/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz ग्रह कलह को लेकर युवक ने लगाई फांसी, एंबुलेंस पंचर व दूसरी एंबुलेंस में विलंब होने के कारण थमी सांसे Farrukhabad1
Farrukhabad1

May 28 2024, 19:19

ग्रह कलह को लेकर युवक ने लगाई फांसी, एंबुलेंस पंचर व दूसरी एंबुलेंस में विलंब होने के कारण थमी सांसे

अमृतपुर फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमैयापुर निवासी हेमराज कश्यप का 32 वर्षीय बेटा नीलेश कुमार शराब का आदी था ।शराब पीने को लेकर उसकी पत्नी से आए दिन कहां सुनी होती रहती थीं।पत्नी बबली ने मायके फोन कर पिता को बुलाया और वह सोमवार को पति के बगैर मर्जी से अपने पिता के साथ मायके चली गई। जिससे पति नीलेश कुमार ने घर में फांसी का फंदा लगाकर झूल गया।

लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए चल रही सांसो के साथ फांसी के फंदे से उतार लिया। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अमृतपुर मीनेश पचौरी वरिष्ठ उपनिक्षक रमाशंकर पांचाल मौके पर पहुंचे।युवक की हालात गंभीर देखकर उन्होंने चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी। पिता द्वारा डायल 108 एम्बुलेंस को फोन पर सूचना दी गयी। सूचना पर डायल 108 एम्बुलेंस लगभग एक घंटा लेट पहुंचने से युवक की हालत गंभीर होती रही।

युवक को लेकर एम्बुलेंस एक किलोमीटर तक ही चल सकी और ग्राम रतनपुर पमारान की बाजार में एम्बुलेंस का पहिया पंचर हो गया। इसके बाद दूसरी एंबुलेंस को फोन किया गया ।एक घंटे बाद जब दूसरी एंबुलेंस आई इसके बाद उसे राजेपुर चिकित्सालय भेजा गया। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना आते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी बबली ब पिता हेमराज पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पिता हेमराज कश्यप एक ही बात कह रहे थे। कि यदि समय से एंबुलेंस आ जाती और बेटे को इलाज मिल जाता। तो शायद मेरे बेटे की जान बच जाती। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक की दो बेटियां बड़ी रोशनी उम्र 5 वर्ष छोटी पुत्री रूसी उम्र 3 वर्ष की है। मृतक की पत्नी रो रो कर कह रही थी आखिर इन बच्चो का लालन पालन कौन करेगा। पुलिस ने राजेपुर चिकित्सालय पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाई था दिनेश कश्यप ब्रजेश कश्यप अवधेश कश्यप और सबसे छोटा मृतक नीलेश था। जानकारी के अनुसार वह 10 दिन पूर्व राजस्थान भट्टे पर से मजदूरी का काम करके घर वापस आया था।

थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Farrukhabad1

May 28 2024, 16:21

डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने डॉ जाकिर हुसैन ट्रस्ट अस्पताल निरीक्षण में अनियमितए मिलने पर किया सील

फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी डॉ बी के सिंह ने चैनल और समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई खबर का संज्ञान लेते हुए डॉ जाकिर हुसैन ट्रस्ट अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल निरीक्षण करने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं मिलने पर तत्काल सील करने के निर्देश दिए है ।

दो दिन पूर्व सड़क के किनारे फेंकी गई थी सरकारी दवाईयां

एंटीबायोटिक डॉक्सीसाइक्लिन कैप्सूल के बड़ी मात्रा में सड़क के किनारे डिब्बे पड़े मिले थे । जिलाधिकारी ने चैनल की खबर का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए थे l सीएमओ ने डीएम के निर्देश पर सभी सीएचसी और पीएचसी को पत्र जारी किया है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया l सीएमओ को मौके पर एंटीबायोटिक डॉक्सीसाइक्लिन कैप्सूल का खाली गत्ता मिला है ।

सीएमओ ने डॉक्टर जाकिर हुसैन ट्रस्ट अस्पताल का निरीक्षण किया । डॉ जाकिर हुसैन ट्रस्ट अस्पताल सीएमओ ऑफिस में पंजीकृत न होने पर सील करने के आदेश दिए हैं । डॉ जाकिर हुसैन ट्रस्ट की ट्रस्टी कांग्रेस नेता पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद है । सीएमओ को ट्रस्ट में बड़ी मात्रा में अबैध रूप से दवाइयो का भंडारण व अनिमिताएं मिली हैं । सीएमओ ने जांच कराकर अस्पताल सीएमओ ऑफिस में पंजीकृत न होने पर सील करने के आदेश दिए हैं ।

Farrukhabad1

May 28 2024, 15:11

गृह कलह को लेकर युवक ने लगाई फांसी, एंबुलेंस पंचर व दूसरी एंबुलेंस में विलंब होने के कारण थमी सांसे

अमृतपुर फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमैयापुर निवासी हेमराज कश्यप का 32 वर्षीय बेटा नीलेश कुमार शराब का आदी था ।शराब पीने को लेकर उसकी पत्नी से आए दिन कहां सुनी होती रहती थीं।पत्नी बबली ने मायके फोन कर पिता को बुलाया और वह सोमवार को पति के बगैर मर्जी से अपने पिता के साथ मायके चली गई। जिससे पति नीलेश कुमार ने घर में फांसी का फंदा लगाकर झूल गया। लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए चल रही सांसो के साथ फांसी के फंदे से उतार लिया।

सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अमृतपुर मीनेश पचौरी वरिष्ठ उपनिक्षक रमाशंकर पांचाल मौके पर पहुंचे।युवक की हालात गंभीर देखकर उन्होंने चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी। पिता द्वारा डायल 108 एम्बुलेंस को फोन पर सूचना दी गयी। सूचना पर डायल 108 एम्बुलेंस लगभग एक घंटा लेट पहुंचने से युवक की हालत गंभीर होती रही। युवक को लेकर एम्बुलेंस एक किलोमीटर तक ही चल सकी और ग्राम रतनपुर पमारान की बाजार में एम्बुलेंस का पहिया पंचर हो गया। इसके बाद दूसरी एंबुलेंस को फोन किया गया ।एक घंटे बाद जब दूसरी एंबुलेंस आई इसके बाद उसे राजेपुर चिकित्सालय भेजा गया। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना आते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पत्नी बबली ब पिता हेमराज पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पिता हेमराज कश्यप एक ही बात कह रहे थे। कि यदि समय से एंबुलेंस आ जाती और बेटे को इलाज मिल जाता। तो शायद मेरे बेटे की जान बच जाती। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक की दो बेटियां बड़ी रोशनी उम्र 5 वर्ष छोटी पुत्री रूसी उम्र 3 वर्ष की है। मृतक की पत्नी रो रो कर कह रही थी आखिर इन बच्चो का लालन पालन कौन करेगा। पुलिस ने राजेपुर चिकित्सालय पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाई था दिनेश कश्यप ब्रजेश कश्यप अवधेश कश्यप और सबसे छोटा मृतक नीलेश था। जानकारी के अनुसार वह 10 दिन पूर्व राजस्थान भट्टे पर से मजदूरी का काम करके घर वापस आया था।थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Farrukhabad1

May 28 2024, 15:10

ट्रांसफार्मर में आग लगने से बिजली गुल,भीषण गर्मी में पसीने से तरबतर

फर्रुखाबाद । भीषण गर्मी के चलते पारा 44 डिग्री पर पहुंचने के बाद जहां लोग सूर्य की गर्मी से बेचैन थे । ऐसे में मंगलवार को नगर पंचायत नवाबगंज क्षेत्र में रखें ट्रांसफार्मर में आग लगने से धूं-धूं कर जलता रहा और लोग कई घंटे तक गर्मी में दिल जलते रहे,लेकिन बिजली विभाग के कर्मी आग में जल रहे ट्रांसफार्मर को देखने तक नहीं आए जबकि आसपास के लोगों ने आग लगने पर सूचना दी थी ।

ट्रांसफार्मर की तेज लपटे निकलने से हड़कंप मच गया ।ट्रांसफार्मर में आग लगने से करीब 50 मीटर की दूरी पर ट्रांसफार्मर से तेल के फब्बारे उड़ते हुए नजर आए। ट्रांसफार्मर में आग लगने से रोड पर कुछ देर के लिए जाम लग गया । करीब आधा घंटा तक ट्रांसफार्मर की तेज लपटे उठती रही । सूचना के बाद भी बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा ।

Farrukhabad1

May 27 2024, 18:30

पत्रकार को मातृ शोक

अमृतपुर फर्रुखाबाद l साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ पी डी शुक्ला की माताजी मुन्नी देवी पत्नी सतीश चन्द्र शुक्ला निवासी बलीपट्टी रानीगांव के निवासी का सोमवार को निधन हो गया उनका अंतिम संस्कार पांचाल घाट के किनारे श्मशान घाट पर किया गया l उनकी सब यात्रा में पत्रकार साहित्यकार और सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए l

Farrukhabad1

May 27 2024, 18:29

चुन्नी देवी नारायण मेमोरियल महाविद्यालय में अवैध वसूली को लेकर छात्रों ने जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र

फर्रुखाबाद ।शमशाबाद के चुन्नी देवी राज नारायण मेमोरियल महाविद्यालय शमशाबाद के छात्र छात्राओं ने सोमवार कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी बीके सिंह को प्रार्थना पत्र दिया ।

जिसमें उनका कहना है कि छात्र-छात्राओं से महाविद्यालय की तरफ से अवैध वसूली की जा रही है और महाविद्यालय के कार्मिकों की ओर से छात्र-छात्राओं को रोज धमकी दी जा रही है की वृद्धि किए हुए शुल्क सहित जमा करने पर भी हम लोगों के प्रवेश पत्र नहीं दिए जा रहे हैं कि जब तक उक्त शिकायती पत्र वापस नहीं लेंगे।

तब तक क्षप्रवेश पत्र न देने की धमकी दी जा रही है और इसके साक्ष्य प्रमाण हम लोगों के पास मौजूद हैं अतः हमारा जिलाधिकारी से मांग की है कि छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय की ओर से बहुत ही अधिक दुर्व्यवहार किया जा रहा है हमारी समस्याओं का समाधान करें ।इस मौके पर विनीता, शिवानी ,प्रियंका, राजकुमार, अभिषेक कुमार उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

May 27 2024, 18:27

चूल्हे की चिंगारी ने ढाया कहर,झोपड़ी जलकर राख बच्चों को मुश्किल से निकाला गया

फर्रुखाबाद l चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने तांडव मचाया l धूं धूं कर जली झोपड़ी में फंसे बच्चों को वमुश्किल बाहर निकाला जा सका l झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान, चारा मशीन, कपड़े गद्दे,आदि जलकर खाक हो गई ।

सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची, ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट चलाकर आग पर काबू पाया गया l

ग्राम पट्टी दारापुर निवासी देवेंद्र सोमवार को खेत में निकाई कर रहा था l पत्नी पिंकी खाना बनाकर पति को खाना देने खेत पर चली गई, उसी दौरान बच्चे घर में अकेले रह गए l बच्चों ने दूध गर्म करने पर चूल्हे पर रखा, चूल्हे की चिंगारी भड़कने से आग लग गई l चंद मिनटों में आग ने झोपड़ी को अपने आग आगोश में ले लिया।

ग्रामीणों ने आनन फानन में झोपड़ी में फसे बच्चों को बाहर निकाला गया l ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, बाद में ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट चलाकर आग पर पानी डाला, जिससे काफी देर बाद आग बुझाई जा सकी l तब तक झोपड़ी मलवे में तब्दील हो गई, झोपड़ी में रखा गेहूं, चावल, साइकिल, चारा मशीन, रजाई गद्दा भी जल गया है l

Farrukhabad1

May 27 2024, 18:04

दो बाइकों की भिंडत में एक बाइक सवार युवक की डम्पर से कुचलकर हुई मौत

फरुर्खाबाद । जनपद में दो बाइकों की भिडंत से एक बाइक सबार मिष्ठान विक्रेता युवक की डम्फर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी े मौके पर पंहुचे परिजनों नें कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा किया े पुलिस नें परिजनों को कार्यवाही का भरोसा दिया, जिसके बाद परिजन शव उठानें को राजी हुए ।

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम तुकीर्पुर निवासी 20 वर्षीय युवक शोफियान पुत्र शमशाद गाँव में ही मिठाई की दुकान चलाता था े शनिवार को वह छिबरामऊ के ग्राम विरतिया स्थित अपनी ननिहाल में एक विवाह समारोह में शामिल होनें गया था े जहाँ से सोमवार को शोफियान बाइक से लौट रहा था े जैसे ही युवक थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गढिया ढिलाबल रेलवे अंडर पास के निकट पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की भिडंत हो गयी ।

जिससे वह पास से निकल रहे डम्पर के नीचे आने से कुचल गया गया े बाइक सबार मौके पर बाइक छोड़कर भाग गया े सूचना पर मृतक के परिजनों ने मौके पर आकर हंगामा कर जाम लगानें का प्रयास किया े मौके पर पंहुचे थानाध्यक्ष अमित गंगवार, बघार चौकी प्रभारी मोहित कुमार मिश्रा ने परिजनों को समझानें का प्रयास किया े और उन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिया । जिसके बाद परिजन सड़क मृतक का शव उठानें को राजी हुए े इसके बाद पुलिस ने सबका पंचनामा बढ़कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Farrukhabad1

May 25 2024, 19:15

*एफएसडीए टीम ने छापामार कर पैक्ड दूध उत्पादों के 7 नमूने लिए*

फर्रुखाबाद- आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश के अनुपालन में दुग्ध उत्पाद कम्पनियों के पैकेट बन्द उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से शनिवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, विमल कुमार एवं आशीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यवाही की गयी।

फतेहगढ़ चैराहा, फतेहगढ़ स्थित अमन पाल पुत्र महेन्द्र पाल के खाद्य प्रतिष्ठान पाल प्रोविजन एण्ड कन्फेक्शनरी स्टोर से खाद्य पदार्थ दही (अमूल मस्ती दही), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

मिलेट्री चैराहा, फतेहगढ़, स्थित मनोज कुमार सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान सिंह कन्फेक्शनरी से खाद्य पदार्थ फुल क्रीम दूध (ब्राण्ड ज्ञान), पैक्ड व खाद्य पदार्थ दही (ब्राण्ड ज्ञान), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

पल्ला बाजार, फर्रूखाबाद स्थित पवन सक्सेना पुत्र महेश चन्द्र सक्सेना के खाद्य प्रतिष्ठान बाबा स्वीट्स से खाद्य पदार्थ फुल क्रीम मिल्क (ब्राण्ड मदर डेयरी), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

कादरीगेट चौराहा, फर्रूखाबाद स्थित सत्यम राठौर पुत्र चन्द्र पाल राठौर के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स आंनदा मिल्क पार्लर से खाद्य पदार्थ पाश्चुराईज्ड बफेलौ मिल्क (ब्राण्ड आंनदा सुप्रीम मिल्क), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

कादरीगेट, फर्रूखाबाद, स्थित कृष्णा चंद वर्मा पुत्र मदनलाल वर्मा के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स कृष्णा इक्सक्लूसिव अमूल पार्लर से खाद्य पदार्थ पाश्चुराईज्ड फुल क्रीम मिल्क (ब्राण्ड अमूल गोल्ड मिल्की मिल्क), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

* निकट केन्द्रीय विद्यालय, फतेहगढ़ स्थित अंकित कुमार पुत्र श्री सुनील कुमार गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान अमूल पार्लर से खाद्य पदार्थ पनीर (ब्राण्ड अमूल मलाई पनीर फ्रेश), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

Farrukhabad1

May 25 2024, 16:39

*फर्रुखाबाद जिला शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज*

फर्रुखाबाद- जिले की अभिमन्यु स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी के चौथे फर्रुखाबाद जिला शूटिंग चैंपियनशिप का आज शुभारंभ हुआ। अकादमी के प्रबंधक अंतराष्ट्रीय निशानेबाज अनिल कुमार पाल प्रमाणित कोच भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा फीता काट कर किया गया।

अनिल कुमार पाल ने कहा कि मेरा हरसंभव प्रयास जारी है कि मैं अपने जिले के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाकर जिले को प्रदेश और देश के साथ विदेश में भी खुला खेल फर्रुखाबादी की धमक के साथ आगे बढ़ाने के साथ शूटरो को उनकी मंजिल तक पहुंचा दूं। सुरजीत पाल ने कहा कि खेल को आगे बढ़ाने में अभिमन्यु स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी का नाम कहीं पीछे नहीं है।

इस मौके पर राष्ट्रीय निशानेबाज आरती चतुर्वेदी,गौरी चतुर्वेदी, जितेंद्र कुमार शाक्य उपेंद्र सिंह अभिषेक पाल, विवेक पाल, नंदिता सक्सेना, पल्लवी कुमारी, नैंसी यादव, गौरव पटेल, सुरजीत सिंह, ऋतिक पाल, धर्मेंद्र कुमार, नितिन, अमित कुमार, राहुल सिंह, निखिल, बलराम सिंह,विमल, विकास माथुर, अंकित कुमार, रजनीश सिंह, मंच का संचालन अमन सूर्यवंशी द्वारा किया गया।।