पीएम मोदी के नाम दर्ज हुआ एक औऱ इतिहास, सिक्खों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह महाराज के दरबार मे मत्था टेकने वाले बने प्रथम पीएम
पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक बार फिर से इतिहास के पन्नो में दर्ज हुआ है। मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए है जिन्होंने सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के दरबार मे हाजरी लगाई है।
![]()
आपको बता दें कि देश मे हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पटना पहुँचे है।अपने दो दिनों के चुनावी अभियान के पहले दिन मोदी ने बीते रविवार की शाम पटना में रोड शो किया। इस दौरान पूरा पटना उन्हें देखने के लिए राजधानी की सड़कों पर आ गया।
वही पीएम मोदी आज दूसरे दिन यानी सोमवार को अहले सुबह गुरुगोविंद सिंह जी की जन्मस्थली गुरुद्वारा पहुँच गए। इस दौरान मोदी ने गुरुद्वारा पहुँच गुरु महाराज जी के चरणों मे हाजरी लगाई,फिर उसके बाद उन्हें प्रबंधक कमिटी के तरफ से सरोपा भेंट किया गया। इसके बाद गुरुगोविंद सिंह जी महाराज जी से जुड़ी हर एक एक चीज का उन्हें दर्शन कराया गया ,उनके इतिहास के बारे में बताया गया।
करीब 20 मिनट तक पीएम मोदी रुककर पूरे गुरुद्वारा परिसर को निहारते रहे औऱ इसकी खूबसूरती का दीदार करते रहे। इस दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। गंगा पथ के दोनो छोर पर मोदी के दर्शन करने के लिए लोग पहुँचे हुए थे।
आपको दें कि मोदी का कारकेड पटना के मरीन ड्राइव होते हुए कंगन घाट से गुजरते हुए गुरुद्वारा पहुँचा। फिर इसी रास्ते कारकेड वापस हो गया। फिर इसके ठीक बाद वे हाजीपुर रवाना हो गए। जहां मोदी चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।










पटना : दादी दादी बोल कोई सुन ना ले मेहंदी ओ मेहंदी इतना बता दे तूने कौन सा काम किया है। सरब सुहागन मिल मंदरिया में आई तो दादी जी के हाथ रचाई जी या मेहंदी जैसे अनेक भजनों से आज मिरचाई गली स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर भक्ति मय हो गया> मौका था श्री दादी जी भक्त मंडल एवं श्री नारायणी महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में अक्षया तृतीया के अवसर पर श्री दादी जी का भव्य अलौकिक शृंगार मेहंदी उत्सव का।


पटना : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां फतुहा थाना क्षेत्र के कोल्हर गांव में आज शुक्रवार की सुबह एक वृद्ध महिला ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव को फांसी पर लटका देखा तो घर में चीख पुकार मच गई।

May 18 2024, 17:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.8k