तेजस्वी यादव का पीएम-सीएम पर बड़ा हमला : 34 साल के युवा से डर गए पीएम मोदी, 17 महीने में मैने जो किया 17 साल में चचा ने क्यों नहीं किया
पटना – नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इनदिनों पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। वे चुनावी सभा में इन दोनो पर हमला तो बोल ही रहे है। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान इनके निशाने पर पीएम मोदी और सीएम नीतीश ही रहते है।
इसी कड़ी में उन्होंने आज एकबार फिर दोनो पर बड़ा हमला बोला है। आज मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल की जातिगत आधारित जनगणना सीएम नीतीश कुमार ने कराया था जिस पर तेजस्वी ने कहा 17 महीने में मैंने जो काम किया हुआ 17 साल में क्यों नहीं किया। इस विषय पर प्रधानमंत्री से मिलने का प्रस्ताव किसने विधानसभा में दिया था। प्रधानमंत्री ने जब मना किया तो राज्य सरकार अपने खर्चे पर सर्वे कराने का किसने प्रस्ताव दिया था। सब लोगों ने देखा है।
उन्होंने कहा कि यह सब काम मैंने किया विधानसभा में रिकॉर्ड है। भाजपा के लोग नहीं चाहते थे जाति आधारित जनगणना हो।
वहीं पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को जो मैंने पत्र लिखा है उसमे आंकड़े दिया है। वह अपने ज्ञान को बढ़ाएं। इस पत्र को पढ़कर प्रधानमंत्री अपना ज्ञानवर्धन कर ले। मेरे पत्र को पढ़ कर हमको धमकी दे रहे हैं। बिहार में आकर यह कोर्ट से ऊपर हो चुके हैं क्या? एजेंसियों को इन्होंने अपने अंदर में रखा है। किसको जेल में बंद कर देना है किसको छोड़ देना खिलौना बना दिया है इन्होंने एजेंसियों को। प्रधानमंत्री के मन पर सीबीआई और ईडी काम कर रही है।
कहा कि यह बिहार है। जिसने बिहार के युवाओं को नौकरी दी है उसे जेल में भेजना चाहते हैँ। युवाओं से नफरत है इसलिए यह ऐसा काम कर रहे हैं। 5 लाख बिहार में लोगों को नौकरी मिली। किसका मैंने जमीन ले लिया, फालतू की बात करते हैं यह लोग। 10 साल कुछ किया नहीं भाइयों और बहनों करते रहते हैं। बिहार में आकर बकैती मत करें प्रधानमंत्री को काम का हिसाब देना होगा। 34 साल के युवा से डर गए प्रधानमंत्री हिसाब देना होगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नौकरी देने पर मुझसे सवाल किया था बाप के घर से पैसा लाएगा। अब मेरे रास्ते पर चलकर नौकरी देने के बात क्यों कर रहे हैं।
पटना से मनीष प्रसाद











पटना - इंडियन एसोसियेशन आफ कास्मेटिक गाईनीकालाजी व पटना आब्सटेट्रिक्स एंड गाईनीलाजिकल सोसाइटी के सौजन्य से रविवार को एक निजी होटलमें इंटरनेशनल कांफ्रेंस इंडियन रिजेनेरेटिव एंड एस्थेटिक गाइनोकोलाजी 2024 आयोजन किया गया अवसर पर सचिव डॉमिनी आनंद ने कहा कि बिहार की महिलाओं को भी अब प्रसव बाद जटिलता और सौंदर्य समाधान का लाभ मिलेगा। 
पटना : सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के छठे चरण का आज मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है। वहीं सातवें और अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होगा। ऐसे में सभी दलों द्वारा चुनाव प्रचार चरम पर है। अंतिम चरण की वोटिंग को लेकर सभी दल और प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जी-जान से जुटे है।



May 26 2024, 17:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.0k