/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz रासलीला का समापन,झांकियों नें श्रद्धालुओं का मोह लिया मन Farrukhabad1
रासलीला का समापन,झांकियों नें श्रद्धालुओं का मोह लिया मन

अमृतपुर फर्रुखाबाद l क्षेत्र के जखईया महाराज के स्थान पर समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से हो रही रासलीला का शांतिपूर्ण समापन हुआ।जिसमें वृंदावन के आए हुए कलाकारों द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गयीं एव रासलीला का मंचन किया गया।झांकियों नें लोगों का मनमोह लिया।

अंतिम दिन रासलीला का मंचन मनमोहक रहा।कान्हा की बाल लीलाओं का मंचन किया गया तथा प्रतिदिन मंच के कलाकारों द्वारा झांकी भी दिखाई गई।जिसमें समस्त ग्राम वासियों द्वारा भरपूर सहयोग किया गया।रासलीला के समापन के बाद समस्त श्रद्धांलुओं द्वारा कलाकारों की प्रशंसा की गई।

रासलीला ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया, जिसके कारण श्रद्धालु रासलीला समापन होने तक डटे रहे।श्रद्धालुओं ने बताया है कि कलाकारों द्वारा अच्छा अभिनय प्रस्तुत किया गया।व्यास पूरनदास जी महाराज की सभी नें प्रशंसा की,बाद कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित कर उनको विदा किया गया।जिसमें अशोक यादव फ़ौजी,ग्राम प्रधान सचिन देव तिवारी,प्रदीप अग्निहोत्री,अशोक अवस्थी उर्फ़ गुल्ले, रामवीर यादव,चन्द्रपाल कुशवाहा, बृजेश यादव,शिवसागर यादव सहित समस्त ग्राम वासियों द्वारा भी खूब सहयोग किया गया। अशोक यादव फ़ौजी का सहयोग सराहनीय रहा।

गैंगस्टर में बंद बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव 7 करोड़ 35 लाख 20 हजार की संपत्ति कुर्क, कन्नौज स्कूल भी सीज

फर्रुखाबाद l बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव के खिलाफ जिलाधिकारी ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत करीब 7 करोड़ 35 लाख 20 हजार रुपए की संपत्ति कुर्क सरकार बनाम संजीव पारिया के खिलाफ कुर्क करने की कार्रवाई की है l

जिलाधिकारी ने करीब 5 करोड़ 19 लाख 70 हजार रुपए की संपत्ति कुर्क करने के आदेश तहसीलदार सदर को प्रशासक नियुक्त कर दिए हैं l उसी के तहत बुधवार को तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे ने कार्रवाई करते हुए टीम के साथ संजीव पारिया की चार संपत्तियां कुर्क की हैं l जिसमें से भोलेपुर स्थित एक प्लांट, मोहल्ला गढ़ी स्थित एक प्लांट एवं मोहल्ला बजाजा स्थित दो संपत्तियां सहित चार दुकानें भी कुर्क की गई हैं l

तहसीलदार ने नगर पालिका टीम के साथ पहुंचकर दुकानों को खाली कराकर सीज कर नोटिस बोर्ड लगा दिया है l कुर्क की गई सभी संपत्तियों की कीमत लगभग 7 करोड़ 35 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है l

तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे ने बताया कि इस ऑर्डर में जनपद कन्नौज स्थित सोनी पारिया इंटर कॉलेज भी सम्मिलित है जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 70 लाख रुपए है l

उन्होंने बताया कुल संपत्ति का जो कुर्की आदेश है उसमें लगभग 10 करोड़ की संपत्तियां कुर्क की गई हैं l

प्रेक्षकों की बैठक में पुनर मतदान की कही संभावना नहीं

फर्रुखाबाद l सामान्य प्रेक्षक दीपक कुमार मीणा द्वारा जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह व सभी प्रत्याशियो/निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में 13 मई में हुए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र फर्रुखाबाद में मतदान की संवीक्षा की गई। संवीक्षा में सभी बूथों पर हुआ मतदान सही पायागया,लोकसभा क्षेत्र में किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं होगा।
देशी शराब सेल्स मैन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज,भाजपा नेता सहित आधा दर्जन से अधिक लोग फसें अमृतपुर

फर्रुखाबाद। राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव चाचूपुर में देशी शराब की दुकान पर सोमवार 13 मई को शाम 6 बजे जब देशी शराब के सेल्स मैन जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज निवासी अनिल कुमार गुप्ता दुकान खोलने गया तो गांव चाचूपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता रमेश राजपूत और कई ग्रामीण ब्रजेश,शिशुपाल,रामसनेही,नागेश्वर और अभिषेक दशरथ भीम व ग्रामीण महिलाओं के साथ देशी शराब का ठेका नहीं खोलने का विरोध करने लगे। जिला पंचायत सदस्य ग्रामीणों के साथ धरना दिया।ग्रामीणों का कहना था कि ठेका नहीं खुलने देगे। जिला पंचायत सदस्य और ग्रामीण एक राय होकर सेल्स मैन को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी।जिसकी तहरीर थाना राजेपुर पुलिस को दी गई। थाना पुलिस ने भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया। थाना पुलिस ने तहरीर के मुताबिक अभियोग पंजीकृत कर जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक शिशुपाल के तहत कराई जा है।
95 वर्ष की महिला महारानी देवी ने आज लोकसभा चुनाव में पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया

फर्रुखाबाद।मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा 195 की ग्राम पंचायत पिपर गांव में लोकसभा चुनाव में आज 1:00 बजे तक बूथ संख्या 131में 33% मतदान हुआ और बूथ संख्या 132,133,134 में41.98% मतदान हुआ ।

कहीं पिपर गांव के रहने वाले जनार्दन सैनी ने बताया की इस सरकार में हमें बहुत ही फायदा है और इसमें पेंशन योजना है बिजली सही समय से आती है ऐसी काफी योजनाएं है जिससे हर आदमी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है वहीं पिपरगांव की एक 95 साल की वृद महिला ने कहा कि हम मोदी की सरकार ही देखना चाहते हैं।

जोनल पुलिस अधिकारी बनकर कर रहा था सपा का प्रचार



फर्रुखाबाद । जोनल पुलिस अधिकारी विधानसभा अमृतपुर लिखी कार से सपा की साइकिल का प्रचार किया जा रहा था । सोशल मीडिया अकाउंट पर अनिल चौहान नाम के व्यक्ति ने रील शेयर की है ।डाले गए पोस्ट में गाड़ी चालक के तौर पर अनिल कुमार सिंह का नाम व मोबाइल नंबर लिखा है ।




इस पोस्ट में सपा प्रत्याशी के समर्थन में गाना लगाकर सपा की साइकिल दौड़ाई जा रही थी ।अगले ही पोस्ट में सपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की जा रही थी । सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव में लगाई गई निजी कार का ड्राइवर युवक पोस्ट करने वाला है । नियमों का धज्जियां उड़ाकर विधानसभा अमृतपुर जोनल पुलिस जोनल अधिकारी 05 का स्टीकर लगा कर सपा का गाना बजाकर प्रचार कर रहा था।

1527 केंद्र के लिए पोलिंग पार्टियों हुई रवाना डीएम एसपी ने पंडालों में जाकर कर्मचारियों की ड्यूटी का लिया जायजा

फर्रुखाबाद ।चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा सातनपुर मंडी समिति से पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना किया गया ।सोमवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 1527 बूथों के लिये पोलिंग पार्टियों को मतदान सम्पन्न कराने के लिए रवाना किया गया । मतदान को सम्पन्न कराने के लिए 6108 मतदान कर्मचारियों की डियूटी लगाई गई है ।

लोकसभा चुनाव के लिए 1005 मतदान केंद्र और 1527 सेंटर बनाये गए हैं । निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 15 जोनल मजिस्ट्रेट 132 सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया है । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गए हैं।सुरक्षा व्यवस्था में 421 दरोगा, 15 कम्पनी अर्धसैनिक बल, 3790 पुलिस के जवान व होमगार्ड सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं ।

जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने चारों विधानसभा क्षेत्र में लगे कर्मचारियों की डियूटी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मचारियों के लिए फूड जोन बनाया गया है जहाँ से कर्मचारियों को सस्ता और शुद्ध खाने पीने का सामान उपलब्ध हैं । जिला अधिकारी वीके सिंह ने घूम घूम कर पोलिंग पार्टियों को रवाना कर रहे थे ।

*सपा जिलाअध्यक्ष ने फर्रुखाबाद की जनता से की मतदान करने की अपील*

फर्रुखाबाद- समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़करअनुरोध है कि राजनीतिक धर्मपुत्र डॉ नवल किशोर शाक्य इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी से जाने अनजाने में कोई भूल हुई हो तो मैं उसके लिए नतमस्तक होकर क्षमा मांगते हुए संविधान बढ़ाने के लिए देश हित में चुनाव चिन्ह साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर रिकार्ड मतों से जीत दिलाने की अपील की है।

इंडिया गठबंधन परिवार तथा डॉ नवल किशोर शाक्य 40 लोकसभा क्षेत्र फर्रुखाबाद की देवतुल्य जनता के आजीवन ऋणी रहेंगे और अपने कामों से आजीवन चरणों में सेवक बनकर ऋण चुकाते रहेंगे। इंडिया गठबंधन के समस्त वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं वालेनटियर से अनुरोध है कि 13 मई को सुबह 6:00 बजे से अपने-अपने बूथों पर सजग रहकर लोकतंत्र के इस महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 में साइकिल के सामने का बटन दबाकर भारी से भारी मतों से विजई बनाने का कार्य करें।

*चौथे चरण के होने वाले चुनाव का प्रचार थमा,13 को पड़ेंगे वोट, जनसंपर्क देर रात तक करते रहे प्रत्याशी*

फर्रूखाबाद- चौथे चरण के होने वाले मतदान के लिए देर शाम 6:00 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो गया है। वाहनों से प्रचार में लगे लाउडस्पीकर उतर गए हैं। सिर्फ झंडे ही दिखाई पड़ रहे हैं।

राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने गलियों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है जबकि विपक्ष राजनीतिक दल के लोग सुबह से ही जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। 13 में को होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशियों के समर्थक गालियों के साथ ही साथ हर घर में दस्तक दे रहे हैं।

*भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा सुप्रीमो पर किया कड़ा प्रहार, बोले-प्रचंड बहुमत में बनेगी मोदी सरकार*

फर्रुखाबाद- भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी का सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर पलटवार किया। भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में रोड शो में शिरकत करने आए प्रांशू दत्त द्विवेदी ने सपा सुप्रीमो सहित विपक्ष पर कड़े प्रहार किए हैं।

पूर्व की सरकारों में प्रदेश की कानून व्यवस्था का मखौल बनाने वाले संविधान की चिंता कर रहे है

पूर्व की सपा सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था को तार तार करने वाले अखिलेश यादव अब अपनी हार सामने देख कर देश के संविधान की बात करने लगे हैं भाजपा सरक्रार ने प्रदेश से गुंडों और माफियाओ का सफाया करके प्रदेश और देश में रामराज्य की स्थापना हुई है।

देश की जनता इंडिया गठबंधन को ठुकराकर एक बार फिर प्रचंड बहुमत की मोदी सरकार बनाने का मूड बना चुकी है l भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने फरुखाबाद में भाजपा की प्रचंड जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की एक तरफ जीत होगी कार्यकर्ताओं से जगह-जगह रोड जाम था।

उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान में कोई कसर न छोड़ें। इस देश में तमाम संख्या में ऐसे मतदाता है जो इस देश में रहते हैं और यहां का खाते हैं लेकिन पाकिस्तान के लिए ताली बजाते हैं और वह मतदाता लंबी-लंबी लाइन लगाकर मतदान करने के लिए जुटे हुए हैं l उनके मुंह पर तमाचा मारिए और सत प्रतिशत मतदान करिए और भाजपा को जिताइए l शहर के गुरुगांव देवी मंदिर परिसर से शुरु हुआ रोड शो बढ़पुर स्थित मधुर मिलन गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुआ l रोड शो में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओ का उमड़ा जन सैलाब, जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई l