/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के बैनर तले कैश काउंटर आपरेटरों का धरना प्रदर्शन जारी Chandauli
पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के बैनर तले कैश काउंटर आपरेटरों का धरना प्रदर्शन जारी

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली मुगलसराय अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल में कार्यरत कैश काउंटर आपरेटर विगत छह महीनों से वेतन भुगतान नहीं होने से आक्रोशित हो बुधवार से पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के बैनर तले मंडल कार्यालय पर धरानरत हैं।

वेतन भुगतान नहीं होने की दशा में कार्यरत कर्मी आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं। धरनारत कैश काउंटर आपरेटरों का जत्था कई बार अधिशासी अभियंता समेत उच्चाधिकारियों से वेतन भुगतान किए जाने का अनुरोध कर चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया।

विदित हो की चंद महीने पूर्व भी विद्युत कर्मियों द्वारा धरना प्रदर्शन कर वेतन भुगतान की मांग उठाई गई थी। लेकिन अधिशासी अभियंता द्वारा जल्द वेतन भुगतान सुनिश्चित किए जाने के आश्वासन के बावजूद भी विद्युत संविदा कैश काउंटर आपरेटरों का भुगतान नहीं हो पाया।

बुधवार को विद्युत वितरण मंडल चंदौली के अंतर्गत कार्यरत चंदौली, मुगलसराय व सकलडीहा खंडों में कार्यरत कैश काउंटर आपरेटरों द्वारा विगत छह माह का वेतन भुगतान नहीं होने के बाद उग्र होकर पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के बैनर तले धरनारत हो उठे।

इस दौरान धरनारत कैश काउंटर आपरेटर ज्योति पाल ने बताया की विगत छह महीनों से हम वेतन भुगतान होने का इंतजार कर रहें हैं, वेतन भुगतान नहीं होने की दशा में आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं।

वेतन भुगतान जब तक नहीं किया जाता धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं विद्युतकर्मी अविनाश ने बताया कि छह माह से वेतन भुगतान नहीं होने की दशा में आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं, साथ ही मानसिक दबाव भी बना रहता है।

कई बार उच्चाधिकारियों से मांग की गई लेकिन वेतन भुगतान की मांग पर आश्वासन देकर मामले को चलता कर दिया गया। लिहाजा विद्युत संविदा मजदूर संघ के कर्मी आंदोलन की राह अपनाए हुए हैं। वेतन भुगतान होने की दशा में ही धरना प्रदर्शन समाप्त किया जाएगा।

इस दौरान पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ से जुड़े कैश ऑपरेटरों में अखिलेश मिश्रा, राजेंद्र विश्वकर्मा, अभिषेक सिंह, सूरज प्रसाद, मनोज, श्री प्रकाश, ज्योति पाल, अर्चना पांडेय, प्रेम कुमार पांडेय, अरविंद, अजय समेत अन्य उपस्थित रहे।

चंदौली: पंखे के सहारे लटकते मिला अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली।डीडीयूनगर/जनपद चंदौली के मुगलसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती में मंगलवार की शाम को एक अधेड़ का शव फंदे से लटकता मिला। जानकारी फैलते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पहुंची मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से उतार बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस घटना की जांच - पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार नई बस्ती वार्ड नंबर 12 निवासी रामू ( 48 वर्ष) काफी दिनों से बीमार चल रहा था। वह चंदासी मंडी में लेबर का कार्य करता था। परिजनों की माने तो काफी दिनों से वह तनावग्रस्त रहता था।

मंगलवार को घर के अंदर फंदे के सहारे उसने फांसी लगाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। जानकारी होते ही पत्नी गूंजा देवी ( 40 वर्ष) और पुत्र सोनू ( 16 वर्ष) की चीख पुकार सुनकर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

इस संबंध में थाना प्रभारी मुगलसराय विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पंखे के सहारे अधेड़ का लटकता शव बरामद हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है, आगे की छानबीन जारी है।

श्री सेवा सामाजिक संस्था ने बेरोज़गार को बनाया आत्मनिर्भर

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली। जनपद के मुगलसराय से संचालित श्री सेवा सामाजिक संस्था ने एक बार फिर की नेक पहल चंदौली के प्रसिद्ध सेवा सामाजिक संस्था द्वारा जिले में लगातार सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

उक्त संस्था लगातार गरीब, असहाय और जरूरतमंदों की मदद करती आ रही है और निस्वार्थ व सेवा भावना से इस संस्था का उल्लेखनीय कार्य जारी है।इसी क्रम में आज एक बार फिर बेरोजगार को बनाया आत्मनिर्भर

आपको बता दें कि पेशे से आज अखबार में टाइपिस्ट की नौकरी कर रहे।

प्रधान प्रजापति की आंख की रोशनी कमजोर होने की वज़ह से उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ा था और परिवार के सामने भुखमरी के हालात हो गयी थी। पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई। चंदौली के श्री सेवा सामाजिक संस्था को इस बारे में जानकारी हुई तो संस्था द्वारा लगातार 3 सालों से बेरोजगार युवक प्रधान प्रजापति को राशन और गैस सिलेंडर मुहैया करवाया जा रहा था। जिससे युवक का परिवार काफी खुश था।

पर संस्था ने अपनी जिम्मेदारी सिर्फ राशन और गैस सिलेंडर देने तक सीमित नही रखी। संस्था के अध्यक्ष व संस्थापक सतीश जिंदल तथा अन्य सदस्यों ने बेरोज़गार युवक प्रधान प्रजापति को रोजगार देने की ठानी और युवक को स्व-रोजगार हेतु संस्था की तरफ से--ठेला गाड़ी, तराजू, समान रखने वाले कैरेट, सब्जी एवं फल खरीदने के लिए नकद राशि दी ताकि वह अपनी मेहनत से सर उठा कर अपने और अपने परिवार की भरण-पोषण कर सके।

सीओ ने किया उद्घाटन

आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के चकिया रोड स्थित श्री गंजी प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज के सामने सीओ अनिरुद्ध सिंह ने प्रधान प्रजापति के ठेला गाड़ी का उद्घाटन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

निस्वार्थ सेवा करती है ये संस्था

चंदौली में कई सारे संस्थाएं मौजूद है जो कि अपने-अपने गाइडलाइन के अनुसार कार्य करते है, और अगर पैसा, जरूरत का सामान, मेडिकल सुविधा, पूरे परिवार के भरण पोषण का जिम्मा उठाना, किसी गरीब को आत्मनिर्भर बनाने जैसी और कई समाजसेवा करने की बात सामने आती है तो एक ही संस्था का नाम सबसे पहले आता है और वह है सेवा सामाजिक संस्था।

इससे पहले भी संस्था ने कई परिवारों को राशन के साथ साथ ईलाज, बच्चों की पढ़ाई लिखाई आदि की सहायता पहुंचा कर उसको स्व रोज़गार हेतु मदद कर चुकी है और य़ह कारवाँ निरन्तर जारी है।

संस्था के संस्थापक सतीश जिंदल ऐसे नेक कार्यों के लिए अपने सभी बनारस और मुगलसराय से 80 मित्रों का दिल से धन्यवाद देते है और कह्ते हैं कि सभी मित्रों के सहयोग से बहुत अच्छे और पुनीत कार्य संस्था द्वारा किए गए हैं और भविष्य में भी वास्तविक जरुरतमंदों की सहायता संस्था द्वारा होती रहेगी।

इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष डॉक्टर ओपी सिंह, मंत्री आलोक सिंह, राजीव गुप्ता, संजय पंसारी, संजय राय, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

पहल : अब घर बैठे स्पीड पोस्ट से मंगवाएं श्री हनुमान गढ़ी अयोध्याधाम का प्रसाद

चंदौली ।अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है।

अयोध्या में श्री राम मंदिर जाने से पहले हनुमानगढ़ी स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन करने की परम्परा है। ऐसे में हर किसी की इच्छा होती है कि वह हनुमान जी का दर्शन और आशीर्वाद स्वरुप प्रसाद पा सके। परन्तु कुछ श्रद्धालु चाहकर भी दर्शन नहीं कर पाते। अब ऐसे श्रद्धालुओं को निराश होने की आवश्यकता नहीं है।

डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से लोग देश के किसी भी कोने में घर बैठे श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या धाम का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। उक्त जानकारी वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग और श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या धाम के संकटमोचन सेना ट्रस्ट के बीच हुये एक एग्रीमेण्ट के तहत देश के किसी भी कोने में रह रहे श्रद्धालु स्पीड पोस्ट से श्री हनुमान गढ़ी मंदिर का प्रसाद मँगा सकते हैं।

इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र ₹ 251 अथवा ₹ 551 का ई-मनीआर्डर उप पोस्टमास्टर, अयोध्याधाम-224123 के नाम भेजना होगा। ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाएगा।

श्री हनुमान गढ़ी, अयोध्या धाम प्रसाद में शामिल वस्तुएं

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ₹251 के 'संकटमोचक प्रसाद' में लड्डू, हनुमान जी की तस्वीर, महावीरी चन्दन, अयोध्या दर्शन की किताब शामिल होगी, वहीं ₹ 551 के 'महावीर प्रसाद' में लड्डू, हनुमान जी की तस्वीर, महावीरी चन्दन, अयोध्या दर्शन की किताब, तुलसी माला और हनुमान यंत्र शामिल होंगे।

यादव ने कहा कि डाक विभाग ने इस बात के भी प्रबंध किए हैं कि, श्रद्धालुओं को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एस.एम.एस के माध्यम से मिलेगा। इसके लिए उन्हें ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा।

नियमताबाद ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया

अशोक कुमार जायसवाल,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नियामताबाद। विकास खंड परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन दिन मंगलवार को किया गया। मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर, समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य व खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला रहे। विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ 26 जोड़ों का विवाह व दो मुस्लिम जोड़ो का निकाह संपन्न कराया गया।

सभी लाभार्थियों को सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह व समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्य द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी का सपना होता है कि बेटी का विवाह धूमधाम से हो पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जनों को बेटियों की शादी में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

जब से प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी तो इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की गई। प्रदेश सरकार गरीब बेटियों की शादी का जिम्मा लेकर इसका बखूबी निर्वाह कर रही है। जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रारंभ हो जाने से गरीब बेटियां अपने पिता का बोझ नहीं बनेंगी।

खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला ने कहा कि विकासखंड परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 28 जोड़ो जिसमें 26 जोड़ों का विवाह व दो जोड़ों का निकाह संपन्न कराया गया। लाभार्थियों को बैंक खाते में 35 हजार रुपया भेज कर सीधा लाभ पहुंच रही है दस हजार रूपए का उपहार भी दिया जा रहा है शेष 6000 राशि व्यवस्था में लगाया जा रहा है।

इस अवसर पर आईएसबी धर्मेंद्र कुमार सिंह, लेखाकार अभिमन्यु कुमार, ए डीओ समाज कल्याण प्रिया गुप्ता, संजीव कुमार,नवीन श्रीवास्तव रिजवाना,अलका, राम सिंह यादव, लाल अमरेंद्र सिंह, मोहित चौरसिया, रुही बेगम, ग्राम प्रधान महेंद्र बिंद, संजय सोनकर, दीनदयाल, ओम प्रकाश, प्रतिनिधि अशोक,आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली: मानव रहित क्रासिंग बंद करने को लेकर बवाल, ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पहुंची पुलिस, प्रदर्शन करने वालों का कराया शांत

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली/पीडीडीयूनगर।जनपद चंदौली के मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हृदयपुर गांव के समीप मानव रहित रेलवे क्रासिंग बंद होने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण लाम बंद हो उठे। इस दौरान उन्होंने मानव रहित रेलवे क्रासिंग बंद किए जाने का जमकर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनरत ग्रामीणों ने बताया यह अंडरपास कई गांवों को जोड़ती है, बच्चों को स्कूल व विद्यालय पहुंचने का यह एकमात्र रास्ता है। हालांकि मौके पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस समेत सीओ अनिरुद्ध सिंह पहुंच कर प्रदर्शनरत ग्रामीणों को समझाने - बुझाने में जुट गए हैं।

बता दें कि हृदयपुर रेलवे क्रासिंग को रेलवे महकमा द्वारा बंद किए जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीण लामबंद हो उठे। बड़ी संख्या में ग्रामीण लामबंद हो मानव रहित रेलवे क्रासिंग बंद किए जाने को लेकर प्रदर्शनरत हो विरोध करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ सीओ अनिरुद्ध सिंह मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने बुझाने लगे।इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की बातों और मांगों को सुनकर वास्तविकता से रूबरू कराया। बताया की रेलवे अंडरपास बनाने के लिए मानव रहित क्रासिंग बंद किया जा रहा है। सरकार द्वारा पास हृदयपुर मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया की जा रही है। रेलवे के अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग पर आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जा रही है। अधिकारियों के आश्वासन पर हंगामा काट रहे ग्रामीण शांत हो गए हैं और अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है।

चंदौली- व्यास नगर में रेलवे का हुआ लकार्पण व शिलान्यास ,मंत्री ने गिनाए विकास के काम


अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली। जिले के व्यास नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमें 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास, 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का लोकार्पण व शिलान्यास शामिल है।

इसी के तहत चंदौली के व्यासनगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद महेंद्र नाथ पांडेय शामिल हुए।समारोह में आये लोगों ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सुना। कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए यहां होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा लोगों के समक्ष रखी।

लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि उत्तर रेलवे का व्यासनगर रेलवे स्टेशन का टर्मिनल का शिलान्यास किया। यहां से मालगाड़ियों संचालन और यात्री सुविधाओं के लिए 25 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे, जिसमें 3 करोड़ रुपये का काम कराया जा चुका है। आगे 1000 करोड़ रुपये से 2 नई लाइनें बिछाई जायेगीं।

विधायक रमेश जायसवाल ने 6 करोड़ 76 लाख 4हजार की कार्य का शिलान्यास किया

बबुरी चंदौली। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल जनहित से जुड़े कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित है, उसी क्रम में आज अपने विधानसभा क्षेत्र में 6 करोड़ 76 लाख 4हजार की लागत से लोक निर्माण विभाग से चंदौली बबुरी मार्ग 2 करोड़ 24 लाख 81 हजार,ठऌ_19 से भिखारीपुर से बबुरी मार्ग,बबुरी से धरौली मार्ग 2 करोड़ 2 लाख 95 हजार , त्वरित विकास योजना से ग्राम सभा लाखापुर में 52 लाख 28 हजार,पूर्वांचल विकास निधि से ग्राम सभा छेमिया में 9 लाख 96 हजार, विधायक विकास निधि से ग्राम सभा मवई कला में 3 लाख 13 हजार की लागत से सड़क का शिलान्यास स्थानीय गांव के देव तुल्य जनता के हाथों करवाया।

साथ ही यह भी बताते चले की इस अवसर पर स्थानीय जनता ने कहा की पहली बार कोई ऐसा विधायक आया है जो स्वयं शिलान्यास ना कर स्थानीय बुजुर्गों एवम महिलाओं से करवा रहा है यह हम सभी क्षेत्र वासियों का सम्मान है इसी कड़ी में विधायक रमेश जायसवाल ने देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की गति रुकने नहीं दूंगा , मैं शासन स्तर पर विकास के लिए पूरी ताकत झोंक देता हूं इसके लिए मुझे जहां जाना होता है मैं जाता हूं।शिलान्यास के अवसर पर सूरज सिंह प्रधान, कल्लू प्रधान, बसंत प्रधान, ओमप्रकाश प्रधान, सुभाष मौर्या प्रधान, शुशील जायसवाल,नारायण जायसवाल, मनोज सिंह, संजय सिंह, लादू सिंह,विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया , सहित गांव की देव तुल्य जनता उपस्थित रहे।

लोस चुनाव: चंदौली में सपा प्रत्याशी का विरोध,सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुखिया से प्रत्याशी बदलने कि मांग

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। मुगलसराय चकिया तिराहे पर गंजी दादा मूर्ति के पास सपा नेताओं ने वीरेंद्र सिंह के टिकट मिलने पर सपा नेताओं ने जताया नाराजगी मंगल यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी द्वारा वीरेंद्र सिंह को टिकट देने पर सपा नेताओं ने जताया नाराजगी मंगल यादव ने बोला कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से अनुरोध है कि पूर्व सांसद रामकिशन यादव जी को संसदीय का टिकट दिया जाए सांसद जी को टिकट नहीं देने पर आक्रोश सपाइयों में व्याप्त रहेगा।

प्रेमनाथ तिवारी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंजी प्रसाद आदमकद प्रतिमा के नीचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन गुजारिश करना चाहता हूं कि चंदौली संसदीय क्षेत्र जो प्रत्याशी घोषित हुआ है। के नाम का पुनः विचार करके पूर्व प्रत्याशी रामकिशन सांसद टिकट देने के लिए लोगों ने विरोध किया और सपा नेताओं को मांग है कि पूर्व सांसद को टिकट दिया जाए संसदीय का कमलेश यादव ने बोला कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा से टिकट वीरेंद्र सिंह को जो मिला है ।

जिले के नहीं रहने वाले हैं। जो कि हम लोगों को ना जानते हैं ना पहचानते हैं क्योंकि हम लोग के सुख-दुख में कभी शामिल नहीं हुए हैं भूत और सेक्टर से लेकर हर कार्यक्रम में बढ़-कर कर हिस्सा लेते हैं निरंतर समाजवादी पार्टी दो बार एमएलए एमपी रामकृष्ण सांसद जी रह चुके हैं। दुख में हमेशा शामिल रहते हैं। सपा नेताओं ने बोला कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से हमारा मांग यही है कि लोकसभा का प्रत्याशी रामकिशन संसद को बनाया जाए।

बबलू सिंह, प्रेम तिवारी ,नंदलाल प्रजापति, मंगल सिंह यादव, कमलेश यादव, सचिन सोनकर ,विवेक बाबा ,सुनील यादव ,रमेश ,कैलाश,रत्न लाल ,अमित यादव, लालू यादव ,लल्ला ,सोनू कुमार,पवन यादव, अजीत यादव, सोनू कन्नौजिया, विनीत कुमार,गोलू सोनकर,संजय शर्मा,अनीश कुमार यादव, गौतम यादव, धनंजय यादव गप्पू, नंदू यादव,

आसिफ खान, अल्ताफ अंसारी मोहम्मद सैफ,विशाल यादव शूटर, रोहित बिना,संदीप यादव आदि उपस्थित रहे।

वाराणसी परिक्षेत्र में एक हज़ार गांव बने ‘संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम : पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

चंदौली । डाकघरों में एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर उन्हें बहुद्देशीय बनाया गया है। बदले दौर में डाक विभाग अब पत्र-पार्सल के साथ-साथ सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को भी लोगों तक पहुंचा रहा है। ऐसे में डाकघरों की सर्वसुलभता बेहद जरुरी है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी में महमूरगंज उपडाकघर में आयोजित कार्यक्रम में उक्त विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन पश्चात महिलाओं को महिला सम्मान बचत पत्र एवं बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि खाते की पासबुक देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की।

उन्होंने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में 3.40 लाख बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं, वहीं लगभग 1,000 गाँवों में 10 साल तक की सभी योग्य बालिकाओं के खाते खोलते हुए उन्हें 'सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम' के रूप में आच्छादित किया जा चुका है।डाकघरों में लोगों की सुविधा के लिए एक ही छत के नीचे डाक, पार्सल मदों की बुकिंग के साथ बचत, बीमा, आईपीपीबी, आधार, कॉमन सर्विस सेंटर, पासपोर्ट, गंगाजल, क्यूआर कोड आधारित डिजिटल भुगतान जैसी तमाम जनोन्मुखी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर विनय कुमार ने बताया कि महमूरगंज डाकघर 2016 से भवन की अनुपलब्धता के कारण वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर के प्रांगण में संचालित हो रहा था। यहाँ के ग्राहकों को निरंतर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। पुनः महमूरगंज में डाकघर के विस्थापित होने से ग्राहकों को सभी सुविधाएं सुलभ हो सकेंगी। साथ ही डाक वितरण, खाता खुलवाने, आईपीपीबी, आधार के नवीनीकरण/अपडेशन इत्यादि कार्यों के लिए ग्राहकों को दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। एक लम्बे समय बाद महमूरगंज क्षेत्र में डाकघर पुन: शिफ्ट होने से आम जन में भी काफी हर्ष दिखा। इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर विनय कुमार, सहायक निदेशक आरके चौहान, सहायक अधीक्षक इंद्रजीत पाल, डाक निरीक्षक दिलीप पांडेय, मंजीत कुमार, पोस्टमास्टर महमूरगंज सतीश कुमार, एसपी गुप्ता सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।