चुनाव आचार संहिता के बीच राजधानी पटना में पत्रकार के बेटे की पिट पिट कर हत्या, आधा दर्जन बदमाशो ने दी घटना को अंजाम
पटनासिटी: चुनाव आचार संहिता के बीच राजधानी पटना में दिन दहाड़े करीब आधा दर्जन बदमाशो ने एक लॉ स्टूडेंड क़ई पिट पिट कर हत्या कर दिया है।इस हत्या से पटना पुलिस की पेट्रोलिंग की कलई खुल गयी है।मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की है जहां हर्ष नाम का छात्र परीक्षा दे रहा था ,परीक्षा खत्म कर बो जैसे ही कॉलेज से बाहर निकला पहले से घात लगाए करीब आधा दर्जन बदमाशो ने छात्र को घेर लिया जिसके बाद छात्र क़ई पिट पिट कर हत्या कर दी।
मृतक छात्र वैशाली जिले के रहनेबाले दैनिक अखबार के पत्रकार अजित के बेटे बताये जा रहे है।फिलहाल मौके वारदात पर पुलिस पहुँच मामले की जांच में लगी हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है।
फिलहाल इस हत्या मामले में जो बातें छन कर आ रही है बी यह है कि मृतक छात्र संघ का चुनाव भी लड़ने बाला था शायद इसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है।लेकिन असली बजह क्या है यह तो पुलिस जांच के उपरांत ही स्पस्ट हो पायेगा।फिलहाल पुलिस हर विंदु पर जांच कर रही है।












पटना : राजधानी का पटनासिटी इलाका नक्काली सामानों की मंडी बन गई है। यहां बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कम्पनी के नकली समान मौजूद है। ऐसा ही मामला आया है फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर से जहां से भारी मात्रा में जिन्दल कम्पनी का नकली करकड शेड बरामद किया गया है।


May 28 2024, 12:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.3k