/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz होटलों और शादी में पनीर सेवन से परहेज़ ही स्वास्थ्य का बचाव Prayagraj
होटलों और शादी में पनीर सेवन से परहेज़ ही स्वास्थ्य का बचाव

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

सिंथेटिक पनीर में जहां ह्रदय पर दुष्प्रभाव डालने वाले पाम ऑयल का उपयोग किया जाता है वहीं चीन से आयातित प्रोटीन पाउडर का उपयोग किया जाता है ताकि पनीर की वसा( चिकनाई) को दर्शित किया जा सके, ऐसे में किसी होटल के विरोध में नही अपितु जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो सके, इसलिए जन साधारण से आगृह है कि वे प्रायः पनीर के सेवन से परहेज़ करके अपने स्वास्थ्य की रक्षा को संकल्पित होंगे तो ही सिंथेटिक पनीर के उत्पादन में स्वत: कमी आ जायेगी।

पनीर बनाने की प्रक्रिया समझिए

नकली पनीर बनाने के 2 तरीके है पहला दूध में से सारा क्रीम निकाल लिया जाता है सप्रेटा दूध जो बचा उसमे अरारोट मिलाया जाता है फिर उसमे GM's नाम का केमिकल मिलाया जाता है जो उसको मुलायम करता है उसके बाद चिकनाई के लिए उसमें पाम ऑयल मिक्स किया जाता है फिर उसको फाड़ के पनीर तैयार कर लिया जाता दूसरा तरीका होता है दूध के पाउडर से पानी में मिक्स करके दूध बनाया जाता है फिर उसके बाद उसमें फॉर्मलीन नाम का एक केमिकल ऐड किया जाता है पाम तेल डालकर उसको भी फाड़ लिया जाता है और पनीर तैयार किया जाता है यह पनीर खाने में बहुत ज्यादा नुकसान करता है आपको हार्ट ब्लॉकेज डायबिटीज और दुनिया भर की सास के संबंधित बीमारियां पैदा करता है।

पनीर मूल्य का अंतर

अगर सही दूध से पनीर निकला जाए तो 1 किलो दूध में सिर्फ मात्र डेढ़ सौ ग्राम पनीर निकलता है और ₹60 से 70₹ किलो दूध है यानी के 600₹ से ₹700 के दूध में डेढ़ किलो पनीर और मार्केट में पनीर बिकता है 440 रुपये किलो, जबकि होटल वालों को 220 रुपए किलो पनीर की आपूर्ति ही उसके सिंथेटिक होने को प्रमाणित करने में सक्षम है।

मृतक के परिजनो सहित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्का जाम, आवागमन बंद

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोराव, प्रयागराज।कोरांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बास लखनपुर मे बुधवार के दिन नहर के पास पेड़ के नीचे युवक का शव मिला था ग्राम प्रधान लखनपुर राजेश कुमार के द्वारा कोरांव थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती को तत्काल सुचना दी गयी थी वही सूचना पर बड़ोखर चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।

वही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती ने पीड़ित परिवारो से मुलाकात कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए मिली जानकारी के अनुसार भोगन गांव निवासी रमेश पुत्र छोटेलाल आदिवासी उम्र लगभग 28 वर्ष की सग्दिध परिस्थितियों में शव मिला था और लोगो में हत्या जैसी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है जैसे ही भोगन पहुंचा वहीं पीड़ित परिवारो सहित ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया जिससे आवागमन बाधित रहा ।

परिजनो ने बताया कि गांव के ही दो लोग हमारे लड़के को बुलाकर ले गए थे और वही लोग मेरे बेटे को मार डाला है मृतक रमेश के तीन छोटे छोटे बच्चे है।वही थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती ने बताया कि भोगन के ही दो लोगो के खिलाफ जय प्रकाश पटेल और धनंजय सिंह पटेल के खिलाफ 302 और एसटी,एससी जैसी सगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और दोनो की गिरफ्तारी की गई है और दोनो को जेल भेजा जाएगा मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

नैनी सब्जी मंडी में सब्जी खरीदते समय संपादक पवनेश पवन उपाध्याय का मोबाइल हुआ चोरी

 विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। पवन प्रभात समाचार पत्र के संपादक पवनेश पवन उपाध्याय का मोबाइल हुआ चोरी।

 बताते चलें कि संपादक पवनेश पवन उपाध्याय द्वारा नैनी स्थित काजीपुर मोड़ नैनी पर सायं लगभग 7:00 बजे पवन प्रभात समाचार पत्र का ऑफिस बंद करने के बाद सब्जी खरीदने हेतु सब्जी मंडी चले गए। जहां पर सब्जी खरीदते समय भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए चोरों द्वारा पवन प्रभात समाचार पत्र के संपादक पवनेश पवन उपाध्याय का मोबाइल चोरों ने पार कर दिया जिसका नंबर 9695 303268 चालू था। 

जिसकी लिखित सूचना संपादक द्वारा इलाकाई थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज को सोमवार के ही दिन सायं लगभग 9:00 बजे लिखित तहरीर दे दी गई है। अब देखना है कि इलाकाई पुलिस दी गई तहरीर के आधार पर क्या कार्यवाही करती है।

लगातार थाने के रवैये के खिलाफ खबरें प्रकाशित होने से नाराज थाना प्रभारी ने मिट्टी खनन कारोबारियों से मिलकर रची साजिश, तीन पत्रकारों के खिलाफ मु

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज: कौंधियारा थाना प्रभारी ने अपने छवि को धूमिल ना होने पाये और क्षेत्र से अवैध धन वसूली होती रहे, थाना प्रभारी की नियत व सोंच पर पानी फेरने वाले तीन क्षेत्रीय पत्रकारों के ऊपर मिट्टी बेचने वाले कारोबारी से शिकायत पत्र लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

अनिल बिंद रैपर से मिट्टी खोद कर 500 रूपये ट्रैक्टर ट्राली बेचकर थाने में 2500 से 3000 रूपये प्रति दिन देकर खुले आम सड़कों पर ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी लादकर बेची जाती है!मिट्टी बेचने वाले अनिल विंद पुत्र बंशी लाल विंद मवैया थाना कौंधियारा का रहने वाला है। पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करवाने के पीछे कई रहस्य है।

पहला तो कौंधियारा थाना प्रभारी बदनाम हो रहे थे, दूसरा क्षेत्र में अवैध कारोबार नहीं होगा तो थाने में बैठे पुलिस कर्मियों की जेब खर्चे कैसे चलेंगे। पत्रकारों की लड़ाई अब क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन, गांजा कारोबार, स्मैक कारोबार, चोरों को पकड़ने के बाद पैसे लेकर छोड़ने का कारोबार आदि अन्य के खिलाफ शुरू होगी कौंधियारा थाने की पुलिस से नियम व शर्तों के अधीन रहने की लड़ाई! कोई भी शिकायत हो तो थाने पर फोन मत लगाओ सीधे कमिश्नरेट यमुनानगर में तैनात ईमानदार उच्च पुलिस विभाग के अधिकारियों के पास सूचना दे।

तब जाकर कौंधियारा थाना प्रभारी व क्षेत्र के अवैध कारोबार करने वाले डरेंगे व सुधरेंगे।

गुड,शीतल पेयजल,रुमाल 48 डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ते तापमान में राहगीरों को वितरित

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज/ प्रयागराज सहित ग्रामीण अंचलों में भीषण गर्मी पड रही है लु और तपन इतनी बढ़ गई है कि घर से निकलना मुश्किल हो गया सुबह से ही इतनी तेज धूप हो जाती है कि हाथ पैर सब जलने लगता है गर्म हवाएं बहने लगती हैं धूप में निकलना मुश्किल हो गया हैl

इसी बीच प्रयागराज के प्रमुख चौराहा सिविल लाइन में अल्पसंख्यक समुदाय के सरदार पतविंदर सिंह व मोहम्मद अबरार की जोड़ी ने चिलचिलाती धूप में शीतल पेय जल की बोतल व गुड,चेहरे के पसीने को सूखाने के लिए रुमाल का वितरण कर भाईचारे एकता,सद्भावना,गंगा जमुना तहजीब का सुंदर चित्रण प्रस्तुत हो रहा था पारा लगभग 48 के पार पहुंच गया है लेकिन दोनों के चेहरे पर सेवा की अलग ही मुस्कान झलक रही थी राहगीरों ने भी वह भाई वह कहकर धन्यवाद किया।

सरदार पतविंदर सिंह व मोहम्मद अबरार ने कहा कि लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है इस भीषण गर्मी में जो लोग संपन्न हैं वह प्याऊ की व्यवस्था अवश्य करें और पुण्य के भागीदार बनेl

मोहम्मद अबरार ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि अत्यधिक धूप के कारण सबसे बड़ी समस्या राहगीरों को हो रही है प्रमुख स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था होने से राहगीरों को पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि इस प्रचंड गर्मी से बचने के लिए लोगों को आवश्यकता अनुसार बार-बार पानी पीते रहना चाहिए इससे शरीर में पानी की कमी ना हो सके और नींबू पानी का सेवन पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य के अनुसार दिन में लगभग दो-तीन बार पीना चाहिए जिससे लू से बचा जा सके समाज के सभी स्वयंसेवकों से अनुरोध है कर्तव्य नहीं फर्ज समझकर कार्य करें अपने-अपने स्थानों आवागमन स्थान रेलवे स्टेशन,बस अड्डा अपने घरों के पास प्रमुख चौराहों में व्यवस्था करें।

इस पुनीत कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में सरदार पतविंदर सिंह,मोहम्मद अबरार,हरमनजी सिंह, दलजीत कौर,फुरतान अहमद,नईम बाबू,मो.अनवार सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक रहे।

पत्रकार को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, पत्रकारों ने पुलिस से की शिकायत

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मेजा,प्रयागराज। इलाकाई थाना क्षेत्र के एक पत्रकार को फोन के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित पत्रकार ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

बता दे कि मेजा थाना क्षेत्र कुंवरपट्टी जेवनियां निवासी दीपक कुमार शुक्ला पुत्र केशव नाथ हिंदी दैनिक अखबार में पत्रकार हैं। साढ़े ग्यारह बजे उनके मोबाइल पर फोन आया कि दिघिया में एक एक्सीडेंट हो गया है। खबर को कवरेंज कर ले। खबर को लेकर पत्रकार ने चौकी प्रभारी दिघिया से वार्ता किया तो पता चला की एक्सीडेंट की सूचना गलत है। जब भुक्तभोगी ने उस नंबर पर वार्ता किया तो फोन करने वाले व्यक्ति ने पत्रकार व पुलिस को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

गुरुवार को पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रभारी निरीक्षक मेजा राजेश उपाध्याय से मिलकर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग किया। मेजा पुलिस ने पत्रकारों को आस्वस्त करते हुए मुकदमा दर्ज कर मामले की छान बीन में जुट गई।

भगेसर गांव के यस्सी बस्ती में महीनो से जला पड़ा है ट्रांसफार्मर विभाग मौन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज। कोरांव तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगेसर के यस्सी बस्ती में 10 केवी का ट्रांसफार्मर महीनो से जला पड़ा है जबकि बस्ती के लोगो द्वारा बताया गया कि इसकी कंप्लेन भी की गई हैं और जेई को कई बार इसकी सूचना भी दी गई लेकिन जेई द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया जहा एक तरफ समूचा प्रदेश भयंकर गर्मी से जल रहा है और गर्मी सितम ढा रही है वही दूसरी तरफ विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते यस्सी बस्ती के लोगो को भीषण गर्मी व पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है साथ ही साथ ग्रामीण अधेरे में रहने को मजबूर हैं।

जहा सरकार द्वारा शक्त आदेश भी जारी किया गया है कि बिजली कटौती नहीं की जाएगी और जले हुए ट्रांसफार्मर 24 घंटे मे बदले जाने को कहा गया है लेकिन भगेसर गांव के यस्सी बस्ती में अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

सिर्फ कागजों में ही होता है पौधारोपण

विश्वनाथ प्रताप सिंह, कोरांव,प्रयागराज। पर्यावरण संरक्षण के नाम पर हर साल पौधारोपण होता है छायादार, फलदार और औषधि के पौधे रोपे जाते हैं। लेकिन अधिकतर पौधे जमीन के बजाय कागजों में लगते हैं जो पौधे जमीन पर लगते भी हैं उनकी ठीक से देखभाल नहीं की जाती जिसके कारण लगने के कुछ दिन बाद ही सूख जाते हैं।

पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौध लगाने के लिए आम जनमानस को प्रेरित किया जाता रहा है और इसके लिए

सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन यहां कागजी बाजीगरी में माहिर अफसर कागजों में हरियाली पूरी तरह से फैला रहे हैं पर्यावरण को पौध रोपण के जरिए ही बचाया जा सकता है इसके लिए हर साल अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है पौधा लगाना किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि हर व्यक्ति को इस बारे में गंभीर होना चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है ।

आबादी के साथ लकड़ी का इस्तेमाल भी बढता जा रहा है इसके लिए लोगों की नजर पेड़ों पर ही रहा करती है। पौधारोपण के लिए हर साल शासन द्वारा बन विभाग समेत और भी कई विभागों को लक्ष्य दिया जाता है। लेकिन पौधारोपण करने के बाद उसकी देखभाल ढंग से नहीं की जाती है जिसके कारण अधिकतर पौधे कुछ दिन बाद ही सूखने लगते हैं। वन विभाग के द्वारा पहाड़ों में हजारों की संख्या में देवघाट वन विभाग द्वारा पौध रोपण किया गया था लेकिन आज अगर देखा जाए तो सारे पौधे सूख गए हैं और सड़क किनारे लगाए गए सैकड़ों पौधों का कुछ ता पता नहीं है।

वही हर ग्राम पंचायतो में ग्राम प्रधान द्वारा अमृत सरोवर तालाबों के चारो तरफ हर ग्राम पंचायतो मे हजारों पौध रोपण कराया गया था जो देखभाल के अभाव में अधिकतर पौधे सूख कर और गायब हो गए।

तेज धूप व भयानक गर्मी को देखते हुए पशु पंछियों का ख्याल जरूर करें

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज वासियों आप लोग तेज धूप भयानक गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए पशु पंछियों का भी ख्याल रखें यह पशु पक्षी आपको दुआएं देंगे उनकी दुआएं कभी खाली नहीं जाएगी गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है।

लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आस पास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकता है। सुबह आंखें खुलने के साथ ही घरों के आस-पास गौरेया, मैना व अन्य पक्षियों की चहक सभी के मन को मोह लेती है। घरों के बाहर फुदकती गौरेया बच्चों सहित बड़ों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है। गर्मियों में घरों के आसपास इनकी चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें।

जिले में गर्मी बढऩे लगी है। यहां का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। आने वाले सप्ताह दिनों में और बढ़ने की संभावना है। गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है। मनुष्य तो पानी का संग्रहण कर रख लेता है, लेकिन परिंदे व पशुओं को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है। पानी न मिले तो पक्षी बेहोश होकर गिर पड़ते हैं। इसलिए आपसे विनम्र पूर्वक निवेदन है कि आप लोग अपने-अपने घरों की छत पर पार्क व सड़क के किनारे दाना व पानी अवश्य रखें।

थाना हण्डिया व SOG गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से विभिन्न बैंको के 5 ATM कार्ड तथा चोरी की 1 मोटरसाइकिल बराम

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

थाना हण्डिया व SOG गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विकाश शुक्ला उर्फ डी0एम0 शुक्ला पुत्र राजेश कुमार शुक्ला निवासी ग्राम बिगहिया थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को आज दिनांक-30.05.2024 को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ढ़ोकरी मोड़ के पास से विभिन्न बैंको के 05 ATM कार्ड तथा चोरी की 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।

उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना हण्डिया पर मु0अ0सं0-282/2024 धारा-414/419/420/467/468/379/511/427 भा0द0सं0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उपरोक्त द्वारा दिनांक-25.05.2024 की रात्रि थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सैदाबाद स्थित HDFC बैंक के ATM को क्षतिग्रस्त कर रुपये चोरी किये जाने का प्रयास किया गया था । पूछताछ पर अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि लोगों द्वारा ATM से पैसे निकालते समय उन्हें बातों में उलझाकर ATM कार्ड में हेरफेर कर अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर ठगी करते थे तथा प्राप्त रुपयों को आपस मे बांट लेते थे ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

विकाश शुक्ला उर्फ डी0एम0 शुक्ला पुत्र राजेश कुमार शुक्ला निवासी ग्राम बिगहिया थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 26 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग का विवरण

मु0अ0सं0-282/2024 धारा-414/419/420/467/468/379/511/427 भा0द0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

अभियुक्त विकाश शुक्ला उर्फ डी0एम0 शुक्ला उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0-730/19 धारा-379/411/419/420 भा0द0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. मु0अ0सं0-521/21 धारा-452/323/506/354(ख)/376 भा0द0सं0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

3. मु0अ0सं0-282/2024 धारा-414/419/420/467/468/379/511/427 भा0द0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1. प्र0नि0 बृजकिशोर गौतम, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज।

2. उ0नि0 हेमन्त प्रताप सिंह, प्रभारी SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

3. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार राजपूत, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

4. हे0का0 देवन्द्र प्रताप सिंह, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

5. हे0का0 अनुगृह कुमार वर्मा, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

6. का0 समीर प्रताप सिंह, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

7. का0 पियूष पंकज चौहान, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

8. का0 अभिजीत शुक्ला, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।