किसान नेताओं को गेट पर रोकने से हुआ बवाल ,पुलिस और प्रशासन के बीच खूब हुई धक्का मुक्की
फर्रुखाबादl l भारतीय किसान यूनियन का कलेक्ट्रेट गेट पर
20 सूत्री मांगों को लेकर बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों से किसान नेताओं के पहुंचने पर पुलिस ने कलेक्ट्रेट गेट पर ही रोका लिया जिससे किसान नेताओं को कलेक्ट्रेट गेट पर रोके जाने से किसान नेता उत्तेजित हो गए जिससे पुलिस और प्रशासन से किसानों के बीच काफी देर तक धक्का मुक्की होती रही l
किसानों को एक ट्रैक्टर और एक साउंड को अंदर ले जाने की इजाजत दी गई l प्रशासनिक रवैया से नाराज किसान जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठ गए l
किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि हम लाठियां से नहीं डरते हैं l
एसडीएम सदर गजराज सिंह फतेहगढ़ कोतवाल हरिश्याम सिंह समेत भारी पुलिस वल मौके पर मौजूद रहे l
भाकियू टिकैत कानपुर के वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्र के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट गेट पर धरना जारी रहा l नाराज किसान नेता जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे l
किसान नेता ने अन्न जल त्याग जान देने का ऐलान किया l कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन कर रहे किसान नेता का बड़ा ऐलान किया l
वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्र ने एसडीएम सदर के रवैये से नाराज होकर कड़ी नाराजगी जताई lउन्होंने कहा कि एसडीएम साहब मौके पर आकर बताएं कि वह किस के बेटे हैं, किसान के बेटे हैं या अधिकारी जब तक किसानों के बीच जाकर एसडीएम यह नहीं बताएंगे वह कौन हैं, तब तक मैं अन्न, जल ग्रहण नहीं करूंगा l
मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि यहां से चला भी गया तो अपने दरवाजे पर दरी बिछाकर अन्न जल त्याग कर बैठूंगा और जान दे दूंगा l उन्होंने कहां कि एसडीएम किसान के बेटे होते तो मेरी बात मान लेते, वह सरकार के बेटे हैं नहीं बल्कि अडानी, अंबानी के बेटे हैं l
एसडीएम के रवैये से खफा किसान नेता प्रभाकांत मिश्र ने अन्न जल त्याग कर जान देने का एलान किया था l
Feb 22 2024, 17:44