बहराइच: किराना व्यापारी की ट्रेन से कटकर मौत, जताई जा रही ये आशंका
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। गोंडा बहराइच रेल प्रखंड पर पयागपुर थाना क्षेत्र में एक किराना व्यापारी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक अपनी पत्नी से ससुराल में मिलकर वापस आ रहा था। उसका कोई विवाद भी हुआ था। ऐसे में ट्रेन के आगे कूदने की भी आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पयागपुर थाना क्षेत्र के लोनियनपुरवा गांव निवासी सुनील जायसवाल उम्र 28 पुत्र ननकू प्रसाद जायसवाल किराना की दुकान का संचालन करता था। मंगलवार को वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल गए हुए थे। इसके बाद बुधवार शाम को वापस घर आ रहे थे। जैसे ही गांव के करीब पहुंचे तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ग्रामीणों के मुताबिक उसकी पत्नी होली में मायके गई थी। तब से मायके में ही उसकी पत्नी रह रही थी। पत्नी को विदा कराने को लेकर ससुराल में विवाद भी हुआ था। ऐसे में ट्रेन के आगे कूदने की भी आशंका जताई जा रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
May 09 2024, 18:20