/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz आज का पंचांग- 21 अप्रैल 2024: जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग Jharkhand
आज का पंचांग- 21 अप्रैल 2024: जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- चैत्र

अमांत- चैत्र

तिथि

शुक्ल पक्ष त्रयोदशी - 22 अप्रैल, 01:11 ए एम तक

नक्षत्र

उत्तराफाल्गुनी - 05:08 पी एम तक

योग

व्याघात - 03:45 ए एम, अप्रैल 22 तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 05:49 ए एम

सूर्यास्त- 06:51 पी एम

चन्द्रोदय- 04:39 पी एम

चन्द्रास्त- 04:49 ए एम, अप्रैल 22

अशुभ काल

राहू- 05:13 पी एम से 06:51 पी एम

यम गण्ड- 12:20 पी एम से 01:58 पी एम

कुलिक- 03:35 पी एम से 05:13 पी एम

दुर्मुहूर्त- 05:06 पी एम से 05:58 पी एम

वर्ज्यम्- 02:32 ए एम, अप्रैल 22 से 04:20 ए एम, अप्रैल 22

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- 11:54 ए एम से 12:46 पी एम

अमृत काल- 09:01 ए एम से 10:49 ए एम

ब्रह्म मुहूर्त- 04:21 ए एम से 05:05 ए एम

शुभ योग

सर्वार्थ सिद्धि योग-पूरे दिन

अमृत सिद्धि योग - 05:08 पी एम से 05:48 ए एम, अप्रैल 22

रवि योग - 05:08 पी एम से 05:48 ए एम, अप्रैल 22

मोना हत्याकांड में पति, सास व ससुर कोर्ट में हाजिर, सुनवाई की तारीख तय


धनबाद :बरवाड़ा थाना क्षेत्र के ऋषि नगर, भेलाटांड़ निवासी अभिषेक कुमार की 36 वर्षीय पत्नी मनिका अघोरी उर्फ मोना की हत्या मामले की सुनवाई शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार विश्वकर्मा की अदालत में हुई. आरोपित पति अभिषेक कुमार, सास मीना देवी व ससुर ब्रजेश कुमार कोचगवे कोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए.

उनकी ओर से उनके वकील ने पैरवी की. अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक अवधेश कुमार ने अपना पक्ष रखा.

कोर्ट ने आरोपियों पर आरोप तय करने के लिए अगली तारीख 16 मई 2024 तय की है. उल्लेखनीय है कि मृतक के पिता अघोरी धर्मेंद्र बिहारी लाल की शिकायत पर बरवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके मुताबिक, शादी के 13 साल बाद भी मोना को कोई संतान नहीं हुई। जिसके चलते सास-ससुर उसे मार कर अपने बेटे की दूसरी शादी कराना चाहते थे. घटना के वक्त घर में मोना के पति अभिषेक कुमार, ससुर ब्रजेश कुमार कोचगवे,

सास मीना देवी मौजूद थे. 

पांच लाख रुपये दहेज के लिए तीनों ने मिलकर मोना की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल एक धारदार चाकू, खून से सना तौलिया और अभिषेक और उसके माता-पिता के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। श्री लाल ने अपने दामाद अभिषेक कुमार, समधी ब्रजेश कुमार कोचगवे और समथन मीना देवी पर अपनी बेटी मनिका अखौरी उर्फ मोना की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. 

पुलिस ने 19 जुलाई 2023 की रात तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 जुलाई को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. हालांकि, तीनों आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं.

झारखण्ड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सोमवार से सभी स्कूलों का समय बदला


धनबाद : झारखण्ड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा निर्गत पत्र में सोमवार से स्कूल संचालन में परिवर्तन किया गया है जो अगले आदेश तक लागू रहेगा।

झारखण्ड राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा 08 तक की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 11.30 बजे तक एवं कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 12.00 बजे तक संचालित की जाएगी।

इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियाँ धूप में संचालित नहीं की जाएगी, परन्तु मध्याहन भोजन का संचालन जारी रहेगा।

धनबाद IIT-IISM के नए निदेशक के रूप में सुकुमार मिश्रा को मिली ज़िम्मेबारी,पिछले कुछ दिनों से यह पद था खाली


झारखंड डेस्क

धनबाद :लंबे इंतजार के बाद आईआईटी आईएसएम धनबाद को नये निदेशक के रुप में प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा को जिम्मेवारी मिली है।

 आईआईटी दिल्ली में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा के प्राध्यापक रहे सुकुमार मिश्रा को केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर यह जिम्मेबारी दी गयी है।

 इसके साथ ही देश के छह अन्य आईआईटी में नए निदेशकों की नियुक्ति की गई है।

प्रो मिश्रा वर्तमान में आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी परिसर के डीन हैं। उनका कार्यकाल पांच साल का होगा। आईआईटी आईएसएम के निदेशक का पद पिछले साल जुलाई से खाली था। आईआईटी आईएसएम के निदेशक पद के लिए विज्ञापन पिछले साल फरवरी में ही जारी किया गया था। पिछले 21 वर्षों से आईआईटी दिल्ली से जुड़े हुए हैं। प्रो. मिश्रा पिछले 21 वर्षों से आईआईटी दिल्ली से जुड़े हुए हैं। उन्होंने एनआईटी राउरकेला से बी.टेक और एम.टेक की पढ़ाई की।

प्रो सुकुमार मिश्र की गिनती इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों में होती है। उनके नाम कई आविष्कार हैं। इनमें से उन्हें 13 आविष्कारों का पेटेंट मिल चुका है। 

जल्द योगदान दे रहा हूं: प्रो. सुकुमार मिश्रा

 वर्तमान में अबू धाबी में रहते हैं। नियुक्ति की जानकारी मिलने के बाद आईआईटी आईएसएम से संपर्क करने का प्रयास किया गया। उन्हें ई-मेल भेजकर यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वे कब योगदान देंगे। कहा जा रहा है कि वह जल्द ही योगदान देंगे।

कोंग्रेस के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ललन चौबे ने कोंग्रेस छोड़ी,अनुपमा सिंह को कोंग्रेस से टिकट दिये जाने पर किया विरोध


अनुपमा सिंह को धनबाद से टिकट मिलते हीं कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व इंटक नेता ललन चौबे ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ दी.

 इस दौरान अपने बनियाहीर कोल बोर्ड कॉलोनी स्थित अपने आवास मे प्रेसवार्ता कर उन्होने बताया कि पार्टी ने धनबाद संसदीय क्षेत्र से बाहर के प्रत्याशी खड़ा कर संगठन को कमजोर किया है. 

उन्होने कहा इससे मै नाराज होकर अपने समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हुँ।

 उन्होने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को टिकट दिया है।वह एक घरेलू महिला हैं. उन्हें राजनीति की समझ नहीं है. 

उन्होंने उम्मीदवार के पति विधायक अनूप सिंह पर कई आरोप लगाये. उन्होने कहा कि कांग्रेस की धनबाद में जमानत जब्त हो जायेगी। धनबाद से एक दर्जन लोगों का नाम प्रत्याशी के लिए दिया गया था, उसमें से एक को भी टिकट नहीं दिया गया।

उन्होने अनूप सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए

 इस् प्रेसवार्ता में धर्मेंद्र सिंह, गौतम देव, विजय चौबे, कृष्णकांत तिवारी, रोहित सिंह, सोनू सिंह आदि कि।

इधर, विधायक अनूप सिंह ने कहा कि ललन चौबे एवं ढुलू महतो में कोई अंतर नहीं है।लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं।

झारखंड में गर्मी चरम पर,पारा पहुंचा 43 डिग्री सेल्सियस के पार, मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी


झारखंड डेस्क

 झारखंड में गर्मी चरम पर पहुंच गई है। अब सूर्य आग उगल रहा है। राज्य के एक दर्जन जिलों का पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। वहीं कई जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि आने वाले दिनों में पारा और चढ़ेगा। कई जिलों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस के तापमान में वृद्धि की संभावना जताई गई है।

22-23 अप्रैल को हल्की बारिश की लोहरदगा

22 और 23 अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं विभाग ने 19 से 21 अप्रैल तक कोल्हान प्रमंडल में लू का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के अधिकांश जिलों में विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। 

अगले पांच दिनों में राजधानी में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती हैं।

 झारखंड में गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है। मौसम विभाग ने पूरे झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा और ऊपर चढ़ेगा। कई जिलों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस के तापमान में वृद्धि के आसार हैं। संथाल परगना में भी 20 से 21 तक वेब चलेगी।

झारखंड में गर्मी चरम पर पहुंच गई है। अब सूर्य देवता आग उगल रहे हैं। राज्य के एक दर्जन जिलों का पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। वहीं कई जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

सफलता : झारखंड स्टेट टॉपर ज्योत्सना ज्योति ने 99.20 अंक लाकर मैट्रिक की परीक्षा में रचा इतिहास


डेस्क

हजारीबाग :चतरा जिले के गिद्धौर प्रखंड के पांडेयबागी गांव निवासी शिक्षक राजेंद्र कुमार दास की पुत्री ज्योत्सना ज्योति मैट्रिक की परीक्षा में झारखंड टॉपर बनी है. उसे 99.20 प्रतिशत अंक मिले हैं.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में ज्योत्सना ज्योति 500 में से 496 अंक लाकर पूरे प्रदेश की टॉपर बनी है. उसकी इस सफलता से गांव के लोग फूले नहीं समा रहे हैं. बधाइयां देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. ज्योत्सना के पिता प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक व मां किरण देवी गृहणी हैं.

ज्योत्सना ज्योति इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा है और चतरा के गिद्धौर प्रखंड के एक छोटे से गांव पांडेबागी की अनुसूचित जाति समाज से आती है. ज्योत्सना ने अपनी मेहनत के दम पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. जैक रांची के द्वारा मैट्रिक परीक्षा का परिणाम में इस बार दसवीं बोर्ड परीक्षा में 54.20% छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 40.63% छात्रों ने द्वितीय श्रेणी और 5.7% छात्रों ने तृतीय श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा पास की है.

दुमका में गैंगरेप के शिकार हुई स्पेनिश महिला ने एक वीडियो जारी कर उस भयावहता का वर्णन किया जिससे वह गुजरी थी






*झारखंड डेस्क* पिछ्ले दिन् झारखंड में अपने पति के साथ बाइक यात्रा के दौरान कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई स्पेनिश पर्यटक ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें उसने उस भयावहता का वर्णन किया है जिससे वह गुजरी है। लगभग एक घंटे लंबे वीडियो में, जोड़े ने कहा कि "बहुत कुछ कहा गया है, कुछ चीजें सच थीं और अन्य झूठ थीं", और वे "वास्तव में क्या हुआ था उस पर विचार करना चाहते थे"। कथित हमला 2 मार्च को हुआ जब 28 वर्षीय महिला अपने साथी के साथ एक अस्थायी तंबू में रात बिता रही थी। यह जोड़ा, जो अब स्पेन वापस आ गया है, अपनी चल रही बाइक यात्रा पर 67 देशों का दौरा कर चुका है, जिसे उन्होंने फिर से शुरू कर दिया है। जोड़े ने वीडियो में यह भी कहा कि वे "इस अप्रिय चरण को समाप्त करना चाहते हैं"। वीडियो की शुरुआत युगल द्वारा दुमका पार करते समय रात भर रुकने के लिए जगह की तलाश से होती है। वे लोगों से दूर एक जगह पर रुकना चाह रहे थे, लेकिन जल्द ही स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया, जो उनकी यात्रा के बारे में पूछ रहे थे। महिला का दावा है कि उसके साथ सात लोगों ने बलात्कार किया और वीडियो में कथित अपराधियों में से एक को भी दिखाया गया है। घटना का वर्णन करने के बाद, वीडियो में जोड़े को चेहरे और हाथों पर चोट के निशान के साथ अस्पताल में दिखाया गया है। उन्होंने कहा -"हमने सब कुछ रिकॉर्ड करने का फैसला किया, क्योंकि हम वास्तव में नहीं जानते थे कि क्या होने वाला है। क्या पुलिस हमें गंभीरता से लेगी, क्या वे हमें घर भेज देंगे, हमें नहीं पता था," यह जोड़ा 5 मार्च को स्पेन के लिए रवाना हुआ और घटना के बारे में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट से बात की। उन्होने आगे उस् विदियो मेन् कहा- ''मुझे लगता है कि दुनिया में हर कोई मुझसे यह अपेक्षा करता है कि मैं कहूं कि 'भारत मत जाओ', लेकिन जीवन उससे कहीं अधिक जटिल है। भारत में मेरे साथ जो हुआ वह कहीं और भी हो सकता था।' अभी कुछ समय पहले, मध्य अमेरिका के बेलीज़ में यात्रा कर रहे एक जोड़े के साथ भी ऐसा ही हुआ था,'' महिला ने आउटलेट को बताया था। "महिलाओं को मेरी सलाह है कि वे घर से बाहर निकलें, यात्रा करें और बिना किसी डर के ऐसा करें। यदि आप शिविर लगाने जा रही हैं, तो यह ऐसी जगह पर होना चाहिए जो सड़क से बहुत दूर न हो जहां आप आसानी से मदद मांग सकें और सिग्नल मिल सके।" आपके फोन के लिए,'' उसने आगे कहा था। हालाँकि, उन्होंने कहा कि वे अपनी बाइक यात्राएँ जारी रखने का इरादा रखते हैं। भारत में, विदेश मंत्रालय ने घटना के कुछ दिनों बाद कहा था कि मामले की "जांच चल रही है" और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ईडी ने झारखंड के बहुचर्चित मनरेगा घोटाला मामले में दो कार्यकारी अभियंता की 22.47 लाख रुपये मूल्य की चार अचल संपत्तियां जब्त की


झारखंड डेस्क

ईडी की जोनल कार्यालय रांची ने गुरुवार को झारखंड के बहुचर्चित मनरेगा घोटाला मामले में दो कार्यकारी अभियंता शशि प्रकाश और जय किशोर चौधरी की 22.47 लाख रुपये मूल्य की चार अचल संपत्तियां अस्थाई रूप से जब्त किया गया हैं।

इस मामले में जब्ती की यह चौथी कार्रवाई है। ईडी ने अब तक स्थाई व अस्थाई रूप से कुल 106.86 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। पूरा मामला झारखंड के खूंटी जिले में 18.06 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाले से संबंधित है।

इसमें झारखंड पुलिस में दर्ज 16 प्राथमिकियों के आधार पर ईडी ने ईसीआइआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की थी। इस मामले में झारखंड पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें पता चला था कि जूनियर इंजीनियर राम विनोद प्रसाद सिन्हा, सहायक इंजीनियर आरके जैन (अब दिवंगत), कार्यकारी अभियंता शशि प्रकाश व जय किशोर चौधरी भी मनरेगा के 18.06 करोड़ रुपये के गबन में शामिल थे।

ईडी ने छह मई 2022 को पीएमएलए अधिनियम में दर्ज प्रविधानों के तहत सभी इंजीनियरों से संबंधित परिसरों और खूंटी की तत्कालीन उपायुक्त आइएएस पूजा सिंघल से संबंधित परिसरों की तलाशी ली थी। इस छापेमारी में ईडी को तब 19.58 करोड़ रुपये नकदी मिले थे, जिसे ईडी ने जब्त किया था।

इसके अलावा इस मामले में तीन लोगों राम विनोद प्रसाद सिन्हा, पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार को गिरफ्तार किया गया था। इस केस में राम विनोद प्रसाद सिन्हा, पूजा सिंघल, अभिषेक झा, जय किशोर चौधरी, आर के जैन (मृतक) के खिलाफ तीन चार्जशीट पूर्व में दाखिल की जा चुकी है। शशि प्रकाश व सीए सुमन कुमार के विरुद्ध रांची स्थित पीएमएलए की विशेष अदालत में मुकदमा चल रहा है। इसी बीच यह जब्ती की कार्रवाई हुई है।

मनरेगा घोटाले में मई 2022 में गिरफ्तार तत्कालीन खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव पूजा सिंघल गिरफ्तारी के बाद कुछ दिन ही रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में रहीं। वे न्यायिक हिरासत में हैं और उन्हें इलाज के सिलसिले में रिम्स में भर्ती कराया गया था। तब से वह रिम्स में हीं इलाजरत हैं।

ईडी ने झारखंड के बहुचर्चित मनरेगा घोटाला मामले में दो कार्यकारी अभियंता की 22.47 लाख रुपये मूल्य की चार अचल संपत्तियां जब्त की