/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz बहराइच: शिक्षकों ने बाइक रैली निकाल लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक, सीडीओ और बीएसए ने बाइक रैली को दिखाई झंडी Bahraich1
Bahraich1

Apr 30 2024, 18:25

बहराइच: शिक्षकों ने बाइक रैली निकाल लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक, सीडीओ और बीएसए ने बाइक रैली को दिखाई झंडी

महेश चंद्र गुप्ता ,लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को‌ जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान के तहत बाइक रैली मंगलवार को निकाली गई। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित जागरूकता रैली को सीडीओ और बीएसए ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तेजवापुर ब्लाक संसाधन केंद्र की ओर से शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बाइक रैली निकाली।

मतदाता जागरूकता अभियान की रैली का शुभारंभ टिकोरा मोड़ से हुआ। रैली को सीडीओ राम्या आर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली टिकोरा मोड़ से मानपुरवा, मोगलहा, चेतरा, बेडनापुर‌ होते हुए बेडनापुर‌ बीआरसी पर‌ आकर समाप्त हुई। शिक्षकों ने बाइक रैली निकालकर लोगों से चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

रैली में शामिल शिक्षकों ने मतदान की अपील वाले स्लोगन लिखी तख्तियां के माध्यम से लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दिन मतदान केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहले मतदान करने का जागरूकता सन्देश दिया। सीडीओ राम्या आर व महसी एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह ने 13 मई को मतदान के लिए शिक्षक - शिक्षिकाओं को प्रेरित किया कि मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करके शत् प्रतिशत मतदान कराने कि अपील की। सीडीओ राम्या आर ने कहा कि सभी लोग मतदान अवश्य करें।

बीएसए अव्यक्तराम तिवारी ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अनुष्का श्रीवास्तव, बीईओ अखिलेश कुमार वर्मा,शिक्षक आनंद पाठक,विजय उपाध्याय, भुवनेश्वर पाठक, प्रदुम्न पांडेय, नफीस अहमद,कौशल शुक्ल,शिवम मिश्र, मृत्यंजय शुक्ल, सुनील मिश्र, सचिव पाटेश्वर प्रताप सिंह, रोहित मौर्य, मनीष अवस्थी, अविनाश शर्मा,राजकमल,पवन वर्मा, अखिलेश यादव समेत सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Bahraich1

Apr 30 2024, 18:24

बहराइच: थ्रेसर मशीन से कटा बालक का हाथ, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के खसहा मोहम्मदपुर गांव निवासी एक ग्रामीण के यहां गेहूं दवाई होने के बाद थ्रेसर मशीन बंद हो रही थी। इसी दौरान बालक का हाथ मशीन में चला गया। जिससे उसका हाथ कटकर अलग हो गया। उसे गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खसहा मोहम्मदपुर गांव निवासी राम नरेश के मकान के बगल में सोमवार को गेहूं दवई का काम थ्रेसर मशीन से चल रहा था। गेहूं दवांई होने के बाद मशीन बंद होने लगी। इसी दौरान राम नरेश का बेटा अमित (10) आया।

उसने थ्रेसर मशीन में अपना दायां हाथ डाल दिया। जिससे उसका हाथ मशीन में कटकर अलग हो गया। परिवार के लोग अलग हुए हाथ और बालक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। रात 11 बजे डॉक्टर शहीर खान ने इलाज शुरू किया। लेकिन इलाज के दौरान हालत में सुधार न होने पर बालक को लखनऊ रेफर कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक बालक की हालत गंभीर है।

Bahraich1

Apr 30 2024, 18:19

बाढ पूर्व तैयारी के सम्बंध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जनपद में संभावित बाढ़ के दौरान बचाव एवं राहत कार्यो के संचालन की कार्ययोजना तैयार किये जाने के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बाढ़ स्टीयरिंग गु्रप की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि सम्भावित बाढ़ के दौरान शासन के मंशानुसार बचाव एवं राहत कार्य के संचालन हेतु फुलप्रुप कार्य योजना तैयार की जाय।

डीएम ने सरजू ड्रेनेज खण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि तटबंधो की सुरक्षा हेतु संचालित कार्यो को बाढ़ से पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाय। बाढ़ के दौरान तटबंधो की सुरक्षा एवं कटान के प्रभावी नियंत्रण के लिए समय से आवश्यक सामग्री की आवश्यकता सुनिश्चित करा ली जाय। बाढ़ क्षेत्र का सघन भ्रमण कर तटबंधो के रैटहोल, रैनकट इत्यादि कटान सम्भावित स्थानों को चिन्हित कर आवश्यक मरम्मत कार्य समय से करा लिए जाय। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त होने वाली फसलों के सर्वे का कार्य बाढ़ से पूर्व कर लिया जाय।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ के दौरान वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न, पशुओं के लिए भूसे आदि की व्यवस्था के लिए समय पूर्व ही टेण्डर इत्यादि की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए।

डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूर्व के अनुभवों का लाभ लेते हुए ऐसी प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें कि आपदा के समय जन-धन का नुकसान कम से कम हो तथा राहत एवं बचाव कार्य भी निर्बाध ढंग से संचालित किये जा सकें।डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित विभागों को यह भी निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कर तद्नुसार कार्ययोजना को अन्तिम रूप दें। डीएम ने कहा कि वर्षा ऋतु से पूर्व ही आवागमन के रास्तों को देख लें ताकि राहत एवं बचाव कार्य प्रभावी ढंग से संचालित किये जा सके। एसडीएम व बीडीओ को निर्देश दिये गये कि ग्राम पंचायतों में उपलब्ध नावों का सत्यापन कर उसकी आवश्यक मरम्मत व रंग-रोगन करा दिया जाए तथा जहां पर नावें न हो वहां पर आवश्यकतानुसार नावों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा नावों पर लाईफ-जैकेट जैसे जीवन रक्षक उपकरण भी उपलब्ध रहें। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पर्याप्त संख्या में चार्जेंबुल टार्चों की भी व्यवस्था का निर्देश दिया ताकि रात्रि के समय भी राहत व बचाव कार्यों में व्यवधान उत्पन्न न होने पाए।

डीएम ने निर्देश दिया कि नावों के संचालन के लिए नाविकों की सूची तथा उनके मोबाइल नम्बर संकलित कर सूची तैयार कर ली जाय। क्षेत्रों में मौजूद आपदा मित्रों को भी एक्शन मोड पर रखा जाए तथा उनको भी बचाव व राहत कार्यों के मोटीवेट किया जाए। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ राहत केन्द्रों एवं शरणालयों का भी समय पूर्व आवश्यक मरम्मत एवं रंगाई पुताई करा दी जाए।

ऐसे स्थानों पर प्रसाधन, पेयजल एवं प्रकाश के भी माकूल बन्दोबस्त भी अवश्य किये जाएं। बाढ़ शरणालयों एवं राहत केन्द्रों को उपलब्ध संसाधनों से आकर्षक बनाया जाए ताकि वहां पर रहने वाले लोगों को उबन न महसूस हो। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को बाढ़ से पूर्व ही चिन्हित कर लिया जाय ताकि बाढ आने की दशा में उन्हें आस-पास के चिकित्सालयों में शिफ्ट किया जा सके।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे बाढ़ से पूर्व चिकित्सा एवं टीकाकरण शिविर आयोजित कर शत-प्रतिशत पशुओं का उपचार एवं टीकाकरण सुनिश्चित करा लें।

बैठक के दौरान डीपीआरओ, डीएसओ, डीपीओ, जिला कृषि अधिकारी व अन्य अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि अपने विभाग के लाभार्थियों की सूची तैयार कर लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत जनपद में आगामी 13 मई व 20 मई 2024 को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान दिवस को फोन से सूचित भी करने की कार्ययोजना तैयार कर लें। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने बताया कि सम्भावित बाढ़ के दौरान असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पेट्रोलिंग, एनडीआरएफ तथा फ्लड पीएससी की माकूल व्यवस्था की जायेगी।

बैठक का संचालन अधिशाषी अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खण्ड जे.पी. वर्मा ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम नानपारा अश्वनी पाण्डेय, कैसरगंज पंकज दीक्षित, महसी अखिलेश कुमार सिंह, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत बहराइच शैलेन्द्र कुमार, नानपारा रंजीत कुमार, अधिशाषी अभियन्ता लो.नि. अमर सिंह व प्रदीप कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Bahraich1

Apr 29 2024, 15:57

बहराइच: पुलिस की बुलेट में अचानक लगी आग, बाइक सवार ने कूदकर बचाई जान

महेश चंद्र गुप्ता ,लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार दोपहर में पुलिस लिखी बुलेट वाहन में अचानक आग लग गई। चालक ने वाहन से उतरकर मौजूद लोगों की मदद से आग बुझाया। हालांकि बुलेट वाहन लगभग 60 प्रतिशत जल गया।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के हनुमान मंदिर के निकट नेशनल हाईवे पर बहराइच की ओर से आ रही एक बुलेट मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल छोड़कर किसी तरह जान बचाकर भागा।

आसपास के नागरिकों ने एकत्रित होकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। तब तक मोटरसाइकिल आधे से अधिक जल चुकी थी। पुलिस लिखी बुलेट किसकी है, अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। गर्मी में मोटरसाइकिल में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी है। जिससे लोगों में भय व्याप्त हो गया है।

Bahraich1

Apr 29 2024, 15:56

बहराइच: हाथों में मेंहदी रचाकर छात्राओं ने मतदान के लिए किया जागरूक

महेश चंद्र गुप्ता ,जनपद बहराइच में जिलाधिकारी के नेतृत्व में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं वही विकासखंड कैसरगंज के प्राथमिक / उ०प्रा० विद्यालयों के छात्राओं ने लोकसभा चुनाव में लोगो के जागरुकता हेतु अपने हाथों में स्लोगन 'सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, वोट डालने जाना है।

अपना फर्ज निभाना है आदि नारों से मेहंदी रचाकर वोटिंग का महत्व को अपने माता -पिता दादा - दादी चाचा- चाची काका- काकी को मतदान के महत्व को समझाने का निर्णय लेते हुए वोट प्रतिशत बढ़ाते हुए लोकतंत्र के महापर्व 20 मई को मतदाताओं को मतदान करने को लेकर जागरूक कर रहें हैं। पहले मतदान, फिर जलपान के तर्ज पर लोग अपने घरों से निकलने की अपील की है।

Bahraich1

Apr 29 2024, 12:07

बहराइच: पोते के बरही कार्यक्रम में हाथ में दगा गोला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के प्रतापपुर तरहर गांव में पोते के बरहा कार्यक्रम में गोला बाबा के हाथ में दग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में ग्रामीण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रतापुर तरहर गांव निवासी गंगाराम पुत्र राम समुझ की बहू ने बेटे को जन्म दिया था। रविवार को 12 दिन होने पर पोते ज्ञानू बरहा कार्यक्रम था। पोते के बरहा कार्यक्रम की खुशी में बाबा ने स्वयं गोला दगाने लगा। एक गोला गंगाराम के हाथ में दग गया।

जिससे उनके हाथ की कलाई जल गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Bahraich1

Apr 29 2024, 12:06

बहराइच: लोकसभा चुनाव की तैयारियों की DIG ने परखी जिले की सुरक्षा व्यवस्था

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। देवी पाटन मंडल के DIG रविवार रात को जिले के दौरे पर आए। उन्होंने कोतवाली देहात का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। देवी पाटन मंडल के DIG AP सिंह लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जांच के लिए रविवार रात 10 बजे अचानक कोतवाली देहात पहुंच गए।

ने कोतवाली पुलिस की उपलब्धता, उपस्थिति पंजिका, बैरक समेत अन्य की जांच की। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र कृटिकल मतदान केंद्रों के बारे में पूछा और चुनाव के लिए की गई तैयारियों के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान अपर पुलिस नगर रामानंद कुशवाहा, CO सिटी राजीव सिसोदिया, कोतवाल देहात बृजेश कुमार मिश्रा, नगर मनोज कुमार पांडे समेत अन्य मौजूद रहे।

Bahraich1

Apr 29 2024, 11:47

बहराइच: शराब की दुकान के सामने जमकर हुई मारपीट

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच शहर के गल्ला मंडी के आगे स्थित शराब की दुकान के सामने रविवार रात को जमकर मारपीट हुई। एक दूसरे पर बेल्ट से वार किया। लाइव मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरगाह थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी से आगे सिंघा परासी में शराब की दुकान स्थित है। इस दुकान पर रविवार रात 9.30 बजे कुछ लोग शराब लेने आए। तभी किसी बात को लेकर मुनीम और शराब खरीदने वाले लोगों से कहासुनी शुरू हो गई।

इसी दौरान कुछ अन्य लोग आ गए। दो पक्ष के लोगों में बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। लोगों ने एक दूसरे पर बेल्ट से हमला किया। मारपीट का लाइव वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

घटना की जानकारी होते ही दरगाह पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दो लोगों का मेडिकल कराया गया है।अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Bahraich1

Apr 28 2024, 13:06

बहराइच: अलग-अलग सड़क हादसों में युवक और वृद्ध समेत पांच की मौत, एक घायल

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच ।जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में युवक, पुजारी और अज्ञात समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुर्तिहा कोतवाली के अमृतपुर पुरैना कांटा निवासी 25 वर्षीय रूदल राजभर पुत्र श्याम बहादुर, उसका चचेरा भाई 24 वर्षीय पवन कुमार राजभर पुत्र सुभाष शनिवार रात बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही बाइक सेमरी मलमला के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक आगे जा रही बैलगाड़ी से जा भिड़ी। जिसके चलते बाइक सवार दोनो घायलो को आनन फानन मे एंबुलेंस से मोतीपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने रूदल को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टेडवा अल्पी मिश्र गांव निवासी बाबा रामदास को अरई पुलिया के पास दो दिन पूर्व वाहन की टक्कर से घायल हुए थे। रात में उपचार के दौरान बाबा की मौत हो गई। कोतवाली देहात क्षेत्र के लखनऊ बहराइच मार्ग पर 25 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार रात को अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।

उधर गोंडा जिले के थाना कौडिया के ग्राम पकड़ी मारूडीहा शंकर गौतम (75) पुत्र दर्शन गौतम विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र ग्राम कंछर में शनिवार को गैस सिलेंडर भरवाने बाइक से आए थे। हादसे में वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। बलरामपुर जिले के थाना गौरा चौराहा के ग्राम रतनपुर विजय नगर निवासी ओम प्रकाश (50) पुत्र राम समुझ पैदल जा रहे थे। अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल बलरामपुर से मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

नौ दिन पहले हुई थी शादी

मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के सेमरी मलमला गांव के पास हुए हादसे में दम तोड़ने वाले रुदल की पत्नी और परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। घायल चेचेरे भाई पवन राजभर ने बताया कि नौ दिन पहले ही रुदल राजभर का विवाह हुआ था। लेकिन नियत ने भाई को काल के गाल में पहुंचा दिया।

Bahraich1

Apr 27 2024, 19:29

*प्रेक्षक की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों का दूसरा रेण्डमाइज़ेशन संपन्न*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन प्रकिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सुव्यवस्थित सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय, जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी, प्रभारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडीडीआरडीए राजकुमार, डीआईओ एनआईसी योगेश यादव, प्रेक्षक के लाईजनिंग आफिसर सिद्धार्थ मोदियानी की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाइज़ेशन सम्पन्न हुआ।

मतदान कार्मिकों को 06, 07 व 08 मई 2024 को दो पालियों में केडीसी में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा 159 माइक्रोआबर्जवर का भी रेण्डमाईजेशन किया गया। उल्लेखनीय है कि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रकिया को सुव्यवस्थित ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए 14167 मतदान कार्मिक नियुक्त किये गये है जिसमें पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम व तृतीय 3500-3500 एवं 3667 मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में नियुक्त किये गये है।