/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक saraikela
saraikela

Apr 20 2024, 21:28

सरायकेला : लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक

सरायकेला : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर बूथ सत्यापन की तैयारी शुरू कर दी गई है। शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

 बैठक मे उन्होंने ने सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। इसके लिए संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का सत्यापन कर वहां उपलब्ध सभी प्रकार के संसाधनों की बाबत जानकारी अद्यतन करने का भी निर्देश दिया। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, रूट चार्ट व बूथ पर बिजली पानी रैम्प शौचालय भवन किस तरह है आदि सभी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी का प्रतिवेदन भी अगले निर्धारित बैठक में कार्यालय को उपलब्ध कराने को बताया।

उन्होंने बताया कि किस बूथ का दूरी प्रखंड मुख्यालय से कितनी दूरी है तथा वहां जाने के लिए सडक कैसा है। बूथ के नजदीक उसके आसपास कोई असमाजिक तत्व के लोग तो नही है जो बूथ पर मतदाताओं को मतदान के समय उनसे कोई परेशानी होता है हो उसका अवलोकन कर कुछ लोगो का नाम पता अंकित करते हुए उसका मोबाइल नम्बर भी कार्यालय को दे।

 इस दौरान उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को बताते हुए बूथ का सत्यापन रिर्पोट स समय देने पर बल दिया।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक श्री मनीष टोप्पो, उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार, अपर उपायुक्त श्री संजय कुमार दास, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Apr 20 2024, 19:41

सरायकेला : श्री श्री बजरंग अखाड़ा चांडिल हाटतोला की ओर से निकाला गया झंडा जुलूस


 सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के राम नवमी के अवसर पर शनिवार को श्री श्री बजरंग अखाड़ा चांडिल हाटतोला की ओर से ढोल नगाड़े और ताशे के साथ भव्य रूप से शोभायात्रा सह झंडा जुलूस निकाली गई। 

इस दौरान अखाड़े व आमंत्रित सदस्यों ने एक से बढ़कर एक करवत दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। वही चांडिल के सड़कों पर आस्था के साथ राम भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। चारों ओर जय श्रीराम के नारे गूंज रहे थे। वही जुलूस में झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, खोगेन महतो, भाजपा युवा नेता आकाश महतो ,समाज सेवी हिकीम महतो, बोनू सिंह सरदार शामिल हुए। वही जुलूस चांडिल हाट तोला से प्रारंभ होकर एन एच 32 होते हुए चांडिल चौक बजार, बस स्टैंड, पुन चौक बजार होते हुए डैम रोड तक पंहुचा।

 इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात किए गए थे। मौके पर अखाड़ा के अध्यक्ष सुनील कुमार गोप, सचिव मिलन प्रामाणिक, तापस मंडल समेत काफी संख्या में राम भक्तों उपस्थित थे।

saraikela

Apr 20 2024, 19:38

सरायकेला : कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

 सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पथ कम्युनिकेशन की ओर से नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी पंचायत में एवं आदरडीह पंचायत में लोक कला मंच के द्वारा कुचाई प्रखंड के रोलाहातु एवं तरम्बा में एवं नाटकर्मी के द्वारा राजनगर प्रखंड विभिन्न क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया। 

मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया।

   ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।

saraikela

Apr 20 2024, 19:37

सरायकेला : स्वीप" अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।


सरायकेला: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

 इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज JSLPS द्वारा आज चांडिल प्रखंड के रसूनिया, खूंटी, तमुलिया, भादूडीह,आसबनी पंचायत, सरायकेला प्रखंड के मुड़कुम पंचायत में उपस्थित होकर जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु  मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रो में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की।

saraikela

Apr 20 2024, 17:53

सरायकेला एन एच 32 के चौड़ीकरण हेतु अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नही मिलने पर न्यायालय के शरण में जाने का निर्णय

*

 सरायकेला जिला के लुपुंगडीह पंचायत निवासी महेंद्र गोराई ने आरोप् लगाया कि एन एच 32 सड़क के चौड़ीकरण  लिए उनके अधिग्रहित जमीन का मुआबजा फर्जी डीड के सहारे किसी और ने उठा लिया।

 महेंद्र गोराई का कहना है कि प्लॉट न. 106 खाता न्.497 एक एकड़ जमीन से छः डिसमिल जमीन उसका था जिसका मुआवजा दूसरे लोगों ने फर्जी डीड बनाकर उठा लिया।इसके लिए पंचायत से लेकर भू अर्जन पदाधिकारी तक गया लेकिन न्याय नही मिला, अब इस मामले को लेकर कोर्ट में जाने का निर्णय लिया ।

 

 महेंद्र गोरांई के पुत्र का कहना है कि पंचायत में दोनों पक्ष समझौता हुआ था। जिसमें एक पक्ष लखीकांत गोराई और प्रकाश गोराई दोनो भाई ने आपने मां के नाम पर फर्जी आधार कार्ड और वंशावली बना कर भू ०अर्जन विभाग से पांच लाख 44 हजार 619 रुपया निकासी किया ।

उसके बाद उक्त दोनो भाईयो ने अपने अपने पत्नी के नाम पर उक्त जमीन 29/12/2023 में एक एकड़ 18 डिसमिल जमीन  सरायकेला कोर्ट से रजिस्ट्री करा लिया ।

जब नीमडीह अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज करने के लिए आवेदन दिया गया तो दूसरे दिन लुपुंगडीह ग्राम प्रधान के माध्यम से जानकारी मिली ।

उसके बाद महेंद्र गोराई द्वारा विभिन्न कार्यालय में आवेदन दिया गया । 

अब पूरे मामले को लेकर सिविल कोर्ट में जाने का निर्णय लिया गया है। जहां से पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद है।

saraikela

Apr 20 2024, 17:50

हंसा डुंगरी के समीप 25 वर्षीय युवक ने अपने घर में पंखे के सहारे लटककर लगा ली फांसी

*

सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत हंसा डुंगरी के समीप एक 25 वर्षीय युवक ने अपने घर में पंखे के सहारे लटककर फांसी लगा ली।  

आनन फानन में परिजन उसे ब्रम्हानंद अस्पताल पहुंचाया गया जहां ड्राकटर ने युवक को मृत घोषित कर दिया, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं सूचना मिलने पर कपाली पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक मो० इसरार अंसारी उर्फ छोटेलाल बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि मृतक बाहर रहकर काम करता था। ईद की छुट्टियों में अपने घर आया था । आज सुबह उसने पंखे से लटक कर फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली , बताया जाता है कि मृतक शादीशुदा था और उसकी एक बर्ष की आसपास छोटी बेटी भी है।

 युवक ने आत्महत्या क्यो की यह जांच का विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रहा हे।कपाली ओपी थाना क्षेत्र में आए दिन क्राईम होते रहता है। मडर,आत्म हत्या,छिनतई,लुट आदि घटना का एक मशहूर जगह हे।जिसका चर्चा का विषय बना रहता है।

saraikela

Apr 20 2024, 17:48

सरायकेला : आद्रा मंडल में 22अप्रैल से 28 अप्रैल तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।


सरायकेला :अगामी 22.अप्रैल सोमवारसे 28 अप्रैल रविवार तक की अवधि के लिए संयुक्त (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल) साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन 

1 08680/08679 (आद्रा- मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांक-23 अप्रैल 2024, 25 अप्रैल 2024, 26.04.2024 और 28.04.2024 को रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तन*

(1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 22.04.2024, 24.04.2024 और 26.04.2024 को चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गूंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी।

नियंत्रित की गई ट्रेन:-

(1) 18184 (बक्सर-टाटा) एक्सप्रेस दिनांक-23.04.2024, 25.04.2024 और 28.04.2024 को नियमित समय पर चलने पर खंड में 45 मिनट के लिए नियंत्रित की जा सकती है।

saraikela

Apr 20 2024, 13:13

गढ़वा : जिले के चिनिया वन क्षेत्र मे एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक

*

गढ़वा : जिले के चिनिया वन क्षेत्र मे एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला है। चिनिया थाना क्षेत्र के चिरका टोला मे एक दर्जन से अधिक हाथियों का झुण्ड अचानक आ पंहुचा। जिसके बाद गाँव मे अफरा तफरी का माहौल हो गया।

 लोग जान बचा कर भगने लगे तभी महुआ चुन रहे दशरथ सिंह नामक एक व्यक्ति हाथी के सामने आ गया जिसके बाद हाथी आक्रोशित होकर उसे अपने पैरों तले कुचल दिया। 

घटना की जानकारी जैसे ही वन विभाग और पुलिस को लगी तत्काल दोनों टीम घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे मे लेते हुए अंत्यपरिक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौके पर ग्रामीणों मे वन विभाग के प्रति आक्रोश देखने को मिला. ग्रामीणों ने कहा की पिछले चार माह से हाथी इस इलाके मे तबाही मचाये हुए है लेकिन इसको देखने वाला कोई नही है कभी आदमी को मार रहा है तो कभी घर गिरा रहा है तो कभी फसलों को नुकसान पंहुचा रहा है हमलोग बेबस हो गए है कोई सुनने वाला नही है। 

वंही वन विभाग ने तत्काल सहायता के रूप मे दस हजार रूपए की आर्थिक मदद की जबकि मुआवजा के लिए आश्वासन दिया लेकिन हाथी भगाने पर चुप्पी साध गया।

saraikela

Apr 20 2024, 12:00

कुंडली बताती है मरने के बाद कौन सा लोक मिलेगा


सरायकेला : भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि आत्मा कभी मरती नहीं है। आत्मा शरीर बदलती है और जब तक मोक्ष प्राप्ति नहीं होती है तब तक आत्मा जीवन और मृत्यु के चक्र में रहती है। आत्मा का लक्ष्य है परमात्मा से मिलन यानि मोक्ष की प्राप्ति। लेकिन अपने कर्मों के बंधन में फंसकर जीवात्मा अनेकानेक योनियों में भटकता रहता है।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार व्यक्ति को अपने कर्मों के अनुसार वर्तमान जीवन के बाद किस लोक में स्थान प्राप्त होगा और व्यक्ति किस योनि और लोक से आया है यह उसकी कुण्डली से जाना जा सकता है। यहां कुछ सामान्य ज्योतिषीय योगों की जानकारी दी जा रही है जिससे यह पता किया जा सकता है कि व्यक्ति मृत्यु के बाद किस लोक में स्थान प्राप्त करेगा।  

स्वर्ग प्राप्ति योग

ज्योतिषशास्त्र का एक नियम है कि कुण्डली के बारहवें घर में शुभ ग्रह हों अथवा बारहवें घर पर शुभ ग्रहों की दृष्टि हो तो व्यक्ति को स्वर्ग की प्राप्ति होती है। आठवें घर में चन्द्रमा, गुरू, शुक्र का स्थित होना भी मृत्यु के पश्चात स्वर्ग प्राप्ति को दर्शाता है। जिनकी कुण्डली में पहले घर में गुरू होता है और चन्द्रमा को देखता है ऐसा व्यक्ति धार्मिक प्रवृति का होता है।

ऐसे व्यक्ति की कुण्डली में अगर आठवें घर में कोई ग्रह नहीं हो तो अपने सद्कर्मों से मृत्यु के पश्चात स्वर्ग में उत्तम स्थान प्राप्त करता है। इसी प्रकार जिनकी जन्मपत्री में दसवें घर में धनु अथवा मीन राशि हो और बारहवें स्थान में बैठे गुरू पर शुभ ग्रहों की दृष्टि हो तो व्यक्ति को स्वर्ग में देवपद मिलता है।

मोक्ष प्राप्ति योग

बृहद् पराशर होराशास्त्र में लिखा है कि जिनकी कुण्डली में बारहवें स्थान में शुभ ग्रह बैठें हों और बारहवें भाव का स्वामी अपनी राशि अथवा मित्र की राशि में हों एवं उन पर शुभ ग्रहों की दृष्टि हो तो ऐसा व्यक्ति अपने सद्कर्मों से मोक्ष प्राप्त करता है। वराह मिहिर ने अपनी पुस्तक वृहद्जातक में इस बात का जिक्र किया है कि, कुण्डली में सभी ग्रह कमज़ोर हों केवल गुरू कर्क राशि में छठे, आठवें, प्रथम, चतुर्थ, सप्तम अथवा दशम में तो ऐसा व्यक्ति मोक्ष का अधिकारी होता है। कुण्डली में गुरू मीन राशि में लग्न अथवा दशम भाव में हो और कोई अशुभ ग्रह उसे नहीं देख रहा हो तो यह मोक्ष प्राप्ति का योग बनता है।

नरक प्राप्ति योग

जिस व्यक्ति की कुण्डली में राहु आठवें भाव में कमज़ोर स्थिति में हो और छठे अथवा आठवें घर का स्वामी राहु को देख रहा हो तो नरक प्राप्ति योग बनता है। वृहद् पराशर होराशास्त्र के अनुसार जिनकी कुण्डली में पाप ग्रह यानी सूर्य, मंगल, शनि, राहु बारहवें घर में हो अथवा बारहवें घर का स्वामी सूर्य के साथ हो वह मृत्यु के बाद नरकगामी होता है। बारहवें घर में राहु अथवा शनि के साथ आठवें घर का स्वामी स्थित हो तब भी नरक प्राप्ति योग बनता है।

saraikela

Apr 20 2024, 10:21

सरायकेला : टेंपो चालक की पुत्री प्रिया महतो बनी अनुमंडल टॉपर, बनना चाहती है ,डॉक्टर

सरायकेला : मन में लगन एवं दृढ़ इच्छाशक्ति रहे तो मनुष्य हर कठिन काम को भी आसानी से पूरा करता है। ऐसे उदाहरण अनेक है। जिसमें चांडिल अनुमंडल के मैट्रिक टॉपर प्रिया महतो का भी नाम शामिल हुआ। प्रिया महतो मैट्रिक परीक्षा 2024 में 474 अंक व 94.80 प्रतिशत के साथ चांडिल अनुमंडल टॉपर हुई एवं सरायकेला खरसवां जिला में पांचवी स्थान पर है। प्रिया आगे की पढ़ाई जीव विज्ञान के साथ कर डॉक्टर बनकर समाजसेवा करना चाहती है। प्रिया के पिता कालीपद महतो टेंपो चालक है एवं मां हीरामोती महतो गृहणी है। काफी आर्थिक तंगी के बीच प्रिया महतो पठन पाठन करती है। प्रिया महतो अपने परिवार में चार बहनों के बीच तीसरे है।

सेवानिवृत्त प्राचार्य सह प्रख्यात शिक्षाविद् ड. जीपी रजवाड़ ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कहते हैं कि मैट्रिक का परीक्षाफल हर विद्यार्थी के जीवन में मंजिल की नई उड़ान भरने का मंच है। मैट्रिक के टॉपर भी इस उड़ान के लिए तैयार हैं। किसी ने आईएएस बनने का सपना संजोया है तो कोई फ्लाइंग ऑफिसर बनना चाहता है तो कोई डॉक्टर बनकर सेवा देना चाहते हैं। इन सपनों का पीछा कैसे किया जाए और सपनों को साकार कैसे किया जाए, इसको लेकर इन टॉपर के मन में कई सवाल हैं। 

हर परीक्षा की तैयारी हर विद्यार्थी के लिए मुश्किल होती है। फिर चाहे वह मैट्रिक की परीक्षा हो या फिर इंटर या यूपीएससी की। तैयारी उसी मुश्किल के साथ करनी पड़ती है, लेकिन यह मुश्किल तब आसान हो जाती है, जब आप लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें। विषय, मंजिल या संकाय चुनना बेहद आसान है, बस आपको खुद से पूछना है कि आपको क्या रुचिकर लगता है और किस क्षेत्र में आप अरुचिकर नहीं होंगे। रुचि को पहचान कर सपनों का पीछा करें, सफलता निश्चित मिलेगी।