/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz चंदौली:निकाली गयी पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली, गर्भवती एवं बच्चों को पौष्टिक आहार के बाबत दी जा रही है जानकारी Chandauli
चंदौली:निकाली गयी पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली, गर्भवती एवं बच्चों को पौष्टिक आहार के बाबत दी जा रही है जानकारी

अशोक कुमार जायसवाल , पीडीडीयू नगर में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ पोषण पखवाड़े के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं ने नगर पालिका इंटर कॉलेज के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय से रैली निकलकर नगर भ्रमण करते हुये लोगों के बीच जागरूकता का सन्देश दिया। बता दें कि 9 से लेकर 23 मार्च तक पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली का अभियान केंद्र सरकार के निर्देश पर चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में यह रैली निकाली गई।

रैली के माध्यम से धात्री एवं गर्भवती महिलाओं तथा छोटे बच्चों के पोषण को लेकर पौष्टिक आहार लेने, समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेने तथा हरी पत्तेदार सब्जियां तथा अंकुरित आहार लेने,मोटे अनाज के फायदे व उसका सेवन करने तथा छोटे बच्चों के पोषण को लेकर आमजन को जागरूकता का संदेश दिया गया है। ऐसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन के साथ-साथ बच्चों व गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य को लेकर कार्यक्रम आयोजन कर जागरूकता का संदेश दिया जाता है।

इस रैली में प्रधानाध्यापक मोहम्मद सलीम,मुख्य सेविका,संगीता खरवार,बरखा देवी,नीलम कनौजिया,कुसुम देवी,रोहित प्रवीण गुप्ता,शाहीन,सहाना बेगम,रुक्मिणी देवी सहित अन्य कार्यकत्री मौजूद रहीं।

तेंदूए के लगातार दो हमलों से क्षेत्र में दहशत,पहले दिन गाय के बछड़े पर तो दूसरे दिन एक युवक को किया घायल

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली

पीडीडीयू नगरकोतवाली क्षेत्र के कुंडा गांव निवासी एक युवक पास सोमवार की देर सायं जब वह मिल से आँटा लेकर घर जा रहा था कि गेंहू के खेत में छिपे तेंदुआ ने हमला कर उसे घायल कर दिया। हालांकि शोर के बाद तेंदुआ भाग गया लेकिन उसके हमले से युवक के पेट पर गंभीर घाव बन गया।जिसका इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है।

सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयास करती रही लेकिन तेंदुआ भी उनलोगों को छकाते हुये फरार हो गया। बताते चलें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में लगातार दो दिनों में तेंदुए के हुये दो हमले से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं। वही वन विभाग की टीम तेंदुएं को पकड़ने के प्रयास में पिजड़ा लेकर भटक रही है।

विदित हो कि सोमवार की रात्रि में कुंडा कला गांव में तेंदुए ने मंसूर खान के बछड़े को निशाना बनाया था जिसके बाद पुलिस व वन विभाग की टीम हरकत में आयी जरूर लेकिन तेंदुआ पकड़ से दूर रहा और दूसरे दिन पड़ोसी गांव कुंडा खुर्द के युवक विशाल साहनी के ऊपर सोमवार की ही देर शाम हमला कर दिया। जिससे क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। वन विभाग के डीएफओ ने गंगा नदी के तटवर्तीय लोगों से अकेले ना निकलने की अपील की।

11 माह से वेतन नहीं मिलने से आउट सोर्सिंग पालिका कर्मी धरने पर

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली

पीडीडीयू नगर।आज नगर पालिका आउटसोर्सिंग कर्मचारीयो का पिछले ग्यारह माह से वेतन नहीं मिलने से आज अपराह्न 3 बजे से अनिश्चितकाल धरने पर है ।

कर्मचारियों चेताया की मांगे पूरी नहीं हुई तो आज शाम 3 बजे से पूरे नगर की पेयजल आपूर्ति ठप्प हो जायेगी। जी हां यह मैं अपनी तरफ से नहीं कह रहा बल्कि लगभग 11 माह से वेतन नहीं मिलने से भुखमरी के कगार पर पहुँच चुके नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल नगर के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मंगलवार पूर्वाह्न से ही पालिका कार्यालय पर धरने पर बैठे कर्मियों ने कहा है।

वेतन नहीं मिलने के कारण आज सुबह से ही आउटसोर्सिंग कर्मी धरने पर हैं। इसके 4 माह पूर्व भी इनलोगों ने 4 दिनों तक हड़ताल किया था।

उस दौरान पैसा नहीं होने का हवाला देकर दीपावली के पूर्व 1 माह का वेतन भुगतान करने के वादे के बाद सभी काम पर लौट गये थे। लेकिन वादे तो पूरे हुए नहीं बल्कि अभी तक एक माह का भी वेतन नहीं मिला जिससे क्षुब्ध होकर आज सभी धरने पर बैठ गए।इस बाबत धरनारत कर्मियों ने बताया कि पूर्व के हड़ताल में 1 माह का वेतन देने की बात हुई थी वह भी नहीं मिला और इधर हमलोगों को पता चला था कि दो माह का वेतन होली के पहले मिल जायेगा।

लेकिन आज पुनः पता चला कि वेतन नहीं मिलेगा बल्कि हमलोगों को काम से बिना वेतन के निकाल दिया जायेगा। ऐसे में हमलोगों के पास आंदोलन के अलावे कोई चारा नहीं है। अगर आज अपराह्न 3 बजे तक भुगतान नहीं हुआ तो उसके बाद पूरे नगर की पेयजलापूर्ति रोक दी जायेगी।

जबतक वेतन नहीं मिलेगा तबतक कार्य ठप्प रहेगा। 200 से अधिक आउटसोर्सिंग कर्मचारी की नियुक्ति पालिका में है। जिनके सहारे यहाँ की पेयजल आपूर्ति सहित अन्य कार्य होते हैं। ऐसे में यदि पेयजलापूर्ति ठप्प हुई हो नगर में पानी के लिए हाहाकार मचना तय माना जा रहा है।

सीओ जीआरपी ने मातहतों संग परखी स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली

पीडीडीयू नगरहोली को देखते हुये जीआरपी ने सोमवार की देर सायं सीओ के नेतृत्व में स्थानीय रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मो,पीएसबी हॉल,सर्कुलेटिंग एरिया सहित ट्रेनों में सुरक्षा परखी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जीआरपी को व्यापक दिशा निर्देश दिया गया।

होली के त्योहार के वजह से ट्रेनों में बिहार झारखंड की ओर जाने वाले यात्रियों की लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुये स्थानीय रेलवे सुरक्षा तंत्र अलर्ट मोड पर है। कहीं किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो या यात्रियों को किसी प्रकार की परेशनी न हो इसके लिए सजगता बरती जा रही है।

इसी क्रम में सोमवार की देर सायं क्षेत्राधिकारी जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व के नेतृत्व में स्थानीय रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मो,पीएसबी हॉल,सर्कुलेटिंग एरिया सहित ट्रेनों में सुरक्षा का जायजा लिया गया। इस दौरान यात्रियों से वार्ता की तथा उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके निर्देश जीआरपी प्रभारी निरीक्षक को दिया।

अवांछनीय तत्वों पर पैनी नजर रखने व चोरी की घटना न हो इसके लिए सादे ड्रेस में जवानों की तैनाती अलग अलग शिफ्टों में की गई है। इस बाबत सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए जीआरपी लगातार सजगता बरत रही है। अवांछनीय तत्वों के साथ ही यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। अलग अलग शिफ्टों में स्कॉर्ट टीम को लगाया गया। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सुरक्षा में लगे जवानों पर कार्रवाई की जायेगी।

आचार संहिता लगते ही सार्वजनिक स्थनों हटाए गया प्रचार सामग्री

अशोक कुमार जायसवाल

डीडीयू नगर - लोकसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा के बाद आज आचार संहिता दोपहर 3:00 बजे से संपूर्ण भारत में लागू कर दिया गया है प्रभावी आचार संहिता लगते ही प्रशासन अलर्ट मूड में दिखी।

नगर सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रचार सामग्री बैनर , हेडिंग , पोस्टर को हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है बता दे की आचार साहिता लगने के बाद से सभी राजनीतिक दलों के प्रचार प्रसार पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।

इसी क्रम में डीडीयू नगर के चकिया तिराहे पर एसडीएम विराग पाण्डे, एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह, डीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह , अलीनगर थानाध्यक्ष शेषधर पाण्डेय, मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सहित भारी पुलिस बल के साथ चकिया मोड़ स्थित गंजी प्रसाद चौराहे से लेकर अलिनगर थाने तक विभिन्न स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर होर्डिंग को हटाना प्रारंभ कर दिया है चुनाव आचार साहिता को प्रभावी रूप से से लागू करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कश ली है सार्वजनिक स्थानों पर लगी प्रचार सामग्री को हटाया जा रहा इसी तरह नगर के मुख्य बाजार से लेकर कर नई बस्ती तक लगे दीवाल पोल सहित विभिन्न जगहों पर लगे होडिंग बैनर पोस्टर को हटाया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह के साथ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर- प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना कर्मचारियों का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2023- 24 पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न किया गया। पूर्व मध्य रेल प्लान्ट डिपो इंस्टिट्यूट के तत्वधान में रेलवे इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्लान्ट डिपो इंजीनियरिंग करखाना के अंतर्गत संरचनाशाला, यंत्रशाला एफबीडब्ल्यूपी, टीएमसी, स्टोर एवं प्रशासनिक कार्यालय के रेल कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए महिला बैडमिंटन में मीनू कुमारी प्रथम संयोगिता सिंह द्वितीय स्थान एवं जान्हवी प्रिया तृतीय स्थान प्राप्त किये। कर्मचारियों को मुख्य अतिथि माननीय मुख्य कारखाना प्रबंधक पीडी एचसी यादव एवं विशिष्ट अतिथि उप मुख्य इंजीनियर टीएमसी श्री अमित कुमार गुप्ता द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक पीडी एचसी यादव ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर और दिमाग को विकसित करने में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं जो हमारे शरीर के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं खेल तनाव दूर करने का बेहतर माध्यम है।इसअवसर पर मुख्य रूप से उप मुख्य इंजीनियर टीएमसी अमित कुमार गुप्ता , शशांक पांडेय, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी, पीड़ी राजीव कुमार सिंह,अधिशासी अभियंता,एस के राय ,केन्द्रीय सहायक महामंत्री बी0बी0 पासवान ,एस सी /एस टी एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार,सहायक वित्त सलाहकार अशोक दोहरे ,सहायक अभियंता,टीएमसी घनश्याम राय, कर्मचारी कल्याण निरीक्षक अरविंद चतुर्वेदी, मनोज कुमार , शंकर राम ,कन्हैया कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार निषाद,अंजनी कुमार ,नारदमुनी राय,अमरनाथ कुमार एवम ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन प्लान्ट डिपो शाखा के शाखा मंत्री सुल्तान अहमद शाखा अध्यक्ष एस पी सिंह, ए0के0 उपाध्याय,मोहन राम, इमरान खान केदारनाथ तिवारी,रामजी यादव ,संजय कुमार शर्मा सहित कारखाने के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सुल्तान अहमद ने किया।

बिना डॉक्टर के हो रहा जे जे नर्सिंग होम का संचालन

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर- हॉस्पिटल में इलाज नहीं मिलने पर नाराज परिजन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्रक सौंपा। इमरजेंसी में मरीज के इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया की बिना डॉक्टर के हॉस्पिटल का संचालन हो रहा है।

मामला डॉक्टर राजीव गुप्ता जे. जे. नर्सिंग होम अलीनगर का है। जहां 29 फरवरी के रात्रि में अलीनगर निवासी भोला नाथ निगम की अचानक तबियत बिगड़ जाने पर परिजन द्वारा जे जे नर्सिंग होम अलीनगर लगाया गया। जहा हॉस्पिटल कर्मचारी द्वारा इमरजेंसी वार्ड में ले जाकर बैड पर लेटा दिया गया और बीपी चेक कर डॉक्टर राजीव गुप्ता को सूचना दी गई। जिसके बाद परिजन से 1000 रूपए इमरजेंसी फीस मांगा गया। जिस पर परिजन द्वारा पैसा देने के बाद डॉक्टर को जल्दी बुलाने की बात कही गई। थोड़े समय बाद हॉस्पिटल के ऊपरी माले से डॉक्टर राजीव गुप्ता द्वारा कर्मचारी से कहलवा दिया जाता है पेशेंट बहुत सीरियस है बीएचयू ले जाइए। डॉक्टर साहब नहीं आ पाएंगे। परिजन के निवेदन करने पर भी डॉक्टर नीचे नहीं उतरे, ना ही वहां कोई जूनियर डॉक्टर था जो मरीज को देख सके। जिस पर परिजन द्वारा नजदीक के आयुष हेल्थ केयर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

जानकारी के अनुसार आस-पास के लोगों का भी कहना है की इससे पहले से नगर की जनता डॉक्टर राजीव गुप्ता के रवैये से परेशान हो चुका है। इमरजेंसी केस में जे जे नर्सिंग हॉस्पिटल अलीनगर पहुंचता है जहां कोई भी जूनियर डॉक्टर मौजूद नहीं रहता और ना ही डॉ राजीव गुप्ता अपने हॉस्पिटल के छत से नीचे आते है। परिजन का कहना है की ऐसे लापरवाह डॉक्टर को हॉस्पिटल को लाइसेंस की क्या आवश्यकता है जो प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना में पैनल हॉस्पिटल होने के बाद भी आम नागरिक के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करे।

जिस पर परिजनों ने आयुष्मान योजना व हॉस्पिटल लाइसेंस रद्द किए जाने संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय को पत्रक सौंपा जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा टीम गठित कर जांच कराने के पश्चात उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

जुमे की नमाज के दौरान अलर्ट मूड पुलिस

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू होने के बाद रमजान के पहले जुमे को देखते हुए मुगलसराय में सतर्कता बढ़ा दी गई। शुक्रवार को मुगलसराय सीओ अनिरुद्ध सिंह व मुगलसराय कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में मुगलसराय के जीटी रोड स्थित जामा मस्जिद पर भारी संख्या में पुलिस के जवान के साथ बॉडीवार्न कैमरे से लैस पुलिस कर्मी निगरानी करते हुए दिखी। सुबह से लेकर दोपहर तक मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज संपन्न हुई।इस दौरान मुगलसराय सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस मुख्यालय से अलर्ट भी जारी किया गया था। 

सीओ ने बताया कि जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त प्रबंध करते हुए सतर्कता बढ़ाई गई थी। नमाजियों की सुविधा के लिए मस्जिदों के पास भी अतिरिक्त प्रबल के तैनाती की गई है।

पुलिस कर्मी बॉडी वार्न कैमरे पहन कर ड्यूटी कर रहे। मुगलसराय के सभी धर्मगुरुओं से बात करके खुले स्थान या सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने को कहा गया है। किसी भी ब्यक्ति द्वारा जाती धर्म के नाम पर अफवाह फैलाने का काम लिया गया तो बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है। सर्विलांस टीम अफवाह और भ्रामक जानकारी फैलाने पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

*चंदौली: अवैध आटो स्टैंड पर आटो चालक की दबंगई उजागर, खौलता तेल नाबालिग पर फेंक हुआ फरार, कार्रवाई में जुटी पुलिस...*

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली/डीडीयूनगर।जनपद चंदौली के मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र के राममंदिर के समीप से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है।

बता दें कि अवैध आटो स्टैंड पर मनबढ़ आटो चालक द्वारा नाबालिग पर खौलता तेल फेंक दिया गया और उसकी दुकान में तोड़फोड़ को अंजाम दिया गया।गंभीर रूप से झुलसे नाबालिग को सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भिजवाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी के अनुसार राम मंदिर के समीप वाहन स्टैंड पर ठेले के सामने आटो खड़ा करने को लेकर उपजे विवाद में मनबढ़ आटो चालक मोनू निवासी पटपरा ने ठेला संचालक मनोज गुप्ता व टिकनू गुप्ता को मारपीट कर घायल कर दिया। समीप ही खेल रहे नाबालिग युवक गोलू गुप्ता पर खौलता तेल फेंक दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले के बाबत ठेला संचालक मनोज गुप्ता ने बताया कि ठेला के सामने आटो खड़ा करने को मना करने पर आटो चालक ने वारदात को अंजाम दिया।

तोड़फोड़, मारपीट और बालक पर खौलता तेल फेंक दिया। करीब दस हजार का सामान भी नुकसान कर दिया। मनोज गुप्ता ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद टेंपो चालक फरार हो गया।

मुगलसराय कोतवाली थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह उचित कार्रवाई की जाएगी।

पुलिसकर्मी द्वारा मालवाहक गाड़ी से पैसे लेते हुए एक वीडियो वायरल

अशोक कुमार जायसवाल,अलीनगर। थानाक्षेत्र के आलूमिल पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा मालवाहक गाड़ी से पैसे लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जिसको संज्ञान में लेकर एसपी ने क्षेत्राधिकारी को इसकी जांच सौंपी है। यह वीडियो बुधवार अलसुबह का बताया जा रहा है।

पुलिसकर्मियों द्वारा वसूली की यह पहली घटना नहीं है। वसूली के लिए तो पुलिस विभाग विख्यात है। हालांकि शासन प्रशासन भले ही इनपर रोक लगाने का दावा करती है लेकिन तू डाल-डाल मैं पात-पात के तर्ज पर वसूली का खेल लगातार चल रहा है। इसके पूर्व एसपी डॉ अनिल कुमार ने कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की है लेकिन अलीनगर थाना जहां के पुलिसकर्मियों द्वारा रात्रि में अवैध वसूली का अभियान लगातार जारी है।

वसूली का ताजा वीडियो अलीनगर थाना क्षेत्र के आलूमिल पुलिस चौकी का है। जहां चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा माल वाहक गाड़ी से पैसे लेते हुए सीसीटीवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना के बाबत आसपास लोगों द्वारा यह बताया जा रहा है कि मंगलवार रात्रि लगभग 11 बजे चकिया तिराहे पर आलूमिल पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा पैंथर UP67G 0338 से टाटा डीसीएम का पीछा करते हुए चकिया तिराहे पर पहुंचकर गाड़ी को रोका और गाड़ी चालक से पैसा लेकर गाड़ी को छोड़ दिया।

जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी डॉ अनिल कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर को जांच एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। अब देखना है क्या कार्यवाही होती है।