्लेंट करने से इंकार कर दिया है l पुलिस लाइन फतेहगढ़ के पीछे तीन तालाब नमामि गंगे प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य चल रहा है l

कलयुगी मां ने बेटा ना होने पर नवजात किशोरी को कुएं में फेंका ग्रामीणों ने सकुशल बाहर निकाला

फर्रुखाबाद l कलयुगी मां ने बेटा ना होने पर अपनी नवजात शिशु बेटी को कुएं में फेंक कर लापता हो गई है l कुएं से बच्चे की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे

कुएं से बच्चे की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही l

ग्रामीणों ने कुएं में घुसकर नवजात शिशु को सकुशल बाहर निकाला l

शुक्रवार को जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मॉडल शंकरपुर गांव के10 फीट गहरे कुएं से बच्चे को ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे तोलिया में रख बाहर निकाला l

ग्रामीणों के बाहर निकलने पर बेटी निकली l बेटी पैदा होने पर कलयुगी मां के कुएं में फेंकने की ग्रामीण आशंका जता रहे हैं l ग्रामीणों की मदद से बच्चे को जिला अस्पताल लोहिया भेजा गया है l

एएसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को विश्व तंबाकू दिवस की दिलाई शपथ

फर्रुखाबाद l "विश्व तंबाकू निषेध दिवस" पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन सभागार परिसर में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने और पर्यावरण को तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचने में योगदान करने के लिए शपथ दिलाई।

इसी तरह

"विश्व तंबाकू निषेध दिवस" पर समस्त थाना/कोतवाली परिसर में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने और पर्यावरण को तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान करने के लिए शपथ दिलाई गई l

ग्राम प्रधान समय से नहीं लगा रहे केयरटेकरों का मानदेय सुलभ शौचालयो में लटके ताले

अमृतपुर फरुर्खाबाद । सूत्र_ग्राम प्रधान यह तो नहीं लगता रहा केयरटेकरों का मानदेय या तो मांग रहा अपना हिस्सा इसलिए लगे सामुदायिक शौचालय में लटके ताले। नागरिकों की सुचारु व्यवस्था को लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में सुलभ शौचालय बनवाए गए। जिनकी लागत भी लाखों से कम नहीं है। इन शौचायलयों के निर्माण का उद्देश्य गरीब जनता को सुविधा मुहैया कराना है। परंतु जब इन सामुदायिक शौचालय में ग्राम समाज के मुखिया ताला लगाकर बैठ जाएं तो इससे साफ जाहिर होता है कि उन्होंने इनका महत्व या तो समझा ही नहीं या फिर इन्हें अपनी निजी संपत्ति समझ लिया। इन शौचायलयों का बड़ा उद्देश्य होता है।

जिस गरीब के घर में शौचालय ना हो वह यहां जा सकता है आने जाने वाले लोग या गांव में ठहरने वाले अथवा इमरजेंसी में शौचालय का प्रयोग करने वाले इस सुविधा का लाभ उठा सके। इसलिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में शौचायलयों का निर्माण कराया गया और निशुल्क सेवा प्रदान की गई। इनकी साफ-सफाई के लिए अलग से कर्मचारी भी नियुक्त किए गए। परंतु जब इनके ताले नहीं खुलेंगे तो आम जनमानस यह सुविधा कैसे प्राप्त कर पाएगा। खंड विकास अधिकारी से लेकर अन्य उच्च अधिकारी तक इस तरफ ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। ग्रामीणों के लिए सरकार द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं पर ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी का एकाअधिकार नहीं होना चाहिए और सुलभ शौचालय के ताले हमेशा खुले रहने चाहिए।

निशानेबाजों से अचूक निशाना साध जीते पदक

फर्रुखाबाद l अभिमन्यु स्पोर्ट्स शूंटिंग अकैडमी फतेहगढ़ द्वारा 25 से 30 मई तक आयोजित 4th फर्रुखाबाद डिस्ट्रिक्ट शूटिंग चैंपियनशिप में मंडल और प्रदेश के कई हिस्सों से निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया।

अकादमी के प्रबंधक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनिल कुमार पाल प्रमाणित कोच भारतीय खेल प्राधिकरण ने इस पांच दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप में सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई के साथ सम्मान किया। इस चैम्पियनशिप में कई इवेंट्स का आयोजन हुआ जिसमें 10 मी एयर राइफल पीप साइट आईएसएसएफ युवा महिला - अक्षरा सिंह ने 400 के स्कोर में 348 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया तो वहीं रितु ने 400 में 345 के स्कोर में रजत पदक पाया।

10 मी एयर राइफल पीप साइट एनआर पुरुष में जितेंद्र कुमार ने साथ स्वर्ण पदक के साथ रवि रतन ने रजत,तो मोहित राणा ने कांस्य पदक विजेता का खिताब हासिल किया। 10 मी एयर राइफल पीप साइट जे.आर. पुरुष में नितिन कुमार 341/400 के स्कोर पर स्वर्ण पदक, धर्मेंद्र ने रजत पदक, तो उपेंद्र सिंह रजत पदक और कन्नौज के अभिषेक पाल कांस्य पदक पर कब्जा जमा पाए। 10 मी एयर राइफल पीप साइट एन आर युवा पुरुष ईवेंट में रितिक और आयुष माथुर ने स्वर्ण, वंश कटियार रजत, कुशाग्र चौहान कांस्य पदक जीते।

10 मी एयर राइफल पीप साइट एन आर सब यूथ में निखिल कुमार ने स्वर्ण पदक गौरव पटेल रजत, राहुल कुमार कांस्य पदक तो विकाश यादव ने स्वर्ण पदक दीपेंद्र राठौड़ ने रजत के साथ प्रांजुल ने कांस्य पदक विजेता बने। 10 मीटर एयर राइफल पीप साइट सेवा पुरुष राजन पाल उत्तर प्रदेश पुलिस ने 355/400 का स्कोर कर स्वर्ण पदक तो राहुल यूपी पुलिस ने रजत पदक पर संतोष जताया।

10 मीटर एयर राइफल आईएसएसएसएफ यूथ महिला में नंदिता सक्सेना ने स्वर्ण पदक जीता,तो एन आर जूनियर महिला इवेंट की पल्लवी कुमारी ने स्वर्ण पदक पर दमदारी दिखाई। नैंशी यादव, गौरी श्रीवास्तव ने क्रमश: स्वर्ण पदक और रजत पदक जीता। एन आर इंडिविजुएल पुरुष में शक्ति नंदन ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। और इसी क्रम में 10 मीटर पिस्टल अनुभवी पुरुष में सुख पाल सिंह ने स्वर्ण पदक तो राम महेंद्र सिंह ने रजत पदक जीत एक अनोखा संदेश दिया।

मुख्य अतिथि राम महेंद्र रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी ने 65 की उम्र में अचूक निशाना साध रजत पदक जीता। राहुल तोमर अंतरराष्ट्रीय शूटर के साथ, सुखपाल सिंह आर आई कन्नौज पुलिस ने भी अचूक निशाने के साथ स्वर्ण पदक पर हक जमाया। डॉ आर.पी चतुर्वेदी के साथ सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।

फर्जी रॉयल्टी के साथ बालू खनन का डंपर पकड़ा,नायब तहसीलदार बालू खनन माफियाओं पर बने हुए पैनी नजर

अमृतपुर फर्रुखाबाद । खनन माफिया के हौसले बुलंद आए दिन लगातार डंपर, ट्रैक्टर बालू से भरे हुए पकड़े जा रहे हैं। कार्रवाई की जा रही है ।इसके बावजूद भी बाबू खनन माफिया नए-नए तरीके निकाल कर खनन करने में नहीं चूक रहे हैं।

तहसील क्षेत्र में फर्जी रॉयल्टी से बालू एवं मिट्टी खनन का खेल जोरों पर जारी है। सूचना मिलने पर अधिकारी कार्रवाई करते हैं। परंतु इससे पहले ही लाखों रुपए का चुना सरकार को लग चुका होता है। मुखबिर की सूचना पर नायव तहसीलदार अतुल कुमार ने एक डंपर को बालू ले जाते हुए पकड़ा। जब उसके कागजात चेक किए गए तो ड्राइवर फर्जी रॉयल्टी के कागज दिखाकर अधिकारी को चूना लगाने का प्रयास करने लगा। डंपर को थाने में खड़ा करवा दिया गया एवं खनन अधिकारी को कार्यवाही करने के लिए सूचना दी गई। एक तरफ नायब तहसीलदार अपनी सतर्कता दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ सरकार की छवि धुधली करने में लगे नेताओ के फोन भी अधिकारियों के पास धन-धनाने लगते हैं।