सरायकेला: मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के उलंघन पर जांचो परांत करवाई करें पदाधिकारी- जिला निर्वाचन पदाधिकारी
सरायकेला : लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारीयों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी तथा सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीयों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान उपायुक्त नें कल दिनांक 16 मार्च 2024 को नई दिल्ली मे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा आम सभा आम निर्वाचन 2024 की तिथि की घोषणा के पाश्चात्य मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के मानको के अनुपालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस क्रम मे उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर बूथ पर उपलब्ध मुलभुत सुविधाओं से अवगत हो ऐसी मतदान केंद्र जँहा मुलभुत सुविधाओं की आवश्यकता है की सूची जिला निर्वाचन शाखा को समर्पित करने के निर्देश दिए। साथ हीं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को संबंधित थाना प्रभारी के साथ निरिक्षण कर वलरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रो की सूची तैयारी कर निर्वाचन शाखा को समर्पित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त नें मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लगने के पाश्चात्य सभी सरकारी भवनो, वेबसाइट तथा सोशल मीडिया अकाउंट्स से राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित बैनर/ पोस्टर/ दीवाल लेखन को निश्चित समय से पूर्व हटा लेने, FST तथा SST वाहन मे GPS ट्रेकिंग सिस्टम स्थापित कर जिला सत्र से मोनेटरिंग करने, किसी भी प्रकार से मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के उलंघन पर नियमानुसार करवाई करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक मे मुख्यमंत्री रुप से उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, DRDA निदेशक, ITDA निदेशक, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सभी ERO, AERO एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Mar 15 2024, 19:10