सरायकेला :पानी की किल्लत ।ईश्वर पर भरोसे ,नेता के प्रति नाराजगी
सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में गर्मी की दस्तक पड़ते ही गरीब किसानों की मेहनत में पानी फेर दिया , कृषि क्षेत्र में किसान अपना कड़ी मेहनत करने के प्रश्चात भी अपना कृषि करके। आय पर वृद्धि पड़ा असर।
ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आए दिन पंचायत से लेकर नेता मंत्रियों द्वारा सड़क,जल मीनार ,भवन सहित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जाता हे, परंतु कृषि क्षेत्र को बढ़ाने के लिए आज किसी भी प्रकार के संबंधित योजनाओं के निर्माण एवं शिलान्यास करने में नहीं आए नजर। क्षेत्र के ग्रामीणों में पानी किल्लत से त्राहिमाम है परंतु यहां के जनप्रतिनिधि द्वारा दुरुस्त करने का कोई प्रकल्प नहीं निकले है। क्षेत्र के स्थानीय विधायक वह सांसद नेता मंत्री के प्रति ग्रामीणों में देखा गया नाराजगी ,इस क्षेत्र के किसान को ईश्वर के भरोसे में एक ही बार धन की खेती कर पता , चांडिल बहु उद्देसीय परियोजना के बने चांडिल डेम जलाश्य रहते हुए भी किसान के बीच सिंचाई के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं कराया।गया। जिसे लोगो को रवि फसल का खेती कर पता ।
सिंचाई के लिए चेक डैम, लिप्टट्रेरीग्रेश का आदि की सुविधा इस क्षेत्र में मुहैया नही कराया गया। न सरकार द्वारा लोगो के बीच कोई कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षन प्राप्त हे।
Mar 14 2024, 19:21