/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png StreetBuzz एलडीए ने गोमतीलखनऊ लोकसभा चुनाव 2024 स्टडी हॉल कॉलेज के छात्रों ने मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया नुक्कड़ नाटक  narsingh481
एलडीए ने गोमतीलखनऊ लोकसभा चुनाव 2024 स्टडी हॉल कॉलेज के छात्रों ने मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया नुक्कड़ नाटक 
लखनऊ। लोकसभा चुनावों से पहले स्टडी हॉल कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सड़कों पर उतरे।

ट्रांसपोर्ट नगर ट्रैफिक पार्क कृष्णा नगर, आलमबाग बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन, स्मृति उपवन चौराहा, और ज्ञानसेतु. गांवों में सामुदायिक परिवर्तन केंद्र सहित प्रमुख स्थानों पर आयोजित नाटकों के माध्यम से 1ए250 से अधिक समुदाय के सदस्य जुड़े । बीण्कॉम की छात्रा किरणदीप कौर ने जोर देकर कहाए श्हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और चुनाव होने वाले हैं। हमें अपने वोट के महत्व को समझना चाहिए और अपने देश का लोकतांत्रिक नागरिक बनना चाहिए।श्श् बीण्सीण्ए छात्र आर्यन ने कहाए श्हमारा वोट हमारी आवाज़ है। इसमें भाग लेना सभी के लिए महत्वपूर्ण है। हम चाहते हैं कि हमारे समुदाय जाएं और मतदान करेंए क्योंकि यह महत्वपूर्ण है।ष् ज्ञानसेतु हरदुइया केंद्र की शिक्षिका शिवानी ने कहा कि समुदाय के सदस्यों को यह समझाने के लिए शिक्षित करना आवश्यक है कि उन्हें मतदान क्यों करना चाहिए। इस नाटक के माध्यम से मेरे समुदाय ने अपने वोट की ताकत को समझा और छात्रों ने उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। स्टडी हॉल कॉलेज के थिएटर फैकल्टी नीतीश भारद्वाज द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य स्थानीय निवासियों को जिम्मेदारी से मतदान करने के लिए प्रेरित करना है।

2016 में स्थापित स्टडी हॉल कॉलेज एक डिग्री कॉलेज है जो लखनऊ विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड है और वर्तमान में बीए जेएमसी, बीबीए, बीकॉम और बीसीए जैसे कोर्सेज हैं। ज्ञानसेतु उत्तर प्रदेश के छह जिलों लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव,  बाराबंकी, अयोध्या और प्रतापगढ़ में चल रहे सामुदायिक परिवर्तन के केंद्र हैं। वर्तमान मेंए ऐसे  116 स्कूल न जाने वाले 3000 से अधिक बच्चों को औपचारिक स्कूली शिक्षा में भेजने के उद्देश्य से शिक्षित करने का कार्य करता हैं। ज्ञानसेतु केंद्रों में पहली पीढ़ी के शिक्षार्थियों के लिए एक स्थायी और देखभाल करने वाली सहायता प्रणाली बनाने के लिए समुदाय के सदस्य भी शामिल हैं। नगर विस्तार व सुल्तानपुर रोड पर 2 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किये लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-1 व जोन-2 की टीम ने कार्यवाही की।

इस दौरान प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से कराये जा रहे 2 व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया। प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी वंदना पाण्डेय ने बताया कि प्रकाशिनी मिश्रा व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के भैसोरा में एसटीपी रोड पर शिव नगर तिराहा के पास लगभग 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कराया गया था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे।

इसके अनुपालन में सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से कॉम्पलेक्स को सील कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि कलाम अहमद व अन्य द्वारा सुल्तानपुर रोड पर खुर्दही बाजार, माढ़रमऊ खुर्द में सिंचाई विभाग गोदाम के सामने लगभग 10,000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर कॉमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इस अवैध निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश दिये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता सुशील कुमार सिंह, ऋतुपाल व विपिन बिहारी राय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से उक्त अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।
राजनाथ की बड़ी जीत के लिए सिंधी समाज ने खोला मोर्चा, ऐतिहासिक मतों से जिताने की हुई अपील
लखनऊ।हजरतगंज स्थित होटल रॉयल कैफे में सिंधी काउंसिल आफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर आहूजा के नेतृत्व में सिंधी समाज के लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुरलीधर आहूजा ने कहा कि राजनाथ सिंह जी लखनऊ का अभिमान है, इन्हे ऐतिहासिक मतों से विजई बनाएं। इस बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के लिए वोट करने की अपील की। इस अवसर पर नीरज सिंह ने बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार हो रही है।उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने अपने 50 साल के राजनीतिक जीवन में हमेशा समाज को जोड़ने और हर जाति- धर्म के लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया है और कर रहे हैं।

उन्होने कहा कि राजनाथ सिंह द्वारा अब तक अपने संसदीय क्षेत्र में 54000 करोड़ से अधिक के विकास कार्य कराए जा चुके हैं।इस मौके पर नानक चंद लखमानी,प्रदीप सिंह बब्बू,सुधीर हलवासिया,अनस उस्मानी,अशोक मोतीयानी',संदीप अहूजा,किशन चांद बमबानी,विनोद पंजाबी,संजय गुरुनानी, हंसराज पीतांबर,विनोद पंजाबी,अनिल बजाज,महेश दीक्षित, राकेश लधानी,अनीता अग्रवाल, लखन आहूजा, मोहन दास लधानी,डॉक्टर हर्षित, मोहम्मद हारुन राईन, मोहम्मद कदीम सहित हजारों लोग मौजूद थे।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुई भारतीय सामाजिक विज्ञान अकादमी की बैठक
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 18 मई को भारतीय सामाजिक विज्ञान अकादमी, प्रयागराज की पहली एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनएमपी वर्मा ने की।

बैठक में मुख्य तौर पर एम्स भोपाल के पूर्व निदेशक एवं प्रख्यात चिकित्सा सर्जन प्रो संदीप कुमार, भारतीय सामाजिक विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष प्रो एनपी चौबे एवं जनरल सेक्रेटरी प्रो मनोहर लाल उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया एवं शिक्षा के स्तर में वृद्धि हेतु विभिन्न कार्ययोजना के संदर्भ में चर्चा की गई। 

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि सन् 2025 में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, कोलकाता में "सभी भारतीय भाषाओं में विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान" विषय पर 48वीं भारतीय सामाजिक विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जायेगा। बैठक के दौरान प्रो शशि कुमार, प्रो ए एलेनगोवान, प्रो मुकंद शर्मा, प्रो एचएन मिश्रा, डॉ विनोद झा, डॉ राशिदा, डॉ विकास गुप्ता, डॉ मणिराम सिंह एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

सातवें चरण में 13 लोकसभा के लिए 144 प्रत्याशी व दुद्धी (अजजा) विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 1 जून को होगा मतदान
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया संचालित है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सातवें चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 403-दुद्धी (अजजा) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ कुल 317 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

नामांकन पत्रों की जांच में 167 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हुए और कुल 150 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये। नाम वापसी के दिन 06 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद अब कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वहीं 403-दुद्धी (अजजा) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए कुल 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन पत्रों की जांच में 2 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज होने के बाद अब कुल 06 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 63-महराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 8 प्रत्याशी है, जिनमें भारतीय जनता पार्टी से पंकज चौधरी, बहुजन समाज पार्टी से मो मौसमे आलम, इंडियन नेशनल काँग्रेस से वीरेन्द्र चौधरी, अभय समाज पार्टी से बृजेश, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से विनोद कुमार पटेल, निर्दलीय प्रत्याशियों में छेदी मजदूर, रामप्रीत, सुनिल है।

64-गोरखपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 प्रत्याशी है, जिनमें समाजवादी पार्टी से काजल निषाद, बहुजन समाज पार्टी से जावेद अशरफ उर्फ जावेद सिमनानी, भारतीय जनता पार्टी से रवीन्द्र शुक्ला उर्फ रवि किशन, भारतीय जवान किसान पार्टी से आनन्द कुमार यादव उर्फ आनन्द कुमार फौजी, भारतीय युवा जन एकता पार्टी से अंकित शाह, भागीदारी पार्टी (पी) से शिवशंकर प्रजापति, अल-हिन्द पार्टी से श्रीराम प्रसाद, मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल से सोनू राय, भारतीय सर्वधर्म पार्टी से संजय सिंह राणा, निर्दलीय प्रत्याशियों में अमिता भारती, नफीस अख्तर, पिन्टू साहनी, सुधान्शु हैं। 65-कुशीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 09 प्रत्याशी है, जिनमें समाजवादी पार्टी से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिन्टू सैथवार, भारतीय जनता पार्टी से विजय कुमार दूबे, बहुजन समाज पार्टी से शुभ नारायण चौहान, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) से वेद प्रकाश मिश्र, भारतीय लोक नायक पार्टी से सुनील कुमार शुक्ल, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य, आजाद अधिकार सेना पार्टी से हरिकेश, निर्दलीय प्रत्याशियों में अमीय उपाध्याय, रामचन्द्र सिंह हैं। 66-देवरिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 07 प्रत्याशी है, जिनमें इंडियन नेशनल काँग्रेस से अखिलेश प्रताप सिंह, भारतीय जनता पार्टी से शशांक मणि, बहुजन समाज पार्टी से सन्देश, राष्ट्रीय समानता दल से अगमस्वरूप, जनता समता पार्टी से मुक्तिनाथ सिंह, निर्दलीय प्रत्याशियों में रफीक अंसारी, सत्येन्द्र कुमार मल्ल है। 67-बांसगांव (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 08 प्रत्याशी है, जिनमें भारतीय जनता पार्टी से कमलेश पासवान, बहुजन समाज पार्टी से रामसमुझ, इंडियन नेशनल काँग्रेस से सदल प्रसाद, निर्दलीय प्रत्याशियों में गया प्रसाद, मुरलीधर, राजेन्द्र चौधरी, श्रवण कुमार निराला, हीरालाल है। 70-घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 28 प्रत्याशी है, जिनमें बहुजन समाज पार्टी से बालकृष्ण चौहान, समाजवादी पार्टी से राजीव राय, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से डॉ. अरविन्द राजभर, जनता क्रांन्ति पार्टी (राष्ट्रवादी) से अवधेष कुमार चौहान, भारतीय सबका दल से इश्वर दयाल सिंह सेठ, अवामी पिछड़ा पार्टी से इस्माइल अन्सारी, आजाद अधिकार सेना से गोपाल सिंह, प्रगतिशील मनाव समाज पार्टी से प्रेम चन्द्र, मांग समाज पार्टी से मदन राजभर, पीस पार्टी से याकूब अंसारी, जन राज्य पार्टी से रामनरेश यादव, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से रामवचन, अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी से रोली गुप्ता, मूलनिवासी समाज पार्टी से लीलावती राजभर, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से विजय, कॉम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से विनोद कुमार राय, राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी से विरेन्द्र, समझदार पार्टी से सतीश चंद प्रजापति फौजी, जनलोक विकास पार्टी से संतोष कुमार गुप्ता, निर्दलीय प्रत्याशियों में ज्योतिर्मा पाठक, पवन कुमार चौहान, प्रज्ञेश कुमार, प्रेमचन्द्र नायक, बद्री नाथ, राजीव कुमार सिंह, राजेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र राम, सौदागर है। 71-सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 9 प्रत्याशी है, जिनमें बहुजन समाज पार्टी से भीम राजभर, समाजवादी पार्टी से रमाशंकर राजभर, भारतीय जनता पार्टी से रविन्दर कुशवाहा, जनता क्रांन्ति पार्टी (राष्ट्रवादी) से जयबहादुर उर्फ जयबहादुर चौहान, अखिल भारतीय सर्वजन हित पार्टी से श्रीनारायण मिश्रा, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से सूर्य प्रकाश गौतम, निर्दलीय प्रत्याशियों में अमरेश ठाकुर, श्रीकृष्ण, सद्दाम हुसैन है। 72-बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 13 प्रत्याशी है, जिनमें भारतीय जनता पार्टी से नीरज शेखर, बहुजन समाज पार्टी से लल्लन सिंह यादव, समाजवादी पार्टी से सनातन पाण्डेय, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से रवि कान्त सिंह उर्फ रवि पटेल, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रामनिवास गोंड, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) सूर्य बली प्रसाद, निर्दलीय प्रत्याशियों में अवधेश वर्मा, अशोक गुप्ता, प्रकाश कुमार, मणिन्द्र, रंजना, शेषनाथ, सुमेश्वर है। 75-गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशी है, जिनमें समाजवादी पार्टी से अफजाल अंसारी, बहुजन समाज पार्टी से उमेश कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी से पारस नाथ राय, विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी से अजय, युग तुलसी पार्टी से आदित्य श्रीवास्तव, भारतीय लोकवाणी पार्टी से धनन्जय कुमार तिवारी, मौलिक अधिकार पार्टी से रामप्रवेश, निर्दलीय प्रत्याशियों में नुसरत अंसारी, सत्यदेव यादव, ज्ञानचन्द्र बिन्द है। 76-चन्दौली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशी है, जिनमें समाजवादी पार्टी से बीरेन्द्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी से डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय, बहुजन समाज पार्टी से सत्येन्द्र कुमार मौर्य, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से अरविन्द कुमार पटेल, मौलिक अधिकार पार्टी से राजेश विश्वकर्मा, समझदार पार्टी से राम गोविन्द, युग तुलसी पार्टी से शेर सिंह, भागीदारी पार्टी (पी) से शोभनाथ प्रजापति, जय हिन्द नेशनल पार्टी से संजय कुमार सिन्हा, निर्दलीय प्रत्याशी में सन्तोष कुमार है। 77-वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 07 प्रत्याशी है, जिनमें इंडियन नेशनल काँग्रेस से अजय राय, बहुजन समाज पार्टी से अतहर जमाल लारी, भारतीय जनता पार्टी से नरेन्द्र मोदी, युग तुलसी पार्टी से कोलीशेट्टी शिवकुमार, अपना दल (कमेरावादी) से गगन प्रकाश यादव, निर्दलीय प्रत्याशियों में दिनेश कुमार यादव, संजय कुमार तिवारी है। 79-मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशी है, जिनमें अपना दल (सोनेलाल) पार्टी से अनुप्रिया पटेल, बहुजन समाज पार्टी से मनीष कुमार, समाजवादी पार्टी से रमेश चन्द बिन्द, एकलव्य समाज पार्टी से अनिल कुमार, अपना दल (कमेरावादी) से दौलत सिंह, राष्ट्रीय समाज पक्ष से रामधनी, पूर्वांचल महापंचायत से सत्यदेव, ऑल इण्डिया फॉरवार्ड ब्लॉक से समीर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशियों में राजेश, लाल जी वर्मा है। 80-राबर्ट्सगंज (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 12 प्रत्याशी हैं, जिनमें समाजवादी पार्टी से छोटेलाल, बहुजन समाज पार्टी से धनेश्वर, अपना दल (सोनेलाल) पार्टी से रिंकी सिंह, राष्ट्रीय समानता दल से अरविन्द कुमार भारती, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से अशोक कुमार कन्नौजिया, जनता क्रान्ति पार्टी (राष्ट्रवादी) से चन्द्रिका प्रसाद, राष्ट्रीय समाज दल (आर) से प्रभुदयाल, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से राम शिरोमणि, राष्ट्रीय समाज पक्ष से शिवपुजन, जनहित संकल्प पार्टी से सुभागी, निर्दलीय प्रत्याशियों में सुकालू, सोनू निगम है। इसके अतिरिक्त सोनभद्र जनपद की 403-दुद्धी (अजजा) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए कुल 6 प्रत्याशी हैं जिनमे बहुजन समाज पार्टी से रवि सिंह, समाजवादी पार्टी से विजय सिंह, भारतीय जनता पार्टी से श्रवण कुमार, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से दयाशंकर सिंह, राष्ट्रीय समानता दल से मनोज कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी में दिनेश कुमार है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सातवें चरण की 13 लोकसभा सीटों तथा 403-दुद्धी (अजजा) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए मतदान 1 जून को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 4 जून, 2024 को मतगणना की जायेगी।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में सोसाइटी व कालोनियों के आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने ली मतदान की शपथः मण्डलायुक्त
लखनऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी आॅडिटोरियम में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की विभिन्न कालोनियों व बहुमंजिला सोसाइटी के आरडब्ल्यूए व जन कल्याण समिति के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान मण्डलायुक्त, लखनऊ डाॅ रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी व नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए मतदाता शपथ दिलायी। मण्डलायुक्त डाॅ रोशन जैकब ने कहा कि जब भी चुनाव में कम मतदान होता है तो लोग चर्चा करते हैं कि शिक्षित समाज वोट डालने के प्रति उदासीन है। हमें साथ मिलकर इस सोच को बदलना होगा और आगामी 20 मई, 2024 को लखनऊ में होने वाले मतदान में पहले वोट करना होगा। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में लखनऊ की आवाज कितनी बुलंद है, यह हमें मतदान वाले दिन वोट डालने की अपनी ड्यूटी निभाकर दिखाना होगा। मण्डलायुक्त ने कहा कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्य चुनाव में प्रशासन के पार्टनर हैं। लिहाजा मतदान के प्रति आपकी भी उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी है, जितनी की प्रशासन के अधिकारियों की है। इसलिए आरडब्ल्यूए को यह सुनिश्चित करना होगा कि सोसाइटी का हर एक मतदाता अपने घर से निकल कर वोट डालने जरूर जाए। उन्होंने कहा कि जिन सोसाइटी में सर्वाधिक मतदान होगा, उनके आरडब्ल्यए को सम्मानित किया जाएगा।
इस क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि निर्वाचन/मतदान प्रक्रिया की जानकारी हेतु जनपद स्तर से एक वेबसाइट Boothlocation.in तैयार की गई है। इस वेबसाइट पर मतदान केन्द्र की भौगोलिक स्थिति, वोटर लिस्ट, वोटर स्लिप, बूथ पर कतारबध् मतदाताओ की जानकारी आदि उपलब्ध रहेगी। वोटर्स अपने बूथ की वास्तविक लोकेशन, बूथ पर कतारबद्ध मतदाताओं की जानकारी और संभावित प्रतीक्षा अवधि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि मतदाताओं की सहूलियत के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम लोग अपने बच्चों को परीक्षाएं दिलाने ले जाते हैं, उसी तरह धूप और गर्मी की परवाह किये बगैर हमें वोट डालने जाना होगा। इस मौके पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इस बार प्राधिकरण द्वारा शहर के 14 अपार्टमेंट्स में माॅडल मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जिससे कि बहुमंजिला सोसाइटी में रहने वाले मतदाता अपने आवासीय परिसर में ही मतदान कर सकेंगे। प्राधिकरण के इस प्रयास की समस्त आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों द्वारा जमकर सराहना की गयी। उन्होंने बताया कि मतदान वाले दिन निजी वाहन मतदान केन्द्र की 100 मीटर की परिधि तक जा सकेंगे। इससे वोटरों को मतदान केन्द्र तक जाने में किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी। इसके अलावा आरटीओ की तरफ से विभिन्न ग्रुप हाउसिंग व कालोनियों में पर्याप्त संख्या में ई-रिक्शा भी लगाये जा रहे हैं, जिससे बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं व दिव्यांग जनों को बूथ तक जाने में किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी श्री अमित कुमार, आरटीओ उदयवीर सिंह, प्राधिकरण के अपर सचिव श्री ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता श्री अजय कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक श्री दीपक सिंह, मुख्य नगर नियोजक केके गौतम व विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी एवं रवि नंदन सिंह समेत अन्य अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे।
सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही में 25,01,487 लोग किए गए पाबन्द,  9274 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9346 कारतूस, 3019.32 किलोग्राम विस्फोटक सीज
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 11 मई, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 4715 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 27,38,825 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 25,01,487 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है।

इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 9274 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9346 कारतूस, 3019.32 किलोग्राम विस्फोटक व 530 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 4191 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 177 केन्द्रों को सीज किया गया। 11 मई, 2024 को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 01 लाइसेंसी शस्त्र जब्त तथा 06 लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 25,660 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त बिना लाइसेंस के 64 शस्त्र, 64 कारतूस व 04 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 87 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 01 केन्द्र को सीज किया गया।
ऐशबाग पॉलीक्लिनिक में रेलवे कर्मचारियों के लिए “समय एवं तनाव प्रबंधन” विषय पर गोष्ठी
लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज ऐशबाग पॉलीक्लिनिक में रेलवे कर्मचारियों के लिए “समय एवं तनाव प्रबंधन” विषय पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीक्षा चौधरी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

गोष्ठी में शामिल रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० संजय तिवारी ने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति के तनाव से ग्रसित हो जाने की संभावनाओं का वृद्धि दर बढ़ गया है। निजी जीवन तथा कार्यक्षेत्र में कार्य के दौरान उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तनाव से पारिवारिक समस्याएं, स्वास्थ्य समस्याएं (मानसिक और शारीरिक रोग), सामाजिक समस्याएं आदि हो सकती हैं। जिससे पीड़ित व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र व पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने के लिए संघर्ष करते हैं। 
इस समस्या से निजात पाने में समय प्रबंधन की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। हर एक व्यक्ति को अपनी नियमित दिनचर्या बना कर अपने कार्य करने चाहिए। पौष्टिक एवं संयमित खान पान , योग ,व्यायाम, अनुशासित जीवन शैली, नशे से दूरी , सोशल मीडिया का कम से कम प्रयोग , सामाजिक सहभागिता , स्किल डेवलपमेंट तथा नियमित मेडिकल चेक अप आदि के माध्यम से तनाव रहित खुशहाल जीवन जी सकते हैं। इस अवसर पर ऐशबाग परिक्षेत्र में कार्यरत विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।
वीरेंद्र सिंह की मृत्यु मामले में एम्स रायबरेली के जिम्मेदार अधिकारियों पर दर्ज हो हत्या और साजिश का मुकदमा और, हो प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच

लखनऊ। ह्रदय रोग का इलाज न मिलने से परेशान मरीज विजय कुमार पाण्डेय ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में चल रही मनमानी और मरीजों को हो रही परेशानी पर की गयी शिकायत पर संस्थान के आला अधिकारियों द्वारा कोई सकारात्मक पहल न किए, जाने पर राज्य के प्रमुख सचिव (गृह), पुलिस महानिदेशक, रायबरेली के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष, भदोखर को पत्र भेजकर मांग की है कि अस्पताल में अव्यवस्था पैदा करके मरीजों की जान खतरे में डालने के आरोप में अस्पताल के डा.अरविंद राजवंशी, डा.सुयश सिंह, डा. अर्चना वर्मा एवं डा. ए.पी.सिंह के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके कठोर कार्यवाही की जाए।

जिसकी जानकारी उन्होंने स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण के सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं हास्पिटल के प्रेसिडेंट, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर
 डीन, डिप्टी डारेक्टर, एएमएस विभागाध्यक्ष, ह्रदय रोग विभाग एवं डा.एपी सिंह को भी दे दी उन्होंने, यह भी कहा कि, चूँकि मृतक मरीज वीरेन्द्र सिंह का आपरेशन मनमाने तरीके से बिना इजाजत किया गया था जिसमें उनके साथ अस्पताल के कई लोग शामिल थे इसलिए, उन सबकी जाँच करके हत्या और हत्या में शामिल होने का ममला दर्ज किया जाए।
बताते चलें कि, पिछले हफ्ते शिकायतकर्ता अस्पताल इलाज के लिए गया था लेकिन, इन आरोपियों की वजह से वह अपने डाक्टर से इलाज नहीं करा सका था और उसी वहीँ पर मरीजों और तीमारदारो ने वीरेन्द्र सिंह की मृत्यु के बारे में बताया था, पीड़ित वीरेन्द सिंह के परिवार से संपर्क बनाने के प्रयास में है

बताते चलें कि, पिछले हफ्ते शिकायतकर्ता अस्पताल इलाज के लिए गया था लेकिन, इन आरोपियों की वजह से वह अपने डाक्टर से इलाज नहीं करा सका था और उसी वहीँ पर मरीजों और तीमारदारो ने वीरेन्द्र सिंह की मृत्यु के बारे में बताया था, पीड़ित वीरेन्द सिंह के परिवार से संपर्क बनाने के प्रयास में है

                            

10 मई को कुल 456.77 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी जब्त
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों की ओइ से ध1 मार्च से 10 मई, 2024 तक कुल 41538.90 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 3362.75 लाख रुपये नकद धनराशि, 5113.07 लाख रुपये कीमत की शराब, 23130.42 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2270.96 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं, 4908.13 लाख रुपये कीमत के मुफ्त उपहार एवं 2753.57 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 10 मई, 2024 को कुल 456.77 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई।

इसमें 25.67 लाख रुपये नकद धनराशि, 41.20 लाख रुपये कीमत की 15280.55 लीटर शराब, 68.92 लाख रुपये कीमत की 167507.41 ग्राम ड्रग, 318.11 लाख रुपये कीमत के 612033.60 मुफ्त उपहार एवं 2.87 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। 10 मई, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद आजमगढ़ की आजमगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20.50 लाख रुपये की नकद धनराशि पकड़ी गयी। इसके अतिरिक्त जनपद भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 27.62 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 110500 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
मेडिकल बोर्ड के कह देने मात्र से बीमारी के बारे में नकारात्मक राय नहीं बनायी जा सकती: कोर्ट
लखनऊ। अड़तीस वर्ष तक वायु सेना को जीवन समर्पित करने वाले यू.पी. के फतेहपुर निवासी पूर्व वायु सैनिक सार्जेंट इंद्रेश कुमार को सेना कोर्ट लखनऊ ने उनकी दोनों आँखें खराब होने के लिए वायु सेना को जिम्मेदार मानकर दिव्यांगता पेंशन देने का आदेश दिया l

बता दें कि, पीड़ित वायु सैनिक 9 सितंबर, 1984 में भर्ती हुआ और अड़तीस साल बाद रिटायर हुआ, उस समय उसको सुगर, बी.पी. और दोनों आँख खराब थी, वायु सेना ने सुगर और बी.पी. के लिए तो पेंशन दे दी लेकिन, आँख की खराबी की अपील को 25 मई,2023 को सिरे से नकार देने के कारण पीड़ित ने बतौर अपना अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय को नियुक्त किया। याची के अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने सुनवाई के दौरान दलील दी कि, आँख की खराबी को नकारा नहीं जा सकता क्योंकि, इतनी लंबी वायु सेवा ही यह साबित करने के लिए काफी है, यदि ऐसा नहीं है तो भारत सरकार रक्षा मंत्रालय को कारण सहित यह बताना चाहिए था कि, यह बीमारी नौकरी से क्यों संबंधित नहीं है, धरमवीर सिंह बनाम भारत सरकार में सुप्रीम कोर्ट साबित करने का भार उसका माना है न कि, पीड़ित का और, शांति क्षेत्र और युद्ध क्षेत्र में तैनाती को सरकार आधार नहीं बना सकती और, डिसेबिलिटी को सीधे 75 प्रतिशत देने का भी विषय निर्विवाद है जिसे, सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार आदि बनाम राम अवतार आदि में निर्धारित कर दिया है l जिसका भारत सरकार के अधिवक्ता द्वारा तगड़ा विरोध करते हुए कहा गया कि, पीड़ित लंबी सर्विस का लाभ नहीं उठा सकता क्योंकि, मेडिकल बोर्ड इस तथ्य को नकारता है, विशेषज्ञों की राय का सम्मान किया जाना चाहिए लेकिन, सशत्र बल अधिकरण लखनऊ के न्यायमूर्ति अनिल कुमार (रि.) और ले.जनरल अनिल पुरी(रि.) की खण्डपीठ ने पीड़ित याची के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि, आँख में आयी खराबी के लिए वायु सेना जिम्मेदार है, विशेषज्ञ मेडिकल बोर्ड की राय तथ्यों और कारणों पर आधारित होना चाहिए न कि, बिना आधार के, ऐसे में इस प्रकार की राय को कोर्ट मानने के लिए बाध्य नहीं है ऐसे में पीड़ित पचास नहीं पचहत्तर प्रतिशत पाने का हकदार है इसलिए, चार महीने के अन्दर अदायगी कर दी जाए, नहीं तो आठ प्रतिशत ब्याज भी रक्षा मंत्रालय को देना होगा l