/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz अर्का जैन विश्वविधालय के प्रांगण में महिला दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर चित्रकारी, वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन saraikela
अर्का जैन विश्वविधालय के प्रांगण में महिला दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर चित्रकारी, वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन


सरायकेला : अर्का जैन यूनिवर्सिटी, गम्हरिया के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पे युवा संस्था एवं जिला प्रशासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर चित्रकारी, वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 

कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्या अतिथि के तौर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर ने कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर छात्रों की हौसला अफजाही की तथा कन्या भ्रूण हत्या के दुष्प्रभावों के ऊपर विस्तार से रौशनी डाली। 

 उन्होंने जेंडर असमानताओं पे भी छात्रों के साथ चर्चा की एवं सभी प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को मैडल एवं सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी (सदर), श्रीमती सुरुचि प्रसाद ने बेटी बचाओ बेटी बचाओ मिशन की सफलताओ की व्याख्या की तथा महिला सशक्तिकरण पर ज़ोर डाला ।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्का जैन विश्वविद्यालय की तरफ से डॉक्टर चारु वाधवा एवं प्रोफेसर जीनु जोसफ का योगदान अतुल्य रहा। साथ ही युवा संस्था की ओर से श्रीमती नीतू सिन्हा एवं सामाजिक कार्यकर्ता दीनबंधु महतो एवं सुकरंजन कुमार ने अहम् भूमिका अदा की।

कल 9 मार्च को आद्रा रेल मंडल की ओर से पुरी-आनंद विहार- पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस कोझंडा दिखाकर किया जाएगा रवाना

सरायकेला : आद्रा मंडल के ओर से कल 09 मार्च को ट्रेन सं-18427/18428 (पुरी-आनंद विहार- पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस) का चांडिल रेलवे स्टेशन पर flagging off कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय सासंद रांची श्री संजय सेठ जी ट्रेन सं-18427 (पुरी-आंनद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस) का flagging off करेंगे। इस अवसर पर आप सभी मीडिया के प्रतिनिधीगण सादर आमंत्रित है।

सरायकेला :दलमा जाने के क्रम में चाकूबाजी करने वाला गैंग धराया, ग्रामीणों ने आज पुलिस को सौंपा।

सरायकेला :- चांडिल अनुमंडल थाना क्षेत्र के फदलोगोड़ा में बीते रात को चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक फदलोगोड़ा का रहने वाला है। घायल कृष्णा सिंह मुंडा को टीएमएच जमशेदपुर में भर्ती कराया गया है। आज स्थानीय लोगों ने चाकूबाजी करने वाले गैंग को पकड़ लिया है। वहीं, चाकूबाजी गैंग के बदमाशों को चांडिल पुलिस को सौंप दिया है। 

जानें क्या है मामला :

दलमा पर्वत श्रृंखला में महाशिवरात्रि में चांडिल एनएच 33 हाइवे फदलोगोड़ा से पैदल मार्ग से होकर श्रद्धालु दलमा हील टॉप की चोटी तक चढ़ते हैं। बीती रात को हजारों की संख्या में श्रद्धालु फदलोगोड़ा के रास्ते से दलमा पहाड़ चढ़े हैं। 

श्रद्धालुओं की सेवा और सहायता के लिए स्थानीय लोग मौजूद रहते हैं। बीती रात को श्रद्धालुओं को रास्ता दिखाने के लिए वहा पर मौजूद स्थानीय युवक कृष्णा सिंह मुंडा को कुछ बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया है।

बताया जा रहा है कि दलमा पहाड़ चढ़ने के रास्ते में सुवर्णरेखा मुख्य नहर आता है, उक्त रास्ते से जाने में श्रद्धालुओं को काफी खतरा रहता है। नहर के ऊपर से जाने पर नीचे गिरने का खतरा बना रहता है। ऐसे में पूर्वी सिंह भूम जिले के जमशेदपुर से कुछ युवक नहर के ऊपर से जाने का प्रयास कर रहा था लेकिन स्थानीय युवक कृष्णा सिंह मुंडा ने उन्हें मना किया और नहर के नीचे से जाने को कहा था। इसी बात को लेकर नशे में धुत जमशेदपुर के युवकों ने चाकू मारकर कृष्णा सिंह मुंडा को गंभीर रूप से घायल कर दिया और वहां से दलमा हील टॉप की ओर फरार हो गया था। आज दोपहर को दलमा से लौटने के दौरान स्थानीय लोगों ने हमलावरों को पहचान लिया और उन्हें घेरकर पकड़ लिया। 

ग्रामीणों ने हमलावरों को चांडिल पुलिस को सौंप दिया है। हमलावरों के पास से कई तरह से धारदार हथियार एवं एक पिस्टल पाया गया है। हालांकि, लोग उसे नकली पिस्टल बता रहे हैं। चांडिल पुलिस सभी हमलावरों को पकड़ कर थाने ले गई हैं, जहां पूछताछ की जा रही हैं। उधर, कृष्णा सिंह मुंडा की हालत गंभीर बताया जा रहा है। टीएमएच हॉस्पिटल में नाजुक हालत में उसका इलाज चल रहा है।

चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के ठिकानों को किया पुलिस ध्वस्त,95 नक्सलियों को रूकने की थी व्यवस्था

चाईबासा: कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिला के घोर नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के जंगलों में आज नक्सलियों की खोज के लिए चाईबासा पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया।इस अभियान में गुरूवार को टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम जिम्की इकीर और गुलगुल्डा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में 01 (एक) पुराने नक्सली कैम्प में लगभग 95 लोगो की रूकने की व्यवस्था थी, जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया। साथ ही उक्त नक्सली कैम्प से निम्नलिखित दैनिक उपयोग एवं अन्य सामग्री भी बरामद की गयी है। संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

इस सबंध में पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर नें बताया की प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, 190 BN, 11 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।इसी क्रम में बिते वर्ष अक्तूबर माह से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है। इसी अभियान के दौरान आज सर्च अॉपरेशन चलाया गया।

ये हुआ बरामद

विस्फोटक के साथ तैयार आईईडी (2 किलो)-09

कॉर्डटेक्स वायर-200 मीटर

विद्युत लाइन-600 मीटर

सिरिंज (आईईडी तैयार के लिए)-12

पिस्तौल की थैली-01

बैटरी (1.5 वी)-03

टॉर्च बैटरी-08

बैनर (सफेद)-01

लकड़ी का हथियार -01

पिट्टू बैग बकल-11

ब्लैक ट्रैक सूट-03 जोड़ी

पॉलिथीन शीट-06

हाथ से ड्रिलिंग मशीन -01

ड्रिलिंग मशीन रॉड -01

लोहे की छड़ (10")-11

मोबिल ऑयल -01 लीटर

साइड हैंड बैग -02

छोटा पिट्टू बैग -02

सैंडल-04 जोड़ी

जूता-04 जोड़ी

छाता-04

विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवाईयों। 23. अन्य दैनिक उपयोग की सामान।

लेंगडीह गांव के पास एनएच 32 सड़क दुर्घटना में रावतारा गांव निवासी करण महतो (19 वर्ष ) की मौत,परिजन ने।लगाया हत्या का आरोप

सरायकेला : बुधवार की रात को चांडिल थाना क्षेत्र के लेंगडीह गांव के पास एनएच 32 सड़क दुर्घटना में रावतारा गांव निवासी करण महतो (19 वर्ष ) की मौत हो गई थी, घटना की सूचना मिलने के बाद चांडिल पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया।

मृतक करण महतो का मौत संदिग्ध बताई जा रही है. जिसको लेकर गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील राजवार, थाना प्रभारी वरुण यादव रावताड़ा बायपास सड़क पहुंचे व वंहा गिरे खून की धब्बे का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया. वही मृतक करण महतो के पिता शिवराम महतो ने चांडिल थाना में हत्या का का मामला दर्ज कराया है.

जिसमे शिवराम महतो ने कहा कि रात दस बजे तक उसका बेटा घर पर ही था. फिर रात को कब घर से निकला इसका जानकारी नहीं है. सुबह चांडिल थाना की पुलिस से मालूम चला कि उसका बेटा का सड़क हादसे में मौत हो गया । शिवराम महतो ने बताया कि रात 12 बजे उसका बेटा को फोन आया और चला गया था , जिसने फोन किया है उसने ही उसके बेटे की हत्या की है।

इस बात पर परिजनों चांडिल पुलिस को कहा ।

सरायकेला : सीएम ने गाजिया बराज मे 356 करोड़ के सिंचाई परियोजना का किया शिलान्यास

सरायकेला :मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन अपने ही विधानसभा सभा क्षेत्र के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत गाजिया बराज में मुख्य रूप से खरकई और संजय नदी तट.पर उज्जैनपुर से अवलाटांड़ चमारू तक एफलेक्स बांध और भीमखांदा माइक्रो लिफ्ट पाइप लाइन सिंचाई योजना समेत 356 करोड़ रुपए की 84 छोटी बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया.

चंपई सोरेन ने कहा कि आज गजिया बराज से 3 हजार हेक्टेयर जमीन को सालों भर पानी देने की योजना का शिलान्यास हो रहा है. यह इस क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगा.

 इससे वे सालों भर खेती कर सकेंगे. इससे पूर्व यहां डबल इंजन की भाजपा सरकार थी जिसने झूठा प्रचार किया. न तो किसानों के न तो मजदूरों के लिए न ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कोई काम किया. सरायकेला के गोविंदपुर से ग्रामीण क्षेत्र होकर औद्योगिक क्षेत्र के गम्हरिया थाना मोड़ तक 27 किलोमीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होने जा रहा है. भाजपा को केवल झारखंड में खनिज संपदा दिखती है, उसे यहां के आदिवासी मूलवासी का विकास नहीं दिखता है. आज तक केवल लूटने का काम किया.

उन्होंने कहा कि हर उद्योग को अपने लाभ का 2 फीसदी विकास पर खर्च करना और 50 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार देने की गारंटी देनी होगी. राज्य में मॉडल स्कूल की शुरुआत कर रहे हैं जिसमें ग्रामीण बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएगी. आज से सरकार ने 50 साल की महिलाओं को सर्वजन पेंशन देना शुरू कर दिया है. राजनगर और गम्हरिया प्रखंड में डिग्री कॉलेज सरकार खोलेगी. जिसके लिए सरकार ने गुरुजी-शिष्य क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है. चांडिल डैम से पटमदा, बोड़ाम तक के किसानो को सिंचाई की सुविधा पाइप लाइन के माध्यम से दी जा रही है. प्राइमरी शिक्षा से जनजातीय भाषा के साथ ओड़िया और बांग्ला में पढ़ाई शुरू करने की शुरुआत कर रहे हैं. लोकसभा का एक भी सीट जीतने नहीं देंगे.

कार्यक्रम में कृषि एवं सहकारिता एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, सुवर्णरेखा परियोजना के प्रशासक मंजू नाथ मजंत्री, मुख्यमंत्री सचिव अरवा राजकमल, अभियंता प्रमुख जल संसाधन विभाग नागेश मिश्रा आदि मंचासीन रहे.अंत के सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में जिले के डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी मनीष टोप्पो, एसडीएम पारुल सिंह, गम्हरिया बीडीओ प्रवीण कुमार सिंह, सीओ कमल किशोर सिंह समेत जिले के प्रशासनिक अधिकारी एवं कई थानों के प्रभारी एवं पुलिस बल का जवान तैनात रहे. इस कार्यक्रम में नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष शुभेंदु महतो, विधायक प्रतिनिधि छायाकांत गोराई, झामुमो केंद्रीय सचिव सचिन महतो, गोपाल महतो, गुरूप्रसाद महतो, रंजीत प्रधान मौजूद रहे.

सरायकेला : सीएम ने गाजिया बराज मे 356 करोड़ के सिंचाई परियोजना का किया शिलान्यास

सरायकेला :मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन अपने ही विधानसभा सभा क्षेत्र के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत गाजिया बराज में मुख्य रूप से खरकई और संजय नदी तट.पर उज्जैनपुर से अवलाटांड़ चमारू तक एफलेक्स बांध और भीमखांदा माइक्रो लिफ्ट पाइप लाइन सिंचाई योजना समेत 356 करोड़ रुपए की 84 छोटी बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया.चंपई ने कहा कि आज गजिया बराज से 3 हजार हेक्टेयर जमीन को सालों भर पानी देने की योजना का शिलान्यास हो रहा है. 

यह इस क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगा. इससे वे सालों भर खेती कर सकेंगे. इससे पूर्व यहां डबल इंजन की भाजपा सरकार थी जिसने झूठा प्रचार किया. न तो किसानों के न तो मजदूरों के लिए न ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कोई काम किया. सरायकेला के गोविंदपुर से ग्रामीण क्षेत्र होकर औद्योगिक क्षेत्र के गम्हरिया थाना मोड़ तक 27 किलोमीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होने जा रहा है. 

भाजपा को केवल झारखंड में खनिज संपदा दिखती है, उसे यहां के आदिवासी मूलवासी का विकास नहीं दिखता है. आज तक केवल लूटने का काम किया.उन्होंने कहा कि हर उद्योग को अपने लाभ का 2 फीसदी विकास पर खर्च करना और 50 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार देने की गारंटी देनी होगी. राज्य में मॉडल स्कूल की शुरुआत कर रहे हैं जिसमें ग्रामीण बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएगी. आज से सरकार ने 50 साल की महिलाओं को सर्वजन पेंशन देना शुरू कर दिया है. 

राजनगर और गम्हरिया प्रखंड में डिग्री कॉलेज सरकार खोलेगी. जिसके लिए सरकार ने गुरुजी-शिष्य क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है. चांडिल डैम से पटमदा, बोड़ाम तक के किसानो को सिंचाई की सुविधा पाइप लाइन के माध्यम से दी जा रही है. प्राइमरी शिक्षा से जनजातीय भाषा के साथ ओड़िया और बांग्ला में पढ़ाई शुरू करने की शुरुआत कर रहे हैं. लोकसभा का एक भी सीट जीतने नहीं देंगे.कार्यक्रम में कृषि एवं सहकारिता एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, सुवर्णरेखा परियोजना के प्रशासक मंजू नाथ मजंत्री, मुख्यमंत्री सचिव अरवा राजकमल, अभियंता प्रमुख जल संसाधन विभाग नागेश मिश्रा आदि मंचासीन रहे.अंत के सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में जिले के डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी मनीष टोप्पो, एसडीएम पारुल सिंह, गम्हरिया बीडीओ प्रवीण कुमार सिंह, सीओ कमल किशोर सिंह समेत जिले के प्रशासनिक अधिकारी एवं कई थानों के प्रभारी एवं पुलिस बल का जवान तैनात रहे. इस कार्यक्रम में नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष शुभेंदु महतो, विधायक प्रतिनिधि छायाकांत गोराई, झामुमो केंद्रीय सचिव सचिन महतो, गोपाल महतो, गुरूप्रसाद महतो, रंजीत प्रधान मौजूद रहे ।

सराइकेला :महा शिवरात्रि देखते बामनी नदी से कलश यात्रा 108 युवती द्वारा आदरडीह शिवालय पहुंचे।

सरायकेला : महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह थाना अंतर्गत आदरडीह गांव में श्री श्री 108 शिव परिवार वार्षिक उत्सव लघु रुद्र महायज्ञ ।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष महायज्ञ अनुष्ठान का 2 दिवसीय आयोजन किया गया। आज कलश यात्रा बामनी नदी से 108 युवती महिलाए द्वारा शिव मंदिर प्रांगण में स्थापित किया गया। 8 मार्च को बेदी पूजन सह दोपहर 2बजे से नगर भ्रमण सहित शाम को प्रवचन साथ ही शिव पार्वती का विवाह ,9 मार्च को बेदी पूजन का पूर्ण आहुति एवं महा आरती सहित भंडारा का आयोजन रखा गया।

वनारस से आए पंडित ,श्री गुरुदेव प्रवील मिश्र ,अविनाश पांडे, एवं

अमरकांत डूबे द्वारा आपने मधुर शुर से प्रवचन सुनाएंगे इस अवसर पर प्रवचन सुनने के लिए आदर्डीह पंचायत के साथ दूरदराज के श्रद्धालु पहुंचेंगे। कलश यात्रा में शिव भक्त तपन कुमार मंडल, सचिन गोप, शिशुपाल ,शक्ति मण्डल,बिनोद मंडल सहित सेकोडो ग्रामीण उपस्थित थे।

पुरनाडीह बाबा मंदिर प्रांगण में श्रीश्री राम चरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ सम्पन्न

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सिंगाती गांव स्थित पुरनाडीह बाबा मंदिर प्रांगण में श्रीश्री राम चरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ गुरुवार को संपन्न हो गया.

गुरुवार को ब्राह्मण व वैष्णव सेवा के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था. सिंगाती के ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित श्रीश्री राम चरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ में प्रतिदिन दूर-दराज से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए.

दूर-दराज के श्रद्धालु महायज्ञ स्थल पर पहुंचकर यज्ञ में शामिल हुए और रामकथा का श्रवण किए. कथा के बीच आकर्षक झांकियों से श्रद्धालु भाव-विभोर हो रहे थे. महायज्ञ के लिए 26 फरवरी को कलश यात्रा निकाली गई थी. कलश स्थापना के बाद 27 फरवरी से श्रीश्री राम चरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ शुरू हुआ था. इस दौरान सिंगाती और आसपास का समूचा क्षेत्र भक्तिमय रहा.

सजा था श्रीराम का भव्य दरबार

महायज्ञ स्थल पर श्रीराम दरबार की आकर्षक झांकी सजाई गई थी. इसके साथ ही राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती समेत अन्य कई देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई थी. प्रतिदिन सुबह श्रद्धालु प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना किए. इसके अलावा प्रतिदिन महायज्ञ स्थल पर हवन-पूजन किया गया. गुरुवार को हवन-पूजन के बाद कलश विसर्जन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

महायज्ञ के आयोजक जयदेव साहू ने बताया कि विश्व शांति, राष्ट शांति, प्रदेश और क्षेत्र के कल्याण हेतु श्रीश्री राम चरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ का आयोजन किया गया था. उन्होंने बताया कि महायज्ञ में व्यास आसन पर पंडित तारापद हाजरा आसीन थे. श्रीराम दरबार में पुजारी मनोज पाठक व बादल चक्रवर्ती थे. महायज्ञ के दौरान कई विख्यात कथा वाचकों ने राम कथा सुनाए.

आज सरायकेला आएंगे मुख्यमंत्री, विकास योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन


सरायकेला :मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन गुरुवार को बालीगुमा में मेघा डेयरी प्लांट का दोपहर दो बजे शिलान्यास कर रहे हैं. इससे पहले उनका हेलिकॉप्टर सोनारी हवाई अड्डा पर उतरा, यहां से वे सड़क मार्ग से बालीगुमा गए.

इसके बाद बालीगुमा तिलका माझी स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे और पौने तीन बजे सोनारी हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां से सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित नुवागढ़ हेलीपैड मैदान में 3:20 बजे उतरेंगे. यहां से 3:25 बजे गम्हरिया स्थित गंजिया बराज के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां 3:30 बजे जिले की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।