/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *मंत्री धर्मपाल सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक* Bahraich1
*मंत्री धर्मपाल सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- प्रदेश के मंत्री, पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग धर्मपाल सिंह ने जनपद भ्रमण के दौरान लो.नि.वि. निरीक्षण भवन, बहराइच में पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिसोदिया, अपर निदेशक पशुपालन डॉ. केदार नाथ कुशवाहा, प्रधान प्रबन्धक दुग्ध संघ देवीपाटन मण्डल गोण्डा कन्हैया लाल यादव, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार उपाध्याय व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान सीवीओ डॉ. उपाध्याय ने बताया कि जनपद में 07 वृहद गौआश्रय स्थल व 106 अस्थायी गौआश्रय स्थल संचालित है जिसमें 28347 गौवंश संरक्षित हैं। जनपद में निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करने के उद्देश्य से संचालित किये गये अभियान के दौरान 5400 गोवंशों को संरक्षित किया गया है। मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिया कि जनपद में निर्माणाधाीन वृहद केन्द्रों को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराकर अवशेष गौवंशों को संरक्षित किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि संरक्षित गोवंशों को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार चारे-पानी, भूसा, आवास व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाय। गोवंशों के संरक्षण में धनाभाव की स्थिति आड़े नहीं आने दी जायेगी।

मंत्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि गोसंरक्षण केन्द्रों पर कार्यरत कार्मिकों विशेष रूप से केयर टेकरों को समय से मानदेय का भुगतान किया जाय तथा अन्य मदों में बिलों को लम्बित न रखा जाय ताकि गोवंशों का संरक्षण बेहतर से बेहतर ढंग से हो सके। श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि निजी क्षेत्रों में संचालित गौशालाओं से सम्बन्धित देयकों के भुगतान हेतु समयबद्ध तरीके से कार्यवाही की जाय। मा. मंत्री ने निर्देश दिया कि स्थानीय स्तर पर हेल्पलाइन नम्बर बनाकर उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करा दिया जाय ताकि आमजन द्वारा निराश्रित गोवंशों के सम्बन्ध में सूचना दी जा सके। मा. मंत्री ने सहभागिता योजना का दायरा बढ़ाये जाने का भी निर्देश देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी योजना है अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर उन्हें योजना से आच्छादित किया जाय।

मा. मंत्री श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिए नस्ल सुधार पर विशेष फोकस किया जाय। अधिक से अधिक पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराएं ताकि अधिक संख्या में बछिया की पैदावार होने से पशुपालकों को लाभ हो। शासन द्वारा निर्धारित मानक तथा स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार टीकाकरण एवं पशु उपचार के लिए अभियान संचालित करते रहें। पशुओं में संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए जिले में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखी जाय। गोआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों का भी नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उपचार उपलब्ध कराएं तथा गौआश्रय स्थलों में मौसम के अनुकूल व्यवस्थाएं की जाएं।

दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री सिंह ने निर्देश दिया कि जनपद में दुग्ध समितियों का समय से भुगतान किया जाय तथा जो समितियां निष्क्रिय हैं उन्हें क्रियाशील किया जाय। श्री सिंह ने कहा कि तराई के क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन की कोई कमी नहीं है। विभागीय अधिकारी योजनाओं से आमजन को जोड़ने का प्रयास करें ताकि जिले में दुग्ध उत्पादन वृद्धि हो सके और पशुपालकों के जीवन में खुशहाली आये। उन्होंने जिले के प्रमुख स्थानों पर मिल्क पार्लर खुलवाये जाने के निर्देश दिये। मा. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश के मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की शीर्ष प्राथमिकता में किसान व पशुपालक हैं। देश के किसानों में खुशहाली आने से देश स्वतः ही खुशहाल होगा।

*राष्ट्रीय लोक अदालत पर डीएम द्वारा निस्तारित किये गये 9 वाद*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा 04 राजस्व वादों, 01 चकबन्दी वाद, 02 फौजदारी वाद व 02 स्टाम्प वादों का निस्तारण किया गया। स्टाम्प कमी के वादों का निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा रू. 13 लाख 01 हज़ार 550 की धनराशि को जमा कराया गया।

लोक अदालत में नियत वादों में पक्षों के अधिवक्ता व जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) अजय शर्मा व विशेष अधिवक्ता (राजस्व) अतुल गौड़ उपस्थित रहे।

*खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र बहराइच के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी के कुशल मार्ग दर्शन में दिनांक 9 मार्च 2024 को विकसित भारत अभियान फिट इंडिया अंतर्गत नारी शक्ति फिटनेस रन प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड तेजवापुर के स्थल ग्राम पंचायत चौखड़िया में सारा हायर सेकंडरी स्कूल

मैं आयोजित किया गया नारी शक्ति फिटनेस रन प्रतियोगिता अंतर्गत 500 मीटर के दौड़ प्रतियोगिता कराया गया।

इस दौड़ अभियान में विकासखंड के विभिन्न महिला मंडलों के 25 युतियों ने प्रतिभा किया। खेल प्रतियोगिता में निर्णायक समिति द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने वाली युतियों को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाशिम खान प्रधानाचार्य ने प्रथम विजेता कुमारी नसीब जहान द्वितीय विजेता कुमारी शायरून व तृतीय विजेता कुमारी सानिया टी-शर्ट व कैप देकर पुरस्कृत किया और उनका उत्साहवर्धन किया। सभी विजेता व प्रतिभागी बालिकाओं ने फिटनेस रन प्रतियोगिता व खेल के महत्व पर जानकारी दिया।

कार्यक्रम का संचालन विकासखंड तेजवापुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सन्तोष कुमार ने किया। तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को अतिथिगण को नारी शक्ति फिटनेस रन कार्यक्रम के महत्व व मुख्य उद्देश्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हिना खान की उपस्थिति व सहयोग रहा।

95 शीशी कर्णाली शौफी नेपाली शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। पुलिस अधीक्षक, वृन्दा शुक्ला, जनपद बहराइच द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व मादक पदार्थ / शराब की तस्करी पर रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उ0नि0 विजय कुमार मय हमराही पुलिस बल व SSB बल द्वारा आज 08.03.2024 को रेलवे लाइन भारत नेपाल बार्डर से एक नफर अभियुक्त धर्मराज शर्मा पुत्र नरेश शर्मा निवासी लक्ष्मणपुर दा0 सलारपुर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को 95 शीशी अवैध कर्णाली शौफी नेपाली शराब कुल 28.5 ली0 के साथ समय करीब 14.00 बजे गिरफ्तार किया गया l

जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 119/24 धारा 60/63 EX. ACT पंजीकृत किया गया l

जिला अस्पताल में चोरी कर, भाग रहे 02 चोरों को पुलिस ने रगें हाथों दबोचा

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध के रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्री रामानन्द प्रसाद कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसौदिया के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली नगर बहराइच के निर्देशन में कल 07.03.2024 को जिला अस्पताल बहराइच में एक व्यक्ति की जेब से पर्स चोरी कर भाग रहे दो युवक को मौके पर पुलिस ने दौडाकर पकड लिया तथा चोरी का सम्पूर्ण माल बरामद किया ।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 67/2024 धारा 379/411/34 भादवि बनाम 01. राजेन्द्र प्रसाद पुत्र राम छबीले उम्र करीब 46 वर्ष निवासी मथुरा कला थाना ललिया जनपद बलरामपुर 02.अशोक कुमार मिश्रा पुत्र राजेश्वरी प्रसाद उम्र करीब 30 वर्ष निवासी मथुराबाजार थाना ललिया जनपद बलरामपुर के पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण उपरोक्त मा0 न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए गठित टीमों को दिया गया सी-विजिल एप का प्रशिक्षण

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित टीमों यथा फ्लाइंग स्क्वायड (एफएसटी), स्टैटिक सर्विलांस (एसएसटी), वीडियो निगरानी (वीएसटी) व वीडियो अवलोकन (वीवीटी) दलों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये सी-विज़िल एप के संचालन तथा ई-एसएमएस के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

वृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव की मौजूदगी में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डीआईओ एनआईसी योगेश कुमार यादव, नेटवर्क फील्ड अभियन्ता रमन गुप्ता व संदीप द्विवेदी व अन्य द्वारा व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित टीम के सदस्यों को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से सी-विजिल एप डाउनलोड कराकर एप संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

सदस्यों को बताया गया कि कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित अपनी विजुअल शिकायत तत्काल खींची गयी फोटो अथवा वीडियो के माध्यम से सी-विजिल एैप पर कर सकता है। शिकायतकर्ता की पहचान को गोपनीय रखा जायेगा। कोई भी व्यक्ति गूगल के प्ले स्टोर में जाकर सी-विज़िल एप को डाउनलोड कर सकता हैं।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये एैप की निगरानी मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निंग आफिसर्स तथा फ्लाईंग स्क्वायड दल के द्वारा की जायेगी। प्रशिक्षण

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर (काल सेन्टर), सी-विजिल, शिकायत सेल, स्टैटिक एवं को-आर्डिनेशन, आनलाइन एैप (निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न सांख्यकीय सूचनाओं के आनलाइन प्रेषण) हेतु गठित टीम के जिम्मेदारान भी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आज

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 09 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के सचिव विराट शिरोमणि ने आमजन से अपील की है कि लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ उठायें।

सचिव श्री शिरोमणि ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद न्यायालय में लम्बित वादों यथा आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम, बैंक/धन वसूली वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, श्रम वादों, विद्युत एवं जल बिल विवाद (चोरी से सम्बन्धित विवादों सहित), वैवाहिक वादों (तलाक सम्बन्धी मामलों को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण वादों, सर्विस में वेतन एवं भत्तों सम्बन्धित विवाद, सेवानिवृतिक लाभों से सम्बन्धित विवाद, राजस्व वाद व अन्य सिविल वादों (किराया, सुखाधिकार, व्यादेश, विनिर्दिष्ट अनुपालन वाद इत्यादि), प्री-लिटिगेशन वाद बैंक वसूली, टेलीफोन बिल्स प्रकरणों, श्रम विवादों, विद्युत एवं जल बिल विवाद, वैवाहिक व भरण पोषण वाद, अन्य अपराधिक शमनीय वाद एवं अन्य सिविल वादों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण किया जायेगा।

बहराइच: एसएसबी जवान ने अपने आवास में फंदा लगाकर दी जान

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच जनपद के अगैया में स्थित एसएसबी मुख्यालय में जवान का शव फंदे से लटकता मिला। मामले की जानकारी मिलने पर सीओ और कोतवाल मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बागपत जिले के थाना छपरौली अंतर्गत राठौरा गांव निवासी रवि आर्या (35) की तैनाती एसएसबी 42वीं वाहिनी में थी। उनका आवास नानपारा कोतवाली अगैया में स्थित एसएसबी मुख्यालय में है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार सुबह एसएसबी जवान अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो अन्य साथियों ने आवाज लगाई।

आवाज के बाद भी कोई मामला सामने न आने पर अन्य जवानों ने कमरे में देखा तो रवि आर्या पंखे में फंदे से लटकता मिला। इस पर हड़कंप मच गया। सभी ने जवान के आत्महत्या की जानकारी कमांडेंट को दी। कमांडेंट मौके पर पहुंच कर मृतक जवान के घर सूचना दी।

कोतवाली नानपारा के प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय और सीओ राहुल पांडेय भी मौके पर पहुंचे। सभी ने जांच की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एसएसबी जवान ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या क्यों की, अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। परिवार के लोगों को बागपत में सूचना दे दी गई है।

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए गठित की गई टीमें

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में 23 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 2602762 है जिसमें से पुरूष 1373392, महिला 1229288 जबकि अन्य की संख्या 82 है।

जनपद में अवस्थित 07 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत मतदेय स्थल 2698, मतदान केन्द्र 1384, बी.एल.ओ. 2698, सुपरवाइज़र 252, ज़ोनल आफिसर 22, सेक्टर आफिसर 198, क्रिटिकल मतदेय स्थल 481 व कम्युनिकेशन शैडो एरिया की संख्या 21 है।

यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 56-बहराइच अन्तर्गत (अ.जा.) विधानसभावार निर्वाचन क्षेत्रों की बात की जाय तो 282-बलहा (अ.जा.) में कुल मतदाताओं की संख्या 372370 है जिसमें से पुरूष 197441, महिला 174921 जबकि अन्य की संख्या 8, मतदेय स्थल 371, मतदान केन्द्र 161, बी.एल.ओ. 371, सुपरवाइज़र 37, ज़ोनल आफिसर 03, सेक्टर आफिसर 27, क्रिटिकल मतदेय स्थल 56 व कम्युनिकेशन शैडो एरिया की संख्या 12 है।

283-नानपारा में कुल मतदाताओं की संख्या 351429 है जिसमें से पुरूष 185053, महिला 166363 जबकि अन्य की संख्या 13, मतदेय स्थल 363, मतदान केन्द्र 164, बी.एल.ओ. 363, सुपरवाइज़र 34, ज़ोनल आफिसर 02, सेक्टर आफिसर 24, क्रिटिकल मतदेय स्थल 62 व कम्युनिकेशन शैडो एरिया की संख्या शून्य है।

284-मटेरा में कुल मतदाताओं की संख्या 351432 है जिसमें से पुरूष 184929, महिला 166501, अन्य 02, मतदेय स्थल 375, मतदान केन्द्र 199, बी.एल.ओ. 375, सुपरवाइज़र 37, ज़ोनल आफिसर 03, सेक्टर आफिसर 25, क्रिटिकल मतदेय स्थल 52 व कम्युनिकेशन शैडो एरिया की संख्या 09 है। 285-महसी में कुल मतदाताओं की संख्या 345990 है जिसमें से पुरूष 182927, महिला 163059, अन्य 04, मतदेय स्थल 365, मतदान केन्द्र 179, बी.एल.ओ. 365, सुपरवाइज़र 25, ज़ोनल आफिसर 03, सेक्टर आफिसर 29, क्रिटिकल मतदेय स्थल 79 व कम्युनिकेशन शैडो एरिया की संख्या शून्य है।

286-बहराइच में कुल मतदाताओं की संख्या 404452 है जिसमें से पुरूष 212203, महिला 192214, अन्य 35, मतदेय स्थल 411, मतदान केन्द्र 177, बी.एल.ओ. 411, सुपरवाइज़र 41, ज़ोनल आफिसर 04, सेक्टर आफिसर 26, क्रिटिकल मतदेय स्थल 71 व कम्युनिकेशन शैडो एरिया की संख्या शून्य है।

इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-57 कैसरगंज (आंशिक) अन्तर्गत 287-पयागपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 387399 है जिसमें से पुरूष 204829, महिला 182554, अन्य 16, मतदेय स्थल 419, मतदान केन्द्र 254, बी.एल.ओ. 419, सुपरवाइज़र 38, ज़ोनल आफिसर 03, सेक्टर आफिसर 31, क्रिटिकल मतदेय स्थल 85 व कम्युनिकेशन शैडो एरिया की संख्या शून्य है तथा 288-कैसरगंज में कुल मतदाताओं की संख्या 389690 है जिसमें से पुरूष 206010, महिला 183676, अन्य 04, मतदेय स्थल 394, मतदान केन्द्र 250, बी.एल.ओ. 394, सुपरवाइज़र 40, ज़ोनल आफिसर 03, सेक्टर आफिसर 36, क्रिटिकल मतदेय स्थल 76 व कम्युनिकेशन शैडो एरिया की संख्या शून्य है।

डीएम ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 56-बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 1825673 है जिसमें से पुरूष 962553, महिला 863058 जबकि अन्य की संख्या 62, मतदेय स्थल 1885, मतदान केन्द्र 880, बी.एल.ओ. 1885, सुपरवाइज़र 174, ज़ोनल आफिसर 16, सेक्टर आफिसर 131, क्रिटिकल मतदेय स्थल 320 व कम्युनिकेशन शैडो एरिया की संख्या 21 है। जबकि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 57-कैसरगंज (आंशिक) अन्तर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 777089 है जिसमें से पुरूष 410839, महिला 366230 जबकि अन्य की संख्या 20, मतदेय स्थल 813, मतदान केन्द्र 504, बी.एल.ओ. 813, सुपरवाइज़र 78, ज़ोनल आफिसर 06, सेक्टर आफिसर 67, क्रिटिकल मतदेय स्थल 161 व कम्युनिकेशन शैडो एरिया की संख्या शून्य है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण जिनका मोबाइल एवं व्हाट्सएप नम्बर 8765923657 तथा ई-मेल आईडी टीओबीईएच एैट एनआईसी डाट इन है को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। डीएम ने बताया कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु जनपद में अवस्थित समस्त सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए 21-21 उड़नदस्ता दल व फ्लाइंग स्क्वायड दल का गठन किया गया है। इसके अलावा सात-सात सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी व वीडियो अवलोकन टीम तथा लेखा टीमें गठित की गई हैं।

बहराइच: बकाया पैसा मांगने पर बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा, केस दर्ज

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच शहर से सटे ग्राम पंचायत मसीहाबाद निवासी एक वृद्ध ने बकाया पैसा मांगा तो दबंग ने उसकी पिटाई कर दी। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली देहात क्षेत्र के मसीहाबाद निवासी 80 वर्षीय ताहिर को उसके ही गांव निवासी कलीम ने सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि बुजुर्ग द्वारा अपना बकाया पैसा कलीम से मांग लिया गया।

80 वर्षीय बुजुर्ग अपने घर में छोटी सी दुकान रखकर अपने जीविका चलता है। कलीम द्वारा कुछ सामान लिया गया था। जिसका पैसा नहीं दिया गया था जब ताहिर द्वारा अपने बकाया पैसे की मांग की गई तो पहले तो कलीम ने उसे बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा। उसके कपड़े फाड़ दिए और पत्थर से बुजुर्ग का सर फोड़ दिया।

घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया साथ ही आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल बीके मिश्रा ने बताया कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा।