तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांगो का शिविर 23 से मरीज अपना आधार कार्ड प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी लाए
फर्रुखाबाद l निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर 23 24 व 25 फरवरी को एन ए के पी डिग्री कॉलेज के सामने सेवा केंद्र पर आयोजित होगा l इस शिविर में कटे हुए हाथ वाले दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम हाथ भी उपलब्ध होंगे l शिविर संयोजक डॉ रजनीश सरीन ने बताया कि 23 फरवरी को सुबह 9:00 बजे से अपराध 2:00 बजे तक शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम पैर पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को केलीपर बैसाखी आदि निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी l
उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंद व्यक्तियों से अपील है कि वह निश्चित तिथि को शिविर में पहुंचकर निशुल्क सुविधाओं का लाभ उठाएंl उन्होंने कहा कि मरीज अपने साथ आधार कार्ड और दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी अनिवार्य रूप से साथ लाएं l उन्होंने कहा कि कम सुनने वालों को कान की मशीन भी दी जाएगी उसके लिए कान की जांच और आधार कार्ड लाना आवश्यक है l
उन्होंने कहा कि यह दिव्यांग सहायता शिविर आजादी के 75 में हीरक जयंती वर्ष को समर्पित है, अगला कैंप 4 माह के बाद होगा l शिविर में डॉक्टर सुबोध वर्मा ,डॉक्टर शिखर सक्सेना डॉक्टर कार्तिकेय सिंह और डॉक्टर के जी बाथम का विशेष सहयोग रहे हैं l
Feb 21 2024, 18:05