भाजपा सांसद ने नुक्कड़ सभाएँ कर जनता को किया जागरूक
अमृतपुर फर्रुखाबाद l विधानसभा 193 अमृतपुर गंगा और रामगंगा के बीच की है।जिसमें भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की नुक्कड़ सभाओं में जनता की भीड़ कहीं कम और कहीं उम्मीद से मेल नहीं खा सकी।
जनता के बीच पहुंचे भाजपा प्रत्याशी व विधायक व उनके पदाधिकारीयों द्वारा नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर जनता को जागरूक किया जा रहा है। हर किसान व हर एक व्यक्ति को बेझिझक होकर मतदान करना और जिन लोगों के वोट नहीं बने हैं वह भी अपना आवेदन दें जिससे उनके जल्द से जल्द वोट बन सके।इस दौरान अमृतपुर क्षेत्र की कई एक ग्राम पंचायतों जिसमें रुलापुर गुडेरा अमैयापुर रतनपुर पिथनापुर कुबेरपुर अल्हापुर कुडरा अमृतपुर हरसिंहपुर राजपुर हुसैनपुर गुजरपुर करनपुर दत्त अलादपुर भटौली नयागांव भुअनपुर बलीपट्टी किराचन फखरपुर में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत व विधायक सुशील शाक्य अपने काफिले के साथ पहुंचे और उन्होंने नुक्कड़ सभाओं में जनता को संबोधित किया।
इस दौरान भाजपा सांसद मुकेश राजपूत सहित भारी मात्रा में पदाधिकारी सुबह 11बजे से ही नुक्कड़ सभाओं में पहुंचकर कड़ी मेहनत कर रहे थे।कार्यकर्ता जनता से निवेदन कर रहे थे कि कमल के फूल का बटन दबाकर मुकेश राजपूत को भारी बहुमत से जीताकर भेजें। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी सहित अमृतपुर क्षेत्र के कई प्रधान जिसमें ब्रह्म दत्त शुक्ला अनुराग सिंह आलोक बाजपेई देवेंद्र परमार प्रदीप गुप्ता रमेश राजपूत नीरज अवस्थी सुधीर गुप्ता सौरभ कुमार प्रमोद कुमार शिव रतन आदि कोटेदार भारी संख्या में नुक्कड़ सभाओं में मौजूद रहे।प्रधान आसाराम राजपूत ग्राम पंचायत चपरा के द्वारा भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को पगड़ी व फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।






Apr 08 2024, 20:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k