अंतोदय कार्ड धारकों को कोटेदार राशन कम दे रहे, एसडीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
अमृतपुर फर्रुखाबाद। सरकार गरीबों पर अपना लगातार पैसा खर्च कर गरीबों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है वही बिचौलिया भी बिल्कुल नहीं चूक रहे हैं क्योंकि अंतोदय कार्ड पर 21 किलो चावल 5 किलो बाजार और 9 किलो गेहूं दे रही है। वही कोटेदार 35 किलो में से 33 व 32 किलो ही गरीब अंतोदय कार्ड धारकों को देते हैं। पात्र गृहस्थी कार्ड पर प्रति यूनिट 5 किलो दे रही है वहीं कोटेदार 4 किलो बाद 4 किलो 500 ग्राम के हिसाब से गरीबों को राशन वितरण कर रहे हैं।
विकास खंड राजेपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत भावन के मजरा रुलापुर में राशन की दुकान का अमृतपुर पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ई-पास मशीन से कोटेदार आदर्श दीक्षित के द्वारा मात्र 127 अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डों पर बायोमेट्रिक प्रणाली के द्वारा वितरण किया गया। कोटेदार से पूर्ति निरीक्षक ने जब स्टॉक रजिस्टर से स्टॉक मिलान करने हेतु कहा तो कोटेदार के द्वारा टालमटोल की जाने लगी और अंत तक स्टॉक रजिस्टर नहीं दिया।
मौके पर उपस्थित रुलापुर भावन के कार्ड धारकों से लिखित बयान पूर्ति निरीक्षक ने दर्ज किए। कई कार्डधारकों ने विक्रेता द्वारा कम राशन दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई। उक्त निरीक्षण के संबंध में पूर्ति निरीक्षक से विक्रेता के खिलाफ कारवाई संबंधित बात की गई। तो उन्होंने बताया जांच रिपोर्ट उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह को भेज दी गई है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे कोटेदारों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Feb 22 2024, 17:45