/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz शासन की शक्ति के चलते हाई स्कूल और इंटर के 2739 ने परीक्षा छोड़ दी Farrukhabad1
शासन की शक्ति के चलते हाई स्कूल और इंटर के 2739 ने परीक्षा छोड़ दी

फर्रुखाबाद l माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हुई lजिले में 79 परीक्षा केंद्रों पर 47892 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमे से सैकड़ो परीक्षार्थियों में परीक्षा छोड़ दी l हाई स्कूल के 26493 जिसमें से 1797 ने परीक्षा छोड़ दी 24637 परीक्षा में सम्मिलित हुए l

इंटरमीडिएट के 21403 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे जिसमें से 942 ने परीक्षा छोड़ दी है 18458 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए l परीक्षा दे रहे हैं l जिले में प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से शुरू होकर 11:45 बजे पर खत्म हुई l

क्रिश्चियन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सुबह 7:00 बजे से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे थे l गेट पर

सघन चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश दिया गया l

परीक्षार्थियों के पास मौजूद ज्योमेट्री बॉक्स, कलर्ड बैग, स्कूल आईडी कार्ड,पॉलिथीन, लोहे की स्केल को बाहर ही रखवाया गया था l गेट पर लगी स्लिप में रोल नंबर, रूम नंबर खोजने को लेकर परीक्षार्थियों में आपा धापी मची रही l सीसीटीवी कैमरों से लैस हर परीक्षा केंद्र को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कंट्रोल रूम से जोड़ कर कड़ी निगरानी की जा रही है l

डीएम ने हर परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया है l परीक्षा सकुशल व नकलविहीन कराने को जिला प्रशासन ने बड़ी तैयारी की थी l 6 सचल दल, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट,6 जोनल मजिस्ट्रेट किए गए तैनात रहे l

हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा आज से हुई शुरू

फर्रुखाबाद मोहम्मदाबाद के परीक्षा केंद्र स्वामी राम प्रकाश आदर्श इंटर कॉलेज मुराहास में गुरुवार को यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा शुरू हुई। हाई स्कूल के परीक्षा का प्रथम पेपर हिंदी का हुआ। केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि परीक्षा में 302 परीक्षा थी परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 225 छात्र और 77 छात्राओं का रजिस्ट्रेशन था इसमें से 196 छात्र और 75 छात्राएं उपस्थित रही। परीक्षा में 29 छात्र और 2 छात्राएं अनुपस्थिति रही 271 छात्र उपस्थित रहे l

अंतोदय कार्ड धारकों को कोटेदार राशन कम दे रहे, एसडीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

अमृतपुर फर्रुखाबाद। सरकार गरीबों पर अपना लगातार पैसा खर्च कर गरीबों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है वही बिचौलिया भी बिल्कुल नहीं चूक रहे हैं क्योंकि अंतोदय कार्ड पर 21 किलो चावल 5 किलो बाजार और 9 किलो गेहूं दे रही है। वही कोटेदार 35 किलो में से 33 व 32 किलो ही गरीब अंतोदय कार्ड धारकों को देते हैं। पात्र गृहस्थी कार्ड पर प्रति यूनिट 5 किलो दे रही है वहीं कोटेदार 4 किलो बाद 4 किलो 500 ग्राम के हिसाब से गरीबों को राशन वितरण कर रहे हैं।

विकास खंड राजेपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत भावन के मजरा रुलापुर में राशन की दुकान का अमृतपुर पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने‌ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ई-पास मशीन से कोटेदार आदर्श दीक्षित के द्वारा मात्र 127 अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डों पर बायोमेट्रिक प्रणाली के द्वारा वितरण किया गया। कोटेदार से पूर्ति निरीक्षक ने जब स्टॉक रजिस्टर से स्टॉक मिलान करने हेतु कहा तो कोटेदार के द्वारा टालमटोल की जाने लगी और अंत तक स्टॉक रजिस्टर नहीं दिया।

मौके पर उपस्थित रुलापुर भावन के कार्ड धारकों से लिखित बयान पूर्ति निरीक्षक ने दर्ज किए। कई कार्डधारकों ने विक्रेता द्वारा कम राशन दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई। उक्त निरीक्षण के संबंध में पूर्ति निरीक्षक से विक्रेता के खिलाफ कारवाई संबंधित बात की गई। तो उन्होंने बताया जांच रिपोर्ट उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह को भेज दी गई है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे कोटेदारों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

6 दिन बाद सोता नाला से मछली मारने गए अंधेड का शव बरामद

अमृतपुर फर्रुखाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम परतापुर कला में 10 वर्षों से रह रहा अधेड़ बुलाकी 50 पुत्र कालिका निवासी बेलसर हिलन थाना पचदेवरा जिला हरदोई 17 फरवरी 2024 को मछली पकड़ने सोता नाला में गया था जहां वह गहरे पानी में डूब गया । ग्रामीणों द्वारा सूचना मृतक के भाई नन्हे भैया को दी गई l19 फरवरी की सुबह अमृतपुर थाने पहुंच सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी नायब तहसीलदार अतुल कुमार गोताखोरों को लेकर सोता नाला में सब को खोजते रहे शाम होने पर थानाध्यक्ष गोताखोरों के साथ वापस लौट आए थे।

गुरुवार को सुबह 10:00 बजे थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी चौकी इंचार्ज राजभान सिंह गोताखोर अलादीन सहित आधा दर्जन गोताखोरों को लेकर सोता नाला पर पहुंचे जहां पुनः शव की खोज शुरू की गई खोजते समय शव जल के अंदर शिवार नाम की घास में फंसा हुआ मिला सूचना मिलते ही नायव तहसीलदार अतुल कुमार लेखपाल वरुण यादव मौके पर पहुंच गए और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l सूचना मिलते ही भाई मटरुलाल बहन सुदामा सहित परिजन मौके पर पहुंच गए परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया की शव कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों द्वारा बरामद किया गया l पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

किसान नेताओं को गेट पर रोकने से हुआ बवाल ,पुलिस और प्रशासन के बीच खूब हुई धक्का मुक्की

फर्रुखाबादl l भारतीय किसान यूनियन का कलेक्ट्रेट गेट पर

20 सूत्री मांगों को लेकर बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों से किसान नेताओं के पहुंचने पर पुलिस ने कलेक्ट्रेट गेट पर ही रोका लिया जिससे किसान नेताओं को कलेक्ट्रेट गेट पर रोके जाने से किसान नेता उत्तेजित हो गए जिससे पुलिस और प्रशासन से किसानों के बीच काफी देर तक धक्का मुक्की होती रही l 

किसानों को एक ट्रैक्टर और एक साउंड को अंदर ले जाने की इजाजत दी गई l प्रशासनिक रवैया से नाराज किसान जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठ गए l 

किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि हम लाठियां से नहीं डरते हैं l

एसडीएम सदर गजराज सिंह फतेहगढ़ कोतवाल हरिश्याम सिंह समेत भारी पुलिस वल मौके पर मौजूद रहे l

 भाकियू टिकैत कानपुर के वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्र के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट गेट पर धरना जारी रहा l नाराज किसान नेता जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे l

किसान नेता ने अन्न जल त्याग जान देने का ऐलान किया l कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन कर रहे किसान नेता का बड़ा ऐलान किया l

 वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्र ने एसडीएम सदर के रवैये से नाराज होकर कड़ी नाराजगी जताई lउन्होंने कहा कि एसडीएम साहब मौके पर आकर बताएं कि वह किस के बेटे हैं, किसान के बेटे हैं या अधिकारी जब तक किसानों के बीच जाकर एसडीएम यह नहीं बताएंगे वह कौन हैं, तब तक मैं अन्न, जल ग्रहण नहीं करूंगा l

 मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि यहां से चला भी गया तो अपने दरवाजे पर दरी बिछाकर अन्न जल त्याग कर बैठूंगा और जान दे दूंगा l उन्होंने कहां कि एसडीएम किसान के बेटे होते तो मेरी बात मान लेते, वह सरकार के बेटे हैं नहीं बल्कि अडानी, अंबानी के बेटे हैं l

एसडीएम के रवैये से खफा किसान नेता प्रभाकांत मिश्र ने अन्न जल त्याग कर जान देने का एलान किया था l

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के परीक्षार्थियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद ।में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है । जिसमें परीक्षार्थियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा 17, और 18 फरवरी 2024 को धांधली पूर्वक संपन्न हुई। इसके सबूत स्पष्ट रूप से सोशल मीडिया पर मौजूद है ।

कई छात्रों के पास इसके प्रमाण मौजूद हैं। अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । जो की निंदनीय है। इसलिए 17 और 18 फरवरी को संपन्न हुई पुलिस परीक्षा को निरस्त करवाए जाने की मांग की है । साथ ही परीक्षा दोवारा कराए जाने की मांग की हैं।

इस मौके पर विकास कुमार, हर्ष, सुब्रत दुबे, अमन चौहान ,अंकित कुमार, अरुण कुमार ,कुश सिंह, सतीश सिंह सहित दर्जनों परीक्षार्थी मौजूद रहे।

तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांगो का शिविर 23 से मरीज अपना आधार कार्ड प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी लाए

फर्रुखाबाद l निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर 23 24 व 25 फरवरी को एन ए के पी डिग्री कॉलेज के सामने सेवा केंद्र पर आयोजित होगा l इस शिविर में कटे हुए हाथ वाले दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम हाथ भी उपलब्ध होंगे l शिविर संयोजक डॉ रजनीश सरीन ने बताया कि 23 फरवरी को सुबह 9:00 बजे से अपराध 2:00 बजे तक शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम पैर पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को केलीपर बैसाखी आदि निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी l

उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंद व्यक्तियों से अपील है कि वह निश्चित तिथि को शिविर में पहुंचकर निशुल्क सुविधाओं का लाभ उठाएंl उन्होंने कहा कि मरीज अपने साथ आधार कार्ड और दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी अनिवार्य रूप से साथ लाएं l उन्होंने कहा कि कम सुनने वालों को कान की मशीन भी दी जाएगी उसके लिए कान की जांच और आधार कार्ड लाना आवश्यक है l

उन्होंने कहा कि यह दिव्यांग सहायता शिविर आजादी के 75 में हीरक जयंती वर्ष को समर्पित है, अगला कैंप 4 माह के बाद होगा l शिविर में डॉक्टर सुबोध वर्मा ,डॉक्टर शिखर सक्सेना डॉक्टर कार्तिकेय सिंह और डॉक्टर के जी बाथम का विशेष सहयोग रहे हैं l

समाधान दिवस में अधिकारी कर्मचारी देखते रहे मोबाइल वीडियो हुआ वायरल

फर्रुखाबाद l तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है l कायमगंज तहसील समाधान दिवस में कुछ अधिकारी और कर्मचारी मोबाइल चलाने में व्यस्त दिखे l सोशल मीडिया पर व्यस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का वीडियो वायरल हुआ lएडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया था l

एडीएम की मौजूदगी का अधिकारियों और कर्मचारियों पर नहीं दिखा कोई फर्क, फोन पर सोशल मीडिया पर व्यस्त नजर आए,एक तरफ एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति के साथ ही एसडीएम व सीओ कायमगंज जन समस्याएं सुन रहे थे l

दूसरी तरफ संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारी और कर्मचारी मोबाइल चलाते रहे जिसका वीडियो वायरल हुआ है l

कायमगंज सभागार में सुपरवाइजर का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है l कायमगंज तहसील सभागार में आंगनवाड़ी केन्द्र की सुपरवाइजर समाधान दिवस में अधिकारियों का डर नहीं रहा l

लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी अपने मोबाइल पर फेसबुक व इंस्टाग्राम और नगर पालिका कायमगंज कर्मचारी भी चला रहे थे l

22 को लोधेश्वर महादेव गंगा स्नान व जलाभिषेक

फर्रुखाबाद l रामनगरिया ढाईघाट शमसाबाद में लोधी महासभा के आवाहन पर प्रथम बार लोधेश्वर महादेव गंगा स्नान एवं जलाभिषेक ,, अखिल भारतीय लोधी लोध महासभा के आवाहन पर प्रथम बार रामनगरिया ढाईघाट शमसाबाद में विशाल लोधेश्वर महादेव गंगा स्नान एवं जलाभिषेक का आयोजन 22 फरवरी गुरुवार माघ मास के त्रयोदशी को होने जा रहा है।

जिसके मुख्य यजमान राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधी महासभा सदर विधायक एटा एवं सभापति पंचायतीराज उ प्र शासन विपिन वर्मा डेविड , प्रदेश प्रभारी हरपाल सिंह लोधी एवं प्रदेश अध्यक्ष लोधी महासभा उत्तम चंद राकेश लोधी होंगे। पहली बार हो रहे इस अनोखे आयोजन की चर्चा ग्रामीण क्षेत्र में हर जगह हो रही है।

पुरुष , महिलाऐं बच्चे भारी संख्या में 22 फरवरी को गाजे-बाजे के साथ पहुंचने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

इस दौरान विशाल भंडारे की तैयारियां गांव गांव में चल रहीं हैं। जिसकी व्यवस्था मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री परशुराम वर्मा, जिला प्रभारी बेचेलाल वर्मा , जिला सह प्रभारी अजय कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष महेशचंद्र राजपूत, जिला उपाध्यक्ष राम सरकार राजपूत , जिला कोषाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह राजपूत एडवोकेट , महामंत्री अनिल राजपूत , सर्वेश राजपूत , मगनलाल वर्मा , रामगोपाल वर्मा आदि की निगरानी में की जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोधी समाज की महत्वपूर्ण बैठक ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में हुई।

बैठक में प्रदेश महामंत्री परशुराम वर्मा , जिलाध्यक्ष महेशचंद्र राजपूत , जिला सह प्रभारी अजय राजपूत फौजी , जिला उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह राना , उपाध्यक्ष राम सरकार राजपूत , जिला कोषाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह राजपूत एडवोकेट , मनोज राजपूत संगठन मंत्री , सर्वेश राजपूत, अरविन्द राजपूत अनिल राजपूत , रमेश राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

सास बहुओं को आपस में प्रेम से रहने के लिए किया प्रेरित

फर्रूखाबाद l सास और बहुओं को आपस में प्रेम से रहने के लिए लगातार सास बहू सम्मेलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें सास बहू को आपस में प्रेम से रहने के लिए प्रेरित किया गया है।जनपद के विकासखंड राजेपुर के गांव दौलतपुर चकई में सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सास बहू सम्मेलन में बताया गया कि सास व बहू को आपस में मिल जुलकर मा-बेटी की तरह रहना चाहिए।सास बहू कों आपस में झगड़ा नहीं करना चाहिए। सास व बहुओं को आपस में प्रेम से रहने के लिए आग्रह किया गया सास व बहूओं को गिफ्ट भी वितरित किए गए।

प्रधान चंदाबेगम,सुनील प्रजापति, एएनएम आरती देवी आदि आशाएं व् लाभार्थी भी मौजूद रहीं।

ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के कड़े तेवर होने के कारण लगातार पुलिस द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।कादरी गेट थाना प्रभारी विनोद प्रकाश शुक्ला की टीम ने जस्ट डायल अप के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने थाना कादरी गेट के मोहल्ला बालाजीपुरम निवासी वरूण उर्फ सुबोध मिश्रा पुत्र वेद प्रकाश मिश्रा मोहल्ला अंबेडकर नगर नरकसा निवासी संजय मिश्रा उर्फ छोटू पुत्र बालकृष्ण मिश्रा, संदीप मिश्रा उर्फ पिन्टू पुत्र सत्य प्रकाश एवं मोहल्ला मैमरान निवासी रजत पुत्र हरिओम यादव को गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपियों से 9 मोबाइल फोन, 9 ए टी एम कार्ड ड्राइविंग लाइसेन्स कार्ड, 2 सिम कार्ड 2 पेन कार्ड, 134 वर्क स्क्रीन शॉर्ट मय नमूना मोहर एवं गाड़ी होंडा सिटी बरामद की है।

अभियुक्तों ने पूछने पर पुलिस को बताया कि हम चारों लोग मिलकर मोबाइल पर जस्ट डायल एप पर ट्रान्सपोर्ट के लिए डील करते है। उनको कम्प्यूटर के माध्यम से फर्जी कूटरचित दस्तावेज को एप व व्हाट्सएप के माध्यम से दिखाकर फर्जी खुलवाये गये खातो में रुपए डलवाते है।

जिनके एटीएम कार्ड हम लोग रखते है एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसा निकाल कर आपस में बांट लेते है। फर्जी खातो के एटीएम कार्ड हम लोगो के पास है जब किसी का काम नही होता है और वह बार-बार पैसे मांगता है तो हम लोग कम्प्यूटर से आरटीजीएस की फर्जी कूटरचित रसीद बनाकर उसको व्हाट्सएप कर देते है।