/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz बहराइच: पुलिस लाइन में महत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन Bahraich1
Bahraich1

Feb 26 2024, 19:05

बहराइच: पुलिस लाइन में महत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। आज पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच, के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पयागपुर की अध्यक्षता में एएचटीयू/एसजेपीयू प्रभारी व समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के साथ एसजेपीयू/एएचटीयू की समीक्षा बैठक पुलिस लाइन जनपद बहराइच में सम्पन्न की गयी जिसमें अध्यक्ष सीसीडब्लूसी द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा क्रिमिनल मिस बेल अप्लीकेशन संख्या 46998/2020 के अनुपालन में पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित SOP व प्रारुप (क व ख) का प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।

समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एंव विवेचको के समक्ष आ रही समस्याओं, पीड़ित/पीड़िता के आवासन, बाल श्रम व भिक्षावृत्ति की रोकथाम व पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियोगो में आरोप पत्र प्रेषित करने के समय दिशा निर्देशों का पालन आदि के सम्बंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, साथ ही साथ जनपद मे बच्चों से सम्बन्धित पंजीकृत पाक्सो एक्ट व अन्य लंबित अभियोगो के निस्तारण हेतु चर्चा व जेजे एक्ट से सम्बंधित आदेश-निर्देश एवं जागरुकता के अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया ।

बैठक मे अध्यक्ष सीडब्लूसी,जिला प्रोबेशन कार्यालय,श्रम विभाग,शिक्षा विभाग,जीआरपी,आरपीएफ,एसएसबी,जिला महिला चिकित्सा विभाग व समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी ने प्रतिभाग किया ।

Bahraich1

Feb 26 2024, 18:46

बहराइच: किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर किया प्रदर्शन

विशाल अवस्थी, बहराइच।राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार को सौंपा।

किसान नेता राकेश टिकैत के आह्वान पर सोमवार को मोतीपुर तहसील क्षेत्र के किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। किसानों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। दिल्ली में किसान एमएसपी लागू करने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।

इसको लेकर किसान नेता राकेश टिकैत द्वारा प्रदर्शन को गांव से लेकर शहरों तक पहुंचाया जा रहा है। किसान नेता राकेश टिकैत के आह्वान पर सोमवार को बहराइच जिले के मोतीपुर तहसील के किसानों द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकाला गया।

मोतीपुर तहसील में भारतीय किसान यूनियन टिकट के गुरुवंत सिंह चीमा की अगुवाई में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। मार्च नेनिहा गांव में स्थित गुरुद्वारा सैकड़ो की संख्या में मौजूद किसानों ने ट्रैक्टरों के द्वारा निकाला

किसानों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस की काफी सुरक्षा व्यवस्था रही। जगह जगह पुलिस तैनात रही।

इस दौरान किसानों ने बताया कि उनकी मांग विश्व व्यापार संगठन को कृषि उत्पादों को बाहर करना, न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिलवाने ,किसानों पर अत्याचार दमनकारी नीति पर रोक लगे, विद्युत नियम 2020 को तत्काल रद्द किया जाए,किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ किया जाए और किसानों का गन्ना भुगतान खासकर बजाज चीनी मिल का जल्द से जल्द करवाया जाए।

इस दौरान किसानों ने नेनिहा गुरुद्वारे से ट्रैक्टर मार्च निकालकर हाईवे होते हुए तहसील मोतीपुर प्रांगण में आकर एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा ।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश महासचिव मलकीत सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुवंत सिंह , अवतार सिंह ,अनूप सिंह, बलदेव सिंह ,पालू सिंह ,जस्सा सिंह, दिलबाग सिंह ,जितंद्र सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।

Bahraich1

Feb 26 2024, 18:45

संजय सेतु ब्रिज में आई खराबी आने और मरम्मत कराने से लगा छ: किलोमीटर लम्बा जाम

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच । घाघरा नदी पर बने संजय सेतु ब्रिज में आई खराबी आने और मरम्मत कराने से लगा छ: किलोमीटर लम्बा जाम।

पुल में दरार पड़ने की वजह से पुल से आवागमन हुआ प्रभावित। पुल के दोनों तरफ वाहनों की लगी लम्बी लम्बी कतारें। बहराइच,गोंडा सहित कई जिलों को लखनऊ से जोड़ने वाले इकलौते पुल की मरम्मत शुरू होने से जरवलरोड तक लगा जाम। सहालग के चलते भीषण जाम लगने से आनेजाने वाले लोगों को आवागमन में हो रही बड़ी परेशानी।

Bahraich1

Feb 26 2024, 18:39

14 सालों से भाई-भाई के बीच चल रहे जमीन के विवाद का हुआ निपटारा तो नम हो गईं सभी की आंखें

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के पयागपुर थाने में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में विभिन्न मामलों को लेकर कुल 11 प्रार्थना पत्र आये, जिनमे दो का मौके पर ही निस्तारण कर शेष प्रार्थना पत्रों को उनसे सम्बंधित विभाग के लोगों को सौंपा गया।

पयागपुर थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में सहायक चकबंदी अधिकारी राम कुमार वर्मा तथा नायब तहसीलदार सचिन श्रीवास्तव की देखरेख में हुआ। समाधान दिवस में ग्राम प्रधान कलुई के विरुद्ध सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के संबंध में आये प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुवा।

कलुई निवासी अक्षनी कुमार ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में घूर और खलिहान के लिए खाली पड़ी सरकारी जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा अवैध रूप से कब्जा चल रहा है, जिसके संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन ग्राम प्रधान के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिकायतकर्ता ने अवैध कब्ज़ा हटाए जाने की।

एक अन्य प्रकरण जिसमे दो भाइयों के बीच वर्षों से चला आ रहा जमीनी विवाद का भी समाधान दिवस में आया जिस का थानाध्यक्ष कमलशंकर चतुर्वेदी व राजस्व टीम ने निस्तारण कर 14 वर्षों से चल रहे भाई भाई के वीच के विवाद का पटाक्षेप कर दिया। रुकनापुर के वीरसिंह पुरवा निवासी पारस ने अपने भाई के गले मिलकर सारे गिले शिकवे दूर किये।

इस दौरान उप निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय, राजस्व लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Bahraich1

Feb 26 2024, 18:37

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 मार्च को

अनुराग गुप्ता ,बहराइच। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 09 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रस्तावित है।

यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के सचिव विराट शिरोमणि ने आमजन से अपील की है कि लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ उठायें।

सचिव श्री शिरोमणि ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद न्यायालय में लम्बित वादों यथा आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम, बैंक/धन वसूली वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, श्रम वादों, विद्युत एवं जल बिल विवाद (चोरी से सम्बन्धित विवादों सहित), वैवाहिक वादों (तलाक सम्बन्धी मामलों को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण वादों, सर्विस में वेतन एवं भत्तों सम्बन्धित विवाद, सेवानिवृतिक लाभों से सम्बन्धित विवाद, राजस्व वाद व अन्य सिविल वादों (किराया, सुखाधिकार, व्यादेश, विनिर्दिष्ट अनुपालन वाद इत्यादि), प्री-लिटिगेशन वाद बैंक वसूली, टेलीफोन बिल्स प्रकरणों, श्रम विवादों, विद्युत एवं जल बिल विवाद, वैवाहिक व भरण पोषण वाद, अन्य अपराधिक शमनीय वाद एवं अन्य सिविल वादों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण किया जायेगा।

Bahraich1

Feb 26 2024, 18:36

स्ट्रीट लाईट पोलों पर होर्डिंग्स व बैनर लगाने पर लगेगा अर्थ दण्ड

अनुराग गुप्ता ,बहराइच। नगर पालिका परिषद बहराइच की अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थापित स्ट्रीट लाईट पोलों पर नगरपालिका परिषद, बहराइच द्वारा तिरंगा लाईटें लगायी गई है।

ईओ ने बताया कि स्ट्रीट लाईट पोलों पर जनसामान्य, विभिन्न फर्मों, एजेन्सियों एवं संगठनों द्वारा होर्डिंग्स एवं बैनर लगाने से प्रायः तिरंगा लाईटें खराब हो जाता है। अधि.अधि. नगर पालिका परिषद ने बताया कि नगर पालिका परिषद बहराइच क्षेत्रान्तर्गत स्ट्रीट लाईट पोल पर होर्डिंग्स, बैनर लगाने वाले व्यक्तियों, फर्मों एवं एलेन्सियों से रू. 5,000=00 अर्थ दण्ड वसूल किया जायेगा। ईओ ने नगरवासियों से अपील की है कि स्ट्रीट लाईट पोलांे पर किसी प्रकार की होर्डिंग्स, बैनर न लगाये तथा नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में सहयोग प्रदान करें।

Bahraich1

Feb 26 2024, 18:35

बहराइच: सांड के हमले में महिला की मौत, खेत जाते समय हुआ हादसा

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच जनपद के माधवपुरवा गांव निवासी एक महिला पर सोमवार सुबह सांड ने हमला कर दिया। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिस पर महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करेहना के मजरा माधवपुरवा निवासी राम दुलारी (53) पत्नी शोभाराम सोमवार दोपहर में अपने घर के बगल में खेत को गई थी।

तभी अचानक छुट्टा सांड ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। पति शोभाराम व गांव के प्रधान कृष्ण कुमार पांडेय ने आनन-फानन में महिला को निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली नगर की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अवगत हो कि जिले में भले ही छुट्टा पशुओं से निजात दिलाए जाने की प्रक्रिया चल रही हो लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में फसल के साथ-साथ अब लोगों की जान भी जाने लगी है। आज दिन अलग-अलग क्षेत्र से घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन इन पर कोई ठोस कम प्रशासन के द्वारा नहीं उठाए जा रहे है। जिससे यह क्रम लगातार जारी है।

Bahraich1

Feb 25 2024, 18:46

तीन दिवसीय बहराइच महोत्सव का रंगारंग शुभारम्भ

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच। मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, एमएलसी पदमसेन चौधरी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, बलहा की सरोज सोनकर, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला, सीडीओ रम्या आर, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी दिपेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर सहित अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन, उद्यमियों, व्यापारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों की गरिमायी उपस्थिति में फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर 03 दिवसीय बहराइच महोत्सव का भव्य शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर खुले आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़ें गये तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा वंदना गीत, गणेश वन्दना व गीत प्रस्तुत किये गये। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों तथा अन्न व रसोईया प्रतियोगिता के लिए सजाये गये स्टालों का अवलोकन करते हुए मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा अन्न तैयार की खीर व अन्य व्यंजनों का आनन्द भी लिया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. निषाद ने प्रदेश के सभी जनपद में महोत्सव के आयोजन हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से युवा पीढ़ी को जनपद के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं पौराणिक महत्व को समझने का अवसर मिलेगा।

महोत्सव के माध्यम से हम अपनी विरासत को आगे आने वाली पीढ़ी को सौंप सकेंगे। जिला प्रशासन तथा जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रभारी मंत्री जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिलाधिकारी मोनिका रानी तथा उनकी टीम बधाई देते हुए मीडिया बन्धुओं से आग्रह किया कि आयोजन के प्रचार-प्रसार में सहयोग प्रदान करें।

प्रभारी मंत्री ने कहाकि बहराइच जैसे आकांक्षात्मक जनपद में ऐसे आयोजन लोगों के लिए एक अवसर है। डॉ. निषाद ने कहा कि मण्डलीय सरस मेला 2024 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वय सहायता समूहों के स्टाल से जिले के स्वयं सहायता समूहों को नये उत्पाद तैयार की प्रेरणा मिलेगी। मुख्य अतिथि ने जनपदवासियों से अपील की कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये उत्पादों जैसे चिकनकारी, खादी उत्पाद, पापड़ नमकीन, टेराकोटा, शहद, हस्तशिल्पी, गोबर से निर्मित दीया, धूपबत्ती, अगरबत्ती व साबुन, बैग हैण्डीक्राफ्ट, चादर, मसाला, नमकीन एवं भुजा चना, मोरिंगा पाउडर, त्रिफला, आमला जूस, दूध, घी, पनीर, खोया, लोहे के उत्पाद, श्रीअन्न, अचार, जूट के बैग, पेपर व लैपटाप बैग, पेंटिंग, टेडी बियर, गेहूॅ के डण्ठल से तैयार कलाकृति, अचार मुरब्बा, फाइल कवर, मुरब्बा, कैण्डी, चप्पल, झाड़ू जैविक खाद व कीटनाशक, मिट्टी के उत्पाद, गुलदस्ता, डिटर्जेन्ट पाउडर, मल्टीग्रेन आटा, चाट व बताशा, दरी व रेडीमेट की अधिक से अधिक खरीद समूहों का उत्साहवर्द्धन करें।

कार्यक्रम को सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, एमएलसी पदमसेन चौधरी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, बलहा की सरोज सोनकर, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय सहित अन्य वक्ताओं ने बहराइच महोत्सव आयोजन के लिए प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री के प्रयासों तथा सफल आयोजित जिलाधिकारी के नेतृत्व अधिकारियों द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की।

डीएम मोनिका रानी व एसपी वृन्दा शुक्ला ने मुख्य अतिथि सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

डीएम मोनिका रानी ने बताया कि 03 दिवसीय बहराइच मोहत्सव के प्रथम दिन राम आयेंगे नृत्य की प्रस्तुति, मैट्रो एकेडमी द्वारा हनुमान चालिसा समूह नृत्य एवं उर्मिला पाण्डेय एण्ड पार्टी द्वारा गंगा अवतरण, मसान की होली, निधि तिवारी द्वारा रामायण नृत्य नाटिका तथा स्वाति मिश्रा द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति के अतिरिक्त बहराइच महोत्सव के साथ-साथ इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता अन्तर्गत बालक वर्ग के लिए फुटबाल, कबड्डी, पिट्ठू दौड़ व बोरा दौड़ इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया।

Bahraich1

Feb 25 2024, 18:26

बहराइच: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, चार पर केस दर्ज

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच के रामगांव थाना क्षेत्र निवासी महिला की देर रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जनपद के नवाबगंज निवासी मैसर जहां का विवाह राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर गोडवा निवासी सहजाद के साथ हुआ था। शनिवार रात को महिला का शव घर में फंदे से लटकता मिला।

परिवार के लोगों ने पुलिस के साथ मायके में जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक महिला के पिता की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या, मारपीट करने और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Bahraich1

Feb 24 2024, 19:59

विद्युत उपकेन्द्र बशीरगंज क्षेत्र में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बहराइच शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बशीरगंज पर आइसोलेटर बदलने का कार्य प्रस्तावित है। अनुरक्षण कार्य के कारण 25 फरवरी 2024 को विद्युत उपकेन्द्र बशीरगंज अन्तर्गत पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक बंजारी, बशीरगंज, चॉदपुरा, किला, मिर्जापुर, नाजिरपुरा अन्तर्गत तिकोनी बाग, त्रिमुहानी रोड, महाजनी स्कूल, गुदड़ी, मीराखेलपुरा, काजीपुरा, बिसवरिया, राजापुर, मेटुकहा चौराहा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।