सरायकेला :धुनाबुरु में विधायक सविता महतो ने किया 93 करोड़ कि लागत से बनने वाले ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन।
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र धुनाबुरु पंचायत में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा धुनाबुरु एवं आसन्न ग्रामो में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण 92 करोड़ 83 लाख रुपये कि लागत से किया जाएगा।
विधायक ने कहा इस जलापूर्ति योजना से चांडिल प्रखंड के 6 पंचायत व ईचागढ़ प्रखंड के 5 पंचायत के 71 गांव व 9 हाजार 9 सौ 65 परिवारों के बीच जलापूर्ति होगा। विधायक ने कहा इस जलापूर्ति योजना का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगी। उन्होंने संवेदक को जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य ससमय व गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश दिया।
साथ ही विधायक सविता महतो ने इस प्रकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का स्वीकृति देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विभागीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर का आभार व्यक्त किया।
चांडिल पश्चिम भाग के जिला परिषद सबिता मार्डी ने योजना के उद्घाटन को लेकर नाराजगी व्यक्त किया हे,उन्होंने बताया क्षेत्र में जलापूर्ति योजना का निर्माण होने पर ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिलेगा साथ ही कहा योजना के उद्घाटन शिलापट्ट मे
मेरा नाम नहीं देना एवं उद्घाटन में बुलाना एक चुना हुआ जनप्रतिनिधि के साथ साथ आदिवासियों की सम्मान पर ठेस पहुंचाया गया।
उन्होंने कहा निर्माण कार्य अधूरा होते हुए उद्घाटन कैसे किया गया,पाइप लाइन सहित निर्माण कार्य में संबेदक द्वारा अनियमत्ता बरतने का भी आशंका जताई है, साथ ही कहा जिला पर इसका सीधा विरोध करेंगे ।
कनीय अभियंता अश्वनी सिंह सरदार ने कहा 2025 तक ग्रामीण जलापूर्ति योजना बनकर तैयार हो जाएगा और ठिकेदार द्वारा पांच बर्ष तक संचालक करेगा उसके बाद ग्रामीणों को प्रशिक्षण दे कर सोफा जायेगा ।
ग्राम प्रधान दिनबोंधु सिंग पातर, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, पशुपति बागची, बुद्धेश्वर महतो, भादरू सिंग मुंडा, अरुण महतो, लंबोदर महतो, अजित सिंह मुंडा, अनिल महतो, संजय महतो, कोटका कालिंदी आदि काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
Mar 15 2024, 13:02