/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz रौजागांव चीनी मिल के डीजीएम प्रोडक्सन अंशु रघुवंशी ने लिया जायजा Ayodhya
रौजागांव चीनी मिल के डीजीएम प्रोडक्सन अंशु रघुवंशी ने लिया जायजा







सोहावल अयोध्या। ग्राम रामपुर ग्रेंट व बड़ागाँव में अंशू रघुवंशी DGM Pro ने Cfa विरेन्द्र कुमार द्वारा किये गए सर्वे कार्य का निरीक्षण किया । इस अवसर पर उन्होंने खेत का माप एवं प्रजाति का अवलोकन किया । इस अवसर पर डीजीएम श्री रघुवंशी ने मौजूद सभी किसानों से आवश्यक जानकारी लिया और मौजूद सभी गन्ना किसानों को आवश्यक सुझाव भी दिए । इस अवसर पर रौजागांव चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत मिल के अन्य कई कर्मियो की भी मौजूदगी रही ।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 37वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

अयोध्या। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की 37वी पुण्यतिथि प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या में संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार, वकील व समाजसेवी शामिल हुए और सबने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी द्वारा रोपित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रूपी बट वृक्ष आज प्रदेश में संख्या बल पर पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन उभर कर सामने आया है! ऐसे महान आत्मा को शत-शत नमन और श्रद्धांजलि अर्पित की गई! अध्यक्षता देवबक्श वर्मा व संचालन सुनील कुमार सिंह ने किया ।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेश पाठक अध्यक्ष प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या ने कहा कि स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी एक महामानव थे! उन्होंने 1982 में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रूपी नीव डाला उनकी सोच आज चरितार्थ हो रही है! आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का सदस्य बताने में गौरव महसूस हो रहा है उन्हीं की देन है कि आज पत्रकार प्रशासन स्थाई समन्वय समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का एक सदस्य रहता है! उनके द्वारा लगाए गए बट वृक्ष की देखरेख करने की जिम्मेदारी हम लोगों की है! अन्य संगठनों में बिखराव हो रहा है किंतु ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लोग एक जड़ता दिखाते हुए आगे बढ़ रहे हैं ।

देवबक्श वर्मा जिला अध्यक्ष अयोध्या ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी का जन्म पहली जनवरी 1930 को हुआ था और उन्होंने 8 अगस्त 1982 को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रूपी वट वृक्ष को आरोपित किया था जो आज पूरे प्रदेश में ही नहीं कई प्रदेशों में फैल चुका है !उन्होंने पहला सम्मेलन लखनऊ की धरती पर कराया था किंतु दुर्भाग्य की बात है कि 27 मई 1987 को हमें छोड़कर चले गए! उसके बाद संगठन की बागडोग उनके ज्येष्ठ पुत्र सौरभ कुमार ने संभाला और उनके नेतृत्व में आज संगठन आगे बढ़ रहा है! आज हमारी जिम्मेदारी है कि उनके द्वारा आरोपित वट वृक्ष की देखरेख करें और आगे बढ़ाएं! उन्हीं की देन है कि स्थाई समिति में एक सदस्य होता है। विपिन कुमार मिश्रा महामंत्री बार एसोसिएशन अयोध्या फैजाबाद व मंत्री ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कहा कि आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रूपी वट वृक्ष जितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है और एक जुटता दिखा रहा है अन्य संगठनों में उतना ही बिखराव देखने को मिल रहा है! ईश्वर से प्रार्थना है कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन दिन दुना रात चौ गुना बढ़ता रहे।

सुनील कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल एक विद्वान, कर्तव्य निष्ठ , शांति प्रिय, ओजस्वी महा मानव थे उनका व्यक्तित्व और कृतित्व अविस्मरणीय है । हृदय राम मिश्र तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के जनक थे! स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी और उन्होंने जो बट वृक्ष लगाया था उन्हीं के बताए पद चिन्हों पर आज हम लोग ऊंचाइयों की तरफ आगे बढ़ रहे हैं । दयाशंकर मौर्य जिला कोषाध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी ने यदि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रूपी बट वृक्ष का रोपण ना किया होता तो आज ग्रामीण पत्रकारों का कोई वजूद ना होता!।

अवध राम यादव जिला महामंत्री ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले चलते हुए बाबू बालेश्वर लाल जी के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए ग्रामीण पत्रकार क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे हैं और खबरों में निष्पक्षता का विशेष ध्यान भी रखा जा रहा है! क्योंकि ग्रामीण पत्रकार संगठन हमेशा लोक कल्याण की बात करता है! विश्वास को कायम रखना पर ही सच्ची श्रद्धांजलि है। श्रद्धांजलि सभा को कृष्ण सिंगर मिश्र , कैलाश बिहारी पाठक, अवधेश प्रताप सिंह, मनोज तिवारी, कुमकुम भाग्य, रामनाथ शर्मा, अशोक कुमार वर्मा, राजेश कुमार पांडे, अवनींद्र कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह, कर्मवीर सिंह आदमी संबोधित किया! संबोधित किया और माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी ने किया नमन

अयोध्या। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलालनेहरू की 59वी पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वेद सिंह तथा संचालन जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने किया।

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के योगदान के बिना 21वीं सदी के भारत की कल्पना नहीं की जा सकती. लोकतंत्र के निर्भीक प्रहरी, उनके प्रगतिशील विचारों ने चुनौतियों के बावजूद भारत के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक विकास को दृढ़ता से आगे बढ़ाया ।

महानगर अध्यक्ष वेद सिंह ने कहा पंडित जवाहरलाल नेहरू की विरासत हमेशा रहेगी । पंडित नेहरू सच्चे समाजवादी और लोकतंत्र के प्रणेता थे । जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा पंडित नेहरू एक महान स्वतंत्रता सेनानी तथा एक दूरदर्शी प्रधानमंत्री थे।वह एक ऐसे लोकतांत्रिक शख्स थे जिन्होंने हमारे गणतंत्र की नींव रखी।

एआईसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला व सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष शीतला पाठक तथा अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामसागर रावत ने कहा स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू दुनिया भर में सम्मानित राजनेता थे ।पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपने सभी उत्तराधिकारियों के अनुसरण के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया।

पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा तथा पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा ने कहा कि पंडित नेहरू भारत के विचार और स्वतंत्रता, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और आधुनिकता के उन मूल्यों पर मशाल की तरह प्रकाश डालती रहेगी, जिसके लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से फ्लावर नकवी , राम बहादुर सिंह ,रामेंद्र त्रिपाठी, प्रेम प्रकाश पांडे ,अशोक कुमार राय ,धर्मेंद्र सिंह फास्टर, चंचल सोनकर, राहुल मौर्य, मो आरिफ आदि उपस्थित रहे।

फैजाबाद में 32 राउंड तक चलेगी मतों की गिनती

अयोध्या। फैजाबाद संसदीय क्षेत्र के वोटों की गिनती 32 राउंड तक चलेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती के लिए 15 मेजे सजाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर चार कार्मिक होंगे। मतगणना कार्मिकों को लगाए जाने काम शुरू किया जा रहा है।जिले के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई। मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई। मतगणना कर्मिकों को लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। मतगणना जीआईसी में होगी। यहां पांच विधानसभा क्षेत्रों अयोध्या, गोसाईगंज, बीकापुर, रुदौली और मिल्कीपुर के मतों की गिनती ईवीएम से कराई जाएगी।

प्रत्येक विधानसभा के वोटों की गिनती के लिए 15-15 मेजें लगाई जाएंगी। इनमें 14 पर ईवीएम से गिनती होगी। एक मेज आरओ की लगाई जाएगी। एक मेज पर मतगणना कार्मिक होंगे। इनमें एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, दो गणना सहायक होंगे। इतने ही कार्मिक आर टेबल पर होंगे। मतों की गिनती के लिए रिजर्व सहित कुल लगभग 350 लगेंगे। अपर प्रभारी कार्मिक व डीडीओ उपेंद्र प्रसाद पाल ने बताया कि मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई। जल्द ही कार्मिकों को ड्यूटी लगाए जाने का काम शुरू हो जाएगा ।

पावर लिफ्टिंग पुरूष प्रतियोगिता में अवध विवि को मिला कांस्य पदक, आर्य सिंह ने 74 किलोग्राम भार वर्ग में जीता कांस्य पदक

अयोध्या। तमिलनाडु फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स युनिवर्सिटी, चेन्नई में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग पुरूष प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय के खिलाड़ी आर्य सिंह ने 74 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। इस पावर लिफ्टिंग टीम के कोच प्रमोद कुमार रहे। खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बधाई दी। कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाडियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह एवं क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने विजेता खिलाड़ी को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है ।

इस उपलब्धि पर वित्त अधिकारी पूर्णेंद शुक्ला, कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, कुलानुशासक प्रो. एस. एस. मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो. नीलम पाठक, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह, प्रो. जसवंत सिंह, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. संग्राम सिंह, महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह, क्रीड़ा उप सचिव डॉ. अनुराग पाण्डेय, प्रो. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विनय सिंह, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. प्रवीन सिंह, डॉ. सन्तोष गौड़, डॉ. सीमा पाण्डेय, डॉ. नागेंद्र सिंह, डॉ. पूनम जोशी, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. दुष्यंत सिंह, डॉ. कपिल राणा, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. अर्जुन सिंह, सुरेश सिंह, मो. अयूव सिद्दीकी, स्वाती उपाध्याय सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

सत्तीचौरा चौकी इंचार्ज गोविंद अग्रवाल ने यदि सक्रियता न दिखाई होती तो रघुपुर में घट सकती थीं बड़ी घटना

अयोध्या । सतीचौरा चौकी प्रभारी गोविंद अग्रवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गुस्से में गाली गलौज करते दिख रहे हैं । इसके बारे में चौकी प्रभारी ने बताया कि ग्राम पंचायत इस्माइल नगर सिहोरा के मजरे रघुपुर में अर्जुन पांडे द्वारा शिकायत की गई थी कि गांव की सार्वजनिक सड़क चंदन शुक्ला आदि लोगों ने तोड़कर नष्ट कर दिया है।

उसी की जांच करने गए दरोगा जब ग्रामीणों से बात कर रहे थे तभी चंदन शुक्ला कहीं से तेजी से बाइक पर आया और आते ही कमर से पिस्तौल निकाल कर दरोगा के सामने ही खुलेआम धमकी देने लगा कि आज या तो मैं नहीं या मेरे विरोधी नहीं, उसके हाथ में खुली पिस्टल देखकर दरोगा ने सक्रियता दिखाते हुए उसकी तरफ धमकाते हुए दौड़े तो वह घर में घुसकर पीछे से कूद कर भाग कर निकल गया।

मौके पर मौजूद ग्रामीण अवधेश तिवारी अर्जुन पांडे नकुल पांडे टिल्लू पांडे सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि दरोगा के गाली गलौज का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी आधी क्लिप कट करके चलाई जा रही है उससे पहले आरोपी चंदन शुक्ला जब रिवाल्वर निकाल कर धमकी दे रहा था वह पूरा वीडियो नहीं दिखाया जा रहा है जो की दरोगा के खिलाफ पूरी तरह से साजिश लगता है।

पधारे घर अपने राम भजन की हुई लॉन्चिंग

अयोध्या।राम जन्म भूमि मंदिर के समीप स्थित एक मंदिर में पधारे घर अपने राम भजन को लॉन्च किया गया।भजन को मंदाकिनी बोरा ने सुर दिया है।

भजन की लॉन्चिंग आचार्य नारायण मिश्रा , आईपीएस पंकज पांडेय , पुलिस उपाधीक्षक इंटलीजेंस अंजनी चतुर्वेदी , एस डी एम रुदौली अंशिका चतुर्वेदी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर गायिका मंदाकिनी बोरा ने कहा कि प्रभु "राम" के शब्द की व्याख्या को ब्रम्हांड की समस्त लिपियों में भी नहीं किया जा सकता है । हमारा ये प्रयास सागर में एक बूँद जैसा है। अयोध्या धाम में मंदिर का निर्माण मात्र एक मंदिर ही नहीं अपितु सनातन धर्म में विश्वास रखने बालों की आस्था एवं जगत कल्याण का एक प्रतीक है। हमारा गीत पधारे घर अपने राम मात्र एक गीत ही नहीं अपितु सत्य की जीत का एक उदहारण भी है जो हमने हमारे प्रभु राम से सीखा है। हमारा नया गीत "पधारे घर अपने राम" भक्ति, भावना, प्यार, एकजुटता और अतिरिक्त रंग को आगे बढ़ाते हुए प्रभु चरणों में राम मंदिर परिसर की पावन भूमि 'रंग महल" में समर्पित है।

गाने के बारे में बोलते हुए गायिका मन्दाकिनी बोरा ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि इस गीत के माध्यम से हमारा लक्ष्य ऐतिहासिक उत्सव के सार को पकड़ने और इसकी ऊर्जा को दूर-दूर तक फैलाना है। प्रसिद्ध गीतकार प्यासा अंजुम द्वारा लिखित और जावेद हुसैन द्वारा संगीतबद्ध यह गीत एक मधुर संगीत है जो अयोध्या में प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा को प्रभु में समाहित करता है।

म्यूजिक डायरेक्टर जावेद हुसैन ने बताया कि "संगीत में बाधाओं को पार करने और उत्सव की भावना में लोगों को एकजुट करने की शक्ति है। पधारे घर अपने राम' के साथ हमने एक संगीत अनुभव बनाने का प्रयास किया है जो भक्ति भावना, समर्पण और अथक प्रयासों को भी उजागर करता है।"भजन का निर्देशन नरेश शाह ने किया है। एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर विजय तिवारी द्वारा मन्दाकिनी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले भजन को लॉन्च किया है।

बस की टक्कर से महिला की मौत, दो टुकड़ों में बंट गया शरीर, कांप गया लोगों का कलेजा

अयोध्या।लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को दो सड़क दुर्घटना हुई। पहली सड़क दुर्घटना में रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत हो गई और उसका शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। एक टुकड़ा बस में फंस जाने के कारण डेढ़ किलोमीटर दूर गिरा। जिसने भी यह हादसा देखा कांप कर रह गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा ।

बताया जाता है कि सनाहा गांव निवासी बीतना (55) पत्नी जगजीवन यादव राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के अरकुना चौराहे स्थित सड़क पार कर रही थी। इसी बीच अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही रोडवेज बस ने महिला को टक्कर ने मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शव के दो टुकड़े हो गए। एक टुकड़ा अरकुना चौराहे पर दूसरा डेढ़ किलोमीटर मुबारकगंज चौराहे पर जा गिरा । यह दुर्घटना देख लोगों के कलेजे दहल गए। इसे लेकर हलका इंचार्ज हरे कृष्णा ने बताया कि शव के दो टुकड़े हो गए थे।

जिससे इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।बस को चौकी में खड़ा करा लिया गया है और चालक परिचालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक मृतका के परिवार से कोई तहरीर नहीं मिली है।

तीर्थ विकास परिषद के सीईओ ने कुमारगंज क्षेत्र के तीन मंदिरों का किया निरीक्षण,करोड़ों की लागत से होगा मंदिरों का विकास

अयोध्या ।श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद ने अयोध्या के तीर्थो के विकास के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस के शर्मा ने मिल्कीपुर कुमारगंज क्षेत्र का दौरा किया।

उन्होंने यहां तीन मंदिरों को देखा। इसके बारे बारे में जानकारी ली। साथ ही कंसलटेंटे से भी इनके विकास को लेकर चर्चा की।

नगर पंचायत क्षेत्र स्थित आशादेवी मंदिर, मां जालपा मंदिर, महर्षि वामदेव तपोस्थली को धीरज श्रीवास्तव, अंतरा शर्मा कन्सलटेन्ट और नगर पंचायत कुमारगंज के ईओ संजय शुक्ला, चेयरमैन विकास सिंह छोटू नगर पंचायत बाबू इरशाद ने देखा ।

श्री शर्मा ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य अयोध्या की धार्मिक, ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासतों को सुरक्षित किए जाने और उनके संरक्षण के साथ मंदिर में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कराए जाने वाले कार्य हैं । आशादेवी मंदिर के निरीक्षण में वार्ड के लोगों ने बताया कि मन्दिर काफी प्राचीन है। इसका रखरखाव ग्रामीण स्तर पर बनी कमेटी मां आशादेवी क्षेत्रीय कल्याण समिति से किया जाता है।

मन्दिर करीब 251 हेक्टेयर में है। मन्दिर के खाली पड़े स्थान पर स्थानीय कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा हाल, किचन शेड, पार्किंग, गोशाला फर्श आदि के निर्माण की मांग की है।

उन्होंने कन्सलटेन्ट को निर्देश दिया कि कराए जाने वाले कार्यो की अनुमानित लागत पर स्थित मां जालपा देवी मन्दिर के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि कि यह मन्दिर पुराना है।

प्रत्येक अमावस्या को मेला लगता है। मंदिर परिसर में एक तालाब का निर्माण भी किया गया है इसकी जल निकासी नहीं है। कन्सलटेन्ट ने सुझाव दिया।

वामदेव मन्दिर के निरीक्षण में पता चला कि पूर्व से ही पर्यटन विभाग से यहां कार्य कराया जा रहा है। मन्दिर धमथुवा गांव में है। इस मन्दिर को जाने वाली सड़क जर्जर है।

चल रहे निर्माण से अतिरिक्त अन्य कार्यो को किए जाने के लिए करने का निर्देश दिया। ईओ कुमारगंज संजय शुक्ला ने बताया कि हाईवे से वामदेव गेट तक करीब 2 करोड़ से सीसी रोड, आशा देवी मंदिर का 1 करोड़ 20 लाख से कायाकल्प, जालपा भवानी मंदिर का करीब 60 लख रुपए से विकास होगा ।

सत्तीचौरा चौकी प्रभारी गोविन्द अग्रवाल के गाली देते वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

अयोध्या।सत्तीचौरा चौकी प्रभारी गोविन्द अग्रवाल द्वारा रघुपुर गांव में जॉच दौरान किसी बात गाली देने की घटना मीडिया में हाइलाइट होने से हड़कंप मच गया ।

पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इस घटना की जांच शुरू हो गई है । बताया जाता है कि एसएसपी राज करण नैय्यर ने जांच के आदेश दिए है । सीओ सदर कर रहे मामले की जांच । घटना के बारे में बताया जाता है कि आज सुबह थाना रौनाही के सत्तीचौरा चौकी इंचार्ज गोविंद अग्रवाल का गाली देते हुए वीडियो वायरल हुआ था ।

वे थाना क्षेत्र के रघुपुर गांव में विवाद को सुलझाने गए थे । बताया जाता है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी । बताया जाता है कि रौनाही थाना छेत्र के रग्घूपुर गांव में विवाद को दरोगा गोबिंद अग्रवाल निपटागए थे । इस दौरान किसी बात पर महिलाओं के सामने गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे कि गांव के किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया ।

गोविन्द अग्रवाल सत्तीचौरा पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज हैं ।

गाली बाज दरोगा गोविंद अग्रवाल सस्पेंड हुए । बताया जाता है कि एसएसपी राज करण नैय्यर ने सस्पेंड किया । थाना रौनाही के सत्ती चौरा चौकी इंचार्ज गोविंद अग्रवाल का गाली देते हुए वीडियो हुआ था वायरल, थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाद को सुलझाने गए थे दरोगा गोविंद अग्रवाल, मामले को सुलझाते सुलझाते धारा प्रवाह रूप से दे रहे थे गाली । वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई ।

बताया जाता है कि भाजपा नेता सुनील शास्त्री ने आईजी प्रवीण कुमार से इसकी शिकायत की थी ।