निवर्तमान डीपीआरओ पंचानन उरांव ने नवपदस्थापित डीपीआरओ रोहित कुमार को अपना प्रभार सौंपा
हजारीबाग: सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, हजारीबाग के नवपस्थापित डीपीआरओ रोहित कुमार (झा.सू.से.) ने बुधवार को अपना प्रभार ग्रहण किया। निर्वतमान डीपीआरओ पंचानन उरांव ने नए डीपीआरओ को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
श्री उरांव ने प्रभार के आदान प्रदान के उपरांत भावुक होते हुए बतौर डीपीआरओ अपने कार्यकाल को कभी न भूलने वाला सुखद पल बताया।
उन्होंने कार्यालय कर्मियों के निरंतर सहयोग की सराहना की तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इससे पूर्व निवर्तमान एवं नवपदस्थापित डीपीआरओ उपायुक्त नैंसी सहाय से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की तथा प्रभार ग्रहण करने की औपचारिकताओं की जानकारी दी। उपायुक्त ने भी इनके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की एवं इनके उच्चतम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी,साथ ही डीपीआरओ रोहित कुमार को प्रभार ग्रहण करने की बधाई भी दी।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवपदस्थापित डीपीआरओ रोहित कुमार ने अपने कार्यकाल कक्ष में जनसंपर्क के अपने अधिकारियों व कर्मियों से मिले व जनसंपर्किय कार्यों की आगामी रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने उपस्थित कार्यालय कर्मियों से जनसंपर्किय कार्यों में सभी से सहयोग करने व आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने की अपील की।
इस अवसर पर कार्यालय के एपीआरओ परिमल कुमार, एसएमपीओ मोनिका भारती, उच्च वर्गीय लिपिक विजय साव,कंप्यूटर ऑपरेटर मो शोएब,स्वागतक नंदिता कुमारी, साउंड ऑपरेटर रवि नारायण, सफ़ाई कर्मी राजकुमार ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
Feb 22 2024, 13:48