*भाजपा का संकल्प पत्र विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगाने वाला है= अनिल राजभर
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।कांग्रेस सपा का चुनावी घोषणा पत्र एक मात्र चुनावी झुनझुना है जिस पर जनता का विश्वास नहीं
अनिल राजभर
प्रयागराज,भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर,गंगा पार एवं यमुना पार के द्वारा भारतीय जनता पार्टी का लोक संकल्प पत्र को लेकर सीपीएस कॉटेज सिविल लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री और लोकसभा क्लस्टर प्रभारी अनिल राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र देशभर के 15 लाख जनता जनार्दन के सुझाव पर बनाए गए हैं।
बाबा साहब के चरणों में नमन करते हुए इसे जारी किया गया है और आगे कहा कि भाजपा का संकल्प और मोदी की गारंटी पर जनता को अटूट विश्वास है और पूरे देश ने इस बात को माना है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरे होने की गारंटी! क्योंकि भाजपा जो कहती है उसे तो पूरा करती ही है और जो नहीं भी कहती है लेकिन जनता के हित में यदि वे जरूरी होते हैं तो उसे भी पूरा करके दिखाती है उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पेश किए जाने वाला संकल्प पत्र विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगाने वाला है । और आज देश की जनता को विश्वास है कि यदि मोदी की गारंटी है तो यह पूरा होकर रहेगा उन्होंने आगे कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 और 2019 में प्राप्त पूर्ण बहुमत को गांव गरीब वंचित दलित महिला युवा और किसान को समर्पित किया और उनके शरीर का कण-कण और जीवन का हर क्षण राष्ट्र का विकास और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित है और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1952 में जिस विचार को साझा किया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने आगे बढ़ाया भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र इस वैचारिक अधिष्ठान का पर्याय है और भाजपा का संकल्प पत्र भारत सरकार की उपलब्धियों का एक व्यापक अवलोकन प्रदान करता है और 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण का दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है उन्होंने आगे कहा कि यह संकल्प पत्र विकसित भारत के चार स्तंभ युवा शक्ति, नारी शक्ति, किसान और गरीब सभी को सशक्त करता है और हमारा फोकस डिग्निटी ऑफ़ लाइफ पर है क्वालिटी ऑफ़ लाइफ पर है निवेश से नौकरी पर है और इस संकल्प पत्र में क्वांटिटी ऑफ अपॉर्चुनिटी और क्वालिटी आप अपरटुनिटीस दोनों पर बहुत जोर दिया गया है एक तरफ हमने सारे इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण से बड़ी संख्या में रोजगार बनाने की बात की है तो दूसरी तरफ हम स्टार्टअप ऑफ ग्लोबल सेंटर्स को बढ़ावा देकर हाई वैल्यू सर्विसेस पर भी ध्यान देने जा रहे हैं हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गरीबों के भोजन की थाली पोषण युक्त हो उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो सस्ती हो मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी और अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा 70 साल के ऊपर के हर बुजुर्ग चाहे वह गरीब हो मध्यम वर्ग के हो या उच्च मध्य वर्ग ही क्यों ना हो उन्हें ₹500000 तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी उन्होंने कहा कि जिनको किसी ने नहीं पूछा उनको मोदी पूजता है और यही सबका साथ सबका विकास का भाव है और यही बीजेपी की संकल्प पत्र की आत्मा भी है और कहा कि भारत आज वूमेन लीड डेवलपमेंट में दुनिया को दिशा दिख रहा है पिछले 10 वर्ष नारी गरिमा नारी को एक नए अवसर को समर्पित रहे हैं आने वाले 5 वर्ष नारी सशक्तिकरण की नई भागीदारी के होंगे और कहा कि भाजपा का संकल्प भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का है इससे वैल्यू एडिशन होगा किस का फायदा बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर भी बनेगी यह फूड प्रोसेसिंग प्लांट्स और इकोनॉमी के नए ग्रोथ इंजन बनेंगे बीजेपी विकास भी और विरासत भी की मंत्र पर विश्वास करती है हम पूरी दुनिया में तिरुवल्लूर कल्चर सेंटर्स का निर्माण करेंगे और दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल हमारा गौरव है तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए भाजपा हर प्रयास करेगी हमारे देश में टूरिज्म के पोटेंशियल को अनलॉक किया जाना बाकी है भाजपा द्वारा विश्व प्रवासी ग्लोबल टूरिस्ट को हमारी विरासत से जोड़ा जाएगा और इस विरासत को हम वर्ल्ड हेरिटेज से जोड़ेंगे 21वीं सदी के भारत की बुनियाद भाजपा तीन तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है पहले है सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर दूसरा है फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर तीसरा है डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे देश में आर्गेनाइजेशन को पहले की सरकारी चुनौती मानना करती थी भाजपा से अवसर के रूप में देखते हैं हम देश में नए-नए सैटेलाइट टोंस बनाएंगे तो देश के विकास का ग्रोथ सेंटर बनेगी रोजगार के नए अवसर बनाएगें । और आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में बड़े और कड़े निर्णय से कभी पीछे नहीं हटती हमारे लिए दल से बड़ा देश है नारी शक्ति वंदन अधिनियम अब कानून बन चुका है हमारी सरकार निर्धन 370 हटाया और CAA लेकर हम आए हम रिफॉर्म परफॉर्म ,ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चल रहे हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून का शक्ति से पालन करेंगे वन नेशन वन इलेक्शन लागू करेंगे सभी स्तर के चुनाव के लिए बड़ा इलेक्ट्रोल रोल प्रावधान करेंगे इसमें कहा है कि नॉर्थ ईस्ट में शांति स्थापित करने और अफस्पा को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए प्रयासों को जारी रखेंगे नॉर्थ ईस्ट को एक्ट ईस्ट पॉलिसी का एक अहम भागीदार बनाएंगे । संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता को राज्य की नीति निर्देशक सिद्धांतों में से एक के रूप में माना गया है जब तक भारत एक समान नागरिक संहिता नहीं अपनाता है जो सभी महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करती है तब तक लैंगिक समानता नहीं हो सकती भाजपा एक समान नागरिक संहिता बनाने के लिए अपने रुख को दोहराती है जिसमें सर्वोत्तम परंपराओं को शामिल किया जाएगा और उन्हें आधुनिक समय के साथ जोड़ा जाएगा
और आगे उन्होंने पत्रकार बंधुओ को बताया कि सपा कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र मात्र एक झुनझुना है जिस पर जनता विश्वास अब नहीं करती क्योंकि जब यह पार्टियों सत्ता में थी तो अपनी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सपा और बसपा का जनाधार खो चुका है वे अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं और उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और गुंडे मिट्टी में मिल रहे हैं और आज उत्तर प्रदेश उद्योग का सबसे बड़ा हब बन रहा है बड़ी-बड़ी कंपनियां आज उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे हैं और कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा पर भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड बहुमत से जीत होगी और अबकी बार 400 पार कर तीसरी बार मोदी सरकार बनाएगी
प्रेस वार्ता का संचालन मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने किया
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष महानगर राजेंद्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष गंगा पार कविता पटेल, फूलपुर लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी, फूलपुर लोक सभा संयोजक विधायक गुरु प्रसाद मौर्य,जिला मीडिया प्रभारी यमुना पार दिलीप चतुर्वेदी, फूलपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी विधायक प्रवीण पटेल, विधानसभा शहर उत्तरी प्रभारी अनुज सिंह परिहार, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, मीडिया संपर्क प्रमुख आनंद सुदर्शन वैश्य, नीरज पांडे एवं सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे
Apr 19 2024, 20:13