/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz 22 मार्च को मनाया जाएगा बिहार का स्थापना दिवस, गया में टावर चौक से गांधी मैदान स्टेडियम तक रन फॉर बिहार कार्यक्रम होगा, तैयारी को लेकर हुई बैठक Gaya City News
22 मार्च को मनाया जाएगा बिहार का स्थापना दिवस, गया में टावर चौक से गांधी मैदान स्टेडियम तक रन फॉर बिहार कार्यक्रम होगा, तैयारी को लेकर हुई बैठक

गया : आगामी 22 मार्च को बिहार स्थापना दिवस के सफल आयोजन के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। उन्होंने बताया कि 22 मार्च को बिहार दिवस के दिन सुबह 7:00 बजे से टावर चौक से गांधी मैदान स्टेडियम तक रन फॉर बिहार कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इसमें साथ-साथ स्वीप एक्टिविटी के तहत मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। 

उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गया शहर के मध्य, उच्च विद्यालय एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं को रन फॉर बिहार में भागीदारी सुनिश्चित करावे। उन्होंने कहा कि रन और बिहार में भाग लेने वाले बच्चों तथा अन्य व्यक्तियों के लिए ग्लूकोस नींबू पानी इत्यादि की व्यवस्था पर्याप्त रखें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि रन फॉर बिहार कार्यक्रम के दौरान टावर चौक से गांधी मैदान तक ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए विशेष ध्यान रखें।

बिहार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाया जाएगा ताकि आम लोग उन योजनाओं जानकारी एवं लाभ ले सकें। बिहार दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि जिले के प्रत्येक प्रखंड के 2 या 3 पंचायतों के महादलित टोला में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा विशेष ग्रामीण स्वच्छता शिविर के तहत हैंडवास का प्रदर्शन जिला के सभी पंचायतों में विशेषकर महादलित टोला में आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाडी सेविकाओं के सहयोग से करेंगे। साथ ही मध निषेध, दहेज प्रथा, बाल विवाह उन्मूलन का भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराएंगे।

      

बिहार दिवस के अवसर पर जयप्रकाश नारायण अस्पताल में रक्तदान शिविर तथा श्रवन श्रुति शिविर का आयोजन करेंगे। 5 साल से कम आयु वाले अधिक से अधिक बच्चों को श्रवण श्रुति के तहत स्क्रीनिंग करने का कार्य करेंगे। बिहार दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तर पर निबंध क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि 19 एवं 20 मार्च को प्रखंड स्तर पर सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओं वर्ग 9 से 12वीं तक के बच्चो का निबंधन, क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड मुख्यालय में करवाएं तथा इसका मुख्य विषय बदलता बिहार या बिहार से संबंधित ऐतिहासिक धरोहरों से संबंधित हो।

इसके साथ ही क्विज प्रतियोगिता का प्रश्न बदलता बिहार से संबंधित रहेगा। प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुनः 21 मार्च को सुबह 11 बजे जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित होगा। उप विकास आयुक्त ने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों पर विशेष लाइटिंग की व्यवस्था रखी जाए। 

बिहार दिवस के अवसर पर हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में संध्या 5:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता लोक शिकायत, ज़िला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सह ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राहुल कुमार, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया में कॉस्मेटिक सामग्री के साथ दो अपराध कमी गिरफ्तार, वाहन चेकिंग अभियान को देखकर लगा था भागने

गया - शहर के सिविल लाइन थाना की पुलिस ने चोरी के कॉस्मेटिक सामग्री के साथ दो अपराध कमी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराध कमी मोहम्मद साकिब और रिशु राज है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने की है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन थाना की पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी, इसी क्रम में गांधी मैदान चर्च रोड के पास वाहन चेकिंग के दौरान पीठ पर बैग लटकाए दो व्यक्ति अचानक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से उसे पकड़ा गया। 

और जब उसे पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम मोहम्मद साकिब और रिशु राज बताया। जब उसकी तलाशी लिया गया तो बैग में रखें फेस वॉश, लोशन, हैंडसम फिलिप्स का ट्रिमर एवं अन्य कॉस्मेटिक सामान बरामद हुआ। जब कॉस्मेटिक सामान के संबंध में कागजात मांगा गया तो किसी तरह का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। इसके बाद थाना पर लाया गया और पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि यह सब कॉस्मेटिक सामग्री चोरी का है। 

इस संबंध में सिविल लाइन थाना में कांड संख्या 128/24 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

एसएसपी के निर्देश पर अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए चलाया गया छापामारी अभियान

गया : बिहार के गया में एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर जिले के विभिन्न बालू घाटों पर अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। 

सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। 

इसी दौरान जिले के विभिन्न बालू घाटों पर छापेमारी अभियान चलाया गया।

गया से मनीष कुमार

डीएम-एसएसपी ने ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का संयुक्त रूप से किए निरीक्षण, कई महत्वपूर्ण दिए दिशा-निर्देश

गया। आगामी लोक सभा आम चुनाव के मद्देनजर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एव वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा समाहरणालय स्थित ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस की पूर्ण सुरक्षा 24×7, साफ-सफाई , सी0सी0टी0वी0 कैमरे के माध्यम से निगरानी करने एवं कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गये। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी गया भी उपस्थित थे।

पूर्व विधायक उदय नारायण चौधरी ने किया प्रेस वार्ता, जन विश्वास रैली की सफलता पर दिये धन्यवाद

गया/शेरघाटी। जिले के इमामगंज के पूर्व विधायक उदय नारायण चौधरी ने शेरघाटी पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जन विश्वास रैली की सफलता पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहां कि विपरित परिस्थिति, लगन का समय, खराब मौसम एवं सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का प्रलोभन देने के बावजूद बड़ी तादात में पटना में प्रस्तावित रैली में शरीक हुए।

साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव देश के नया उभरता नेता है। जिसको लेकर बिहार के कोने-कोने से रैली में शामिल होने के लिए लोग पटना के गॉधी मैंदान में शामिल हुए। भीड़ की तादात इतनी थी कि मानों पटना की रैली में देश से लोग जुटे है। जिन लोगों ने देखा, जिसे सराहा भले ही सरकार की भय से दबे जुबान से सराहा। साथ ही रैली इतनी अनुशाशित थी की लोगो ने रैली को एतिहासिक बनाया।

तेजस्वी यादव एवं लालू प्रसाद यादव की नेतृत्त्व में रैली की सफलता का वजह लोग केन्द्र सरकार की कारवाई से उब चुके है और जनता बदलाव चाहती है। लालू प्रसाद यादव द्वारा मोदी जी पर परिवार को लेकर की गई टिप्पणी को सही ठहराया। इतना ही नही महिला पहलवानों के अलावा मणिपुर में महिलाएं के साथ हुए दुर्व्यवहार पर प्रधानमंत्री पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए उनके आरोपियों को टिकट देकर उन्हें सम्मानति करने जैसे गंभीर आरोप भी लगाये।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

लोक सभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण कराने को लेकर डोभी बाजार में निकाला गया फ्लैग मार्च

गया/डोभी लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर डोभी बाजार के विभिन्न चौक चौराहे से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा एवम सीआरपीएफ के जवान काफी शंख्या में शामिल रहे।

फ्लैग मार्च डोभी थाना परिसर से निकलकर डोभी मोड़ के रास्ते पुराना थाना डाक बंगला, चतरा मोड़ होते हुए केशापी बुधनी बाजार तक गया। वही वापसी के दौरान पंजाब नैशनल बैंक होते हुए, स्टेट बैंक के रास्ते पुनः डोभी मोड़ आ गया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोक सभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर यह कार्य किया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया ऐसे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ले, कस्बे, टोले में भी शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

आस्था या अंधविश्वास, जांच का विषय : गया में रामसागर तालाब में अचानक तैरते नजर आए चार पत्थर, श्री राम का आशीर्वाद मान दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

गया : बिहार के गया में स्थित अति प्राचीन रामसागर तालाब में चार पत्थर तैरते नजर आए। पत्थरों को तैरता देख लोगों की भी जुटनी शुरू हो गई। देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग मौके पर जुट गए। सभी उसे चमत्कारी पत्थर बता दर्शन करना चाह रहे थे। वहीं इस दौरान जय श्री राम के जयकारे भी लगने शुरू हो गए।

कुछ लोगों ने बताया कि पत्थर में जय श्री राम लिखा हुआ है, तो कुछ ने बताया कि भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के रूप में यह चारों पत्थर अचानक रामसागर तालाब में आए हैं, जिसका दर्शन करके धन्य हो गए हैं। यह तैरता पत्थर लोगों के बीच आस्था और कौतूहल का विषय बना हुआ है और इसकी चर्चा दूर-दूर तक हो रही है। वैसे यह आस्था है या अंधविश्वास यह जांच का विषय है, लेकिन फिलहाल इसे लेकर लोगों की आस्था इसे भगवान राम और उनके चमत्कार से जोड़कर देखने को मिल रही है।

तालाब में तैरते दिखे चार पत्थर

गया स्थित रामसागर तालाब में चार पत्थर तैरते दिखे। पत्थरों को तैरता देख लोगों की भी भीङ जुटनी शुरू हो गई। काफी संख्या में लोग मौके पर अभी जुटे हुए हैं। पत्थरों को बार-बार रामसागर तालाब में डाला जा रहा है, लेकिन वह डूबने के बजे तैर रहा है। इसे लोग आस्था के रूप में देख रहे हैं। लोगों का कहना है, कि यह प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है।

2 किलो का पत्थर तैर रहा पानी में

बताया जा रहा कि करीब दो किलो के वजन के चार पत्थर पानी में तैर रहे हैं। सीमेंट नुमा रंग में दिख रहे यह पत्थर को देखने वालों का हुजूम उमङ पड़ा है। जैसे-जैसे खबर फैल रही है, वैसे-वैसे लोगों की भीड़ दूर-दराज से भी यहां पहुंचनी शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि घंटों से यहां रहकर इस पत्थर के दर्शन कर रहे हैं। उपस्थित लोगों का यह भी करना है कि कुछ पत्थर में जय श्री राम भी लिखा हुआ है। यह रामसागर तालाब है। यहां राम जी आ गए, हम लोगों को यही प्रतीत हो रहा है।

पहली बार ऐसा चमत्कार, राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के रूप में है पत्थर

वही, यहां पर पहुंचे जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह में 9:00 बजे यहां पत्थर देखे गए। इसके बाद लोग छलांग लग रहे हैं और पत्थर को डूबा कर देख रहे हैं, लेकिन पत्थर पानी की ऊपरी सतह पर तैर रहा है। पहली बार ऐसा हम लोगों ने देखा है। यह 2 किलोग्राम का है। उठाकर इसे फिर से डालते हैं, तो पानी में तैरने लगता है। रामसागर तालाब में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। गया भगवान विष्णु, श्री राम की धरती है। यहां भगवान रूपी दर्शन हमें हुए हैं। भगवान राम, भगवान लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न चारों भाई के रूप में यह चार पत्थर हमें दर्शन हो रहे हैं। वैसे ऐसी स्थापना विश्वास रखने वाले कुछ लोगों ने बताया कि पत्थर के अंदर कोई 'तैरने वाली वस्तु रही हो' संभवत: हो सकती है।

गया से मनीष कुमार

गांधी मैदान के विकास एवं अनुरक्षण के लिए डीएम ने गांधी मैदान विकास समिति का प्रस्ताव खेल विभाग को भेजा

गया : शहर के गांधी मैदान के विकास एवं अनुरक्षण के लिए जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा गांधी मैदान विकास समिति का प्रस्ताव प्रधान सचिव खेल विभाग को भेजा गया है। पटना गांधी मैदान के तर्ज पर गया गांधी मैदान को रख रखाव हेतु कमिटी गठन के अनुमोदन हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। तत्काल समय मे किसी प्रकार का भी मेंटेनेंस नही होने के कारण स्थानीय लोगों के द्वारा गांधी मैदान में सुबह एवं शाम में भ्रमण (मॉर्निंग एव इवनिंग वाक) किया जाता है, उन्हें काफी दिक्कत होता है।

साथ ही विभिन्न प्रकार के कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए, खेल एवं संस्कृति के विकास आदि कार्यों के लिए भी गांधी मैदान का उपयोग किया जाता है। ऐसी स्थिति में आम जन मानस को सुविधा मुहैया कराने एवं इसके समुचित रख रखाव की व्यवस्था तथा अवसंरचनात्मक विकास की आवश्यकता महसूस की गई। संरचनाओं को बेहतर बनाने एव डेली मेंटेनेंस की आवश्यकता है। इसी क्रम में समिति के इस प्रस्ताव के अंतर्गत शासी निकाय एवं कार्यपालक समिति के गठन का प्रस्ताव आदर्श उपविधि के माध्यम से विभाग को उपलब्ध कराया गया है।

शासी निकाय के अध्यक्ष प्रमंडलीय आयुक्त मगध प्रमंडल होंगे, जबकि कार्यपालक समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी गया होंगे। गांधी मैदान के सतत अनुरक्षण के लिए कार्यपालक समिति को 5 लाख तक की राशि एक बार में खर्च करने के लिए प्राधिकृत करने का प्रस्ताव है। 5 लाख से ऊपर के खर्च की स्थिति में भवन निर्माण विभाग से कार्य करवाने का प्रस्ताव दिया गया है। आदर्श उपविधि एवं समिति के गठन का प्रस्ताव खेल विभाग को उपलब्ध कराया गया है तथा जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा इसके त्वरित क्रियान्वयन के लिए व्यक्तिगत रूप से अनुश्रवण किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द उक्त प्रस्ताव अनुमोदन हो जाये।

गया से मनीष कुमार

सेवानिवृत्त कृषि वैज्ञानिक दयानंद पांडेय भाजपा में हुए शामिल, बोलें- अपने क्षेत्रों में पीएम मोदी की योजनाओं को जन-जन लोगों तक पहुंचाएंगे

गया। गया के सर्किट हाउस में मंगलवार को फतेहपुर निवासी सेवानिवृत्त कृषि वैज्ञानिक दयानन्द पांडेय भाजपा में शामिल हो गए। शहर के सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलायी। उस दौरान इनके शामिल होने के बाद कार्यकर्ताओं ने शुभकामना के साथ बधाई भी दी।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह ने कहा कि फतेहपुर निवासी कृषि वैज्ञानिक दयानन्द पांडेय भाजपा में शामिल हुए हैं। खुशी है भारती जनता पार्टी में बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हो रहे है। इनके आने से पार्टी की और मजबूती मिलेगी और पार्टी की ओर से स्वागत और अभिनन्दन किया गया है।

वहीं, 75 वर्षीय सेवानिवृत कृषि वैज्ञानिक दयानन्द पांडेय ने बताया कि मोदी सरकार के योजनाओं से कृषि क्षेत्र में काफ़ी प्रगति हुई। इसके अलावा विकास कार्यों व जनहित से जुड़े कई योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि कृषि योजनाओं सहित अन्य विकास से जुड़े वो इन योजनाओं को बोधगया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फ़तेहपुर में लोगो को अवगत करायेंगे। विदित हो कि उनके पिता स्वर्गीय रामनुग्रह पांडेय ने भी अनुसूचित कल्याण के लिए गया ज़िले में काम किया था।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

श्रम संसाधन विभाग के धावा दल ने प्रतिष्ठानों में कार्यरत बाल श्रमिकों का कराया विमुक्त, होटल प्रबंधन पर लगाया गया जुर्माना

गया : श्रम संसाधन विभाग के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गुरुआ के नेतृत्व में धावा दल के माध्यम से गुरुआ बाज़ार के विभिन्न होटल, दुकान, प्रतिष्ठानों में कार्यरत बाल श्रमिकों का विमुक्ति हेतु अभियान चलाया गया।

गुरुआ बाज़ार स्थित नंदिनी स्वीट्स होटल में कार्यरत दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया तथा श्रवण फ़ास्ट फ़ूड एवं चौमीन दुकान, बसस्टैंड, गुरुआ से 3 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया।

श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गुरुआ के नेतृत्व में संयुक्त धावा दल का संचालन किया गया जिसमें श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बोध गया, गया सदर मानपुर, मोहनपुर, खिज़रसराई, टेकारी एवं प्रयास संस्थान के सी.एस.डब्ल्यू अजीत कुमार एवं गुरुआ थाना के पुलिस पदाधिकारी ने भाग लिया।

नंदिनी स्वीट के मालिक सत्येन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं श्रवण फ़ास्ट फ़ूड के मालिक श्रवण कुमार के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम 1986 के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत गुरुआ थाना में एफ़आइआर दर्ज भी कराई गई है। साथ ही सभी नियोजकों को बाल श्रमिक से कार्य नहीं कराने हेतु निर्देश दिया गया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गुरुआ द्वारा सभी दोषी नियोजकों ने विरुद्ध जुर्माना हके रूप में 20,000 रुपये जमा करने का नोटिस भी निर्गत किया जाएगा।

श्रम संसाधन विभाग द्वारा हर हफ़्ते बाल श्रमिक के विरुद्ध धावा दल का संचालन किया जाता है जिसके द्वारा कार्य कर रहे हैं। बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया जाता है एवं उनका मुख्य धारा में पुनर्वास भी कराया जाता है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।