शासन की शक्ति के चलते हाई स्कूल और इंटर के 2739 ने परीक्षा छोड़ दी
फर्रुखाबाद l माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हुई lजिले में 79 परीक्षा केंद्रों पर 47892 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमे से सैकड़ो परीक्षार्थियों में परीक्षा छोड़ दी l हाई स्कूल के 26493 जिसमें से 1797 ने परीक्षा छोड़ दी 24637 परीक्षा में सम्मिलित हुए l
इंटरमीडिएट के 21403 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे जिसमें से 942 ने परीक्षा छोड़ दी है 18458 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए l परीक्षा दे रहे हैं l जिले में प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से शुरू होकर 11:45 बजे पर खत्म हुई l
क्रिश्चियन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सुबह 7:00 बजे से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे थे l गेट पर
सघन चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश दिया गया l
परीक्षार्थियों के पास मौजूद ज्योमेट्री बॉक्स, कलर्ड बैग, स्कूल आईडी कार्ड,पॉलिथीन, लोहे की स्केल को बाहर ही रखवाया गया था l गेट पर लगी स्लिप में रोल नंबर, रूम नंबर खोजने को लेकर परीक्षार्थियों में आपा धापी मची रही l सीसीटीवी कैमरों से लैस हर परीक्षा केंद्र को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कंट्रोल रूम से जोड़ कर कड़ी निगरानी की जा रही है l
डीएम ने हर परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया है l परीक्षा सकुशल व नकलविहीन कराने को जिला प्रशासन ने बड़ी तैयारी की थी l 6 सचल दल, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट,6 जोनल मजिस्ट्रेट किए गए तैनात रहे l
हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा आज से हुई शुरू
फर्रुखाबाद मोहम्मदाबाद के परीक्षा केंद्र स्वामी राम प्रकाश आदर्श इंटर कॉलेज मुराहास में गुरुवार को यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा शुरू हुई। हाई स्कूल के परीक्षा का प्रथम पेपर हिंदी का हुआ। केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि परीक्षा में 302 परीक्षा थी परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 225 छात्र और 77 छात्राओं का रजिस्ट्रेशन था इसमें से 196 छात्र और 75 छात्राएं उपस्थित रही। परीक्षा में 29 छात्र और 2 छात्राएं अनुपस्थिति रही 271 छात्र उपस्थित रहे l
Feb 22 2024, 19:44