सरायकेला : जिप उपाध्यक्ष भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्थल जांच और मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान करने का दिया गया आदेश
सरायकेला: प्रखंड कुकडू के कार्यालय के समीप भवन निर्माण विभाग कार्य करी एजैंसी सरायकेला खरसावां द्वारा संचालित गोदाम भवन निर्माण कार्य स्थल का किया गया निरीक्षण।
संवेदक द्वारा प्राक्कलन के विपरित फाउंडेशन की गड्ढा की खुदाई कम और बेसिक राफ्ट लेबल को डेढ़ से दो फीट चारों तरफ ऊंचा नीचा में ब्रिक्स देकर मात्र कन्हि हाफ तो कन्ही एक ईंच का ढलाई किया गया है। ज़मीन लेबल पर ईट सोलिंग कर पोहला दलाई किया गया है। रोड भी दूरी दूरी पर बांधा गया है l सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है। सीमेंट मिश्रण की मात्रा भी कम दिया जा रहा है l
इसके पहले ब्लॉक परिसर में बने गोदाम का जीर्ण स्थिति को देखते हुए नया स्वीकृति गोदाम भवन निर्माण पहले जैसा नहीं की जाए। इसलिए शुरू से ही निरंतर आपने स्तर से निगरानी के साथ साथ संबंधित कनियो अभियंता ,सहायक अभियंता एवं कार्य पालक अभियंता को फोन वीके माध्यम से बात की ओर प्राक्कलन के आधार पर निर्माण की जाए। कार्य स्थल में निगरानी रखने और संहबेदक द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान से संबंधित निर्देश दिया गया ।
Mar 13 2024, 14:27