/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz आजमगढ़ में अखिलेश यादव की जनसभा में अचानक मची भगदड़ Azamgarh
आजमगढ़ में अखिलेश यादव की जनसभा में अचानक मची भगदड़

आजमगढ़ जिले में मंगलवार को लालगंज लोकसभा क्षेत्र के खरेवां में अखिलेश यादव की जनसभा में अचानक भगदड़ मच गई। हालांकि पुलिस ने मौके पर लोगों को शांत कराया और भीड़ को हटाया। थोड़ी ही देर में माहौल सामान्य हो गया।  लोकसभा लालगंज के खरेवां में सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा का आयोजन किया गया था। जैसे ही अखिलेश अपना संबोधन शुरू करने के लिए उठे कार्यकर्ता जोश में आ गए, जिससे कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला।


इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा कुछ लोगों पर डंडा चलाने की भी बात सामने आ रही है।  लालगंज लोकसभा क्षेत्र के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित सरायमीर के खरेवां मोड़ पर आयोजित जनसभा में मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे। इस दौरान उनको सुनने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। निर्धारित समय से सपा मुखिया देर से पहुंचे। अखिलेश यादव मंच पर जैसे ही पहुंचे कार्यकर्ता जोश में आ गए।वहीं अभिवादन के बाद अखिलेश यादव जैसे ही संबोधन शुरू करने के लिए उठे कार्यकर्ताओं का जोश इतना बढ़ा कि कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह स्थिति को संभाला, जिससे कोई घटना नहीं हो सकी। इसके बाद अखिलेश यादव ने अपना संबोधन शुरू किया और जमकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकसभा की 543 सीटों में देश की 140 करोड़ जनता इनको 143 सीटें भी नहीं देगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर राशन की मात्रा बढ़ाई जाएगी। डाटा भी देने का काम सपा करेगी। वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले इन्होंने फ्री डाटा दिया जब सबके हाथ में मोबाइल आ गया तो बंद कर दिया। कहा कि किसान पहुंचे यूरिया खरीदने तो उनको नैनो यूरिया पकड़ा दी। कंपनी नैनो यूरिया बेचकर फरार हो गई। बोले कि 25 मई को आजमगढ़ इतिहास बदलेगा।

आजमगढ़: निजामाबाद कस्बे से मोटरसाइकिल चोरी

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़) निजामाबाद कस्बे दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पीड़ित ने निजामाबाद थाने में तहरीर दी है।

तहबरपुुुुर थाने के चकजोरावर गांव निवासी आशीष कुमार तिवारी पुत्र देवेन्द्र मोहन तिवारी स्पेलेन्डर प्लस मोटरसाइकिल रोज की भांति सुबह 9.30 पर नई सडक शिव मन्दिर के पास खडी कर बगल में अपने कपड़े की दुकान पर बैठा था। शाम को जब घर जाने लगा तो देखा की गाड़ी अपनी जगह पर नहीं थी। आस पास काफी खोजा पर पता नहीं चला । गाड़ी काले कलर की है। उसी की डिग्गी में गाडी का कागज भी था ।

पीड़ित ने मोटरसाइकिल चोरी की तहरीर थाने में दे दिया है।

आजमगढ़ : दुर्गेश अग्रहरि बने भाजपा युवा मोर्चा के जिला कार्य समिति का सदस्य



सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्रा और जिला अध्यक्ष लालगंज क्षेत्र के सूरज प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा सोमवार को भाजयुमो जिला कार्य समित सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है।

जिसमें फूलपुर कस्बा निवासी दुर्गेश अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला कार्य समिति का सदस्य बनाया गया है। इनके मनोनयन से कार्यकर्ताओं में हर्ष है। दुर्गेश अग्रहरी लगभग पिछले पंद्रह वर्षों से ही संगठन से जुड़े हुए है। वे फूलपुर पवई विधान सभा क्षेत्र में मीडिया प्रभारी के साथ कई पदों पर रह चुके है। दुर्गेश अग्रहरि ने बताया कि संगठन द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे।

साथ ही युवाओं को संगठन से जोड़कर संगठन को मजबूत बनाएंगे। इस दौरान दिलीप सिंह बघेल, गोविंद यादव, अंकुर श्रीवास्तव, अमन पाठक, रोशन शर्मा,आर्यन सोनकर आदि ने दुर्गेश गुप्ता को माला पहनाकर स्वागत किया।

आजमगढ़ : मतदाता जागरूकता रैली को थानाध्यक्ष ने झंडी दिखाकर किया रवाना

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ ।"केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत" संगठन द्वारा सोमवार को अहरौला थाने के सामने से मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। जिसे थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

केन्द्रीय मानवाधिकार व समाज कल्याण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर यादव के नेतृत्व में सकड़ो की संख्या में रैली में शामिल बाइक सवार हाथ में पहले मतदान, फिर जलपान। युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो करो मतदान आदि स्लोगन लिखी तख्ती लिए नारा लगाते हुए अहरौला से निकले। उसके बाद फुलवरिया, गनवारा, बाजार होते हुए माहुल बाजार तक गए और लोगो से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किया।

उसके बाद माहुल बाजार के संगठन के कैंप कार्यालय पर इसका समापन किया गया।

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर यादव ने कहा कि भारत के हर एक व्यक्ति का मत कीमती है और इससे मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने देश की तरक्की और खुशहाली के लिए लोगो से अपने अपने मत देने की अपील किया।

इस अवसर पर संगठन के सचिव श्याम सिंह, सुशील अग्रहरी,कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव,अब्दुर्रहमान,जितेंद्र शुक्ल,बबलू शुक्ल, रहीम, संतोष सिंह, चन्द्रकला,रीता मौर्य, रीता प्रजापति, नरेन्द्र यादव आदि रहे।

आजमगढ़ : धुंधुरी गांव में अवैध मिट्टी खनन के आरोपी पर मुकदमा दर्ज

मीना यादव,पवई (आजमगढ़) धुधुरी गांव के तालाब में जेसीबी से किया जा रहा था खनन, हल्का लेखपाल की तहरीर पर केस दर्ज।

पवई थाना क्षेत्र के एक गांव में खनन माफिया की करतूत पर पुलिस कार्यवाही का डंडा चला है । क्षेत्र के हल्का लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पवई थाना क्षेत्र के धुधुरी गांव में तालाबी नंबर की भूमि गाटा संख्या 120 है। जिस पर पिछले दो दिन से अवैध रूप से जेसीबी के जरिए मिट्टी का अवैध खनन कर उन्हें व्यावसायिक प्रयोग में ग्राम प्रधान धुधुरी द्वारा किया जा रहा था। हल्का लेखपाल शूजा अली ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिट्टी खनन की कार्यवाही को देख उसे रोकने की कोशिश की लेकिन मनबढ़ जेसीबी मालिक ने मिट्टी खनन बंद नहीं किया।

लेखपाल ने थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिक जांच में घटना के सत्य पाए जाने पर नामजद आरोपी ग्राम प्रधान धुधुरी दमयंती देवी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई तेज कर दी है।

थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया धुधुरी गांव के लेखपाल की तहरीर के मुताबिक खनिज अधिनियम की धारा एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद आरोपी ग्राम प्रधान धुधुरी की थाना पुलिस तलाश कर रही है जल्द गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ : मिजवां वेलफेयर सोसायटी की सचिव नम्रता गोयल की माँ के निधन पर हुआ श्रद्धांजलि समारोह

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर के मिजवां वेलफेयर सोसायटी की सचिव नम्रता गोयल की मां अनिता गोयल के निधन पर कैफ़ी आज़मी के सेवक गोपाल की अध्यक्षता में रविवार को फतेह मंजिल में शोक सभा का आयोजन हुआ।

मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। शोक सभा में कस्तूरबा गांधी की वार्डन रीता यादव, सुनीता, सुषमा पूनम,दीपिका, निरंजना, जय राम, निर्मला, आर्यन, राजेश यादव, सीताराम, रामफेर, कल्पनाथ, एलडीएम पवन मिश्रा, सुनीता आदि ने स्व,अनिता गोयल को श्रद्धांजलि दी ।

साथ ही उनके ब्रह्मलीन होने पर उन्हें श्रीचरणों में स्थान देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान गोपाल ने कहा कि अनिता गोयल काफी दिनो से बीमार चल रही थी वे कैंसर से पीड़ित थी पिछले दिनों मुंबई में उन्होंने अंतिम सास ली।

आजमगढ़::पुल टूटने से राहगीरों को आना- जाना हुआ मुश्किल

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़:: बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कोयलसा बाजार से यह मार्ग निकलकर भरौली बाजार होते हुए समदी (नहर) तक जाती है ।जो कि कहीं दिनों से यह पुल टूट गया है ,इसका कुछ हिस्सा बचा हुआ है। जो कि कभी भी इस मार्ग पर बड़ा दुर्घटना हो सकता है ।इस मार्ग से हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। जो कि यह रोड तहसील और मंडी को जोड़ने का काम करती है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड पर अभी तक किसी भी प्रकार की कारवाई नहीं हुआ , अभी तक शासन -प्रशासन की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला। यह मार्ग पूरी तरीके से जर्जर हो चुका है आए दिन इस पर दुर्घटना होती रहती है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का ख्याल खाली चुनाव पर नजर आता है उसके बाद कोई जन प्रतिनिधिमंडल दिखाई नहीं देता है ना ही कोई सामाजिक कार्य होता है। जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो आवागमन सुचारु से चालू हो ।

आजमगढ़ : बालिका के साथ सीएम योगी ने खुद बुलाकर खिंचवाया फोटो

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब जगदीशपुर मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे ,तभी उनकी नजर एक दस वर्षीय बालिका पर पड़ी। बालिका के द्वारा खुद से योगी आदित्यनाथ का बनाया उनका फोटो लिए हुए खड़ी थी।

योगी आदित्यनाथ ने बालिका को मंच से आवाज देकर उसे ऊपर बुला लिया। उन्होंने बालिका के साथ फोटो खिंचवाया। बालिका ने अपना नाम आंचल मददेसिया कस्बा फूलपुर की रहने वाली बताया। सीएम ने आंचल और उसके भाई और दो छोटी बहन के साथ फोटो खिंचवाया। आंचल ने सीएम का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

आजमगढ़ : फूलपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाउपाध्यक्ष ने डिजटल सोनोग्राफिक सेंटर का किया उदघाटन

सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । फूलपुर नगर में आशा डायग्नोस्टिक सेंटर स्थित सोनोग्राफि सेंटर का उदघाटन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाउपाध्यक्ष चंद्रभान यादव एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता इंद्रभान यादव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।

जिलाउपाध्यक्ष चंद्रभान यादव एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता इंद्रभान यादव ने कहा कि आशा डायग्नोस्टिक सेंटर में अब सोनोग्राफिक की भी सुविधा मिलेगी । सामाजिक दृष्टि से कमजोर लोगो की जांच में विशेष छूट भी दिया जाएगा । जांच सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी ।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि बिजय बहादुर यादव ,डॉ डीएस यादव ,डॉ मनोज यादव ,डॉ कुंदन गुप्ता ,सौरभ यादव ,प्रधान भूषण यादव ,शिवम आदि रहे।

आजमगढ़ : भाजपा नेता अजय नरेश यादव के नेतृत्व में निकाली गयी बाईक रैली ,भारत माता,योगी और मोदी के जयकारे से गूँजा पूरा क्षेत्र

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आज़मगढ़ ।लोकसभा लालगंज के फूलपुर पवई विधान सभा के जगदीशपुर गाँव स्थित पेट्रोल पम्प के पास स्थित मैदान में मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व युवा भाजपा समर्थकों का वाइको का काफिला सरायमीर सिकरौर दीदारगंज,अम्बारी आदि क्षेत्रों से सैकड़ो की टोली सभा स्थल पर पहुच रही थी। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री स्व रामनरेश यादव के पुत्र भाजपा नेता अजय नरेश यादव के द्वारा पवई बाजार से बाइक रैली निकाली गई।

रैली पवई से रामापुर, माहुल, अंबारी होते हुए फूलपुर के पास जगदीशपुर के मैदान में पहुँची। रैली का जगह जगह स्वगत किया गया। रैली में हजारों की संख्या में लोग बाइक चल रही थी। बाइक रैली देखने के लिए सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग जुटे रहे । हजारों समर्थकों के साथ सभा स्थल पर पहुचने पर अजय नरेश यादव का मंच जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने नारो से स्वागत किया।

अजय नरेश का काफिला पहुचते ही सभा स्थल पर उपस्थित कार्यक्रतावो ने खड़ा होकर स्वागत किया । इसी प्रकार पूरे क्षेत्र से कार्यकर्ता टोलियों के साथ सभा स्थल पर पहुच रहे थे ।पूरा क्षेत्र योगी मोदी के नारों से गूँजता रहा ।