सामुदायिक शौचालय का ताला न खुलने से ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
अमृतपुर फर्रुखाबाद l केयरटेकर को मानदेय मिलने के बाद भी सामुदायिक शौचालय का ताला बंद रहने से ग्रामीणों में नाराजगी जताई l ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर हैं l ग्रामीणों ने ताला खुलवाए जाने की मांग की है l
विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत चिड़िया महोलिया में सामुदायिक शौचालय तो बना हुआ है लेकिन सामुदायिक शौचालय में ताला लटकता रहता हैं। केयर टेकर ने ग्राम प्रधान और सचिव से ले देकर अपना मानदेय 72 हजार रुपए भी लगवा लिया। उसके बाबजूद शौचालय में ताला लटक रहा है। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों से ली तो उन्होंने नाम न खोलने की शर्त पर बताया कि हम महिलाओं और पुरुष को खुले में शौच करने जाना पड़ता हैं।
इतना ही नहीं गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां गंदगी से बच बजा रही हैं जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से बात की तो उन्होंने बताया की सफाई लगातार हो रही है। और जब सामुदायिक शौचालय बंद होने की बात कही तो उन्होंने कहा हमें मालूम कैसे बंद है केयरटेकर तो पर दिन शौचालय खोल रही है।
ग्राम पंचायत अलादपुर भटौली में भी सामुदायिक शौचालय में ताला जड़ा हुआ था। केयरटेकर का कोई अता पता नहीं था। जब इस संबंध में ग्राम प्रधान अलादपुर भटौली जयचंद राजपूत से बात की तो उन्होंने बताया कि केयरटेकर मेरे यहां पांच माह से सामुदायिक शौचालय को नहीं खोल रही है मेरे द्वारा कई बार केयरटेकर से कहा गया है ।
इसके बावजूद भी केयरटेकर सामुदायिक शौचालय को खोलने को मजदूर नहीं है। जब इसकी जानकारी केयरटेकर से ली तो उन्होंने बताया कि मुझे समूह द्वारा पैसे नहीं दिए गए हैं। और गड्ढे भी पर पूर्ण तरीके से भर चुके हैं उसके भी सफाई करनी है लेकिन हमको समय से पैसे नहीं मिलते हैं। ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर।
विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत चिड़िया महोलिया में सामुदायिक शौचालय तो बना हुआ है लेकिन सामुदायिक शौचालय में ताला लटकता रहता हैं।
केयर टेकर ने ग्राम प्रधान और सचिव से ले देकर अपना मानदेय 72 हजार रुपए भी लगवा लिया। उसके बाबजूद शौचालय में ताला लटक रहा है। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों से ली तो उन्होंने नाम न खोलने की शर्त पर बताया कि हम महिलाओं और पुरुष को खुले में शौच करने जाना पड़ता हैं।
इतना ही नहीं गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां गंदगी से बच बजा रही हैं जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से बात की तो उन्होंने बताया की सफाई लगातार हो रही है।
और जब सामुदायिक शौचालय बंद होने की बात कही तो उन्होंने कहा हमें मालूम कैसे बंद है केयरटेकर तो पर दिन शौचालय खोल रही है।ग्राम पंचायत अलादपुर भटौली में भी सामुदायिक शौचालय में ताला जड़ा हुआ था। केयरटेकर का कोई अता पता नहीं था।
जब इस संबंध में ग्राम प्रधान अलादपुर भटौली जयचंद राजपूत से बात की तो उन्होंने बताया कि केयरटेकर मेरे यहां पांच माह से सामुदायिक शौचालय को नहीं खोल रही है मेरे द्वारा कई बार केयरटेकर से कहा गया है इसके बावजूद भी केयरटेकर सामुदायिक शौचालय को खोलने को मजदूर नहीं है।
जब इसकी जानकारी केयरटेकर से ली तो उन्होंने बताया कि मुझे समूह द्वारा पैसे नहीं दिए गए हैं। और गड्ढे भी पर पूर्ण तरीके से भर चुके हैं उसके भी सफाई करनी है लेकिन हमको समय से पैसे नहीं मिलते हैं।
Feb 23 2024, 18:37