/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *अमेठी में संपूर्ण समाधान दिवस बना मजाक, सोते रहे जिला विकास अधिकारी, आधे से आधा ज्यादा मोबाइल में रहे व्यस्त* Amethi
Amethi

Mar 02 2024, 14:49

*अमेठी में संपूर्ण समाधान दिवस बना मजाक, सोते रहे जिला विकास अधिकारी, आधे से आधा ज्यादा मोबाइल में रहे व्यस्त*

अमेठी- महीने के पहले और तीसरे शनिवार को तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होता है जिससे कि अधिक से अधिक मामलों का समाधान किया जा सके लेकिन जिनके कंधों पर मामलो की निपटारे की जिम्मेदारी होती है वह सोते रहते हैं।इतना ही नहीं फरियाद सुनने के बजाय अधिकारी मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं। अमेठी तहसील में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह सोते नजर आए जबकि कई अधिकारी मोबाइल पर व्यस्त दिखे।

दरअसल आज अमेठी डीएम निशा अनंत की अध्यक्षता में अमेठी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था।संपूर्ण समाधान दिवस में जिला स्तरीय सभी अधिकारी मौजूद रहे।साथ ही सभागार के बाहर बड़ी संख्या में फरियादियों की लाइन लगी रही।इस दौरान जिले के जिला विकास डीडीओ अधिकारी अपनी कुर्सी पर बैठे सोते रहे इतना ही नहीं संपूर्ण समाधान दिवस में शामिल कई जिला स्तरीय अधिकारी मोबाइल पर व्यस्त रहे।

कई कार्यक्रमों के सोते नजर आ चुके है डीडीओ

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह किसी कार्यक्रम में सो रहे हो।अभी कुछ दिन पहले भी जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भी सोते नजर आए थे। इस दौरान कार्यक्रम में अधिकारियों के अलावा सांसद स्मृति ईरानी भी मौजूद थी।अब ऐसे में सवाल उठ रहा है जिनके कंधों पर समस्यायों के निस्तारण की जिम्मेदारी है वो सोते या फिर मोबाइल पर व्यस्त रहेंगे तो लोगों की समस्याएं कैसे दूर होंगी।

Amethi

Mar 02 2024, 09:55

*ब्राह्मण समुदाय को सत्ता मे भागेदारी नहीं मिली तो लोकसभा मे बिदकने के संकेत*

अमेठी- भारतीय ब्राह्मण समाज एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की तैयारी है। सत्ता में भागेदारी चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार में विस्तार होने जा रहा है। जिसमें एमएलसी एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल को सरकार में मंत्री बनाने की चर्चा तेज हो चली है, क्योंकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को अमेठी सीट से चुनाव लड़वाएगी। भाजपा में धडकन तेज हो चुकी है। सुल्तानपुर सीट के ब्राह्मण समाज में भी यह असर दिख रहा है। भाजपा ने निवर्तमान विधायक देव मणि दूबे को टिकट नहीं दिये। भाजपा पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी को भाजपा में आने के बाद नहीं सुनी।

भाजपा सुल्तानपुर सांसद मेनका गाँधी के टिकट को लेकर संशय है। ऐसे मे पूर्वांचल के ब्राह्मण समाज एकजुट होकर सरकार और भाजपा से भीतर ही भीतर सत्ता की चाभी खिसका सकता है। जैसे पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल ने अमेठी जिले के भेटुआ ब्लाक प्रमुख पद पर बेटे आकर्ष शुक्ल की ताजपोशी कर ब्राह्मण समाज की ताकत का ऐहसास कराया। अब परिवर्तन की राह समाज मजबूरन पडेगा ।यह चर्चा बिगत 24 मार्च 2024 को अमेठी मे राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने मंच से आवाज समाज की बुलंद की थी।

Amethi

Mar 01 2024, 20:52

संग्रामपुर ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेले में तीन सेवायोजित संस्थाओं द्वारा 37 अभ्यर्थियों को दिया गया रोजगार

अमेठी। कौशल विकास मिशन के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में डी0डी0यू0जी0के0वाई0 योजना के तहत जनपद के संग्रामपुर ब्लॉक में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त आयोजित ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबन्धन द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा 03 प्लेसमेंट कम्पनियों द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया गया जिसमें 79 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया एवं 37 प्रशिक्षुओं को रोजगार प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिला कौशल प्रबन्धक संदीप कुमार सिंह, प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह, मृत्युन्जय तिवारी एवं सेन्टर इंचार्ज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Amethi

Mar 01 2024, 20:51

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 45 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

अमेठी। आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस परिसर जगदीशपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 45 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0 शर्मा ने बताया कि आज 03 विकास खण्डों क्रमशः जगदीशपुर, मुसाफिरखाना व बाजार शुकुल में 45 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया, जिसमें 42 हिन्दू तथा 03 मुस्लिम जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान मा0 विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी द्वारा नव विवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप बिछिया, पायल व विवाह प्रमाण पत्र दिया गया एवं प्रमुख जगदीशपुर प्रतिनिधि अभिषेक सिंह (प्रधान), जिला पंचायत सदस्य विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) दिनेश मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिधि उपस्थित रहे।

तथा उक्त आयोजित कार्यक्रम में संगीत प्रस्तुति मोम्मद ताज द्वारा दी गई एवं प्रवीण, अहमद, धर्मेन्द्र मिश्रा, राहुल व महेश ने सहयोग प्रदान किया। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 06 मार्च 2024 को जनपद के बी0एम0एस0 कालेज ऑफ फार्मेसी, तिलोई में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

Amethi

Mar 01 2024, 20:08

वर्ष 2024-25 में पीआरडी स्वयंसेवक विभिन्न कार्यो के दृष्टिगत ड्यूटी लगाये जाने के लिए मांग-पत्र उपलब्ध करायें 29 फरवरी तक

अमेठी। जिला युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभागीय बजट से थाना ड्यूटी, यातायात ड्यूटी, महिला थाना ड्यूटी एवं अन्य आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी हेतु पी0आर0डी0 ड्यूटियों की प्रशासनिक स्वीकृति लिये जाने के लिए पी0आर0डी0 स्वयंसेवकों की ड्यूटी मांग-पत्र महानिदेशालय, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, उ0प्र0 लखनऊ को भेजा जाना है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि पी0आर0डी0 स्वयंसेवक अपने कार्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था में लगाये जाने हेतु मांग पत्र 29 फरवरी 2024 तक जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि ससमय जिलाधिकारी के अनुमोदन के उपरान्त मांग पत्र महानिदेशालय को प्रेषित किया जा सकें।

Amethi

Feb 28 2024, 20:12

‌विभिन्न खेलों की ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला व पुरूष वर्ग प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स निर्धारित तिथियों में

अमेठी। खेल निदेशालय के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2023-24 में आयोजित होने वाली विभिन्न खेलों की ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरूष व महिला वर्ग खेल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स का निर्धारण किया गया है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरूष वर्ग के तहत बाक्सिंग प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 29 फरवरी 2024 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 01 मार्च 2024 तथा प्रदेश स्तरीय आयोजन क्षेत्रीय खेल कार्यालय मेरठ में 05 से 07 मार्च 2024 व पुरूष वर्ग हॉकी प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 29 फरवरी 2024 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 02 मार्च 2024 तथा प्रदेश स्तरीय आयोजन जिला खेल कार्यालय रायबरेली में 09 से 12 मार्च 2024 व पुरूष वर्ग हैण्डबाल प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 01 मार्च 2024 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 04 मार्च 2024 तथा प्रदेश स्तरीय आयोजन क्षेत्रीय खेल कार्यालय झांसी में 11 से 13 मार्च 2024 तक किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला वर्ग के तहत हॉकी प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 01 मार्च 2024 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 04 मार्च 2024 तथा प्रदेश स्तरीय आयोजन क्षेत्रीय खेल कार्यालय अयोध्या में 13 से 17 मार्च 2024 व महिला वर्ग हैण्डबाल प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 01 मार्च 2024 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 04 मार्च 2024 तथा प्रदेश स्तरीय आयोजन क्षेत्रीय खेल कार्यालय मुरादाबाद में 13 से 16 मार्च 2024 व महिला वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 01 मार्च 2024 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 05 मार्च 2024 तथा प्रदेश स्तरीय आयोजन जिला खेल कार्यालय देवरिया में 09 से 12 मार्च 2024 व महिला वालीबाल प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 01 मार्च 2024 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 07 मार्च 2024 तथा प्रदेश स्तरीय आयोजन जिला खेल कार्यालय सिद्धार्थ नगर में 14 से 16 मार्च 2024 तक किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला/पुरूष वर्ग बैडमिन्टन प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 01 मार्च 2024 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स 05 मार्च 2024 तथा प्रदेश स्तरीय आयोजन जिला खेल कार्यालय बिजनौर में 08 से 10 मार्च 2024 तक किया जायेगा एवं उपरोक्त खेल प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स उक्त तिथियों को प्रातः 10 बजे डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में आयोजित किया जायेगा।

Amethi

Feb 28 2024, 20:12

दिवंगत शिक्षको के परिजनों के लिए टीएससीटी बनी संजीवनी

अमेठी।टीचर्स सेल्फ केअर टीम उत्तरप्रदेश के शिक्षको ने ऐसा जादू किया कि लोग इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सहयोग की भावना से जुड़ रहे है।जिसे आज के कलयुग में मृतक शिक्षको के परिजनों ने वरदान माना है।

जिसकी लोकप्रियता से उत्तर प्रदेश सरकार भी अछूती नहीं है।इसकी सराहना पूर्व महानिदेशक विजय किरन आनंद ने भी मुक्त कंठ से की है।इसके संस्थापक व उनकी टीम के सदस्य को आज वर्तमान में त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु,महेश,की संज्ञा दिया जाना अतिश्योक्ति नहीं होगा।

अमेठी जनपद के जगदीशपुर ब्लॉक के दिवंगत शिक्षक स्वर्गीय रमाकांत श्रीवास्तव के साथ ही 5 अन्य शिक्षक परिवारों का 60 - 60 लाख रुपये की आर्थिक मदद टी एस सी टी के आवाहन पर प्रदेश के शिक्षको ने किया है।

अमेठी जिला संयोजक अनुमान तिवारी ने बताया कि टीचर्स सेल्फ केअर टीम की स्थापना विवेकानंद व सह संस्थापक सुधेश पाण्डेय , महेंद्र कुमार वर्मा ,संजीव रजक जी ने की है।

आपको बताते चलें कि स्वर्गीय रमाकांत अमेठी के जगदीशपुर ब्लाक में कार्यरत थे। बीते 13 अक्टूबर 2023 को उनका निधन हो गया था । जो कि टीचर्स सेल्फ केअर टीम के सक्रिय सदस्य थे। जिनका सहयोग अमेठी टीम के रिर्पोट पर प्रांतीय टीम द्वारा किया गया और मात्र 10 दिन में 60 लाख रुपये की मदद की गई ।

जिला प्रवक्ता अनिल यादव ने जिले के अन्य शिक्षकों को भी टीम से जुड़ने का आह्वाहन किया है । अमेठी जिले से इस बार 2527 शिक्षकों ने सहयोग किया है । शिक्षकों द्वारा सहायता राशि मिलने पर उनकी बेटी ने टी एस सी टी की प्रांतीय टीम व अमेठी जिला टीम के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। अमेठी टीम के जिला संयोजक अंशुमान तिवारी ,प्रवक्ता अनिल यादव , आईटी सेल प्रभारी अशीष बरनवाल ,सहसंयोजक फारूक अहमद जिला मीडिया प्रभारी हरिकेश यादव ने सभी शिक्षकों को टीम से जुड़ने के लिए आग्रह किया है। जिससे दिवंगत शिक्षक के परिजन कभी स्वयं को अकेला महसूस ना करें। टीम दिवंगत शिक्षक के परिजनों के साथ हमेशा खड़े रहने का आश्वासन देती है।

Amethi

Feb 28 2024, 20:11

अमेठी जिले में खुला पहला साइबर क्राइम थाना

अमेठी।प्रदेश के 57 जिलों में साइबर क्राइम थाना की वर्चुअल तरीके से शुरुआत की गई है इन 57 जिलों में अमेठी जिले को भी शामिल किया गया है आज अमेठी जिले में साइबर क्राइम थाने की शुरुआत की गई जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में साइबर क्राइम थाने की शुरुआत अमेठी जिले में कर दी गई साइबर क्राइम थाने से अमेठी जिले में साइबर अपराध पर अंकुश लगेगा इसके साथ ही साइबर अपराध पर लगाम लगेगी अक्सर लोग साइबर अपराध का शिकार हो जा रहे हैं इस पुलिस थाने के माध्यम से साइबर अपराध पर अंकुश लगेगा ।

अमेठी। जिले के गौरीगंज जिला मुख्यालय पर खोले गए साइबर अपराध थाने पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है जो 24 घंटे साइबर अपराध को अंजाम देने वालों पर नजर रखेंगे और उन पर एक्शन लिया जाएगा

आपको बता दें कि 57 जनपद में आज एक साथ साइबर क्राइम थाने की शुरुआत की गई अमेठी जिले में भी साइबर क्राइम थाने की शुरुआत कर दी गई अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने फीता काटकर साइबर क्राइम थाने का शुभारंभ किया इस दौरान पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक भी शुभारंभ कार्यक्रम में मौजूद रहे

साइबर अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता

अमेठी पुलिस अधीक्षक डां इलामारन जी ने कहा कि साइबर क्राइम थाना खुल जाने से साइबर अपराध पर अंकुश लगेगा पुलिस प्रशासन प्राथमिकता से साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कटिबंध है. और साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए यहां पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है.जो मॉनिटरिंग कर ऐसे लोगों को जागरूक करेंगे जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से साइबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं. उनको इससे बचाया जाएगा

Amethi

Feb 28 2024, 20:10

जनपद के समस्त विकासखंडों में किया गया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण का सजीव प्रसारण

अमेठी।उप कृषि निदेशक रविकान्त सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त विकासखण्डों में आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम (पी एम किसान उत्सव दिवस) एवं जायद गोष्ठी का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि इस क्रम में किसानों की मांग के क्रम में जनपदीय प्रशासन के निर्देशानुसार विकासखण्ड गौरीगंज में भी उक्त कार्यक्रम के साथ-साथ अपरान्ह् 2 बजे से किसान दिवस का आयोजन जिला विकास अधिकारी अमेठी तेजभान सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किया गया।

उन्होंने बताया कि किसान दिवस में प्रतिभाग करने वाले किसानों द्वारा विद्युत, नहर एवं छुट्टा जानवरों की समस्या से किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके तहत जिला विकास अधिकारी अमेठी द्वारा किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा अपरान्ह् 4 बजे प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त के हस्तान्तरण का सजीव प्रसारण जनपद के समस्त विकासखण्डों एवं जनपद स्तर पर किये जाने के साथ ही किसानों को मिलेट्स कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उप कृषि निदेशक रविकान्त सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं लघु सिंचाई विभाग के साथ-साथ अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Amethi

Feb 27 2024, 20:03

संसद द्वारा महिला खेलकूद प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

अमेठी भेटुआ ब्लॉक में सांसद महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिला खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा महिला खिलाड़ियों में एक अजब रोमांच दिखा।

 महिला खेल में कई प्रकार के खेल खेले गए जैसे कि नींबू दौड़, कुश्ती दौड़,पैदल दौड़,बैलून दौड़ आदि प्रमुख खेलो में महिला खिलाड़ियों विजेताओं जिसमें कुर्सी दौड़ में बृजेश कुमारी, कृष्ण, ललित,सुनीता तथा नींबू दौड़ में आशा, ममता, कौशल्या पैदल चाल में पुष्पा,राजमती,खातून बैलून दौड़ में बृजेश, आशा,अमृता रस्सा कसी में मोहब्बता,

पूजा अनारा देवी मटका फोड़ में सुनीता, राजकली, सुमित्रा आदि।

 प्रमुख विजेताओं को को मंडल उपाध्यक्ष भाजपा के द्वारा पुरस्कार को वितरण किया गया इस पुरस्कार वितरण में मंडल उपाध्यक्ष सुशील शुक्ला के साथ अमित तिवारी अभय यादव रोहित यादव अगस्त पांडे आदि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसमूह भी उपस्थित रहा।