पटना के महुली नहर के पास मिला जेसीवी ड्राइवर का शव,घटनास्थल पर पहुँची पुलिस
पटनासिटी,खबर पटनासिटी से निकल कर सामने आई है जहां नहर के पास एक व्यक्ति का डेड बॉडी मिला है।मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली मठ मर्चा मर्चि नहर के पास की है जहां एक डेड बॉडी होने की सूचना पुलिस को मिली।
![]()
पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँची जिसके बाद देखा कि एक व्यक्ति का डेड बॉडी पड़ा हुआ है।
हालांकि व्यक्ति की मौत कैसे हुई अभी तक स्पस्ट नही हो पाया है।फिलहाल पुलिस ने डेढ़ बॉडी को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक जेसीवी का ड्राइवर बताया जा रहा है और उसका नाम शंकर बताया जा रहा है जो कि मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफागंज में किराए के मकान में रहता था।हलाकि पुलिस हर बिंदुओं पर जाँच कर रही है कि आखिर इसकी मौत कैसे हुई।
फिलहाल मौत की असली बजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा








पटना : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना के खुशरूपुर से निकल कर सामने आ रही है। जहां एक लापता व्यक्ति के खोज को लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुँचे पुकिसकर्मियो को खदेड़ दिया। जिसमें क़ई पुलिसकर्मि घायल हो गए है।






पटना : राजधानी का पटनासिटी इलाका नक्काली सामानों की मंडी बन गई है। यहां बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कम्पनी के नकली समान मौजूद है। ऐसा ही मामला आया है फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से जहां से भारी मात्रा में जिन्दल कम्पनी का नकली करकड शेड बरामद किया गया है।
May 29 2024, 14:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.1k