*हाईस्कूल में भदोही ने लगाई लंबी छलांग, 96.08 फीसदी सफलता के साथ प्रदेश में पहली रैंक*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को घोषित हो गया। हाईस्कूल में भदोही ने लंबी छलांग लगाई है। 2023 में जहां 25वीं रैंक थी। वहीं इस बार 96.08 प्रतिशत सफलता संग जिला पहले स्थान पर पहुंच गया। इंटरमीडिएट में भी सुधार हुआ है। 84.54 प्रतिशत संग 48वें से 33वें स्थान पर जिला पहुंच गया है।जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा नौ मार्च को समाप्त हो गई थी। मूल्यांकन के बाद सभी की नजरें परीक्षा परिणाम पर ही टिकी रहीं। शनिवार को रिजल्ट जारी होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। अबकी बार शिक्षा विभाग भी परिणाम से गदगद है।
हाईस्कूल के परिणाम में प्रदेश स्तर पर सफलता प्रतिशत में पहली रैंक मिली है। हाईस्कूल में पंजीकृत 30 हजार 182 छात्र-छात्राओं में 28 हजार 370 परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 96.08 सफलता संग 27 हजार 258 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। टॉप-10 में पूर्वांचल का एक भी जिला शामिल नहीं है। इंटरमीडिएट में भी 2023 की अपेक्षा सुधार हुआ है। 2023 में जिला 47वें स्थान पर रहा, लेकिन इस बार 84.54 प्रतिशत सफलता संग 33वीं रैंक पर पहुंच गया। पंजीकृत 26 हजार 14 छात्र-छात्राओं में 24 हजार 705 परीक्षा में शामिल हुए और 20 हजार 884 बच्चे उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में मंडल के मिर्जापुर और सोनभद्र जिले आसपास नहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने कहा कि छात्र-छात्राओं की मेहनत से जिले का रिजल्ट बेहतर रहा है।
Apr 22 2024, 08:47