/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी राज करन नय्यर ने मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की किया अपील Ayodhya
कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी राज करन नय्यर ने मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की किया अपील








अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने मण्डल के जिन जनपदों में दिनांक 20 मई 2024 को सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत मतदान दिवस है, वहां के सम्मानित मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की है। उन्होंने सभी मण्डलवासियों से मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील करते हुये इस महापर्व में शामिल होने वाले युवा मतदाता जो अपने मताधिकार का प्रयोग बार करेंगे उन्हें शुभकामनायें भी दी है। 







पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने अयोध्या रेंज के सभी सम्मानित मतदाताओं से निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद के सभी मतदाताओं से अयोध्या की गरिमा के अनुरूप मतदान में बढ़ चढ़कर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा मतदान दिवस की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है तथा वर्तमान समय में गर्मी को देखते हुये गर्मी से बचाव हेतु आवश्यक प्रबन्ध भी किये गये है । 







वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करते हुये बताया है कि मतदान हेतु सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद की नगर निकायों में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्र्तगत माॅडल बूथ बनाये गये है। जिनमें नगर पालिका परिषद रूदौली के अन्तर्गत 03 मतदान केन्द्र, नगर पंचायत गोसाईगंज में 02, नगर पंचायत बीकापुर में 01, नगर पंचायत भरतकुण्ड भदरसा में 06, नगर पंचायत कुमारगंज में 02, नगर पंचायत खिरौली (सुचित्तागंज) में 02, नगर पंचायत मां कामाख्या में 02 तथा नगर निगम अयोध्या के अन्तर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज के मतदेय स्थलों को माॅडल बूथ के रूप में बनाया गया है। 







इन माॅडल बूथों में लोकतंत्र आधारित थीम पर सजाया गया है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के भी चिन्हित मतदेय स्थलों को माॅडल बूथ के रूप में सजाया गया है ।







जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 54-फैजाबाद निर्वाचन के पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थलों यथा-राजकीय इंटर कालेज (विधानसभा रूदौली) व राजकीय इंटर कालेज (बीकापुर, मिल्कीपुर रूदौली) का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरन्तर भ्रमण शील रहकर पार्टियों के रवानगी से सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की चारों विधानसभाओं की सभी पोलिंग पार्टियां अपरान्ह 3 बजे से अपने अपने मतदेय स्थल हेतु रवाना हो चुकी थी और सभी पोलिंग पार्टियां समय से सकुशल आयोग के निर्देशानुसार समय से अपने अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच गयी। 







जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के (मतदान दिवस 20 मई 2024 ) पोल डे माॅनीटरिंग हेतु कलेक्टेªट सभागार में स्थापित इण्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विधानसभावार ड्यूटी पर लगाये गये कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मतदान के दौरान प्राप्त होने वाले समस्याओं का दूरभाष पर सम्बंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तत्काल समाधान सुनिश्चित करायेंगे। इसके उपरांत उन्होंने वेब कास्टिंग कन्ट्रोल रूम में विधानसभावार लगाये गये सीसीटीवी वेब कास्टिंग का अवलोकन किया। 




इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीसीटीवी से मॉनिटरिंग हेतु कुल 20 एलईडी टीवी (प्रत्येक विधानसभा हेतु 4-4) स्थापित की गयी है। जिनके माध्यम से फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थापित किये 1060 बूथों (जिन पर सीसीटीवी स्थापित है) की नियमित नजर रखी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कन्ट्रोल रूम वेब कास्टिंग के प्रभारी अपर जिला अधिकारी कानून व्यवस्था को वेब कास्टिंग के माध्यम से प्राप्त किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान सम्बंधित जोनल/सेक्टर या अन्य सम्बंधित अधिकारियों से सम्पर्क कर तत्काल समाधान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। 







जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्र पर पार्टियां पहुंच गई है।

कांग्रेस पार्टी ने जताया गहरा शोक

अयोध्या।तारून ब्लॉक के मनऊपुर ग्राम निवासी कांग्रेस पार्टी के पीसीसी सदस्य अशोक सिंह के बड़े पुत्र आदित्य सिंह की दुर्घटना में हुई मृत्यु पर कांग्रेस जनो ने गहरा दुख व्यक्त किया। बताया जाता है कि मृतक आदित्य सिंह भारतीय सेना में थे । कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

शोकसभा में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ,पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष शिवपूजन पांडे ,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय तिवारी, सेवा दल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा ,युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक शैलेंद्र पांडे ,शैलेश शुक्ला ,भीम शुक्ला ,धर्मेंद्र सिंह फास्टर ,अशोक राय, पूर्व सभासद जनार्दन मिश्रा, बजरंग बहादुर सिंह, आदि उपस्थित रहे ।

डॉ. अम्बेडकर का व्यक्तित्व अत्यंत विराट एवं बहु-आयामीः प्रो. मनोज अग्रवाल

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग में शुक्रवार को डॉ. अम्बेडकर स्मृति व्याख्यान माला के तहत ‘‘वर्तमान आर्थिक परिदृश्य में डॉ. अम्बेडकर के आर्थिक दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो0 मनोज कुमार अग्रवाल रहे। उन्होंने बताया कि डॉ. अम्बेडकर का व्यक्तित्व अत्यंत विराट एवं बहु-आयामी रहा है। उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व को मात्र संविधान निर्माता एवं दलित उत्थान तक ही सीमित करके रख दिया गया है।

जबकि अम्बेडकर के आर्थिक विचार आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने बताया कि डॉ. अम्बेडकर के श्रम सुधार, कृषि सुधार, आर्थिक प्रजातंत्र एवं स्त्रियों के आर्थिक उत्थान की दिशा में किये गए कार्यों की अवहेलना नही की जा सकती। उनका व्यक्तित्व राष्ट्रीयता से ओतप्रोत और राष्ट्र प्रथम की भावना से था। डॉ. अम्बेडकर एक तर्कशील एवं वैज्ञानिक प्रवृत्ति के व्यक्तित्व रहे है। वे हर सामाजिक आर्थिक घटना का तर्क की कसौटी पर आंकलन करते थे । डॉ0 अम्बेडकर के आर्थिक दर्शन और उनकी वर्तमान परिदृश्य में प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभागाध्यक्ष प्रो. आशुतोष सिन्हा ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर रूपए के आंतरिक एवं बाह्य मूल्य की स्थिरता राष्ट्र के आर्थिक विकास एवं स्थिरता के लिए अत्यंत आवश्यक मानते थे। इसके लिए उन्होंने आवश्यकतानुसार विमुद्रीकरण का भी समर्थन किया।

डॉ. अम्बेडकर के अनुसार रुपये के मूल्य में अस्थिरता एवं मुद्रास्फीति का सबसे अधिक दुष्प्रभाव निर्धन एवं वंचित वर्ग पर पड़ता है। अतः इसपर पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जाना अति आवश्यक है। इसी प्रकार डॉ. अम्बेडकर बेरोजगारी एवं कृषि क्षेत्र में पाई जाने वाली प्रछन्न बेरोजगारी की समस्या को लेकर भी अत्यंत चिंतित रहे और इस समस्या के निवारण के लिए उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण विचार दिए जो कि आज भी प्रासंगिक है। प्रो. आशुतोष ने बताया कि अम्बेडकर के आर्थिक विचारों का दायरा अत्यंत ही विस्तृत एवं गहन था।

श्रमिकों की दशा में सुधार, सामाजिक एवं आर्थिक विषमता, आर्थिक नियोजन, मौद्रिक नीति, राजकोषीय नीति, औद्योगीकरण, राष्ट्रीय एकीकरण एवं निर्धनता उन्मूलन के सन्दर्भ में डॉ अम्बेडकर के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक है जितने कि पहले थे। डॉ अम्बेडकर के आर्थिक विचार ठीक उस ‘‘लाइट हाउस‘‘ की तरह हैं जिसका सहारा लेकर हमारे नीति निर्माता सही दिशा में आगे बढ़ सकते हैं और लोक कल्याण के परम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, डाॅ0 प्रिया कुमारी, डाॅ0 अल्का श्रीवास्तव, अनिल कुमार, राम रतन, रामलखन, कोमल पाल, निशी त्रिपाठी सहित शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

डिजिटल भुगतान में भारत अग्रणी देशों में प्रथमः विनीत कुमार

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग एवं इनोवेशन सेल व इग्नू रीजनल सेण्टर लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को “इनोवेशन स्टार्टअप और उद्यमिता विषय पर एक्सपर्टटॉक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता विनीत कुमार श्रीवास्तव, निदेशक एवं उप गवर्नर के कार्यपालक सहायक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई ने कहा कि भारत 5 ट्रिलियन इकोनोमी बनने की दिशा में अग्रसर है। वर्ष 2030 तक इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

उन्होंने वर्तमान जी.डी.पी. व वितीय क्षेत्र में संगठित एवं असंगठित क्षेत्रो के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान वित्तीय लेन देन में पूरी तरह डिजिटाइजेशन होने से इनके विस्तार में गति मिली है। डिजिटल भुगतान के मामले में वैश्विक पटल पर भारत अग्रणी देशों की श्रृंखला में प्रथम स्थान पर है। इसके साथ ही डिजिटाइजेशन में भारत देश कृषि क्षेत्र में भी अनेक उपलब्धिया हासिल कर देश की जी.डी.पी. बढाने में विशेष योगदान दिया है। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत अपनी भौगोलिक, पर्यावरण और आर्थिक विशेषताओं के कारण विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन के प्रति सवेदनशील है। तापमान परिवर्तन के साथ मानसून पैटर्न में परिवर्तनशीलता फसल उत्पादन और खाद्य सुरक्षा को भी प्रभावित करती है।

वित्तीय सेवा उधोग के नजरिये से हरित वित्त इन जोखिमो को कम करने में सहायक है । कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू लखनऊ के डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने कहा कि इनोवेशन क्षेत्र छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक बनेगा। इग्नू अध्यन केंद्र अयोध्या के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रो में एक नया उत्साह जागृत करेगा एवं उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे। इस अवसर पर डॉ. रामजीत सिंह यादव, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. महेंद्र पाल सिंह, डॉ. प्रियका सिंह, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीष अस्थाना, सूरज सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में भवनियापुर में लगी जन चौपाल

सोहावल अयोध्या।फैजाबाद 54 लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह के जन समर्थन को लेकर भवनियापुर में राकेश जायसवाल द्वारा जन चौपाल लगायी गयी। प्रत्याशी लल्लू सिंह के पहुंचते ही भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश जासवाल ने जय श्री राम के गगन भेदी जय घोष के साथ भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता साथियों के साथ माला पहनाकर स्वागत किया।जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि भवनियापुर और आसपास के सभी गांव से आयी माता बहनों नौजवान एवं बुजुर्गों का मैं हार्दिक बंदन एवं अभिनंदन करता हूं।

आजादी के बाद आपने कई बार वोट देकर सरकारें बनायी है। 2014 से आप लोगों के मिले वोट से सरकार ने जो काम किया है।वह 65 साल तक चुनी हुई सरकार नहीं कर सकी। प्रधानमंत्री के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि दस साल में गरीबों के लिए 13 करोड़ घरों में घर घर नल जल 80 करोड़ गरीब घरों को मुफ्त राशन तथा आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी है ।जिसमें किसानों का विशेष ध्यान रखते हुए 6 हजार रूपये की पीएम किसान योजना का लाभ दिलाने का भी विशेष ध्यान दिया गया।आने वाले समय मे 70 साल के वृद्ध जन को भी मुफ्त इलाज सहित कई योजनायें हैं।

इस बार का चुनाव पीएम अथवा सांसद का नहीं है।समृद्ध शाली देश एवं गरीब के उज्जवल भविष्य का चुनाव करने जा रहे हैं। आप लोग एक सांसद नही देश के प्रधानमंत्री का चुनाव करने जा रहे हैं।इसलिए भारी बहुमत के साथ भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को भारी मतों से विजयी बनाकर दिल्ली तक ले जाने का काम करें।इस अवसर जितेंद्र तिवारी उर्फ माही पंडित, राजकरन रावत,बीडीसी सूरज रावत, गोविंद रावत,दुर्गा प्रसाद, सूर्यनाथ,मनीराम, सुखमता नेताइन, सीतापती रावत, दीपक जायसवाल गुड्डू मिश्रा पिंटू गुप्ता पप्पू जायसवाल रविंदर यादव कल्लू यादव आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे ।

अयोध्या में मतदान केंद्र के लिए रवाना हुई पार्टियां







अयोध्या। मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए कर्मचारी, जीआईसी मैदान से रवाना हो रही है पोलिंग पार्टियों, अयोध्या जनपद की अयोध्या, बीकापुर, मिल्कीपुर व रुदौली विधानसभा के लिए रवाना हो रही है पोलिंग पार्टियां, फैजाबाद लोकसभा के बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा की पोलिंग पार्टी बाराबंकी से होगी रवाना।




1758 बनाई गई है पोलिंग पार्टी, 1597 पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र के लिए हो रही रवाना 161 पोलिंग पार्टी रखी गई रिजर्व में, लोकसभा क्षेत्र में है 2034 बूथ, 1060 मतदान केदो की होगी वेब कास्टिंग, चुनाव संपन्न करने के लिए लगाए गए हैं लगभग 8000 मतदान कर्मी, 19 लाख 27 हजार 759 मतदाता 13 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला।अपनी अपनी किस्मत आजमा रहे में शामिल है भाजपा से लल्लू सिंह, इंडिया गठबंधन से अवधेश प्रसाद, बसपा से सच्चिदानंद पांडे व कम्युनिस्ट पार्टी से पूर्व आईपीएस अरविंद सेन यादव चुनाव मैदान में है ।




आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह ने कहा कि चुनाव में 950 वाहनों को लगाया गया , 415 बसें , 500 छोटे वाहनों को लगाया गया । उन्होंने कहा कि वाहनों के फिटनेस का विशेष ध्यान रखा गया है । परिवहन विभाग ने कमिश्नर और जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूर्व से ही वाहनों को लेकर शुरू करदी व्यवस्था का कार्य , सभी वाहनों को तेल पर्ची और लॉकबुक उपलब्ध कराई जा चुकी ।

सबका हित भाजपा में ही सुरक्षित :करुणाकर पांडेय

पूराबाजार अयोध्या।भाजपा नेता पूर्व कार्यवाहक जिला पंचायत अध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को चार पहिया वाहनों के काफिला के साथ पूरा ब्लॉक के कई गांवो में तूफानी जनसंपर्क करके सांसद व सांसद प्रत्याशी लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।

भाजपा नेता पूर्व कार्यवाहक जिला पंचायत अध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने अपने दर्जनों साथियों के साथ शनिवार को चार पहिया बहनों के काफिला व लाव लश्कर के साथ इटौरा चौराहा, सुखापुर, दादेरा, बंधवा, दर्शन नगर बाजार, कूड़ा केशवपुर, सरेठी, अलावलपुर, गंगौली, सुजानपुर, कर्मा चौराहा, कोड़री चौराहा, अलावलपुर, मूसेपुर, आचारी बाबा का सागर सहित कई गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क करके लोगों से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील किया और कहा कि सबका हित भाजपा में ही सुरक्षित है ।

इसलिए सभी लोग 20 मई को बूथ पर पहुच कर भाजपा के पक्ष में मतदान करें। इस दौरान मोहतसिमपुर प्रधान अनूप वर्मा, अलावलपुर प्रधान विमलेश आजाद, प्रधान सुजीत वर्मा, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, संजय पासवान, इंद्र कुमार पासवान, धनराज पासवान, सभाजीत निषाद, श्रीराम निषाद, रमजग निषाद, अखिलेश तिवारी, रामनाथ निषाद, सोनू निषाद, बलभद्र निषाद, सदानंद पांडेय सहित भारी संख्या में लोगों के साथ जनसंपर्क किया।

पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने किया आह्वान


अयोध्या।भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के लिए विजय संकल्प रैली  तथा जन चौपाल किया । इस दौरान इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी विधानसभा गोसाईगंज में कर रहे हैं ताबड़तोड़ जनसभाएं सभाओं उमड़ रही है भारी भीड़ कोछा बाजार और मोतीगंज बाजार में  जनसभा में संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के लिए जनता जनार्दन से मांगा   भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे के पक्ष में वोट करने की अपील क्षेत्र में खब्बू तिवारी को मिल रहा है अपार जन समर्थन ।

इस अवसर पर रूदौली विधायक रुदौली रामचंद्र यादव जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित,  मंडल अध्यक्ष वीरभान सिंह जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह राजपूत अशोक वर्मा पति राज वर्मा शत्रुघ्न मोदनवाल ब्लॉक प्रमुख बीकापुर दिनेश वर्मा  संतोष तिवारी प्रधान पीतांबर सेन यादव सरवन दुबे संजय उपाध्याय सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
ट्रक में जा भिड़ी बस, दो की मौ, घंटों यातायात हुई बाधित, बड़ी मशक्कत के बाद आवागमन बहाल कराया गया

सोहावल अयोध्या।जानकारी के अनुसार नागालैंड प्रांत में पंजीकृत एक ऐसी वोल्वो बस एन एल 07 बी 0643 यात्रियों को लेकर लखनऊ की ओर से गोरखपुर की ओर जा रही थी।इसी दौरान रौनाही थाना क्षेत्र में सोहावल हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के निकट आगे चल रहे एक ट्रक में जा भिड़ी।

रफ्तार तेज होने के कारण आगे चलते ट्रक में टक्कर इतनी जोरदार हुई की वोल्वो बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से पांच गंभीर घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल भेजवाया।

सुबह लगभग 8 बजे घायलों को जिला अस्पताल लाए जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने एक 40 वर्षीय अधेड़ और एक 19 वर्षीय युवक को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया,जबकि अस्पताल प्रशासन ने सिराज (52) पुत्र इदरीश निवासी बीरऊपुर कोतवाली नगर जिला बस्ती,कपूरचंद्र (50) पुत्र जगदीश कुमार निवासी जयपुर कोतवाली नगर जिला जयपुर, राजस्थान और धर्मेंद्र कुमार (26) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी गोपालपुर थाना कुमारगंज अयोध्या को भर्ती किया।

बाद में हालत गंभीर देख डाक्टरों ने सिराज और कपूरचंद को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

इस दुर्घटना के बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक रौनाही पंकज सिंह का कहना है कि आशंका जताई जा रही है कि आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक ली और तेज रफ्तार वोल्वो बस उसमें पीछे से जा भिड़ी । सुबह लगभग 7 बजे हुए इस हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।हादसे की जांच कराई जा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा


अयोध्या।जनपद अयोध्या की 54 लोकसभा फैजाबाद के अंतर्गत 274- बीकापुर वि0स0 की पोलिंग पार्टी के प्रस्थान का आरंभ पोलिंग पार्टियों को पुष्प माला पहनाकर रवाना किया गया ।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में स्थापित मतदेय स्थलों के वेब कास्टिंग कक्ष का निरीक्षण किया।