/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz 25 एवं 26 अप्रैल को सीसीएल द्वारा सीएसआर सम्मेलन का आयोजन, मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पर्यावरणविद् सोनम वांग्चू भी करेंगे संबोधित Jharkhand
25 एवं 26 अप्रैल को सीसीएल द्वारा सीएसआर सम्मेलन का आयोजन, मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पर्यावरणविद् सोनम वांग्चू भी करेंगे संबोधित

कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से सीसीएल 25 एवं 26 अप्रैल को सीएसआर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. इसका आयोजन सीसीएल मुख्यालय में होगा. इस सम्मेलन का विषय है - री इंजीनियरिंग सीएसआर .

इसमें विभिन्न हिस्सों से लगभग 200 प्रतिभागी शामिल होंगे. सम्मेलन को रमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता प्रख्यात पर्यावरणविद् सोनम वांग्चू भी संबोधित करेंगे.


सम्मेलन को आइआइएफएम भोपाल के अध्यक्ष डॉ पारुल ऋषि, आइएएस भास्कर चटर्जी, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख की सीइओ गीतांजलि जेबी, बीआइएफ डेवलपमेंट फाउंडेशन के भरत काकड़े, सेवानिवृत्त आइएएस डॉ सतीश अग्निहोत्री और माइंडट्री के निदेशक प्रत्युष पांडा अतिथि वक्ता होंगे.
राज्यपाल के शैक्षणिक सलाहकार का आज रांची विवि में विजिट,करेंगे विश्वविधालय के अधिकारियों के साथ बैठक

रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन के शैक्षणिक सलाहकार प्रो (डॉ) इ बालागुरुस्वामी मंगलवार को रांची विवि और डीएसपीएमयू निरीक्षण करने पहुंचेंगे. इनके साथ राज्यपाल के ओएसडी (जे) मुकलेश चंद्र नारायण भी रहेंगे. दोनों अधिकारी सुबह साढ़े 10 बजे रांची विवि मुख्यालय पहुंचेंगे.


वहां वीसी व अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद बेसिक साइंस भवन जंतुविज्ञान, वनस्पतिशास्त्र, रसायनशास्त्र व आइक्वेक, भौतिकी, भूगर्भशास्त्र व गणित में विभागाध्यक्ष व फेकल्टी मेंबर से रू-ब-रू होंगे.


दोनों अधिकारी मास कम्यूनिकेशन व आइएलएस के बाद टीआरएल विभाग भी जायेंगे. 11 बजे कर 55 मिनट पर अधिकारी सोशल साइंस ब्लॉक, कॉमर्स विभाग के बाद सवा 12 बजे ह्यूनिमिटिज ब्लॉक व व टू सहित बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन जायेंगे.
झारखंड से गुमशुदा भाजपा नेता का सुराग मिला, यूपी के सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र में सुरक्षित होने की बात पुलिस ने बतायी

झारखंड डेस्क

झारखंड से गुमशुदा भाजपा नेता गमलियल हेम्ब्रम का सुराग मिल गया है। वह यूपी के सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र में सुरक्षित है। उनकी पत्नी मुखिया विनीता टुडू ने थाना में आवेदन देकर कहा था कि बीते 15 अप्रैल की सुबह छह बजे चार पहिया वाहन से पति गमलियल हेम्ब्रम दुमका जाने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन अब उनका पता नही चल रहा है।इसके बाद पुलिस ने इसे तत्परता से कार्रवाई करते हुए उनकी तलाश शुरु कर दी।और लापता भाजपा नेता का ट्रेस यूपी में मिला। इसकी पुष्टि एसपी कुमार गौरव कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गयी है।

पुलिस द्वारा इन दोनो व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट 21 अप्रैल को बरहेट थाना में दर्ज की गई थी। पत्नी मुखिया विनीता टुडू ने थाना में आवेदन देकर कहा था कि बीते 15 अप्रैल की सुबह छह बजे चार पहिया वाहन से पति गमलियल हेम्ब्रम दुमका जाने की बात कहकर घर से निकले थे। इनके साथ खैरवा गांव के ही उनके साथी जहांगीर मोमिन भी हैं। अबतक उनका कोई खबर नहीं है। उनका व साथी का मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है।

एसपी ने बताया कि साहिबगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि दोनों को सुल्तानपुर में सुरक्षित रखा गया है। इसबीच एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गमलियल हेम्ब्रम के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर यूपी पुलिस को दिया गया था। इस इनपुट पर यूपी पुलिस ने सुल्तानपुर के धनपतगंज से दोनों को बरामद किया है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है। जल्द पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

रांची हाईकोर्ट द्वारा हेमंत सोरेन द्वारा दायर याचिका पर कोई फैसला नही सुनाये जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी SLP

झारखंड डेस्क

झारखंड: के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी और ED की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में SLP दाखिल की है।

हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के बाद झारखंड उच्च न्यायालय में रिट (Writ) दाखिल की थी, जिस पर 28 फरवरी को एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस नवनीत कुमार की बेंच ने सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस पर कोई फैसला नहीं आया है।

अब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल SLP में हेमंत सोरेन की ओर से गुहार लगाई गई है कि फैसला नहीं आने से वह लोकसभा चुनाव के प्रचार में भाग नहीं ले पा रहे हैं।उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत की भी मांग की है।

31 जनवरी को हुई थी गिरफ़्तारी

हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ED ने जमीन घोटाले में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

ED की कार्रवाई को चुनौती देते हुए सोरेन ने 31 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में भी SLP दाखिल की थी। लेकिन, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने हेमंत सोरेन को पहले झारखंड हाइ कोर्ट जाने को कहा था।

दुगदा थाना क्षेत्र के जमुनिया नदी किनारे जंगल से पुलिस ने चाक़ू से घायल एक् महिला को बरामद किया,अस्पताल में भर्ती, जाँच में जुटी पुलिस

झारखंड डेस्क

चंद्रपुरा : दुगदा थाना क्षेत्र के जमुनिया किनारे जंगल से पुलिस ने मंगलवार की रात एक घायल महिला को बरामद किया है। उस पर चाकू से कई बार किए गए थे।

पुलिस वहां से उठाकर उसे चंद्रपुरा के डीबीसी अस्पताल लाई जहां पर प्राथमिक उपचार कर उसे सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है ।उक्त महिला का नाम अनीता देवी बताया गया है ।जो रांची की रहने वाली है ।इसके अलावे वह महिला कुछ भी बताने में असमर्थ है। उसके कपड़े भी अस्त व्यस्त थे। उसकी पीठ व छाती पर चाकू से वार से किया गया है ।

पूरे कपड़े में खून के छीटें लगी हुई थी। दुगदा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। उक्त महिला खतरे से बाहर बताई गई है। संभावना है की साजिश के तहत उसको चाकू से वार कर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया गया है।

29 अप्रैल को कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए करेगी नामांकन

वहीं दो मई को कोडरमा लोकसभा सीट के लिए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेगी नामांकन

झारखंड डेस्क

झारखंड में चौथे चरण के चुनाव के लिए 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन भी शुरू हो जायेगा।

29 अप्रैल को गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए ‘INDIA’ गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना सोरेन नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और राज्य सरकार के कई मंत्रियों समेत JMM के राज्यसभा सदस्य सरफराज अहमद, गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी मौजूद रहेंगे।

कल्पना सोरेन के पर्चा दाखिल करने के बाद गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पपरवाटांड़ में चम्पाई सोरेन की जनसभा भी होगी।

जानकारी के अनुसार के प्रस्तावक गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के बनने की बात कही जा रही है जबकि दूसरे प्रस्तावक का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है।

इनके अलावा दो मई को कोडरमा लोकसभा सीट के लिए ही केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगी।

अन्नपूर्णा देवी के नामांकन में प्रदेश BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। इसके बाद एक जनसभा का भी आयोजन होगा। गांडेय उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा तीन मई को पर्चा दाखिल करेंगे।

अबुआ आवास योजना के बाद अब झारखंड सरकार करेगी मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत

झारखंड डेस्क

रांची। मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना के बाद अब मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना की शुरुवात करने जा रही है। ग्रामीण विकास विभाग ने मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन के लिए डीपीआर तैयार कराने का निर्देश सभी जिलों को दिया है. चुनाव आचार संहिता के कारण कार्य में प्रगति नहीं हो पा रही है।

सीएम आदर्श ग्राम योजना से ग्रामीण क्षेत्रों कृषि आधारित कार्य, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, सामुदायिक भवन सहित रोजगारपरक योजनाएं लेने को कहा गया है.

चुनाव की वजह से अभी आचार संहिता लगा हुआ है, ऐसे में इस पर काम रूका हुआ, लेकिन अधिकारियों को कहा गया कि आवश्यकताओं का अध्ययन करते हुए योजना तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाये, ताकि जून- जुलाई में इसकी स्वीकृति दी जायेगी.

मिलेगी ये सुविधा

इस योजना के तहत गांवों को कई विकास योजनाएं प्रदान की जाएंगी।

इस योजना में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, भारत निर्माण, सर्व शिक्षा अभियान, आईसीडीएस आदि योजनाएं की सुविधा मिलेगी।

इन कार्यक्रमों के लिए पात्र होने के लिए, गांवों में 50% से अधिक अनुसूचित जाति के निवासी होने चाहिए।

इस योजना में आत्मनिर्भर आदर्श ग्राम बनाने का चयन किया गया है। यह प्रत्येक सार्वजनिक क्षेत्र की न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा करने से होगा।

यह योजना बेहतर आजीविका के लिए आवश्यक क्षमता प्रदान करती है।

गढ़वा: आदेश का उल्लंघन करने वाले 35 अनुज्ञप्तिधारियों के हथियार का लाइसेंस रद्द

गढ़वा: आदेश का उल्लंघन करने वाले 35 अनुज्ञप्तिधारियों के हथियार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। एसपी दीपक पांडेय ने इसकी अनुशंसा उपायुक्त शेखर जमुआर से की थी। इसपर कार्रवाई करते हुए डीसी ने 35 लोगों का लाइसेंस रद्द कर दिया है।

डीसी शेखर जमुआर के मुताबिक आम निर्वाचन के तहत गढ़वा में 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू है। आचार संहिता लागू होने के के बाद जिले में स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में जिले के सभी निर्गत शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को अपने हथियार को थाना अथवा गन हाउस में जमा करने का आदेश दिया गया था। आदेश के बाद भी कुछ अनुज्ञप्तिधारी ने हथियार जमा नहीं किया। इसके मद्देनजर एसपी ने ऐसे अनुज्ञप्तिधारी के हथि‍यार का लाईसेंस रद्द करने की अनुशंसा की थी। उक्त आलोक में कुल 35 अनुज्ञप्तिधारियों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए।

दिल्ली हाईकोर्ट ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सम्पति जाँच के मामले में लोकपाल के आदेश पर लगाया रोक,निशिकांत दुबे को जारी किया नोटिस*

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की संपत्ति की जांच करने के लोकपाल के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर निशिकांत दुबे को नोटिस जारी किया है. जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने लोकपाल को अगले आदेश तक कोई भी कार्रवाई करने पर रोक लगा दिया है. मामले की अगली सुनवाई 10 मई को होगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 4 मार्च के लोकपाल के आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी के स्वामित्व वाली दो संपत्तियों की जांच करने के लिए सीबीआई को निर्देश दिया गया था. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शिकायत की थी. सुनवाई के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि दो संपत्तियां झारखंड मुक्ति मोर्चा की है न कि शिबू सोरेन की. उन्होंने कहा कि लोकपाल का आदेश लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि लोकपाल की जांच किसी व्यक्ति के खिलाफ हो सकती है न कि किसी राजनीतिक दल के खिलाफ. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच इस निष्कर्ष पर पहुंची कि संबंधित संपत्तियां राजनीतिक दल की है. ऐसे में लोकपाल का आदेश कानून का उल्लंघन है. बता दें, 5 अगस्त 2020 को निशिकांत दुबे ने लोकपाल के समक्ष शिबू सोरेन, उनकी पत्नी और बच्चों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. हाईकोर्ट के आदेश पर लोकपाल के किसी भी कार्रवाई पर सितंबर 2022 तक की रोक थी. 20 फरवरी को हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने लोकपाल के नोटिस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.
*हो भाषा को संथाली भाषा के साथ आठवीं सूची में शामिल होना चाहिए था,यह किसकी गलती है। ?*

चाईबासा: कोल्हान में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी का नामांकन हुआ,इसका हमलोग स्वागत करतें है,अंततः विरोध में लड़ने का प्रत्याशी तो मिला। हमलोग तो सोच रहे थे गुजरात के सूरत लोकसभा सीट के जैसे कि मुकेश दलाल निर्विरोध विजयी घोषित किये गए यहां भी वैसा ही परिणाम आएगा। जवाहर ने कहा कि मुख्यमंत्री 14 सीट जितने का दावा आज किया ये पूरी कल्पना है,दरअसल एनडीए 12 +1= 13 सीट भाजपा के पक्ष में है,मात्र पहले से केवल 1 सीट जीत कर हमलोग 14 के अंक को प्राप्त कर लेंगे।ये कहतें भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है यह सरासर गलत है ,भारतीय जनता पार्टी के नाम से ही स्पष्ट है पूरे देश के सभी वर्ग के समुदाय की पार्टी। जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा खुद को आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की पार्टी कहती है। श्री बानरा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले कह रहे है कि हेमन्त सोरेन को भारतीय जनता पार्टी ने साजिश कर जेल भेजा है यह बिल्कुल गलत है। *रांची के साढ़े आठ एकड़ सेना की भूमि के कागजों की जालसाजी कर बेचने के आरोप का कोई जबाब कोर्ट में उनके पास नही है ,कोर्ट स्वतंत्र रूप से कार्य कर रही है।जवाहर लाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को संविधान पर पूरा विश्वास है इसको बदलने की कोशिश भाजपा नही कर रही है। मणिपुर में कुकी और नैती आदिवासियों के बीच की लड़ाई पर हमलोग चिंता कर रहे हैं पर इंडिया के लोग इसे बेवजह तूल दे रहें हैं। बंगाल के टी एम सी नेता द्वारा सैंकड़ों आदिवासी महिलाओं के साथ किये गए यौन शोषण पर इंडिया गठबंधन और झारखंड मुक्ति मोर्चा वालो को कोई दुख नही है। जवाहर लाल बानरा ने कहा हो भाषा को संविधान के आठवीं सूची में निश्चित रूप से शामिल होना चाहिए जिसका हम स्वागत करेंगे।पर हो भाषा को संथाली भाषा के साथ आठवीं सूची में शामिल हो जाना चाहिए था,यह किसकी गलती है?भाजपा कोई जुमलेबाजी नही करती है जो वादा करती है उसे पूरा करती है भाजपा।भारतीय जनता पार्टी ने अलग राज्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था चुनाव जीतने के बाद झारखंड के साथ तीन राज्यों को अलग भी किया। झारखंड मुक्ति मोर्चा वर्षों आंदोलन किया और 3 करोड़ में आंदोलन को बेचा,इसी इंडि गठबंधन के कांग्रेस और राजद वालों ने खरीदा ,अब जनता कहे कि जुमले बाजी कौन कर रहा है।गीता बालमुचू ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले कहते है प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत नौकरियो में आरक्षण देंगें,कितने कारखानों में अबतक। 8 लाख प्रधान मंत्री आवास नाम हटाने का इंडि वालों द्वारा ,निराधार आरोप लगाया जा रहा है,सच्चाई यह है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ,प्रधानमंत्री आवास के बनाये गए आवासों का उपयोगिता प्रमाण पत्र ही केंद सरकार को नही दिया ,जिस कारण केंद्र सरकार राशी नही दे सकी। गीता बालमुचू ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना एक अच्छी योजना है पर कौन आदिवासी 25 हजार रुपया दे कर इसका लाभ ले सकता है,जिस कारण यह बबुआ आवास योजना बन गया। भारतीय जनता पार्टी को कोल्हान में एक भी सीट नही लेने देने का इनका दावा अच्छा है पर ये बताएं कि इनके विधायकों के आय का स्रोत हजार गुना कैसे बड़ा है,जनता का प्रति ब्यक्ति आय कितना बढ़ा है ये बताएं।ये बताएं कि पलायन बेरोजगारी पर इंडि गठबंधन जनता को कब निजात दिलायेगी।ये जितना झूठ बोल ले भारतीय जनता पार्टी सिंहभूम लोकसभा के साथ झारखंड के सभी सीटों पर विजय हासील करेगी ही,क्योंकि मोदीजी का नारा है अबकी बार 400 पार।