/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन ने किया क्षेत्र भ्रमण,फ्लाईंग स्क्वायड टीम की गतिविधियों से हुए रूबरू Bahraich1
व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन ने किया क्षेत्र भ्रमण,फ्लाईंग स्क्वायड टीम की गतिविधियों से हुए रूबरू

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन ने वृहस्पतिवार को देर शाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच अन्तर्गत भ्रमण करते हुए धरसवां चौराहा के निकट वाहनों की जांच कर फ्लाईंग स्क्वायड टीम की गतिविधियों को देखा तथा आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान एफएसटी प्रभारी अवर अभि. स.न.ख. चतुर्थ सुनील कुमार ने बताया कि टीम द्वारा अब तक 13 वाहनों की जांच की गई है। व्यय प्रेक्षक श्री मुरूगन ने वाहन जांच पंजिका का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप अपनी पदेन जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, व्यय प्रेक्षक के लाइज़न आफिसर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, एफएसटी में तैनात उप निरीक्षक कैलाश प्रसाद चौधरी, मुख्य आरक्षी राहुल नन्दन, आरक्षी सत्यवान यादव व धर्मेन्द्र वर्मा मौजूद रहे।

‌चहलारीघाट व खैरा बाज़ार में स्थापित एसएसटी बैरियर का डीएम ने किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता/निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के लिए फ्लाईंग स्क्वायड दल तथा स्टैटिक सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है।

जनपद में गठित की गयीं सभी टीमें अधिसूचना के दिनांक से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गयी है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन की शुचिता को बनाये रखने के लिए गठित टीमें पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अत्यधिक प्रचार खर्चाे, घूस की वस्तुओं का नकद या वस्तु के रूप में वितरण, अवैध हथियारों, गोला बारूद, मदिरा या असामाजिक तत्वों आदि की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी मानक प्रचालन प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराएंगी।

विधानसभा क्षेत्र महसी अन्तर्गत तैनात एफएसटी एवं एसएसटी टीमों की गतिविधियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने बहराइच-सीतापुर मार्ग पर स्थित चहलारी पुल तथा खैरा बाज़ार में स्थापित किये गये एसएसटी बैरियर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि चेकिंग की कार्यवाही का पूर्ण विवरण पंजिका में दर्ज किया जाय तथा चेंकिंग की कार्यवाही करते समय वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी अनिवार्य रूप से की जाय तथा आमजन के साथ मित्रवत व्यवहार रखें। डीएम ने समस्त एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिया है कि तहसील क्षेत्रान्तर्गत स्थापित बैरियर व टीमों की गतिविधियों का जायज़ा लेते रहें।

यूपीएससी में बहराइच का परचम लहराने वाले प्रिंस का घर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जनपद के ग्राम पंचायत कन्छर निवासी टेंट व्यवसाई के बेटे प्रिंस बाबू मिश्रा ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है। आईएएस परीक्षा पास करने के बाद बृहस्पतिवार को वह गांव पहुंचे। उनका गांव के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। सभी ने उनके मेहनत की सराहना की। विशेश्वरगंज विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंछर के मजरा ईश्वरनाथ पुरवा निवासी सुरेश चंद मिश्रा के बड़े बेटे प्रिंसबाबू मिश्रा ने यूपीएससी की परीक्षा में 505वीं रैंक हासिल की है।

परीक्षा पास करने के बाद गुरुवार को वह अपने पैतृक निवास ईश्वरनाथ पुरवा पहुंचे। परीक्षा के बाद प्रथम बार घर आने पर क्षेत्र के लोग उनके साथ सर्वप्रथम थाने के पास स्थित मां दुर्गा के मंदिर पर पहुंचे। जहां माथा टेका तथा लोगों ने आतिशबाजी व ढोल नगाड़े के साथ नृत्य करते हुए सैकड़ों लोग उनके साथ घर पहुंचे। 

फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया। सभी ने प्रिंस के गरीबी में किए गए मेहनत को याद किया। इस अवसर पर उनके दूर दराज से आये तमाम रिश्तेदार नातेदार पहुंचकर होनहार बच्चे को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बहराइच: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को स्कूल में प्रवेश करने से रोका, प्रधानाचार्य ने जारी किया तुगलकी फरमान

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी अपनी कमियों को छिपाने के लिए अब मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। यह हम नहीं बल्कि प्रधानाचार्य द्वारा स्कूलों पर लिखाए गए स्लोगन बयां कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया की स्वायत्तता को बनाए रखने के लिए सरकारों को निर्देशित किया है।

लेकिन सरकारी कर्मचारी मीडिया को पूरी तरह से पाबंद करना चाहते हैं। इसका उदाहरण जिले के शिक्षा विभाग में संविलियन विद्यालय हुजूरपुर में देखने को मिला। हुजूरपुर सांविलियन विद्यालय की प्रधानाचार्य ने विद्यालय के दीवार पर मीडिया के प्रवेश को पूरी तरह वर्जित बताते हुए स्लोगन लिखाया है।

दीवार पर लिखे स्लोगन की फोटो और वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। साथ ही मीडिया से जुड़े लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं। इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ए आर तिवारी ने बताया कि कुछ विद्यालयों में लिखाया गया होगा, यह कोई शासनादेश नहीं है इसकी जांच करवा रहे हैं इसके बाद कार्रवाई करेंगे।

बहराइच में दर्दनाक हादसा-सोलर पैनल में स्पार्किंग से लगी आग, बालक की जलकर मौत

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच जिले के जूड़ा ग्राम पंचायत में शुक्रवार दोपहर में सोलर पैनल के स्पार्किंग से फूस के मकान में आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर पांच वर्ष के बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीएम के साथ अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया है।

कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत जूड़ा के मजरा जगरामपुरवा लक्ष्मन और उनके बेटे सनोज का आसपास मकान है। शुक्रवार को पिता पुत्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित खेत में गेहूं के फसल की कटाई कर रहे थे। जबकि घर सनोज की 14 वर्षीय बेटी, पांच साल का बेटा कुलदीप मौजूद थे। दोपहर में 12 बजे सोलर पैनल में स्पार्किंग हुई। इसके बाद चिंगारी से फूस के मकान में आग लग गई। शोर सुनकर परिवार के लोग दौड़े। सभी ने दमकल विभाग को सूचना दी। ग्राम प्रधान विनोद निषाद की सूचना पर दमकल कर्मी आ गए। सभी ने आग बुझाई, लेकिन आग की चपेट में आकर कुलदीप की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर एसडीएम अश्विनी कुमार, सीओ राहुल पांडेय, तहसीलदार अजय यादव और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीएम ने बताया कि मृतक आश्रित को आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाएगी। बालक की मौत से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

खुद के साथ तीन माह के बच्चे को बचाया

जूड़ा गांव निवासी सनोज के घर पर 14 वर्ष की बेटी, पांच वर्ष का भाई और तीन माह का छोटा बच्चा था। आग लगने पर 14 वर्षीय बेटी ने तीन माह के बच्चे को बचाते हुए खुद आग से बाहर निकल आई। लेकिन पांच वर्षीय भाई को वह आग की लपट से बाहर नहीं निकाल सकी और उसकी जलकर मौत हो गई।

जिलाधिकारी ने गेंहू क्रय केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत गेहूं क्रय केन्द्र बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लि. ललईबाग का औचक निरीक्षण करते हुए क्रय केन्द्र प्रभारी अमरिका प्रसाद दीक्षित ने बताया कि अब तक ग्राम तेजवापुर के कृषक कुलदीप कुमार से 04 कुण्टल व ग्राम गौरीशंकरपुर रमपुरवा से 79 कुण्टल कुल 02 किसानों से 83 कुण्टल गेहॅू की खरीद की गई है। क्रय केन्द्र पर गेहॅू की कम आवक के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर केन्द्र प्रभारी ने बताया कि अभी ज्यादातर खेतों में गेहूॅ की फसल खड़ी है।

कटान कम होने के कारण आवक कम है। जैसे जैसे कृषकों द्वारा गेहूॅ की कटान की जाएगी, केन्द्र पर गेहूॅ की आवक बढ़ती रहेगी। डीएम ने क्रय केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र के कृषकों से मोबाइल पर सम्पर्क उन्हें क्रय केन्द्र पर अपनी उपज लाने हेतु प्रेरित करें। निरीक्षण के दौरान डीएम ने क्रय केन्द्र पर उपलब्ध उपकरणों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि किसानों के लिए छाया व पेयजल का माकूल बन्दोबस्त रखा जाय।

इन्दिरा स्टेडियम में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ मतदाता जागृति महोत्सव

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में ह्यह्यमतदाता जागृति महोत्सव का सफल आयोजन कर आमजन को मतदान का सन्देश दिया गया। मतदाता जागृति महोत्सव की विशेषता यह रही कि इसे समाज के सभी वर्गों द्वारा सहभागिता की गई। मतदाता जागृति महोत्सव में जहां महिला वर्ग के लिए रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वहीं मूक बधिर बच्चों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके समाज के नि:शक्त व दिव्यांगजन को मतदान का सन्देश दिया गया। महोत्सव का मुख्य आकर्षण थारू जनजाति की बालिकाओं व ट्रांसजेण्डर वर्ग की मटका दौड़ रहीं।

मतदाता जागृति महोत्सव में मूकबधिर क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम में अंशू सिंह, मो. आमिर, श्रवण कुमार, समीर खान, आयुष जायसवाल, मो. अमन, प्रमोद कुमार, फजल हक, अमित सिंह, अतुल तिवारी व प्रिंसु सिंह व उप विजेता टीम में कोमल सिंह, अरूण तिवारी, अमित सिंह, मनोज कुमार, अरबाज, साजिद, साजेब, सोनल, प्रवीन, अनिल व विवेक तिवारी शामिल रहे। 100 मी0 दौड़ में सुनिल व श्रद्धा गुप्ता, सचिन व फातिमा, रितेश व सकीना बानो, 200 मी0 दौड़ में सचिन यादव व निधि शुक्ला, अमन कुमार व कोपिला कुमारी व रितेश कुमार व सुष्मिता, 400 मी0 दौड़ में सुनील राजभर व साक्षी साहू, अभिषेक मौर्य व कोपिला कुमारी तथा रितेश व सुष्मिता ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बैडमिन्टन एकल प्रतियोगिता में राना अनिल सिंह व कुसुमेन्द्र कुमार सिंह तथा युगल प्रतियोगिता में राना अनिल सिंह व कुसुमेन्द्र कुमार सिंह तथा दिलीप वर्मा व आशीष सिंह ने क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में रिसिया की अंजली, जीजीआईसी की अंशिका सिंह व फखरपुर की जैनब, रंगोली निर्माण में आश्रम पद्धती विद्यालय रिसिया, धमार्पुर मिहीपुरवा व अजीजपुर फखरपुर, ट्रांसजेन्डर कलश दौड़ में कंचन, शबनम व मुस्कान तथा थारू जनजाति बालिका कलश दौड़ में करीमा, सुषमा व संगीता ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समारोह के अन्त में जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने मतदाता शपथ दिलाजे हुए लोगों से अपील की कि मतदान 13 मई 2024 को आप लोग अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके पश्चात डीएम ने सीडीओ रम्या आर के साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र तथा विजेता खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों को शील्ड का वितरण किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, उप क्रीड़ाधिकारी श्रीमती अनुपमा धानुक व अन्य अधिकारी, समाजसेवी योगेन्द्र मणि त्रिपाठी, जिला व्यापार मण्डल बहराइच के अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा सहित अन्य उद्यमी एवं व्यापारी, खिलाड़ी तथा बड़ी संख्या खेल प्रेमी मौजूद रहे।

बहराइच: नेपाल से भारत लाई जा रही जड़ी-बूटी की खेप पुलिस ने पकड़ी

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। नेपाल से भारत में जड़ी बूटी की खेप ला रहे वाहनों को नेपाली पुलिस ने पकड़ लिया। साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।नेपाल बॉर्डर इलाके के अब्दुलगंज जंगल के रास्ते हो रही नेपाली प्रतिबंधित जड़ी बूटी तस्करी का बड़ा खुलासा किया गया है। नेपाल बॉर्डर पर तैनात नेपाली आर्म पुलिस फोर्स के जावानो ने दो भारतीय मालवाहक पिक अप में लदी प्रतिबंधित जड़ी बूटी को बरामद कर एक ब्यक्त को हिरासत में लिया है।

नेपाल जिला बाँके के एक पीएफ के एसपी विनोद पौडेल ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ भारतीय और नेपाली अन्तराष्ट्रीय तस्कर मिलकर काफी लंबे समय से नेपाल के रास्ते भारत मे जड़ी बूटी की तस्करी करते आ रहे हैं। मैने अपने जवानों की एक टीम डुडुवा गाँव पालिका वार्ड नम्बर 06 स्थित मुंसिपुरवा इलाके में लगा दिया। देर रात करीब दो बजे दो भरतीय पिकप UP 40AT 1378 और यूपी 40 एटी 9316में लदी प्रतिबंधित जड़ी बूटी को एक भारतीय को अब्दुल्लागंज जंगल की ओर ले जा रहे थे। जवानों ने घेर कर जड़ी बूटी लदी पिकप को पकड़ लिया।

कुछ तस्कर भारतीय सीमा में भाग गये एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है पूछताछ करने पर पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम आशीष कुमार कलवार निवासी जनपद बहराइच बाबागंज बताया है। जड़ी बूटी को सीज कर पकड़े गये व्यक्ति और जड़ी बूटी से लदी दो पिकप को वन कार्यालय नेपालगंज के सुपुर्द कर दिया है।

बहराइच संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर मोनिका रानी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा नामनिर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर को या उप जिलाधिकारी महसी/सहायक रिटर्निंग आफिसर अखिलेश कुमार सिंह को दिनांक 25 अपै्रल 2024 (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन 11:00 बजे पूर्वाहन और 03:00 बजे अपराहन के बीच कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष सं.-02 न्यायालय कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट, बहराइच में परिदत्त किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र के प्ररूप भी पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किए जा सकेंगे।

रिटर्निंग आफिसर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के लिए न्यायालय जिला मजिस्टेज्ट बहराइच में दिनांक 26 अपै्रल 2024 को 11:00 बजे पूर्वाहन लिए जायेंगे। अभ्यर्थिता वापस लेने का नोटिस अभ्यर्थी या उसके प्रस्तावक या उसके निर्वाचन अभिकर्ता (जिसे अभ्यर्थी द्वारा सुपुर्द करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो) द्वारा 29 अपै्रल 2024 को 03:00 बजे अपराहन से पूर्व रिटर्निंग आफिसर अथवा सहायक रिटर्निंग आफिसर को उसके कार्यालय में सुपुर्द किया जाना चाहिए। जारी अधिसूचना के अनुसार सविरोध निर्वाचन की स्थिति में पूर्वाहन 07:00 बजे और अपरान्ह 06:00 बजे के बीच दिनांक 13 मई 2024 को मतदान होगा।

व्यय प्रेक्षक ने डीएम के साथ किया इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन ने जिलाधिकारी मोनिका रानी के साथ कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक कार्यालय में स्थापित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत सेल तथा व्यय नियंत्रण कक्ष (इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम) का निरीक्षण किया।

डीएम मोनिका रानी ने व्यय अनुवीक्षण की निगरानी के लिए कन्ट्रोल रूम में की गई व्यवस्थाओं तथा तैनात की गई टीमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, व्यय प्रेक्षक के लाइजन आफिसर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के उपरान्त व्यय प्रेक्षक श्री मुरूगन ने कोषागार पहुंचकर वरिष्ठ कोषाधिकारी के कक्ष में सहायक व्यय प्रेक्षकों तथा लेखा टीम के सदस्यों के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण भी मौजूद रहे।