/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति एवं उनके करीबियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी Amethi
सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति एवं उनके करीबियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

अमेठी। समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें कम होने का नाम ही ले रही है। वर्तमान में गायत्री प्रसाद प्रजापति बलात्कार के आरोप में जेल में बंद है। गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे प्रवर्तन निदेशालय की दो टीमों ने एक साथ अमेठी कस्बे के आवास विकास स्थित गायत्री प्रसाद प्रजापति एवं उनकी बेहद गरीबी गुड्डा देवी के घर पर छापेमारी की है।

प्रवर्तन निदेशालय की टीम में एक दर्जन से अधिक अधिकारी मौजूद हैं और गायत्री प्रजापति के घर के अंदर खनन मामले और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। पिछले पांच घंटे से लगातार ईडी के अधिकारी घर के अंदर सभी लोगों को कैद कर जांच पड़ताल कर रहे हैं। घर के अंदर पूर्व मंत्री की पत्नी एवं अमेठी से समाजवादी पार्टी की विधायक महाराज जी प्रजापति और उनके बेटे अनुराग मौजूद हैं।

गायत्री प्रसाद प्रजापति के दोनों बेटे अनुराग प्रजापति एवं अनिल प्रजापति के ऊपर मनी लांड्रिंग के मामले भी चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम इसके बाद गायत्री प्रसाद प्रजापति के ड्राइवर रामराज के घर टिकरी स्थित आवास पर भी जा सकती है। कार्रवाई करने आई पूरी टीम में एक दर्जन से अधिक प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान मौजूद है।

जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

अमेठी। आज जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम सूरज पोर्टल का शुभारंभ, एक लाख लाभार्थियों को रियायती दर पर ऋण वितरण कार्यक्रम, सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड व पीपीई किट वितरण एवं लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास नलिन राज, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक गणेश यादव सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखा एवं सुना।

कार्यक्रम के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी व जिलाध्यक्ष ने पीएम नमस्ते योजना के अंतर्गत नगरीय निकायों के आठ सफाई कर्मचारियों क्रमशः राम प्रताप, अनिल कुमार, नन्हेंलाल, शकील, नीरज, विक्रम, संजय कुमार व संजय को पीपीई किट तथा 6 सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया।

इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा वंचितों को वरीयता सामाजिक उत्थान एवं आर्थिक सशक्तिकरण योजनाओं के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं कौशल निगम तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से 8 लाभार्थियों क्रमशः नकछेद को रुपए 1 लाख, सर्वदेव को रुपए 50000, धर्मपाल को रुपए 60000, गयावती को रुपए 1.50 लाख, बिंदादिन को रुपए 120000, राम बहादुर को रुपए 50000, अभिषेक कुमार को रुपए 2.4 लाख तथा अमृतलाल को रुपए 1.50 लाख का ऋण वितरित किया गया।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम एवं अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के जनपद अमेठी के 146, रायबरेली के 148, प्रतापगढ़ के 68 तथा कुल 362 लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश सिंह ने किया।

कार्यक्रम में उक्त के अतिरिक्त जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडे, अधिशासी अधिकारी गौरीगंज रविंद्र मोहन, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य सहित अन्य अधिकारी एवं लाभार्थीगण मौजूद रहे।

विभिन्न खेलों के जिला स्तरीय सीनियर पुरूष व महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन निर्धारित तिथियों में

अमेठी। खेल निदेशालय, उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2023-24 में सीनियर पुरूष/महिला वर्ग का हैण्डबाल, ताइक्वाण्डो, फुटबाल, कबड्डी खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सीनियर महिला वर्ग की हैण्डबाल व ताइक्वाण्डो खेल 18 मार्च 2024 को प्रातः 08ः30 बजे तथा सीनियर पुरूष वर्ग की कबड्डी व फुटबाल खेल 19 मार्च 2024 को प्रातः 08ः30 बजे जिला स्तरीय प्रतियोगिता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपने-अपने विद्यालय/कालेज के प्रतिभागी पुरूष/महिला खिलाड़ियों को आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साइज फोटो सहित निर्धारित तिथि एवं समय को उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

जामों ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेले में तीन सेवायोजित संस्थाओं द्वारा 33 प्रशिक्षुओं को दिया गया रोजगार

अमेठी। कौशल विकास मिशन के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में डी0डी0यू0जी0के0वाई0 योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन कौशल विकास केन्द्र जामों में किया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त आयोजित ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला समन्वयक आर0के0 अग्निहोत्री के द्वारा किया गया एवं रोजगार मेले में 03 प्लेसमेंट कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 89 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया तथा 33 प्रशिक्षुओं को रोजगार प्रदान किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिला समन्वयक आर0के0 अग्निहोत्री, प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला कौशल प्रबन्धक मृत्युन्जय तिवारी एवं संदीप सिंह, विवेक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

डॉ.अखिलेन्द्र को मिला ठाकुर राय सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान

अमेठी।महराज बिजली पासी पी.जी. कॉलेज, आशियाना, लखनऊ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अखिलेंद्र कुमार मिश्र को उनके उत्कृष्ट शिक्षण हेतु गंगा इंटरनेशनल स्कूल अमेठी में ठाकुर राय सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ अखिलेंद्र कुमार मिश्र ने लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर अमेठी का गौरव बढ़ाया।

सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने पर एडिशनल कमिश्नर मिथलेश कुमार शुक्ल, डॉ अर्जुन पाण्डेय ,प्रो.अनुराधा तिवारी, प्रो.पी.के. सिंह, प्रो.पी आर. शुक्ल, प्रो.उपमा चतुर्वेदी , लीलावती, शरदेंदु राय, ललितेंदु राय, डॉ मंजू सिंह. डॉ. प्रचेतस शास्त्री , डॉ श्रद्धा, डॉ आदित्य, डॉ दीपक, डॉ अरुण, डॉ अमरेंद्र, डॉ प्रेम कुमारी, डॉ मंगलेश, डॉ आर. एस. चंदेल, डॉ संजीव आदि ने शुभकामनाओ के साथ बधाई दी।

भाजपा झूठ फरेब की राजनीति,जनता मुंहतोड़ जबाब देगी-प्रदीप सिंघल

भेटुआ। अमेठी। कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल ने कहा कि किसान के भाजपा सिरदर्द है। जनता आनेवाले समय मोहतोड जबाब देगी कांग्रेस ने विश्वास दिया। जिसकी चर्चा आज दुनिया मे है। भरोसा को लेकर जनता कांग्रेस के साथ है। हमारे नेता सोनिया गाँधी,प्रियंका गाँधी,राजीव गाँधी के आदर्शो का आज भी अनुश्रवण करते है।

आम आदमी पार्टी नेता सूर्य भान तिवारी कांग्रेस मे शामिल हुए थे। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने श्री तिवारी का नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया है। कांग्रेस के बिकास ने जनता की आखो खोल दी। सबको आत्म निर्भर बनाया।

कांग्रेस कमेटी भेटुआ ब्लाक अध्यक्ष सूर्यभान सिंह ने काग्रेस पार्टी मे सबका सम्मान,सबका बिकास है। निष्ठावान की सदैव तलाश है ।आज कांग्रेस गदगद है। जितना सम्मान करे।वह कम है।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ महामंत्री जगदीश सिंह ने कहा कि कांग्रेस का भरीसा जन जन तक है। गाँधी परिवार ने सदैव सबको समान दिया है। फरियाद सुनने से जनता उसकी कायल है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सभी समान है ।जनता का सम्मान सदैव कांग्रेस ने किया।

कांग्रेस नेता सूर्य भान तिवारी ने कहा कि जनता को सम्मान कांग्रेस ने सदैव जनता ने दिए है। सम्मान से गदगद है। कांग्रेस पार्टी परिवार जैसा है। भाई चारा नारा हमारे भाई लगा रहे थे। इतना सम्मान कभी नही मिला। कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर जनता के कन्धे से कन्धे मिलाकर कर चालूगा। हमारा संकल्प है कि कांग्रेस सदैव मजबूत रहे।

मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी अमेठी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि भाजपा झूठ फरेब की राजनीति करती है। जनता मोहतोड जबाब देगी। कांग्रेस परिवार लगातार बढ रहा है कांग्रेस से लोग जुड रहे है। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव सर्वेश सिंह,पवन कुमार दूबे,धुव्र कुमार सिंह,बिन्देश्वरी तिवारी,बृह्म प्रकाश शुक्ल,रत्नाकर सिंह,बिनोद कुमार सिंह के साथ न्याय पंचायत कांग्रेस,ग्राम पंचायत कांग्रेस अध्यक्षो की टीम रही। भारी भीड कार्यक्रम मे शामिल हुई।

एबीवीपी ने शैक्षिक परिसरों में एसएफआई को प्रबंधित करने की मांग की

सुल्तानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुल्तानपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा जे एच सिद्धार्थन को न्याय दिलाने के लिए जिले के प्रमुख परिसरों के बाहर SFI मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और परिसरों में SFI को प्रतिबंधित करने की मांग की

संवाददाता से बात करते हुए एबीवीपी के छात्र नेता सुभेन्द्र वीर सिंह ने बताया कि केरल के पूकोडे केरला वेटनरी एवं जीव विज्ञान विश्वविद्यालय में 18 फरवरी 2024 को द्वितीय वर्ष के छात्र जे. एस सिधारथन की मृत्यु से देश को झकझोर दिया है।

सिद्धार्थन की आकस्मिक मृत्यु का पता उस वक्त चला जब वह अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटके मिले। यह कोई आम आत्महत्या नहीं थी परंतु बहुत ही निर्मम प्रताड़ना के बाद उठाया गया आत्मघाती कदम था। सिद्धार्थन को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया एस एफ आई के लोगों द्वारा कॉलेज में वेलेंटाइन डे पर एक सीनियर महिला मित्र के साथ डांस करने पर इस प्रकार की मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना दी गई जिससे उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया।

15 फरवरी को सिद्धाथन अपनी माताजी से मिलने के लिए निकले परंतु उन्हें बीच रास्ते से ही वापस लौटने को विवश कर दिया गया एवं 16 फरवरी की रात में उनके साथ SFI के गुंडों द्वारा बहुत ही विभत्स प्रताड़ना की गई।

प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य तेजस्व ने बताया SFI द्वारा छात्रावास में उनके कपड़े उतरवाए गए उन्हें बेल्ट, रॉड से तब तक पीटा गया जब तक वह टूट नहीं गए। मृत्यु के पश्चात सिद्धार्थन की अटॉप्सी रिपोर्ट बताती है की उनके शरीर पर अनगिनत चोट एवं अंदरूनी अंगो में भी चोट थी। छात्र नेता रुद्र प्रताप ने बताया SFI की प्रताड़ना के कारण उन्हें भूखा रख कर पीटा गया था।

इस प्रकार की प्रताड़ना से तंग आ कर सिद्धार्थन ने अपना जीवन खत्म किया परंतु यह एक हत्या है आत्महत्या नहीं जिसे SFI के गुंडों द्वारा अंजाम दिया गया है।

विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख संतोष अंश ने बताया

सिद्धार्थनं को न्याय के लिए एबीवीपी लगातार केरल में वामपंथी सरकार के विरुद्ध संघर्ष कर रही है। केरल की वामपंथी सरकार एस एफ आई के हत्यारोपियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है परंतु एबीवीपी सिद्धार्थन के परिवार के साथ न्याय की अंतिम चौखट तक खड़ी रहेगी।

देशभर के परिसरों को अपनी घृणित विचार से दूषित करने वाले वामपंथी संगठन असल मायनों में छात्रों की हत्या कर रहे हैं फिर चाहे वह जादवपुर हो या जेएनयू।

उक्त अवसर पर इकाई मंत्री सत्यम त्रिपाठी, सतेंद्र शुक्ला, शुभम तिवारी, राहुल यादव, इंद्रमणि, आदर्श शुक्ला, सत्यम चौरसिया, उत्कर्ष , तेजस, रुद्र, समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्वच्छ पेयजल का संकल्प पूरा,मनोयोग से काम शुरु-मनीषा सिंह

जायस। अमेठी। हर घर को स्वच्छ और शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य पूरा होगा। मैने संकल्प लिया था। जिसे आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य किया। जायस नगर पालिका परिषद बिकास की ओर बढा। जनता का भरोसा दिया था। उस मक़सद मे खरी रही।

मंगलवार को जायस नगर पालिका परिषद बस स्टाप पर 49-90 लाख रुपए की लागत से स्वच्छ पेयजल की पानी की टंकी की आधार शिला जायस नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनीषा सिंह ने रखी।

जिले के जायस नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनीषी सिंह ने स्वच्छ पेयजल योजना की शुरुआत करने के बाद कहा कि जनता का भरोसा करेंगे ।लक्ष्य पूरा होगा। हर घर तक स्वच्छ और शुद्ध पानी सप्लाई देगे। स्वच्छ पानी से बीमारी से अस्सी फ़ीसदी राहत मिलेगी। जनता का भरोसा कायम करने के लिए कदम बढाया। और लक्ष्य जायस का स्वच्छ पेयजल योजना की शुरुआत करके दम लिया। जो बिकास मे मील पत्थर साबित होगा।

घर- घर ,गली- गली अब खुशी आने वाली है। जनता का वायदा पूरा किया। इस अवसर पर जायस कस्बे की भारी भीड नजर मौजूद रही।जायस नगर पालिका परिषद के सभासद,स्थानीय नेताओ की मौजूदगी रही।

यूनियन बैंक अमेठी द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं परामर्श शिविर का किया गया आयोजन

अमेठी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अमेठी के तत्वावधान में आज स्कूल और कॉलेजों में वित्तीय साक्षरता एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।परामर्शदाता रामजी तिवारी द्वारा बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए शिविर आयोजित किए गए।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अमेठी के वित्तीय साक्षरता एवं परामर्शदाता द्वारा लोगों को बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई जिसमें मुख्य रूप से अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, जन धन योजना, मुद्रा योजना, तथा किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड जैसी जन कल्याण कारी योजनाओं के विषय में लोगों को जागरूक किया।विकसित भारत के तहत लोगों को डिजिटल लेन देन के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शिक्षक तथा विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

आवा अमेठी,सम्भाला अमेठी,नहीं हो जाई अमेठी ऊसर : कपिल पाण्डेय

अमेठी। जनता बिना राहुल गाँधी के बेचैन हो चली है। एक सुर से रट लगा रही है। राहुल गाँधी को पुकार रही है कि अमेठी अब बेसहारा हो गई। बिना राहुल गाँधी के कुछ सम्भाल नही रहा है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस किसान प्रदेश सचिव कपिल पाण्डेय ने अमेठी की जगह जगह दीवार पर फ्लैक्सी बैनर लगवा दिए है। फ्लैक्सी बैनर मे नारा लिखा है कि "आवा अमेठी,सम्भाला अमेठी, राहुल भैया नही तो ऊसर होई जाई " की गूंज अब गांव -गांव हो चली है।

प्रगतिशील किसान सतीश कुमार मिश्र,मुकेश कुमार मिश्र,पवन कुमार दूबे,लालजी शुक्ल,आदि राहुल गाँधी के अमेठी चुनाव लडने की मांग कर रहै। कांग्रेस किसान जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश दूबे ने दावा किया है।कि अमेठी का जनता को सोझ नही है। नर-नारी सबके सब राहुल गाँधी बेटे के बेचैन है। राहुल गाँधी को पाने के लिए जनता परेशान है। ईश्वर से मंशा पूरो होने की बात करते है।